Berojgari Bhatta Form PDF Rajasthan - राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना आवेदन फॉर्म PDF Download 2025
Berojgari Bhatta Form PDF Download Rajasthan - नमस्कार दोस्तों, अगर आप राजस्थान के रहने वाले पढ़ें लिखें बेरोजगार है तो आपके लिए राजस्थान सरकार ने राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना चालू की है इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाश करने और नौकरी की तैयारी करने के लिए हर महीने पुरुषों को 4000 रूपये और महिलाओं को 4500 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.

बेरोजगारी भत्ता योजना राजस्थान के तहत योग्य बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता मिलने से वो नौकरी की तलाश के दौरान अपनी आर्थिक स्थिति संभाल सकते है.लेकिन यह वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना फॉर्म भरके जमा करवाना होगा. आप राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना हेतु आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से कर सकते है.
Berojgari Bhatta Form PDF Rajasthan
राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में ऐसे युवा जो पढ़ें लिखें होने के बावजूद भी बेरोजगार है ऐसे युवाओं को हर महीने आर्थिक सहायता राशी प्रदान करने के उदेश्य से राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2025 चलाई जा रही है इस योजना के तहत बेरोजगार लड़के और लकड़ियों दोनों को हर महीने 4000 से 4500 रूपये तक की वित्तीय सहायता राशी दी जाती है जिससे वो नौकरी की अच्छे से तैयारी कर सकते है.
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए सरकार हर साल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन आमंत्रित करती है जो ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो SSO Portal से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है लेकिन जो युवा ऑनलाइन फॉर्म भरने में असमर्थ है उन्हें राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना आवेदन फॉर्म PDF Download 2025 करना होगा और ऑफलाइन फॉर्म भरके समन्धित कार्यालय में जमा करवाना होगा.
Berojgari Bhatta Form PDF Download In Hindi Rajasthan - Key Details
Form Name | Berojgari Bhatta Form PDF Rajasthan |
---|---|
Form PDF | Download PDF |
Form Size | 811 KB |
Form Type | PDF format |
Department Name | Employment Department, Government of Rajasthan |
Beneficiary | Unemployed Youth of the State |
Benefit Amount | ₹4000 per month for men, ₹4500 per month for women |
Application Process | Online (SSO Portal / E-Mitra) / Offline |
Official Website | https://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/ |
Berojgari Bhatta Form Rajasthan के लिए आवश्यक दस्तावेज (Document List)
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- दसवीं की अंक तालिका
- स्नातक / उच्च शिक्षा की अंक तालिका
- आय प्रमाण पत्र
- स्व घोषणा पत्र (Self Declaration Form)
Berojgari Bhatta Form Age Limit (आयु सीमा)
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ केवल उन्हीं आवेदकों को दिया जाएगा जिनकी आयु निम्न सीमा के भीतर है:
- न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
- अधिकतम आयु – 30 वर्ष
Note - आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में शिथिलता दी जा सकती है.
Berojgari Bhatta Form PDF Download Rajasthan
bb
Berojgari Bhatta Form PDF Download Rajasthan ।
Berojgari Bhatta Rajasthan Online Apply Process - राजस्थान बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म कैसे भरें
- सबसे पहले सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार करें जिनके लिस्ट मेने ऊपर दी है.
- अब आपको अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाएं या SSO Rajasthan Portal की वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ पर लॉगिन करें.
- इसके बाद पोर्टल पर Employment Department का विकल्प चुनें.
- इसके बाद बेरोजगारी भत्ता आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें या ऑनलाइन भरें.
- अब आपको फॉर्म में सभी विवरण सही-सही भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन सबमिट करने के बाद, आपका फॉर्म जिला रोजगार कार्यालय को भेजा जाएगा.
- आवेदन स्वीकृत होने के बाद आपको इंटर्नशिप जॉइन लेटर मिलेगा.
- इंटर्नशिप जॉइन करने के बाद आपका बेरोजगारी भत्ता शुरू हो जाएगा.
Berojgari Bhatta Form Pdf Rajasthan Important Link
Documents Name | PDF and Link |
---|---|
Berojgari Bhatta Form Pdf Rajasthan Download | Download Hare |
Official Website | https://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in |
SSO Portal Login | https://sso.rajasthan.gov.in/login |
Berojgari bhatta form pdf rajasthan in hindi, बेरोजगारी भत्ता योजना राजस्थान, बेरोजगारी भत्ता योजना फॉर्म पीडीऍफ़, Berojgari Bhatta Form pdf Download, Berojgari Bhatta Form Rajasthan, Berojgari bhatta internship form PDF, Berojgari bhatta form pdf 2025, Berojgari bhatta form pdf rajasthan 2025, बेरोजगारी भत्ता योजना फॉर्म राजस्थान, Berojgari bhatta attendance form rajasthan, Berojgari bhatta rajasthan form download pdf income certificate, Berojgari Bhatta Form Pdf Rajasthan Download, Berojgari Bhatta Form PDF Rajasthan, राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना आवेदन फॉर्म PDF Download 2025, बेरोजगारी भत्ता फॉर्म राजस्थान,