विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र फार्म PDF 2025 - TSP Mool Niwas Form PDF Download

by: Lalchand » Published: 2025-10-08

TSP Form PDF | TSP Mool Niwas Form PDF Download - राजस्थान सरकार द्वारा टीएसपी (Tribal Sub Plan) क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किया जाता है. यह प्रमाण पत्र केवल उन नागरिकों को मिलता है जो टीएसपी क्षेत्र में कम से कम 25 वर्षों से लगातार निवास कर रहे हैं. इस प्रमाण पत्र का उद्देश्य यह प्रमाणित करना है कि व्यक्ति वास्तव में टीएसपी क्षेत्र का स्थायी निवासी है और अनुसूचित जनजाति (ST) समुदाय से संबंधित है.

TSP Mool Niwas Form PDF Download

इस प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए पहले सामान्य मूल निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है, उसके बाद तहसील कार्यालय से विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किया जाता है. आपको अपना यह प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र फार्म PDF 2025, TSP Mool Niwas Form PDF Download कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, अवधि व फीस से जुडी जानकारी को दिया गया है.

विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र फार्म PDF 2025

टीएसपी  क्षेत्र में 25 वर्षों तक रहने वाले नागरिक को विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र बना कर दिया जाता है उस टीएसपी क्षेत्र में  अनुसूचित जनजाति आती है टीएसपी क्षेत्र का मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदक के पास पहले सामान्य मूल निवास होना आवश्यक है उसके बाद तहसील कार्यालय से विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र बना कर दिया जाता है.

नियोजक नियोजन प्रमाण पत्र फॉर्म PDF Download | Niyojak Niyojan Praman Patra PDF Download

नियोजक नियोजन प्रमाण पत्र फॉर्म PDF Download | Niyojak Niyojan Praman Patra PDF Download

हैसियत प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र PDF | Haisiyat Praman Patra Form Pdf Download

हैसियत प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र PDF | Haisiyat Praman Patra Form Pdf Download

TSP Mool Niwas Form PDF Download In Hindi and English

Form NameTSP Mool Niwas Form PDF
Form In HindiDownload PDF
Form in EnglishDownload PDF
Form TypePDF Format
Form Size875 KB
BeneficiaryResident of TSP Area
DepartmentRevenue Department, Rajasthan
Application TypeOnline / Offline

विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • बिजली बिल / पानी का बिल
  • सामान्य मूल निवास प्रमाण पत्र
  • भरा हुआ विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र

TSP Mool Niwas Form PDF Download In Rajasthan

 

TSP Mool Niwas Form PDF

TSP Mool Niwas प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं - TSP Mool Niwas Kaise Banaye

  • सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से TSP Mool Niwas Form PDF डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकालें.
  • इसके बाद में आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही से भरें.
  • अब आपको ऊपर बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज़ फॉर्म के साथ अटेच करें.
  • भरे हुए आवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी तहसील कार्यालय में जाकर जमा करें.
  • अधिकारी दस्तावेज़ों की जांच करने के बाद पात्रता के अनुसार प्रमाण पत्र जारी करते हैं.
  • ध्यान रहे कि आपके पास पहले से सामान्य मूल निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.

Note - इस प्रकार आप आसानी से विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र (TSP Mool Niwas Certificate) बनवा सकते हैं.

TSP Mool Niwas प्रमाण पत्र के लाभ

  • सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अंतर्गत आरक्षण का लाभ.
  • टीएसपी क्षेत्र की सरकारी योजनाओं में प्राथमिकता.
  •  स्कॉलरशिप योजनाओं में पात्रता साबित करने के लिए उपयोगी.
  • स्कूल और कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया के दौरान जरूरी दस्तावेज.
  • जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आवश्यक प्रमाण.
  • राज्य सरकार की योजनाओं जैसे – उज्जवला गैस योजना, फ्री राशन योजना, स्कॉलरशिप योजना* आदि के लाभ हेतु जरूरी दस्तावेज.

TSP Mool Niwas Form Pdf Download In Hindi - Important Link

DocumentsLink
TSP Mool Niwas Form Pdf Download In HindiDownload PDF
TSP Mool Niwas Form Pdf Download In EnglishDownload PDF

TSP Mool Niwas, Vishesh mool niwas form pdf rajasthan pdf download, विशेष मूल निवास में 1970 का संशोधन, Vishesh mool niwas praman patra pdf, Emitra Form, NON TSP full form in hindi, e-Mitra Rajasthan gov in Download, Bonafide Certificate Rajasthan Download, Emitra Form PDF, विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र फार्म PDF 2025, TSP Mool Niwas Form PDF Download, विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र फार्म PDF, विशेष मूल निवास फॉर्म कैसे भरें, मूल निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड pdf, मूल निवास प्रमाण पत्र राजस्थान Download PDF, टीएसपी मूल निवास फॉर्म, विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र फार्म, TSP Form pdf