कृषि विषय की छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज, पात्रता, Last Date, आवेदन फॉर्म PDF Download
Agricultural Education Students Scholarship Application Form PDF Download - राजस्थान में कृषि विषय से पढाई कर रही छात्राओं के लिए सरकार ने नई योजना शुरूआत की है इस योजना के तहत सरकार द्वारा कृषि विषय से पढाई करने वाली छात्राओं को 40000 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी. सरकार ने इस योजना का नाम कृषि विषय की छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2025 रखा है.

राजस्थान कृषि विषय की छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिर्या को शुरू कर दिया गया है जो छात्राएं कृषि विषय से अध्यन कर रही है वो सभी राज किसान पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट से स्वय ऑनलाइन आवेदन कर सकती है. इस लेख में हम आपको कृषि विषय की छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज, पात्रता, Last Date, आवेदन फॉर्म PDF Download से जुडी जानकारी को बताने वाले है.
कृषि विषय की छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2025
कृषि विषय की छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2025 को राजस्थान सरकार ने कृषि विषय में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए शुरू की है. इस योजना के तहत सरकार द्वारा 11वीं-12वीं में 15 हजार, स्नातक और एमएससी में 25 हजार, और पीएचडी में 40 हजार रुपए सालाना प्रोत्साहन राशि मिलेगी. Agricultural Education Students Scholarship Scheme के लिए 6 जुलाई 2025 से Online Apply शुरू हो गए है.
राज्य सरकार MSC Agriculture की छात्राओं को दो साल के लिए 25 हजार रुपए प्रति वर्ष की राशि देगी. पीएचडी करने वाली छात्राओं को तीन साल तक 40 हजार रुपए प्रति वर्ष की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्राओं को राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है. साथ ही उन्हें राजकीय या राज्य सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई करनी होगी. आवेदन के लिए पिछले वर्ष की अंकतालिका जमा करनी होगी.
कृषि छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2025 के बारे में जानकारी
योजना का नाम | कृषि विषय की छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2025 |
---|---|
इनके द्वारा शुरू | राजस्थान सरकार द्वारा |
आवेदन फॉर्म शुरू | 6 जुलाई 2025 से |
उदेश्य | कृषि विषय की पढाई के लिए प्रोत्साहित करना |
लाभार्थी | कृषि विषय से अध्यनरत छात्राएं |
छात्रवृत्ति राशी | 1वीं-12वीं में 15 हजार, स्नातक और एमएससी में 25 हजार, और पीएचडी में 40 हजार सालाना |
Last Date | 31 जनवरी 2026 |
आवेदन प्रकिर्या | ऑनलाइन आवेदन - राज किसान साथी पोर्टल से |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://rajkisan.rajasthan.gov.in |
राजस्थान कृषि विषय की छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2025 का उदेश्य
राजस्थान सरकार द्वारा कृषि विषय की छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2025 को शुरू करने का उदेश्य राज्य में छात्रों को कृषि विषय से पढाई करने के एलिए प्रोत्साहित करना है. इसी लिए सरकार ने राज्य में 11 कक्षा से PHD की पढाई करने तक हर साल 40000 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशी देने की घोषणा की है. लेकिन इस योजना का लाभ सिर्फ राजस्थान की मूल निवासी ऐसी छात्राएं जो राजकीय एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को मिलेगा.
कृषि विषय की छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2025 के लाभ व विशेषताएं
- कृषि विषय लेकर सीनियर सैकेण्डरी में अध्ययनरत छात्राओं को राशि रूपये 15000 प्रतिवर्ष की दर से 11 वीं एवं 12 वीं कक्षा हेतु मिलेगें.
- कृषि स्नातक शिक्षा जैसे उद्यानिकी, डेयरी, कृषि अभियांत्रिकी, खाद्य प्रसंस्करण व श्री कर्ण नरेन्द्र व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय, जोबनेर में अध्ययनरत छात्राओं को 25000 रूपये प्रतिवर्ष की दर से 4/5 वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु प्रोत्साहन राशी मिलेगी.
- कृषि स्नात्कोत्तर शिक्षा (एम.एस.सी.कृषि) में अध्ययनरत छात्राओं को 25000 रूपये राशि प्रतिवर्ष की दर से 2 वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु प्रोत्साहन राशी दी जाएगी.
- कृषि विषय में पी.एच.डी. में अध्ययनरत छात्राओं को 40000 रूपये प्रतिवर्ष अधिकतम 3 वर्ष हेतु छात्रवृत्ति मिलेगी.
- इस योजना को शुरू करने से राज्य में अधिक से अधिक छात्राओं को कृषि विषय से पढाई करने की लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है.
- सरकार ने आवेदन की प्रकिर्या को सरल बनाने के लिए राज किसान साथी पोर्टल से आवेदन की प्रकिर्या को चालू किया है.
इन शर्तो में नही मिलेगी प्रोत्साहन राशी
- अगर कोई छात्र किसी कक्षा में फैल हो जाती है तो उसी साल उसे वापिस प्रवेश लेने पर प्रोत्साहन राशी नही मिलेगी.
- अगर कोई छात्र उसी साल कम परसेंट के कारण, वापिस उसी कक्षा में दोबारा से प्रवेश लेकर पढाई करती है तो उसे यह प्रोत्साहन राशी नही मिलेगी.
- उसी सत्र में मध्य विद्यालय / महाविद्यालय / विश्वविद्यालय छोड़कर जानें वाली छात्राएं पात्र नही होगी.
छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2025 पात्रता
- इस योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य की मूल निवासी छात्राएं ही पात्र होगी.
- योजना का लाभ सिर्फ कृषि विषय पर अध्यन करने वाली छात्राओं को मिलेगा.
- योजना का लाभ सिर्फ छात्राओं को मिलेगा.
- ऐसी छात्राएं जो राजकीय एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत है वो ही पात्र होगी.
- आवेदक छात्रा का बैंक खाता होना चाहिए जो उसके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
- आवेदन के लिए पिछले वर्ष की अंकतालिका जमा करनी होगी.
कृषि विषय की छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2025 आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता की पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पिछले वर्ष की अंकतालिका (मार्कशीट)
- आवेदन फॉर्म - (ऑफलाइन आवेदन हेतु)
कृषि विषय की छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
राजस्थान सरकार ने कृषि विषय की छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन की प्रकिर्या को राज किसान साथी पोर्टल पर शुरू किया है आप निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके कृषि विषय की छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2025 Online Form भर सकते है.
- सबसे पहले राज किसान साथी पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा.

- होम पेज पर आपको "किसान" का सेक्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करना है.
- अब आपको इसमें "सेवाएं" के विकल्प में "कृषि विभाग" में "छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि" के लिंक पर क्लिक करना है.

- यहाँ पर आपको इस योजना की पूरी जानकारी दी हुई है इसी लिए योजना की पात्रता, दस्तावेज और सभी जरुरी जानकारी को अच्छे से पढ़ें.
- इसके बाद निचे दिए गए "आवेदन करने के लिए यहाॅ क्लिक करें" के लिंक पर क्लिक करना है.

- नए पेज में आपको अपने जन आधार नंबर या SSO ID से लॉग इन करना होगा. इसके लिए उपर अपनी आईडी चुनें.
- अगर आप जन आधार से आवेदन कर रहें है तो अपना जन आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और सबमिट करें.
- आपके जन आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, उस OTP को दर्ज करना है.
- इसके बाद जन आधार कार्ड में उस सदस्य के नाम पर क्लिक करें, जिसके नाम से आवेदन कर रहें है.
- अब आपके सामने योजना का ऑनलाइन फॉर्म खुलकर के आएगा, इसमें पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
- इसके बाद सभी जरुरी दस्तावेज की PDF FIle को अपलोड करना है और फॉर्म को सबमिट कर देना है.
- अब आपको एप्लीकेशन नंबर मिलेगा, इसका स्क्रीनशॉट लेकर के रखना है ताकि भविष्य में आवेदन की स्थिति जाँच सकें.
- इस तरह से आप कृषि विषय की छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिर्या पूरी हो जाएगी.
कृषि विषय की छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2025 स्टेटस कैसे चेक करें
- सबसे पहले राज किसान साथी पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आपको "किसान" का सेक्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करना है.
- अब आपको इसमें "सेवाएं" के विकल्प में "कृषि विभाग" में "आवेदन की स्थिति जानें" के लिंक पर क्लिक करना है.

- यहाँ पर नए पेज में आपको स्टेटस का प्रकार, विभाग का चयन, योजना का नाम और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद आपको Submit पर क्लिक करें, इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी.
- इस तरह से आप अपने आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते है.
कृषि शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि हेतु आवेदन पत्र PDF Download कैसे करें
- सबसे पहले ई मित्र पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Application forms / Guidelines के लिंक पर क्लिक करना है.
- यहाँ पर दिए गए "कृषि शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि हेतु आवेदन पत्र" के निचे Download पर क्लिक करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर कृषि शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि हेतु आवेदन पत्र PDF प्रारूप में खुलेगा.
- यहाँ से आप Download पर क्लिक करके कृषि शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि हेतु आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है.
कृषि विषय की छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2025 ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
अगर आप कृषि विषय की छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2025 के लिए ऑफलाइन आवेदन करवाना चाहते है तो आप ई मित्र और कृषि विभाग के नजदीकी कार्यालय में जाकर के ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.
- सबसे पहले नजदीकी ई मित्र या कृषि विभाग के कार्यालय पर सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ में जाना है.
- इसके बाद यहाँ से आपको कृषि विषय की छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि हेतु आवेदन पत्र लेना है.
- इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना होगा.
- अब आपको फॉर्म के साथ में सभी जरुरी दस्तावेज की कॉपी को अटेच कर लेना है.
- अब आपको ई मित्र या कृषि विभाग के कार्यालय में फॉर्म को जमा करवा देना है.
- लेकिन साथ में आपको यहाँ से आवेदन जमा करवाने के बाद पंजीकरण की रसीद ले लेनी है.
दोस्तों आपको हमने इस आर्टिकल में कृषि विषय की छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2025 से जुडी पूरी जानकारी को विस्तार से बताया है जिससे आप आसानी से इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई कृषि विषय की छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2025 से जुडी जानकारी पसद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.