Beneficiary Details Rhreporting nic in Check Online State Wise - PMAY-G Portal पर Rhreporting Beneficiary List 2025 देखने की प्रक्रिया
Beneficiary Details Rhreporting nic in Check Online State Wise - नमस्कार दोस्तों, देश के ग्रामीण क्षेत्र में बसने वाले लोगो को खुद का पक्का मकान उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण चला रही है इस योजना के तहत जिन परिवारों को मकान आवंटित हुआ है उन लाभार्थी परिवारों की Beneficiary Details ऑनलाइन pmayg.nic.in Portal पर जारी की जाती है.

आप pmayg.nic.in पोर्टल पर जाकर के स्टेट वाइज Beneficiary Details Rhreporting nic in Check कर सकते है. बहुत सारे लोगों ने आवास योजना ग्रामीण के तहत अपना आवेदन फॉर्म जमा किया है और वो अब मकानों की आवंटित सूची में अपना नाम देखने के लिए Rhreporting Beneficiary List 2025 खोज रहें है में इस आर्टिकल में आपको राज्यवार Rhreporting nic in पर Beneficiary Details Check करने के बारे में बताने वाला हूँ, जिससे आप कुछ ही मिनटों में अपने फ़ोन से घर बैठे प्रधानमंत्री आवास योजना की रिपोर्ट चेक कर सकेगें.
Beneficiary Details Rhreporting nic in Check at pmayg.nic.in
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को देश के गाँवों में बसने वाले लोगो को पक्का मकान देने के लिए बनाया गया है जिससे ऐसे परिवार जिनके पास आज भी रहने के लिए खुद्द का पक्का नही है और वो कच्चे या झोपड़े में रहकर के अपना जीवन बिता रहें है उन परिवारों को अब केंद्र सरकार पक्का ईंटो का मकान बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी.
अगर आपने भी पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए ऑनलाइन आवेदन या ऑफलाइन फॉर्म भरा है और मकान आवंटित हुआ या नही आपके नाम पर, इसकी रिपोर्ट चेक करना चाहते है तो में आपको बता दूँ, आप देश के किसी भी राज्य के रहने वाले नागरिक हो चाहे, आप योजना की अधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर रिपोर्ट के सेक्शन में अपने राज्य, जिले, तहसील, ग्राम पंचायत, गाँव, वित्तीय वर्ष और योजना के नाम का चयन करके Beneficiary Details Rhreporting nic in Online Check कर सकते है.
pmayg.nic.in rhreporting पोर्टल PMAY-G Beneficiary सूची पर देखने की प्रक्रिया
PMAY-G Portal पर Rhreporting Beneficiary List 2025 को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके Beneficiary Details Rhreporting nic in Online State Wise चेक कर सकते है.
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmayg.dord.gov.in/ पर जाना होगा.
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा, जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Awaassoft का सेक्शन दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करें.
- इसमें आपको Report के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद rhreporting Portal - https://rhreporting.nic.in/netiay/newreport.aspx का पेज खुलकर के आएगा.

- अब आपके सामने नया पेज में "H. Social Audit Reports" का सेक्शन दिखाई देगा.
- इसमें दिए गए "Beneficiary details for verification" के लिंक पर क्लिक करना होगा.

- नए पेज में आपके सामने MIS Report का बॉक्स आ जाएगा, इसमें मांगी गई सभी जानकारी को सिलेक्ट करना होगा.
- अपना राज्य चुनें.
- अपना जिला चुनें.
- अपनी तहसील (ब्लॉक) चुनें.
- अपनी ग्राम पंचायत (गाँव) चुनें.
- वित्तीय वर्ष जैसे - 2025-26 चुनें.
- योजना का नाम - Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin का चयन करें.
- अब आपको निचे दिए गए कैप्चा बॉक्स में केप्चा कोड डालकर के "Submit" के बटन पर क्लिक करना होगा.

- अब आपकी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2025 खुलकर के आ जाएगी. इसमें आप अपना नाम देख सकते है.
- यहाँ पर आप लाभार्थी के पिता/पति/पत्नी का नाम [पंजीकरण संख्या], योजना, नाम/वित्तीय वर्ष, प्राथमिकता श्रेणी, बीपीएल परिवार आईडी नंबर, नरेगा जॉब कार्ड नंबर/एसईसीसी टिन नंबर, सरकार द्वारा आवंटित साइट, घर की स्थिति, स्वीकृति संख्या, स्वीकृति तिथि), स्वीकृत राशि (रु.), किस्तों की संख्या, जारी की गई राशि (रु.), अंतिम राशि हस्तांतरण तिथि, निरीक्षण तिथि और निरीक्षण अधिकारी आदि की जानकारी देख सकते है.
- इस तरह से आप Beneficiary Details Rhreporting nic in Online State Wise चेक कर सकते है.
Beneficiary Details Rhreporting nic in Check Online State Wise
दोस्तों आपको मेने इस आर्टिकल में Beneficiary Details Rhreporting nic in Check Online State Wise के बारे में बताया है जिससे आप मिनटों में घर बैठे PMAY-G पोर्टल पर जाकर के लाभार्थी रिपोर्ट चेक कर सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई Beneficiary Details Rhreporting nic in Check Online State Wise से जुडी जानकारी पसद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में शेयर करें.
Rhreporting nic in new list, Rhreporting nic in, Beneficiary details rhreporting nic IN BIHAR, Beneficiary details rhreporting nic IN Odisha, PMAYG nic in Gramin, Beneficiary details rhreporting nic in Assam, Rhreporting Beneficiary List, Beneficiary details rhreporting nic in maharashtra, आरएच रिपोर्टिंग लाभार्थी सूची, महाराष्ट्र में लाभार्थी विवरण आरएच रिपोर्टिंग एनआईसी,