Viklang Pension List Uttar Pradesh - विकलांग पेंशन योजना लिस्ट 2025 UP - दिव्यांग पेंशन सूची उत्तर प्रदेश 2025 26

by: Lalchand » Published: 2025-08-17

Viklang Pension List 2025 26 Uttar Pradesh - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले नागरिक है और आपको किसी तरह की शारीरिक दिव्यांगता है तो ऐसे में आप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही दिव्यांग पेंशन योजना की तहत आवेदन करके हर महीने 1000 रूपये की पेंशन प्राप्त कर सकते है लेकिन अगर अपने पहले से दिव्यांग पेंशन योजना 2025 के लिए आवेदन कर दिया है.

Viklang Pension List Uttar Pradesh

और अब पेंशन कब से मिलना शुरू होगी, का इंतजार कर रहें है तो ऐसे में आपको सबसे पहले अपना नाम विकलांग पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश में चेक करना चाहिए, जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर साल एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.sspy-up.gov.in/HindiPages/index_h.aspx पर जारी की जाती है. इस विकलांग पेंशन लिस्ट UP में उन नागरिकों का शामिल होता है जिन्हें हर महीने पेंशन राशी का भुगतान किया जाता है. 

Viklang Pension List Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के 40 प्रतिशत या उससे अधिक प्रत्यक्ष दिव्यांग, मानसिक मंदित अथवा श्रवण बाधित महिला/पुरुष आर्थिक सहायता प्रदान कर जीवन-यापन करने हेतु सहयोग करने के लिए दिव्यांग पेंशन योजना / विकलांग पेंशन योजना 2025 की शुरुआत की गई है. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो तरीको से आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है. 

साथ ही राज्य में वो सभी लाभार्थी, जिन्हें विकलांग पेंशन योजना उत्तर प्रदेश का लाभ मिल रहा है उन लाभार्थियों के नाम की हर साल एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.sspy-up.gov.in/HindiPages/index_h.aspx पर Viklang Pension List Uttar Pradesh जारी की जाती है. आप पोर्टल पर जाकर के अपने जिले, तहसील, ग्राम पंचायत और गाँव का चयन करने के दिव्यांग पेंशन सूची उत्तर प्रदेश 2025 26 में अपना नाम चेक कर सकते है.

Old Age Pension List UP 2025 26 - वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश - ग्राम पंचायत वृद्धा पेंशन लिस्ट UP

Old Age Pension List UP 2025 26 - वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश - ग्राम पंचायत वृद्धा पेंशन लिस्ट UP

Family ID UP Registration 2025 - उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करें - Status, Update, Download कैसे करें @familyid.up.gov.in

Family ID UP Registration 2025 - उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करें - Status, Update, Download कैसे करें @familyid.up.gov.in

UP Viklang Pension List - उत्तर प्रदेश दिव्यांग पेंशन योजना लिस्ट 2025 में अपना नाम कैसे चेक करें 

उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना की लाभार्थी सूची 2025 ऑनलाइन एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.sspy-up.gov.in/HindiPages/index_h.aspx पर उपलब्ध है. आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके विकलांग पेंशन योजना सूची उत्तर प्रदेश में अपना नाम देख सकेगें. 

  • सबसे पहले आपको एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.sspy-up.gov.in/ पर जाना होगा. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा, जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.
UP Viklang Pension List

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन" का लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करें. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर आगे का नया पेज खुलकर के आयेगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
UP Viklang Pension List

  • नए पेज में आपको "पेंशनर सूची" का सेक्शन दिखाई देगा, जिसमे अलग अलग वर्षों की सूची दी गई है. 
  • आपको वित्तीय वर्ष की सूची देखने के लिए "पेंशनर सूची (2025-26)" के लिंक पर क्लिक करें.
UP Viklang Pension List

  • नए पेज में आपकी स्क्रीन पर जनपद वार सूची खुलकर के आएगी, इसमें आप अपने जनपद में लाभार्थियों की सख्या देख सकते है. 
  • आगे बढ़ने के लिए आपको अपने जनपद के नाम पर क्लिक करना है, अब नया पेज खुलकर के आयेगा.
UP Viklang Pension List

  • अब आपकी स्क्रीन पर विकलांग पेंशन की विकासखंड वार लिस्ट खुलकर के आयेगी. 
  • आपको अपने विकासखंड के नाम पर क्लिक करना होगा, अब आपके सामने नया पेज खुलकर के आएगा.
UP Viklang Pension List

  • अब आपके सामने ग्राम पंचायत पेंशनर सूची 2025-26 आ जाएगी. अपनी ग्राम पंचायत का नाम खोजें. 
  • और ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करें, अब आपके सामने विकलांग पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश खुलकर के आ जाएगी. 
  • अब आप अपना नाम यूपी विकलांग पेंशन सूची 2025 में चेक कर सकते है. 
  • इसके अलावा आप Download पर क्लिक करके UP विकलांग पेंशन लिस्ट 2025 PDF Download कर सकते है.

Viklang Pension List UP 2025 26 District Wise - दिव्यांग पेंशन उत्तर प्रदेश 2025 26 जिलावार सूची

District NameDistrict Name
AGRAALIGARH
AMBEDKAR NAGARAMETHI
AMROHAAURAIYA
AYODHYAAZAMGARH
BAGHPATBAHRAICH
BALLIABALRAMPUR
BANDABARABANKI
BAREILLYBASTI
BHADOHIBIJNOR
BUDAUNBULANDSHAHR
CHANDAULICHITRAKOOT
DEORIAETAH
ETAWAHFARRUKHABAD
FATEHPURFIROZABAD
GAUTAM BUDDHA NAGARGHAZIABAD
GHAZIPURGONDA
GORAKHPURHAMIRPUR
HAPURHARDOI
HATHRASJALAUN
JAUNPURJHANSI
KANNAUJKANPUR DEHAT
KANPUR NAGARKASGANJ
KAUSHAMBIKHERI
KUSHI NAGARLALITPUR
LUCKNOWMAHARAJGANJ
MAHOBAMAINPURI
MATHURAMAU
MEERUTMIRZAPUR
MORADABADMUZAFFARNAGAR
PILIBHITPRATAPGARH
PRAYAGRAJRAE BARELI
RAMPURSAHARANPUR
SAMBHALSANT KABEER NAGAR
SHAHJAHANPURSHAMLI
SHRAVASTISIDDHARTH NAGAR
SITAPURSONBHADRA
SULTANPURUNNAO
VARANASI--------------

Note - आपको उपर उत्तर प्रदेश राज्य के सभी जिलो की सूची दी गई है आप इन सभी जिलों की विकलांग पेंशन योजना लिस्ट 2025 26 को सीधे एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.sspy-up.gov.in/HindiPages/index_h.aspx पर जाकर के चेक कर सकते है.

UP Vidhwa Pension List 2025 - विधवा पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश - यूपी विधवा पेंशन योजना सूची में अपना नाम कैसे देखें

UP Vidhwa Pension List 2025 - विधवा पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश - यूपी विधवा पेंशन योजना सूची में अपना नाम कैसे देखें

उत्तर प्रदेश ऋण मोचन योजना 2025 लाभार्थी सूची, स्टेटस- UP Kisan Karj Mafi Yojana List 2025 PDF Download

उत्तर प्रदेश ऋण मोचन योजना 2025 लाभार्थी सूची, स्टेटस- UP Kisan Karj Mafi Yojana List 2025 PDF Download

Viklang pension list 2024 25 last date pdf download, Viklang Pension List 2023 24, Viklang Pension list 2025 26, Viklang Pension 2024, Viklang Pension Status, Viklang Pension 2025, Viklang Pension 2024 registration, Viklang pension list 2025 26 last date, Viklang Pension List Uttar Pradesh, विकलांग पेंशन योजना लिस्ट 2025 UP, दिव्यांग पेंशन सूची उत्तर प्रदेश 2025 26, विकलांग पेंशन लिस्ट 2025 26 UP