UP Labour Card Renewal Online 2025 - यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करें ऑनलाइन @www.upbocw.in

by: Lalchand » Published: 2025-07-14

UP Labour Card Renewal Online 2025 - नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम विभाग द्वारा राज्य के मजदूरों के लिए श्रमिक कार्ड योजना चला रही है इस योजना का लाभ लेने के लिए मजदूरों को भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, श्रम विभाग में अपना पंजीकरण करना होता है. जो श्रमिक श्रम विभाग में पंजीकृत होते है, उनके लिए श्रमिक कार्ड / लेबर कार्ड / मजदुर कार्ड जारी किया जाता है.

UP Labour Card Renewal Online

लेकिन यह लेबर कार्ड श्रमिक को एक निर्धारित वैधता के लिए मिलता है इसी लिए समय समय पर मजदुर को अपने श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण करवाना होता है, सरकार ने श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.upbocw.in पर UP Labour Card Renewal Online करने की प्रकिर्या को उपलब्ध करवाया है जिससे आप आसानी से घरे बैठे श्रमिक कार्ड रिन्यूअल कर सकते है. 

UP Labour Card Renewal Online 2025

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के असंगठित क्षेत्र की श्रेणी में आने वाले मजदुर लेबर के लिए श्रमिक कार्ड योजना की शुरुआत की गई है जिसमे श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरो के लिए लेबर कार्ड जारी किया जाता है. जिन मजदूरो का श्रमिक कार्ड बना हुआ होता है उन मजदूरो को श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता है. 

उत्तर प्रदेश में श्रमिक कार्ड की वैधता 1 साल के लिए मिलती है इसके बाद मजदुर को पुन श्रम विभाग में मामूली सा शुल्क का भुगतान करके यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करवाना होता है. लेबर कार्ड रिन्यू Up के लिए आवेदन की प्रकिर्या ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध है आप श्रम विभाग की वेबसाइट से ऑनलाइन और श्रम विभाग के नजदीकी कार्यलय या CSC सेंटर पर जाकर के ऑफलाइन अपना UP Labour Card Renewal करवा सकते है.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन 2025 - PM Awas Yojana Gramin Apply Online @pmayg.nic.in Apply

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन 2025 - PM Awas Yojana Gramin Apply Online @pmayg.nic.in Apply

UP Labour Card Renewal Online - Key Details

आर्टिकल का नामUP Labour Card Renewal Online
योजना का नामश्रमिक कार्ड योजना उत्तर प्रदेश
इनके द्वारा शुरूउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
उदेश्यश्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थीश्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक
श्रमिक कार्ड की वैधता1 साल के लिए
नवीनीकरण शुल्क20 रुपए वार्षिक
रिन्यू करने की प्रकिर्याऑनलाइन व ऑफलाइन
नवीनीकरण फॉर्म PDFDownload
Official Websitehttps://www.upbocw.in/

UP Labour Card Renewal करवाने का उदेश्य

श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करवाने का मुख्य उदेश्य श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सही लाभार्थी को देना है ताकि कोई गलत लाभार्थी श्रमिक कार्ड से श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ न ले सके. श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण करने से मजदुर की उपस्थिति का पता चलता है. अगर आप भी श्रमिक कार्ड धारक है तो आपको हर साल श्रम विभाग की वेबसाइट पर जाकर के अपना लेबर कार्ड रिन्युअल करवाना होगा.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें @pmayg.nic.in PM Awas List 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें @pmayg.nic.in PM Awas List 2025

UP Labour Card Renewal Fee / नवीनीकरण शुल्क 

UP Labour Card Registration की फीस 20 रुपये है और एक साल तक की सदस्यता के लिए भी शुल्क 20 रुपये है. लेकिन आप एक साथ 3 साल की सदस्यता शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट कैसे देखें 2025 @pmkisan.gov.in Beneficiary List 2025

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट कैसे देखें 2025 @pmkisan.gov.in Beneficiary List 2025

UP Labour Card Renewal Online 2025 - यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करें ऑनलाइन

अगर आप भी अपने श्रमिक कार्ड का ऑनलाइन नवीनीकरण करना चाहते है तो आप नीची बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके UP Labour Card Renewal Online कर सकते है. 

  • सबसे पहले भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
UP Labour Card Renewal Online 2025

  • होम पेज को निचे स्क्रोल करके "पंजीकरण नवीनीकरण" के सेक्शन में "आवेदन करें" के लिंक पर क्लिक करना है. 
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
UP Labour Card Renewal Online 2025

  • नए पेज में आपको पंजीयन संख्या * को दर्ज करना है.
  • निचे केप्चा कोड भरके Search के बटन पर क्लिक करना है. 
  • अब आपके सामने यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा, फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है.
  • अब आपको जरुरी दस्तावेज अपलोड करके अंशदान का भुगतान करना है और फॉर्म को सबमिट कर देना है. 
  • इस तरह से आप यूपी श्रमिक कार्ड का ऑनलाइन नवीनीकरण कर सकते है.
    उत्तर प्रदेश ऋण मोचन योजना 2025 लाभार्थी सूची, स्टेटस- UP Kisan Karj Mafi Yojana List 2025 PDF Download

    उत्तर प्रदेश ऋण मोचन योजना 2025 लाभार्थी सूची, स्टेटस- UP Kisan Karj Mafi Yojana List 2025 PDF Download

UP Labour Card Renewal Status Check कैसे करें 

अगर आप अपने अपने श्रमिक कार्ड का रिन्युअल करने केलिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है तो आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण स्थिति की जाँच कर सकते है. 

  • सबसे पहले भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
UP Labour Card Renewal Status

  • होम पेज को निचे स्क्रोल करके "श्रमिक" के सेक्शन में "नवीनीकरण की स्थिति" के लिंक पर क्लिक करना है. 
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
UP Labour Card Renewal Status

  • अब नए पेज में आपको "पंजीयन संख्या" को दर्ज करना है.
  • निचे केप्चा कोड भरके Search के बटन पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर श्रमिक कार्ड नवीनीकरण की स्थिति आ जाएगी.

उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करें / Offline Process

दोस्तों आपको हमने इस आर्टिकल में UP Labour Card Renewal Online 2025, यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करें ऑनलाइन आदि से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कर सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड नवीनीकरण आवेदन फॉर्म PDF Download से जुडी जानकारी पसदं आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.