UP Labour Card Download Kaise Kare - यूपी लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करें

by: Lalchand » Published: 2025-09-09

UP Labour Card Download By Aadhaar Number - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के रहने वाले श्रमिक है और आप भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार में पंजीकृत है तो ऐसे में अब आप ऑनलाइन अपना श्रमिक कार्ड / लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते है. UP Labor Certificate Download करने के लिए आपके पास पंजीयन सख्या होनी चाहिए.

UP Labour Card Download

अगर आप के पास पंजीयन सख्या / Application Number है तो ही आप यूपी लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते है अगर आप पंजीयन सख्या के बारे में नही जानते है तो आपको बता दूँ, जब आपने श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन किया था. उस समय आपको आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद पंजीयन सख्या दी गई थी, जिससे आप अपने आवेदन की स्थिति जाँचने के साथ साथ UP Labour Card Download कर सकते है.

UP Labour Card Download Kaise Kare - यूपी लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करें

उत्तर प्रदेश श्रमिक सर्टिफिकेट आप ऑनलाइन उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट https://upbocw.in/ से डाउनलोड कर सकते है. UP Labour Card Download Kaise Kare के लिए निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट https://upbocw.in/ पर जाना होगा. 
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आयेगा, जो इस तरह से दिखाई देगा. 
UP Labour Card Download

UP Labour Card Download

  • नए पेज में आपको सबसे पहले अपंजी पंजीयन सख्या / Application Number दर्ज करना होगा. 
  • अब आपको कैप्चा कोड डालकर के Search के बटन पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर यूपी लेबर कार्ड आ जायेगा, Download पर क्लिक करके यूपी लेबर कार्ड डाउनलोड करे लेवें.

UP Labour Card Download By Aadhaar Number

अगर आप भी अपने आधार कार्ड नंबर से उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो ऐसे में आपको बता दूँ, आप सिर्फ अपने पंजीयन नंबर यानि आवेदन सख्या से ही श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर सकते है न की आधार नंबर से. मेने आपको उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने के लिए उपर आसान से स्टेप्स में जानकारी को बताया है जिससे आप मिनटों में https://upbocw.in/index.aspx पर जाकर के Up Labour Card PDF DOwnload कर सकते है.

उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड फॉर्म PDF Download 2025 - Uttar Pradesh Labor Card Form PDF Download In Hindi

उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड फॉर्म PDF Download 2025 - Uttar Pradesh Labor Card Form PDF Download In Hindi

उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण की पात्रता

  • आवेदक की आयु 18-60 वर्ष के बिच हो.
  • आवेदक द्वारा निर्माण श्रमिक के रूप में वर्ष में कम से कम 90 दिन कार्य पूर्ण किया गया हो.

यूपी लेबर कार्ड पंजीकरण के लिए अव्श्ह्यक दस्तावेज 

  • श्रमिक का पासपोर्ट आकार का 1 फोटो 
  • स्व प्रमाणित आधार कार्ड की प्रतिलिपि 
  • स्वघोषणा पत्र की प्रतिलिपि 
  • नियोजन प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
  • स्व प्रमाणित बैंक पासबुक की प्रतिलिपि

पंजीकरण शुल्क  

20 रूपये तथा सदस्यता बनाए रखने हेतु अंशदान के रूप में प्रतिवर्ष 20 या 3 वर्ष हेतु 60 रूपये जमा किया जाना है.

UP Labour Card Renewal Online 2025 - यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करें ऑनलाइन @www.upbocw.in

UP Labour Card Renewal Online 2025 - यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करें ऑनलाइन @www.upbocw.in

UP Labour Card List 2025 - श्रमिक कार्ड सूचि उत्तर प्रदेश - श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें UP

UP Labour Card List 2025 - श्रमिक कार्ड सूचि उत्तर प्रदेश - श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें UP

UP Labour Card Download - Important Links

NameLinks
UP Labour Card Downloadhttps://upbocw.in/dynamic/publicuser/getlabourcertificate.aspx
UP Labour Card Statushttps://upbocw.in/Dynamic/PublicUser/LabourEstbDetail.aspx
UP Labour Card Registrationhttps://uplmis.in/Guest/LabourAdharverification.aspx?Tab=1
Up Labour Card Renewalhttps://uplmis.in/Guest/LabourEstbDetail.aspx
UP BOCW Official Websitehttps://upbocw.in/index.aspx

श्रमिक कार्ड डाउनलोड, श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रेशन List, UP Labour Registration Online, यूपी श्रम विभाग, Labour Card download PDF, UPBOCW नवीनीकरण, UPBOCW योजना, UPBOCW सूची, Labour Card Download Rajasthan, Labour Card download by Aadhaar number, Labour card check online, All State Labour Card Download, Labour Card Status, Labour Card all State, Labour card online apply