राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन : Last Date, आवेदन की स्थिति, पात्रता व दस्तावेज जानें - Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan

by: Lalchand » Published: 2025-07-17

Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan - नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी राजस्थान के रहने वाले है और आप भी अपने जीवन में एक बार तीर्थ स्थलों की यात्रा की इच्छा रखते हैं लेकिन पैसों की तंगी के कारण यात्रा नही कर पा रहें है तो आपके लिए राजस्थान सरकार ने नई योजना शुरू की है इस योजना का नाम राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025-26 रखा गया है.

Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan

अगर आप भी भारत में तीर्थ स्थलों की यात्रा करना चाहते है तो 18 जुलाई से राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है लेकिन आपको इसकी last Date 10 अगस्त 2025 तक पंजीकरण की प्रकिर्या पूरी करनी होगी. इस आर्टिकल में हम राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, आवेदन की स्थिति, पात्रता, दस्तावेज, devasthan.rajasthan.gov.in list, Portal Login, Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan Medical Form PDF आदि से जुडी जानकारी को बताने वाले है.

राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 क्या है ? 

राजस्थान सरकार राज्य में बुजुर्ग, साधुओं और अन्य नागरिकों को देश के धार्मिक तीर्थ स्थलों की यात्रा करने के लिए निशुल्क सुविधा प्रदान करने के उदेश्य से 2013 में राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की गई थी इस योजना के तहत हर साल देवस्थान विभाग की अधिकारिक वेबसाइट edevasthan.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है. 

इस योजना के तहत निशुल्क यात्रा करने के लिए लाभार्थियों को देवस्थान विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करना होता है. बजट घोषणा-2025-26 के अनुसार, इस बार योजना के तहत एसी ट्रेन से 50 हजार और हवाई यात्रा के जरिए 6 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी. तीर्थ यात्रा के लिए 18 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा. आवेदन के बाद जिला स्तर पर कमेटी पात्र लोगों का चयन करेगी.

Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan - Key Details

Hयोजना का नामVarishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan
इनके द्वारा शुरूराजस्थान सरकार द्वारा
कब शुरू हुई 2013
उदेश्य वरिष्ठ नागरिकों को जीवन में एक बार तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाना
लाभार्थी राज्य के वरिष्ट नागरिक
लाभ देश के अंदर और बाहर तीर्थ स्थलों की निशुल्क यात्रा 
आवेदन शुरू18 जुलाई 2025
Last Date10 अगस्त 2025
समन्धित विभागदेवस्थान विभाग
आवेदन प्रकिर्याOnline / Offiline
मेडिकल फॉर्म PDFDownload
आवेदन पत्रDownload
Official Websitehttps://devasthan.rajasthan.gov.in/index.asp

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना राजस्थान का उदेश्य

राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के मूल निवासी वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष या इससे अधिक आयु के व्यक्ति) को उनके जीवन काल में एक बार देश या देश के बाहर स्थित विभिन्न निर्दिष्ट तीर्थ स्थानों में से किसी एक स्थान की यात्रा सुलभ कराने हेतु राजकीय सुविधा एवं सहायता प्रदान करने के लिए वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना राजस्थान की शुरुआत की गई है. 

राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, लेकिन जीवन में एक बार तीर्थ स्थलों की यात्रा की इच्छा रखते हैं. अब राजस्थान सरकार उनके इस सपने को साकार करने के उदेश्य से ही वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना को वर्ष 2013 से लगातार चला रही है. अब आप ऑनलाइन आवेदन करके निर्धारित तारीख को तीर्थ यात्रा पर जा सकते है.

Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan

राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 Last Date

देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के लिए आवेदन फॉर्म 18 जुलाई 2025 से शुरू कर दिए गए है और 10 अगस्त 2025 अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते है.

शुभशक्ति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, Form PDF, स्टेटस, लिस्ट, दस्तावेज व पात्रता जाने - Shubh Shakti Yojana Rajasthan

शुभशक्ति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, Form PDF, स्टेटस, लिस्ट, दस्तावेज व पात्रता जाने - Shubh Shakti Yojana Rajasthan


राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में शामिल तीर्थ स्थलों की सूची 

यात्रा हेतु तीर्थ स्थान की लिस्ट इस प्रकार है :-

रेल द्वारा :-

  • रामेश्वरम्-मदुरई
  • जगन्नाथपुरी
  • तिरूपति
  • द्वारकापुरी-सोमनाथ
  • वैष्णोदेवी-अमृतसर
  • प्रयागराज-वाराणसी
  • मथुरा-वृंदावन बरसाना
  • सम्मेदशिखर-पावापुरी-बैद्यनाथ 
  • उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्रयम्बकेश्वर (नासिक)
  • गंगासागर (कोलकत्ता)
  • कामाख्या (गुवाहटी)
  • हरिद्वार ऋषिकेश-अयोध्या
  • मथुरा-अयोध्या
  • बिहार शरीफ
  • वेलकानी चर्च (तमिलनाडू)

हवाई जहाज द्वारा :-

  • पशुपतिनाथ-काठमाण्डु (नेपाल)

Note - आपको जो उपर तीर्थ स्थलों की सूची दी गई है इसमें देवस्थान विभाग द्वारा कुछ स्थानों को सम्मिलित या कम भी किया जा सकता है.

Important Notice - तीर्थ यात्रा हेतु निर्धारित प्रस्थान स्थल भी विज्ञप्ति में लिखा हुआ मिल जाएगा, इसके आलावा  यात्रा के दौरान विषम परिस्थिति में प्रस्थान / गंतव्य स्थल परिवर्तित करने का अधिकार एवं दूरी की कमी / यात्रियों की कम संख्या के ध्यान में रखते हुए लग्जरी बस से यात्रा करवाने हेतु आयुक्त, देवस्थान विभाग जिम्मेदार होगा.

Rajasthan Jan Aadhar Card List 2025 - जन आधार कार्ड लिस्ट राजस्थान में अपना नाम कैसे देखें

Rajasthan Jan Aadhar Card List 2025 - जन आधार कार्ड लिस्ट राजस्थान में अपना नाम कैसे देखें

राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 की पात्रता मापदंड 

  • राजस्थान के मूल निवासी नागरिक इस योजना के लिए पात्र होगें.
  • 60 वर्ष या उससे अधिक आयु (आवेदन की तारीख तक) वाले वरिष्ठ नागरिक ही पात्र होगें.
  • योजना के तहत आवेदन करने वाला आवेदक आयकरदाता नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक पूरी तरह से शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
  • अगर आपने पहले भी तीर्थ यात्रा योजना का लाभ लिया है तो अब पात्र नही होगें.

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • शारीरिक रूप से स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • चिकित्सा प्रमाण पत्र 
  • जीवन साथी का चिकित्या प्रमाण पत्र 
  • सहायक का चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना हेतु आवेदन पत्र 

राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना राजस्थान के लिए सरकार ने देवस्थान विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर 18 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए है आप निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन कर सकेगें.

  • सबसे पहले राजस्थान देवस्थान विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है. 
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा.
Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan

  • यहाँ पर आपको "वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना" के लिंक पर क्लिक करना है. 
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan

  • नए पेज में आपको "तीर्थ यात्रा आवेदन" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan

  • नए पेज में आपको अपना जन आधार नंबर दर्ज करना होगा और सामने "खोजें" पर क्लिक करना है. 
  • अगर आपके पास जन आधार नही बल्कि भामाशाह नंबर या आवेदन की रसीद है तो इससे आप अपना जन आधार नंबर पता कर सकते है.
Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan

  • अब आपके जन आधार कार्ड में सदस्यों की सूचि आ जाएगी, जो 60 वर्ष की आयु से उपर के है.
  • आवेदन के लिए सामने सदस्यों की फोटो के आगे दिए गए "चुनें' पर क्लिक करना है.
Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan

  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, इसमें आपको आयकरदाता या सरकारी कर्मचारी के बारे में पूछा गया है.
  • अगर आप या आपके घर में कोई आयकरदाता या सरकारी कर्मचारी है तो हाँ पर क्लिक करें - आप फॉर्म नही भर सकते है.
  • अगर आपके घर में कोई आयकरदाता या सरकारी कर्मचारी नही है तो नही पर क्लिक करें - अब आप फॉर्म भर सकते है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर न्य पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देने वाला है.
Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan

  • अब आपकी स्क्रीन पर राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 ऑनलाइन फॉर्म खुलकर के आएगा. 
  • आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरना जरुरी है साथ ही तीर्थ स्थलों और यात्रा का प्रकार जरुर चुनें.
Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan

  • इसी फॉर्म में अगर आपका जीवन साथी आपके साथ में यात्रा कर रहा है तो उसके बारे में जानकारी देनी है. 
  • जीवन साथी का नाम, परिचय आदि पूरी जानकारी को सही से भर देनी है.
Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan

  • अब आपको निचे अपना पासपोर्ट साइज की फोटो को अपलोड करना होगा.
  • साथ ही अगर आपका जीवन साथी साथ में जा रहा है तो उनकी भी फोटो को अपलोड करें.
Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan

  • अब आपको अपन और अपने जीवन साथी का चिकित्सा प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा.
  • अब आपको निचे दिए गए दिशानिर्देश पढने है और सहमती पर टिक करना होगा. 
  • इसके बाद आपको फॉर्म को FInal Save कर देना है.
  • इसके आलावा आप यहाँ से फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल सकते है या प्रीव्यू करके देख सकते है.
  • आवेदन के बाद आपको एप्लीकेशन नंबर मिल जाएगा, जिससे आप भविष्य में आवेदन की स्थिति जाँच सकते है.

राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना चिकित्सा फॉर्म PDF Download कैसे करें 

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करते समय आपको चिकित्सा प्रमाण पत्र अपलोड करना होता है इसके लिए varishth nagrik tirth yatra yojana rajasthan medical form ऑनलाइन देव स्थान विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा चिकित्सा फॉर्म PDF Download कर सकते है.

फ्री सिलाई मशीन योजना 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म : Free Silai Machine Yojana Online Apply, Last Date, Form PDF

फ्री सिलाई मशीन योजना 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म : Free Silai Machine Yojana Online Apply, Last Date, Form PDF



  • सबसे पहले देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको " वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 का चिकित्सा प्रमाण पत्र का प्रारूप " का लिंक दिखाई देगा. 
  • इस लिंक पर क्लिक करना है, अब आपकी स्क्रीन पर चिकित्सा प्रमाण पत्र हेतु प्रारूप PDF File में खुलकर के आएगा.
  • अब आप Download पर क्लिक करके varishth nagrik tirth yatra yojana rajasthan medical form PDF Download कर सकते है.

राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 Status Check कैसे करें 

  • सबसे पहले देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको " आवेदन की स्थिति" के लिंक पर क्लिक करना है.
राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 Status Check

  • नए पेज में आपको अपना आवेदन नंबर या जन आधार नंबर डालकर के "खोजें" पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति आ जाएगी, आप यहाँ से फॉर्म का प्रिंट भी निकाल सकते है.

राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना लिस्ट 2025 कैसे देखें 

  • सबसे पहले देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको " आवेदन की स्थिति" के लिंक पर क्लिक करना है.
राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना लिस्ट 2025

  • अब आपके सामने जिलेवार मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना लिस्ट आ जाएगी. 
  • साथ ही आपके जिले से कितने लोगों ने आवेदन किया है और यात्रा का प्रकार कौनसा है इसके बारे में देख सकते है.

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना लॉटरी परिणाम 2025 कैसे चेक करें 

  • सबसे पहले देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको " वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के लोटरी परिणाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करें " के लिंक पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के लोटरी परिणाम आ जायेगें. 
  • यहाँ पर आप वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के लोटरी परिणाम चेक कर सकेगें.

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में हमने आपको राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन Last Date, आवेदन की स्थिति, पात्रता व दस्तावेज, Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan आदि से जुडी जानकारी को बताया है जिससे आप वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के बारे में पूरी जानकारी एक जगह पर ही अच्छे से मिल गई होगी. अगर आपको हमारे दी गई इस आर्टिकल में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 Rajasthan से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025-26, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना पंजीकरण, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा लॉटरी, राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना, devasthan.rajasthan.gov.in list, वरिष्ठ नागरिक यात्रा कब जाएगी, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना लिस्ट Rajasthan, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना राजस्थान