अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन : आवेदन फॉर्म PDF, लाभ व पात्रता दस्तावेज जानें - Atal Awasiya Vidyalaya Yojana
UP Atal Awasiya Vidyalaya Yojana 2025 - नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश के श्रम विभाग द्वारा बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिए नई योजना शुरू की गई है इस योजना के तहत श्रमिकों के बच्चो की पढाई के लिए सरकार अटल आवासीय विद्यालय खोलें जायेगें, जिनमे बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चो को सिक्षा के साथ साथ सिक्षा से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 केअंतर्गत अनाथ बच्चे एवं ऐसे अद्यतनीकृत रूप से विधिवत पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो पंजीयन के उपरांत कम से कम 5 साल की बोर्ड की सदस्यता सीमा को पूरा कर चुके हों, उनके बच्चे पात्र होंगे. इस आर्टिकल में हम आपको अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, आवेदन फॉर्म PDF, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, Atal Awasiya Vidyalaya Yojana Online Registration से जुडी जानकारी को बताया गया है.
उत्तर प्रदेश अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 क्या है ?
उत्तर प्रदेश के श्रम विभाग द्वारा राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिकों के लिए श्रमिक कार्ड योजना चलाई जा रही है इस योजना के तहत श्रम विभाग में पंजीकरण करने वाले मजदूरो को श्रमिक कार्ड दिया जाता है जिससे वो श्रम विभाग की विभिन्न प्रकार की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं का फायदा ले सकते है इन्ही योजनाओं में अब अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 को जोड़ा जाएगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ जी द्वारा अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 को शुरू किया गया है, अब जिन मजदूरो का श्रमिक कार्ड 5 साल से अधिक पुराना है वो अपने बच्चो को अटल आवासीय विद्यालय में पढाई करवाने के लिए आवेदन कर सकते है. अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 के लिए आपको श्रम विभाग उतरा प्रदेश की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से करना होगा.
UP Atal Awasiya Vidyalaya Yojana 2025 - Key Details In Hindi
योजना का नाम | UP Atal Awasiya Vidyalaya Yojana 2025 |
---|---|
इनके द्वारा शुरुआत | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा |
कब शुरू हुई | फरवरी 2021 |
उदेश्य | बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को सिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना |
लाभ | अटल आवासीय विद्यालय में निशुल्क एडमिशन |
समन्धित विभाग | उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड |
आवेदन प्रकिया | ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों |
आवेदन पत्र PDF | Download |
Official Website | https://www.upbocw.in/StaticPages/schemes.aspx#tab3 |
अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 का उदेश्य
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत सभी श्रमिकों के बच्चो को अच्छी सिक्षा और सभी तरह की सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के उदेश्य से अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 को चालू किया गया है. इस योजना के माध्यम बोर्ड में पिछले 5 सालों से पंजीकृत श्रमिक अपने बच्चो का एडमिशन अपने नजदीकी अटल आवासीय विद्यालय में करवा सलते है.
लेकिन आपको बता दूँ, योजना के अंतर्गत पंजीकृत कामगार के अधिकतम 02 बच्चे विद्यालय में अध्ययन करने हेतु पात्र होंगे. योजना के तहत हर साल निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं अनाथ बेसहारा बच्चों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मेरिट के अनुसार विद्यालयों में प्रवेश लिया जायेगा. प्रत्येक विद्यालय की छात्र क्षमता 1000 की होगी, जिसमें 500 छात्र एवं 500 छात्राएं होंगी.
अटल आवासीय विद्यालय में कैसे मिलेगा एडमिशन
- सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत हर साल बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं अनाथ बेसहारा बच्चों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मेरिट के अनुसार विद्यालयों में प्रवेश लिया जायेगा.
- एक विद्यालय की छात्र क्षमता 1000 की होगी, जिसमें 500 छात्र एवं 500 छात्राएं होंगी.
- इन विद्यालयों में शिक्षा का पाठ्यक्रम CBSE Board से अंग्रेजी माध्यम से नवोदय विद्यालय की तरह किया जायेगा.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए मजदूरों के बच्चों की उम्र 6 से 16 साल के बीच होनी चाहिए.
- वर्तमान समय में यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी 18 मंडलों में शुरू की गई है
अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 के लाभ व फायदे
- अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 को मुख्य रूप से राज्य के सभी अनाथ और मजदूरों के बच्चों के लिए बनाया गया है.
- अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 का लाभ सिर्फ बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को ही दिया जायेगा.
- उत्तर प्रदेश सरकार इस योजना को संचालन करने के लिए करीब 58 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
- योजना के अंतर्गत श्रमिकों के 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा.
- अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 के अंतर्गत से कक्षा 1 से 12 तक की पढ़ाई होगी.
- अटल आवासीय विद्यालय योजना के माध्यम से राज्य में 18 आवासीय विद्यालय खोलने की घोषणा की गई है.
- इन स्कूलों का निर्माण राज्य में 12 से 15 एकड़ भूमि में किया जाएगा, जिसमें बच्चों के लिए छात्रावास, खेल का मैदान आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
- शिक्षा के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी छात्राओं को शामिल किया जाएगा.
- योजना से 18 हजार से अधिक श्रमिक परिवारों के बच्चे लाभान्वित होंगे.
छात्रों को विद्यालयों में प्रदान किये जाने वाली सुविधाएँ
अटल आवासीय विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण छात्रावास, खान-पान, खेलकूद, चिकित्सा, सुरक्षा आदि सुविधा जैसा कि अटल आवासीय विद्यालय समिति द्वारा नियत की जाये, प्रदान किये जाने का उत्तरदायित्व विद्यालय प्रबन्धन समिति का होगा.
योजना का क्रियान्वयन
अटल आवासीय विद्यालयों का संचालन, अटल आवासीय विद्यालय समिति (AVS) के माध्यम से किया जायेगा. अटल आवासीय विद्यालय समिति में समस्त प्रकरणों के प्रबन्धन, जिसमें बजट निर्धारित करना भी सम्मिलित होगा, की शक्तियों निहित होगी. विद्यालयों के गुणवत्ता पूर्वक संचालन हेतु विभिन्न प्रकार की समितियाँ गठित करने एवं अन्य आवश्यक कार्य हेतु निर्णय लेने हेतु समिति ही अधिकृत होगी. उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के स्तर से योजना के क्रियान्वयन हेतु बोर्ड स्तर पर विद्यालय संचालन सेल का गठन किया जायेगा.
अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 पात्रता मापदंड
- आवेदक छात्र के माता-पिता उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी होने चाहिए
- स्कूल में प्रवेश के लिए 18 वर्ष से 20 वर्ष की आयु के बच्चे इस योजना के पात्र होगें.
- योजना का लाभ राज्य के उन्हीं श्रमिकों के बच्चों को मिलेगा जो श्रम विभाग में पंजीकृत हैं.
- योजना का लाभ राज्य के सभी अनाथ एवं श्रमिक परिवारों के बच्चे उठा सकते हैं.
- योजना के अंतर्गत पंजीकृत कामगार के अधिकतम 2 बच्चे विद्यालय में अध्ययन करने हेतु पात्र होंगे.
- इस योजना के अंतर्गत अनाथ बच्चे एवं ऐसे अद्यतनीकृत रूप से विधिवत पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो पंजीयन के उपरांत कम से कम 5 वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हों, उनके बच्चे पात्र होंगे.
अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- श्रमिक कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जन्म प्रमाणपत्र
- मोबाइल नंबर
- स्व घोषणा पत्र
- ईमेल आईडी
- आवेदन पत्र
अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
अगर आप भी अपने बच्चो का अटल आवासीय विधालय में प्रवेश दिलाने के लिए अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे बताये गए आसान से स्टेप को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. - यहाँ क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- वेबसाइट की होम पेज को स्क्रोल करके निचे आना है और यहाँ पर "योजना आवेदन" के सेक्शन में "आवेदन करें" के लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने नया पेज खुलकर एक आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- नए पेज में आपको सबसे पहले अपना पंजीकृत मंडल और योजना चुने और अपना पंजीकृत आधार कार्ड संख्या दर्ज करें.
- अब आपको यहाँ पर अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना है और "आवेदन पत्र खोलें" के बटन पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 ऑनलाइन फॉर्म खुलकर के आएगा.
- फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करें और जरुरी दस्तावेज को अपलोड करें.
- अब फॉर्म को ऑनलाइन जमा करने एक लिए Submit के बटन पर क्लिक करें और आवेदन नंबर का स्क्रीन शॉट लेकर रखें.
- इस तरह से आप अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.
अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 Status Check कैसे करें
अगर आपने अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दिया है तो आप अब अपने पंजीयन नंबर से अपने आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते है, स्थिति की जाँच करने के लिए निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- वेबसाइट की होम पेज को स्क्रोल करके निचे आना है और यहाँ पर "योजना के आवेदन की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।" के लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने नया पेज खुलकर एक आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- आगे के नये पेज में योजना आवेदन संख्या या पंजीयन संख्या दर्ज करनी है.
- इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करना है, अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
- यहाँ पर OTP दर्ज करके "स्थिति जांचें" के बटन पर क्लिक करना है. अब आपकी स्क्रीन पर अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 Status खुलकर के आ जाएगा.
- इस तरह से आप अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 Status Online Check कर सकते है.
अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 के लिए आवेदन करने की प्रकिया - Offline Process
- छात्रों को सबसे पहले अटल आवासीय विद्यालय योजना के अंतर्गत बने स्कूल में जाकर आवेदन करना होगा.
- आपको श्रम विभाग के कार्यालय से या स्कुल से अटल आवासीय विद्यालय योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा.
- अटल आवासीय विद्यालय योजना के आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज अटेच करें.
- इस फॉर्म को संबंधित अधिकारी के पास जमा कर दें.
- आपके आवेदन पत्र की जांच करने के बाद उसे स्वीकार कर लिया जाएगा, जिसके बाद ही आप योजना का लाभ उठा पाएंगे.
Atal Awasiya Vidyalaya Yojana List - अटल आवासीय विद्यालय योजना लिस्ट कैसे चेक करें
अगर आपने अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 में एडमिशन के लिए आवेदन कर दिया है तो आप अब योजना में अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 के लाभार्थी छात्रों की लिस्ट में अपना नाम भी चेक कर सकते है, अटल आवासीय विद्यालय योजना List 2025 में अपना नाम चेक करने के लिए निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आपको "योजनायें" के सेक्शन में "योजनाओं से लाभान्वित श्रमिकों की सूची" के लिंक पर क्लिक करना है.

- नए पेज में आपको अपने जनपद का नाम और योजना का नाम सिलेक्ट कर लेना है.
- अब आपको कैप्चा कोड डालकर के Submit पर क्लिक करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर अटल आवासीय विद्यालय योजना लिस्ट खुलकर के सामने आयगी.
- यहाँ पर आप अपना नाम अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 की लाभार्थी सूची में चेक कर सकते है.
अटल आवासीय विद्यालय योजना आवेदन फॉर्म PDF Download कैसे करें
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आपको "Download Forms" के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने सभी श्रम विभाग की योजनाओं के नाम और Form PDF के लिंक दिखाई देगें.
- आपको यहाँ पर अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 के सामने दिए गए Download पर क्लिक करना है.
- यहाँ आपके सामने अटल आवासीय विद्यालय योजना फॉर्म PDF प्रारूप में खुलकर के आएगा.
- लास्ट में आप यहाँ से Download पर क्लिक करके अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 फॉर्म PDF Download कर सकते है.
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में हमने अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, आवेदन फॉर्म PDF, लाभ व पात्रता दस्तावेज, Atal Awasiya Vidyalaya Yojana Online Apply Form. Last Date आदि से जुडी जानकारी को बताया है जिससे आप आसानी से अटल आवासीय विद्यालय योजना रजिस्ट्रेशन कर सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.
अटल आवासीय विद्यालय भर्ती, अटल आवासीय विद्यालय कहां पर है, अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025, अटल आवासीय विद्यालय भर्ती Form pdf, अटल आवासीय विद्यालय आजमगढ़, Atal Awasiya Vidyalaya official website, अटल आवासीय विद्यालय का पेपर, अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा सिलेबस, अटल आवासीय विद्यालय योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, अटल आवासीय विद्यालय आवेदन फॉर्म PDF, अटल आवासीय विद्यालय पात्रता दस्तावेज, Atal Awasiya Vidyalaya Yojana List