Uttarakhand Hill Certificate Apply Online - उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र @ eservices.uk.gov.in Hill Certificate Download
Uttarakhand Hill Certificate Apply Online - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी उत्तराखंड राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में रहते है तो आपके लिए उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र के बारे में जानना बहुत जरुरी हो जाता है क्योंकि सरकार पहाड़ी क्षेत्र के लोगो के विकास और आत्मनिर्भर बनाने के लिए समय समय पर अनेक प्रकार की योजनाएं चला रही है जिनका लाभ लेने की लिए पहाड़ी लोगो को उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र जमा करवाना होता है.

उत्तराखंड सरकार ने अब Uttarakhand Hill Certificate के लिए Online Apply करने की सुविधा को अपने अधिकारिक पोर्टल https://eservices.uk.gov.in/ पर उपलब्ध करवा दी है, आप मिनटों में उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र हेतु घर बैठे आवेदन कर सकते है सरकार ने फ़िलहाल उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र की फीस 40 रूपये निर्धारित की है और आपके द्वारा आवेदक के 15 दिनों के अंदर अंदर Uttarakhand Hill Certificate जारी कर दिया जाता है.
Hill Certificate Uttarakhand
उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में बसने वाले लोगो के लिए अलग से Uttarakhand Hill Certificate बनाने की प्रकिया को लागु किया है जिसमे आप पिछले 15 साल से उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में निवास कर रहें है ऐसा दस्तावेज जमा करवाके उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन कर सकते है. जब आपका उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र बना जाता है तो ऐसे में सरकार द्वारा शुरू की जा रही पहाड़ी क्षेत्र के लोगो हेतु सरकारी योजनाओं और सेवाओ का लाभ उठा सकते है.
पर्वतीय प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए आप उत्तराखंड के ई सर्विस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या अपने नजदीकी तहसील में जाकर इसके लिए आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं. आपको में इस आर्टिकल में Uttarakhand Hill Certificate Apply Online, Download, Status, Renewal, Fee, Validity, Eligibility Criteria, Required Documents, Official Website आदि की बारे में पूरी जानकारी को बताने वाला हूँ.
Uttarakhand Hill Certificate Apply Online - Key Detatils
Post Name | उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र |
---|---|
इनके द्वारा शुरू | राजस्व विभाग, उत्तराखंड सरकार |
उद्देश्य | पर्वतीय क्षेत्र के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के पर्वतीय क्षेत्र के नागरिक |
लाभ | पहाड़ी क्षेत्र के नागरिको के लिए शुरू की गयी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है |
शुल्क | 40 रूपये |
टाइमलाइन | 15 दिन |
आवेदन प्रक्रिया | Online / Offline |
Form PDF | Download |
Official Website | https://eservices.uk.gov.in/ |
उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र का उद्देश्य
राजस्व विभाग, उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में स्थायी निवास की पुष्टि करने और सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उदेश्य से Uttarakhand Hill Certificate को शुरू किया है. यह पत्र राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है तथा इसका उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने व सरकारी नौकरियों को आसानी से प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है.
Eligibility Criteria for Uttarakhand Hill Certificate
- आवेदक उत्तराखंड राज्य का मूल निवासी नागरिक होना चाहिए.
- सिर्फ पर्वतीय क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिकों के लिए यह प्रमाण पत्र जारी होगा.
- आवेदक का नाम पहाड़ी क्षेत्र की सूची (ग्राम प्रधान द्वारा) में शामिल होना चाहिए.
- आवेदक के पास निवास से संबंधित दस्तावेज (15 साल निवास की पुष्टि होती हो) होना चाहिए.
Uttarakhand Hill Certificate Fee
अगर आप उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते है तो ऐसे में आपको उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते समय 40 रूपये का शुल्क का भुगतान करना होगा. आप ई सर्विस पोर्टल पर उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र आवेदन शुल्क से समन्धित जानकारी देख सकते है.
Uttarakhand Hill Certificate Timeline
आवेदक द्वारा Uttarakhand Hill Certificate के लिए Online Apply करने के 15 दिन के भीतर भीतर आपका उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है, अगर किसी कारणवश आपका उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र जारी नही हुआ है तो ऐसे में अपने आवेदन का स्टेटस चेक करें या सरकारी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त करें.
Uttarakhand Hill Certificate Required Documents
- एप्लिकेंट फोटो
- पहाड़ी क्षेत्र की सूची (ग्राम प्रधान द्वारा)
- निवास से संबंधित दस्तावेज (15 साल निवास की पुष्टि होती हो)
- भूमि रजिस्ट्री/खतौनी की प्रति
- आधार कार्ड
- शिक्षा संबंधित दस्तावेज
Uttarakhand Hill Certificate Optional Documents
- खतौनी की प्रति
- हाऊस टैक्स
- नगर निगम का मूल्यांकन
- बिजली बिल
- पानी बिल
- बैंक पासबुक
- गैस कनेक्शन
- मतदाता पहचान पत्र
- राशन कार्ड / परिवार रजिस्टर (पारिवारिक संबंधों के मिलान हेतु)
Uttarakhand Hill Certificate Apply Online - उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं ऑनलाइन
अगर आप भी उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो ऐसे में आप ई सर्विस पोर्टल पर जाकर के उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई कर सकते है. आवेदन प्रकिया स्टेप बाय स्टेप निचे बताई गई है.
- सबसे पहले ई सर्विस पोर्टल, उत्तराखंड सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आयेगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- होम पेज पर आपको विभागीय सूची में - राजस्व विभाग - का चयन करना है अब आपके सामने राजस्व विभाग की सेवाओं की लिस्ट आ जाएगी.
- इसमें आपको पर्वतीय प्रमाण पत्र के सामने दिए गए Apply New की लिंक पर क्लिक करना है.

- नए पेज में आपको पर्वतीय प्रमाण पत्र के लिए जरुरी दस्तावेज, शुल्क और टाइमलाइन से जुडी जानकारी को दिया गया है.
- चेक करने के बाद आपको " Apply New " के लिंक पर क्लिक करना है. अब आपके सामने नया पेज खुलकर के आयेगा.

- नए पेज पर आपको “Citizen Login” करना होगा जिसके लिए आपको यूजर आईडी या मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर “Sign In” के बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको डिपार्मेंट और सर्विसेज का चयन करना होगा तथा अपनी एक फोटो अपलोड करनी होगी.

- अब आपको मांगी गयी सभी जानकारी तथा आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है. उसके बाद “Submit” के बटन पर क्लिक करना होगा.
- पहले पेज पर जानकारी दर्ज करने के बाद अब आपको अगले पेज पर व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी तथा चेक बॉक्स पर क्लिक करने के बाद “Save” के बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको Pay के ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट करने के लिए आवेदन शुल्क देना होगा और आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको आवेदन संख्या प्राप्त होगी.
- इस प्रकार आपकी उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और 15 दिन के बाद आपका प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
Uttarakhand Hill Certificate Download कैसे करें
- सबसे पहले ई सर्विस पोर्टल, उत्तराखंड सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर दिए गए " Download Certificate " के लिंक पर क्लिक करना होगा.

- नए पेज में आपको Department और Service का चयन कर लेना है.
- इसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करके Verify OTP पर क्लिक करना है.
- अब मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें और Download पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने Uttarakhand Hill Certificate PDF प्रारूप में आ जायेगा.
- आप यहाँ से Download पर क्लिक करके Uttarakhand Hill Certificate PDF Download कर सकते है.
Uttarakhand Hill Certificate Application Status Check कैसे करें
- सबसे पहले ई सर्विस पोर्टल, उत्तराखंड सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर दिए गए " Know Application Status " के लिंक पर क्लिक करना होगा.

- नए पेज में आपको Application Number दर्ज करके Search के बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने Uttarakhand Hill Certificate Application Status खुलकर के आ जायेगा.
Uttarakhand Hill Certificate Verify कैसे करें
- सबसे पहले ई सर्विस पोर्टल, उत्तराखंड सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर दिए गए " Verify Certificate " के लिंक पर क्लिक करना होगा.

- नए पेज में आपको Application Number दर्ज करके Search के बटन पर क्लिक करना है.
- अब आप यहाँ से Uttarakhand Hill Certificate Verify कर सकेगें.
Uttarakhand Hill Certificate - Important Links
Documents | PDF & Links |
---|---|
Uttarakhand Hill Certificate Apply Link | https://eservices.uk.gov.in/service/hill-area-certificate |
Certificate Download | https://eservices.uk.gov.in/user/public/application/download-certificates/ |
Certificate Status | https://eservices.uk.gov.in/user/public/application/status/ |
Certificate Verify | https://eservices.uk.gov.in/officer/public/application/verify/certificate/ |
Application Form PDF | https://eservices.uk.gov.in/application |
Official Website | https://eservices.uk.gov.in/ |
Uttarakhand hill certificate download, Uttarakhand hill certificate pdf, Uttarakhand hill certificate status, Uttarakhand hill certificate validity, Uttarakhand hill certificate online apply, Uttarakhand hill certificate download pdf, Uttarakhand hill certificate online, E district Uttarakhand, hill Certificate Download, Uttarakhand Hill Certificate Apply Online , उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र, उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र अप्लाई, उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र फॉर्म पीडीऍफ़, उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र कैसे बनाएं, उत्तराखंड पर्वतीय प्रमाण पत्र डाउनलोड,