Ward Panch Salary 2025 - वार्ड पंच की सैलरी 2025 - एक महीने कितनी होती है राज्यवार जानें

by: Lalchand » Published: 2025-09-30

Ward Panch Salary 2025 - नमस्कार दोस्तों, जैसा हम सभी जानते है की ग्राम पंचायत में सबसे छोटा पद में वार्ड पंच का होता है जो एक वार्ड में चुनाव में ज्यादा वोट पाकर के जीतता है. सरपंच और उपसरपंच की तरह ही वार्ड पंच का कार्यकाल 5 साल का होता है और इस कार्यकाल के दौरान वार्ड पंच को सैलरी भी मिलती है. वार्ड पंचो की सैलरी राज्यवार अलग अलग होती है कही ज्यादा है तो कहीं कम मिलती है.

Ward Panch Salary

वार्ड पंच का चुनाव सरपंच के चुनाव के साथ ही होता है जिसमे एक ग्राम पंचायत में 5 से 10 तक वार्ड होते है जिनका वार्ड पंच अलग अलग बनते है और उन्हें चुनाव में ज्यादा वोट प्राप्त करने होते है. वार्ड पंच अपने वार्ड में होने वाले विकास कार्यों की देखरेख और लोगो को समस्यों का निवारण करने की लिए काम करता है यानी वार्ड पंच सरपंच को अपने वार्ड में क्या क्या काम करवाने है और क्या समस्याएं है उनके समाधान करवा सकता है. 

Ward Panch Salary 2025

वार्ड पंच की सैलरी 500 रूपये से 800 रूपये तक महिना मिलती है लेकिन सैलरी के अलावा इन्हें कुछ भत्ते भी दिए जाते है जिसमे सरपंच की साथ पंचायत में बैठक / मीटिंग के लिए भत्ता मिलता है. इसके अलावा आपको बता दूँ, वार्ड पंच की सैलरी सभी राज्यों में अलग अलग होती है एक सामान सैलरी कुछ कुछ राज्यों में हो सकती है लेकिन सभी राज्यों में अलग अलग समय पर सरकारे सैलरी में बढ़ोतरी करती है.

वार्ड पंच की लगभग राज्यों में सैलरी हर महीने 500 रूपये ही मिलती है यानि सरपंच को उसके पुरे 5 साल के कार्यकाल में 30000 हजार रूपये की सैलरी मिलती है. लेकिन आपको बता दूँ, वार्ड पंच को सरपंच की तरह ही कार्यकाल समाप्त होने के बाद पेंशन मिलने का प्रावधान नही किया गया है. आप अपने राज्य की वार्ड पंच की सैलरी 2025 एक महिने की कितनी मिल रही है इसके बारे मी ताजा खबरे पढ़कर के जानकारी पता कर सकते है.

ग्राम पंचायत वार्ड पंच की सैलरी 2025

वार्ड पंच की राज्यवार सैलरी आपको निचे मेने बताई है जिससे आप अपने राज्य में वार्ड पंच को कितनी सैलरी मिलती है एक महीने की उसके बारे में जान सकते है. 

राज्य का नामसैलरी एक महीने की
वार्ड पंच की सैलरी राजस्थान500 रूपये
वार्ड पंच की सैलरी मध्य प्रदेश1800 रूपये
वार्ड पंच की सैलरी बिहार1200 रूपये
वार्ड पंच की सैलरी CG500 रूपये
वार्ड पंच की सैलरी महाराष्ट्र500 से 1000 रूपये के बिच में
वार्ड पंच की सैलरी UP500 से 1000 रूपये के बिच में
वार्ड पंच की सैलरी Punjab500 से 1000 रूपये के बिच में
वार्ड पंच की सैलरी Gujarat500 से 1000 रूपये के बिच में
वार्ड पंच की सैलरी Tamil Nadu500 से 1000 रूपये के बिच में
वार्ड पंच की सैलरी Odisha500 से 1000 रूपये के बिच में
वार्ड पंच की सैलरी Haryana500 से 1000 रूपये के बिच में
वार्ड पंच की सैलरी Uttarakhand500 से 1000 रूपये के बिच में
वार्ड पंच की सैलरी हिमाचल प्रदेश500 से 1000 रूपये के बिच में
वार्ड पंच की सैलरी झारखण्ड500 से 1000 रूपये के बिच में

Note - आपको मेने उपर ग्राम पंचायत वार्ड पंच की सैलरी कितनी होती है एक महीने के बारे में राज्यवार बताया है लेकिन यह सैलरी कम ज्यादा भी हो सकती है क्योंकि राज्य सरकार द्वारा सैलरी में बढ़ोतरी समय समय पर की जाती है इसी लिए लेटेस्ट अपडेट के लिए न्यूज में जाकर के ताजा खबरे जरुर पढ़ें.

ग्राम पंचायत वार्ड पंच की सैलरी, वार्ड पंच की सैलरी rajasthan, वार्ड पंच की सैलरी 2025, वार्ड पंच की सैलरी MP, ग्राम पंचायत वार्ड पंच की सैलरी, वार्ड पंच की सैलरी cg, वार्ड पंच की योग्यता, वार्ड पंच की सैलरी punjab, वार्ड पंच के अधिकार, Gram Panchayat Ward Panch Salary, Ward Panch Salary Rajasthan, Ward Panch Salary 2025, Ward Panch Salary MP, Gram Panchayat Ward Panch Salary, Ward Panch Salary CG,