भूमि प्रमाण पत्र फॉर्म राजस्थान PDF Download | Bhumi Praman Patra Form PDF Rajasthan

by: Lalchand » Published: 2025-10-06

Bhumi Praman Patra Form PDF Rajasthan - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी किसान है तो आपको किसानों के लिए बनाये जाने वाले भूमि प्रमाण पत्र के बारे में जानना बहुत जरुरी हो जाता है क्योंकि आप भूमि प्रमाण पत्र के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि से समन्धित योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है. अगर आपका भूमि प्रमाण पत्र नही बना है तो ऐसे में आप सरकार की बहुत सी योजनाओ का लाभ लेने से वंचित रह सकते है.

Bhumi Praman Patra Form PDF Rajasthan

ऐसे किसान भाई जिनका अभी तक भूमि प्रमाण पत्र नही बना हुआ है उन्हें अपना भूमि प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सबसे पहले भूमि प्रमाण पत्र फॉर्म राजस्थान PDF Download करना होगा, जो आवेदन करने के लिए एक फॉर्म है. इस लेख में आपको भूमि प्रमाण पत्र कैसे बनाएं, भूमि प्रमाण पत्र बनाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है और साथ ही भूमि प्रमाण पत्र फॉर्म PDF डाउनलोड कैसे करें से जुडी जाकारी बताने वाला हूँ. 

भूमि प्रमाण पत्र फॉर्म राजस्थान PDF Download

में आपको सबसे पहली बता दूँ, राजस्थान के सभी किसानों को कृषि से संबंधित सब्सिडी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भूमि प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है और यह भूमि प्रमाण पत्र क्षेत्र के संबंधित हल्का पटवार से जारी किया जाता है भूमि प्रमाण पत्र बनाने के लिए सबसे पहले किस को भूमि प्रमाण पत्र फॉर्म PDF Download करने की आवश्यकता होती है उसे फॉर्म को दस्तावेज अनुसार भरकर पटवारी अपने हस्ताक्षर कर भूमि प्रमाण पत्र जारी करता है. Bhumi Praman Patra Form PDF Rajasthan Download करने का लिंक आपको निचे लेख में दिया गया है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट कैसे देखें 2025 @pmkisan.gov.in Beneficiary List 2025

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट कैसे देखें 2025 @pmkisan.gov.in Beneficiary List 2025

PM Awas Yojana Gramin List Rajasthan 2025 - प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची राजस्थान @pmayg.nic.in

PM Awas Yojana Gramin List Rajasthan 2025 - प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची राजस्थान @pmayg.nic.in

Bhumi Praman Patra Form PDF Download In Hindi Rajasthan

 

भूमि प्रमाण पत्र की आवश्यकता क्यों होती है?

  • गिरदावरी बनवाने के लिए
  • जमीन पर लोन लेने के लिए
  • कृषि से संबंधित योजनाओं में आवेदन के लिए
  • जमीन के बंटवारे के समय
  • किसी भी सरकारी योजना में आवेदन हेतु

Bhumi Praman Patra Form PDF Rajasthan - Key Details

Form NameBhumi Praman Patra Form
Form PDF In HindiDownload PDF
Form TypePDF Format
Form Size766 KB
Department NameRevenue Department
AvailableOnline and Offline
Official Websitehttps://landrevenue.rajasthan.gov.in/

भूमि प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

भूमि प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किसान को नीचे दिए गए दस्तावेजों की जरूरत होती है –

  • भूमि प्रमाण पत्र फॉर्म PDF
  • आधार कार्ड
  • जमीन की नकल (खसरा नंबर / जमाबंदी)
  • जमीनी खाता बुक

भूमि प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं? / Land Certificate Kaise Banaye

  • आपको सबसे पहले उपर टेबल में दिए गए लिंक से भूमि प्रमाण पत्र फॉर्म PDF डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लेना है.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जरुरी जानकारी को भरें और आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी अटेच करें.
  • अब भरें हुए आवेदन फॉर्म को अपने क्षेत्र के पटवारी हल्का कार्यालय में जमा करें.
  • आवेदन फॉर्म के सत्यापन के बाद पटवारी भूमि प्रमाण पत्र जारी करेगा.
  • इसके आलावा किसान चाहें तो तहसील स्तर पर भी भूमि प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं.

भूमि प्रमाण पत्र से मिलने वाले लाभ

  • कृषि योजनाओं में आसानी से आवेदन किया जा सकता है.
  • बैंक से KCC (किसान क्रेडिट कार्ड) लोन लेना आसान होता है.
  • खेत की नकल ऑनलाइन निकलवाना संभव होता है.
  • सूखा या प्राकृतिक आपदा की स्थिति में सरकारी राहत मिलती है.
  • गिरदावरी बनवाने में सुविधा होती है.
  • सब्सिडी योजनाओं का लाभ पाने में आसानी होती है.

Bhumi Praman Patra Form PDF Rajasthan - Important Link

Documents NamePDF and Link
Bhumi Praman Patra Form PDF RajasthanDownload Hare
Official Websitehttps://landrevenue.rajasthan.gov.in/

Bhumi praman Patra Pdf Download, भूमि प्रमाण पत्र फार्म PDF MP, तहसीलदार प्रमाण पत्र Pdf Rajasthan, भूमि प्रमाण पत्र फार्म pdf up, Bhumihin praman patra rajasthan, Bhumi praman Patra Download, Bhumihin praman patra pdf download in hindi, हिस्सा प्रमाण पत्र फार्म Pdf Rajasthan, भूमि प्रमाण पत्र फॉर्म राजस्थान PDF Download, Bhumi Praman Patra Form PDF Rajasthan, भूमि प्रमाण पत्र फॉर्म राजस्थान