बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2025 आवेदन पत्र PDF, लाभ, दस्तावेज व पात्रता जानें - Bebe Nanki Laadli Beti Kalyan Yojana

by: Lalchand » Published: 2025-08-02

Punjab Bebe Nanki Laadli Beti Kalyan Yojana 2025 - नमस्कार दोस्तों, पंजाब सरकार द्वारा बेटियों के उज्जवल भविष्य की लिए नई योजना की शुरुआत की गई है इसका नाम बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2025 रखा गया है. इस योजना का मुख्य उदेश्य राज्य में बढ़ते लिंगानुपात को संतुलित करना है. पंजाब सरकार बेटियों के जन्म से लेकर के 18 वर्ष की उम्र होने तक अलग अलग किस्तों में 61000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

Bebe Nanki Laadli Beti Kalyan Yojana

पंजाब सरकार द्वारा इस योजना कन्या भ्रूण हत्या को रोकने और लड़कियों के लिए बेहतर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक उत्कृष्ट पहल की गई है. पंजाब राज्य में 1.1.2011 के बाद जन्मी लड़कियां बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2025 का लाभ उठा सकती हैं. वर्तमान में सरकारी आंकड़ो के माध्यम से अबी तक इस योजना में लगभग 26000 से अधिक लाभार्थी शामिल हैं.

Bebe Nanki Laadli Beti Kalyan Yojana 2025

पंजाब सरकार राज्य की महिलाओं और बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनायें चला रही है जिसमे से सरकार ने हाल ही में बेटियों के उज्जवल भविष्य व लिंगानुपात को बनाये रखने के उदेश्य से बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2025 चालू की गई है जिसमे बेटी के जन्म के साथ ही माता-पिता को बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2025 में बेटी का नामंकन करवाना होगा.

इसके बाद बेटी की आयु 18 वर्ष तक 61000 रुपये की वित्तीय सहायता अलग अलग किस्तों में दी जाएगी. 30000 से कम वार्षिक आय वाले परिवार की अभी बेटियों को बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना के लिए पात्र हैं. इस योजना का लाभ पाने के लिए पहले जन्मी लड़कियों की संख्या मायने नहीं रखेगी क्यिंकि नवजात लड़कों को यह लाभ नहीं मिलेगा. इस आर्टिकल में हम आपको बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना आवेदन पत्र PDF, लाभ, दस्तावेज, पात्रता, Bebe Nanki Laadli Beti Kalyan Yojana Form PDF, Apply Online, Official Website आदि से जुडी जानकारी को दिया गया है.

Punjab Nrega Job Card List 2025 - पंजाब नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

Punjab Nrega Job Card List 2025 - पंजाब नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

Bebe Nanki Laadli Beti Kalyan Scheme Apply Online - Key Details

योजना का नामबेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2025
इनके द्वारा लांचपंजाब सरकार द्वारा
कब शुरू हुई2011 में
उद्देश्यबेटियों के प्रति समाज में नकारात्मक सोच को बदलना और राज्य में कन्या भ्रूण हत्या को रोकना
लाभार्थीपंजाब राज्य की बेटियाँ
नोडल विभागसामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब सरकार
वित्तीय सहायता61000 रूपये
वार्षिक आय30000 वार्षिक आय
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आवेदन पत्र PDFDownload
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://sswcd.punjab.gov.in/en/

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2025 का उदेश्य 

पंजाब सरकार द्वारा बेटियों के प्रति समाज में नकारात्मक सोच को बदलना और राज्य में कन्या भ्रूण हत्या को कम करने के उदेश्य से वर्ष 2011 में बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के बेटियों के प्रति समाज में नकारात्मक सोच को बदला जाएगा, इसके साथ ही राज्य में कन्या भ्रूण हत्या को रोका जाएगा. राज्य सरकार द्वारा 61,000 रुपए की सहायता राशि इस योजना के माध्यम से बेटी के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई के लिए 18 वर्ष की आयु तक प्रदान की जाएगी.

Bebe Nanki Laadli Beti Kalyan Yojana 2025 के तहत यह वित्तीय सहायता राशी आयु के हिसाब से अलग अलग चरणों में 18 वर्ष तक की आयु तक जाएगी, जिससे बेटियों का पालन पोषण भली भांति हो सकें. इसके साथ ही बालिका की आयु 18 वर्ष होने के बाद कन्याओ को एलआईसी के साथ 20,000 रुपए की धनराशि जमा की जाएगी. इस राशि का उपयोग बेटी की पढ़ाई के लिए किया जा सकेगा, इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से राज्य की बालिकाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगी.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें @pmayg.nic.in PM Awas List 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें @pmayg.nic.in PM Awas List 2025

Bebe Nanki Laadli Beti Kalyan Yojana के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता राशि

लाभ की अवधिआयुएलआईसी द्वारा लाभार्थी को जारी की गई राशि
कन्या के जन्म पर02100  रुपए
3 वर्ष की आयु पर (पूर्ण टीकाकरण के बाद)3 वर्ष2100  रुपए  
कक्षा -1 में प्रवेश पर6 वर्ष2100  रुपए  
कक्षा-9 में प्रवेश पर14 वर्ष2100  रुपए
18 वर्ष की आयु होने और कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण करने पर18 वर्ष3100  रुपए  
कक्षा -1 से छठी कक्षा तक 100/- प्रति माह 7200 रुपए—–7200  रुपए 
कक्षा- 7 से 11 कक्षा तक 200/- प्रति माह 14000 रुपए—–14400  रुपए   
कुल लाभ18 साल की उम्र तक61000  रुपए   

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2025 के लिए पात्रता

  • लड़की के माता-पिता पंजाब राज्य के मूल निवासी होने चाहिए.
  • योजना की तहत लड़कियों का जन्म 1.1.2011 के बाद होना चाहिए.
  • योजना के तहत 1.1.2011 के बाद बहुत सारी लड़कियां पाई गईं और वे पंजाब राज्य के अनाथालयों और बाल गृहों में रह रही हैं, उन्हें पात्र माना जाएगा.
  • इस योजना के अंतर्गत लाभ पाने के लिए पहले जन्मी लड़कियों की संख्या मायने नहीं रखेगी.
  • इस योजना के तहत वार्षिक आय 30 हजार रूपये या इससे कम होनी चाहिए. आय का प्रमाण खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, पंजाब द्वारा जारी किया गया नीला कार्ड होगा।
  • यदि बालिका किसी कारणवश स्कूल छोड़ देती है तो उस तिथि के बाद लाभार्थियों या परिवारों को कोई लाभ नहीं दिया जाएगा.
  • आवेदक बेटी के माता-पिता या अभिभावक का बैंक खाता होना चाहिए.

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2025 आवश्यक दस्तावेज

  • बेटी का आधार कार्ड 
  • माता-पिता का आधार कार्ड 
  • परिवार का नीला राशन कार्ड 
  • स्कूल में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • बैंक खाता की पासबुक 
  • निवास प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर 
  • बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना आवेदन पत्र

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2025 आवेदन कैसे करें / How to Apply

अगर आप भी बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2025 का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दे, आपको इसके लियी ऑफलाइन आवेदन करना होगा, क्योंकि सरकार ने फ़िलहाल योजना के तहत आवेदन प्रकिया को ऑफलाइन रखा है आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फोल्लो करके बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2025 में आवेदन कर सकते है.

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना 2025 : अप्लाई ऑनलाइन, लाभ, दस्तावेज व पात्रता जानें - PM Vidyalaxmi Yojana Portal Online Registration

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना 2025 : अप्लाई ऑनलाइन, लाभ, दस्तावेज व पात्रता जानें - PM Vidyalaxmi Yojana Portal Online Registration

  • सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र या जिला कार्यक्रम अधिकारी या बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में जाना होगा. 
  • यहाँ कार्यालय में जाने के बाद आपको बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर लेना है. 
  • अब आपको आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना होगी. 
  • इसके बाद सभी जरुरी दस्तावेज की कॉपी को आवेदन पत्र के साथ में अच्छे से अटेच करने है.
  • अब आपको भरे हुए आवेदन पत्र को आंगनवाड़ी केंद्र या जिला कार्यक्रम अधिकारी या बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में जमा कर देना है.
  • संबंधित अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन फॉर्म को सत्यापित किया जाएगा, फॉर्म सत्यापित हो जाने के बाद आपको मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि बैंक खाते में प्राप्त हो जाएगी.
  • इस तरह से आप बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना हेतु आवेदन कर सकेगें.

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना आवेदन फॉर्म PDF Download कैसे करें 

  • सबसे पहले सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "DOWNLOADS" के लिंक पर क्लिक करना है. 
  • नये पेज में आपको "Bebe Nanki Laadli Beti Kalyan Scheme Application Form की लिंक पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना आवेदन पत्र PDF प्रारूप में खुलकर के आएगा.
  • यहाँ से आप Download पर क्लिक करके बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना हेतु आवेदन पत्र PDF Download कर सकते है. 
  • साथ ही आप यहाँ से बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना फॉर्म का Print Out निकाल सकते है.

Bebe Nanki Laadli Beti Kalyan Yojana 2025 - Important Download & Links

Action NameAction Links
Guidelineshttps://sswcd.punjab.gov.in/en/bebe-nanki-laadli-beti-kalyan-scheme
District Program Officerhttps://sswcd.punjab.gov.in/en/contact-us/district-program-officer
Application Form PDFhttps://sswcd.punjab.gov.in/en/downloads

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में हमने बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2025 आवेदन पत्र PDF, लाभ, दस्तावेज व पात्रता, Bebe Nanki Laadli Beti Kalyan Scheme Apply Online से जुडी जानकारी को दिया गया है जिससे आप आसानी से बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2025 में आवेदन कर सकते है. अगर आपको इस लेख में दी गई बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2025 से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.

Bebe Nanki Laadli Beti Kalyan Scheme apply online, Bebe nanki scheme form download, Single girl child scheme in Punjab, Government Scheme for girl child in Punjab, Ladli Lakshmi Yojana punjab online apply, Laadli Behna scheme, Mai Bhago Vidya Scheme, Anganwadi scheme for girl child, बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2025 आवेदन पत्र PDF, लाभ, दस्तावेज व पात्रता, Bebe Nanki Laadli Beti Kalyan Yojana