TAFCOP Portal Login 2025 | टैफकॉप पोर्टल - आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है चेक करें, ब्लॉक करें @tafcop.dgtelecom.gov.in Aadhar Card
TAFCOP Portal Login 2025 - नमस्कार दोस्तों, आज के समय में आधार कार्ड की जानकारी गलत हाथे में पड़ने के कारण से अनेक प्रकार के स्केम किया जा सकता है और ऐसे मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहें है इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक वर्ष 2023 में एक पोर्टल लांच किया था जिसका नाम टैफकॉप पोर्टल (TAFCOP Portal) रखा है.

इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड से जारी हुए सिम की जानकारी को निकाल सकता है यानि आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड चल रहें है आप अब TAFCOP Portal की मदद से मिनटों में पता कर सकते है और कोई ऐसा सिम कार्ड मिलता है जो अपने खरीदा ही नही है या उसका अभी यूज कोई गलत आदमी कर रहा है तो ऐसे में आप तुरंत बंद कर सकते है.
TAFCOP Portal 2025
बहुत सारे लोगो के मन में सवाल आ रहा है की TAFCOP Portal क्या है और यह सरकारी है या फर्जी, तो ऐसे में हम आपको बता दे, यह एक सरकारी पोर्टल है जिसे केंद्र सरकार के दूर संचार विभाग द्वारा विकसित किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ, आप TAFCOP Portal की मदद से कुछ ही मिनटों में अपने आधार कार्ड से चल रही सिम कार्ड के बारे में जानकारी निकाल सकते है और वो भी फ्री में.
यानि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड है और कितने सिम कार्ड मौजूदा समय में चालू है आप सिर्फ अपने सिम कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर का यूज करके पता कर सकते है. TAFCOP Portal पर आप Login सिर्फ अपने कोई भी मोबाइल नंबर से कर सकते है जो आपके आधार कार्ड से लिंक है. अगर कोई सिम कार्ड आप यूज नही कर रहें है और वो इस पोर्टल पर शो कर रहा है तो आप उसे बंद करने के लिए तुरंत शिकायत कर सकते है और कुछ दिनों में वह सिम कार्ड बंद कर दिया जाएगा.
Latest Update - TAFCOP Portal की सभी सेवाए अब संचार सारथी पोर्टल पर
भारत सरकार ने TAFCOP Portal की सभी सेवाओं को अब संचार सारथी पोर्टल के साथ मिला दिया है. अब आप संचार सारथी पोर्टल @tafcop.dgtelecom.gov के माध्यम से TAFCOP का लाभ उठा सकते हैं. संचार सारथी पोर्टल पर सरकार ने और अधिक सेवाएं जोड़ी है जिससे आप अब और अधिक सेवाओं और सुविधाओं का लाभ उठा सकेगें.
tafcop.dgtelecom.gov.in Aadhar Card के बारे में जानकारी
पोर्टल का नाम | TAFCOP Portal |
---|---|
TAFCOP Full Form | Telecom Analytics For Fraud Management & Consumer Protection |
पोर्टल का उदेश्य | आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव है चेक करना और कुछ गड़बड़ी होने पर उन्हें तुरंत बंद भी करना |
पोर्टल कब लांच हुआ | 2023 |
इनके द्वारा लांच किया गया | Cental Government द्वारा |
समन्धित विभाग | Department of Telecommunications, Ministry of Communications |
Current Status | Active |
लाभार्थी कौन होगें | सभी भारतीय दूरसंचार उपभोक्ता |
Official Website | https://sancharsaathi.gov.in/ |
Download App | https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dot.app.sancharsaathi |
Sim Card Limit - 9 से ज्यादा सिम रखे तो 2 लाख तक का जुर्माना लगेगा
भारत में लागू हुई नई दूरसंचार नीति के तहत अब कोई भी व्यक्ति 9 से अधिक सिम कार्ड अपने नाम पर नहीं रख सकता है लेकिन, जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों के निवासियों के लिए यह सीमा 6 सिम कार्ड तक ही सीमित है. यदि कोई व्यक्ति तय सीमा से अधिक सिम रखता है तो पहली बार उल्लंघन करने पर 50,000 रुपए और दूसरी बार में 2 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.
दिसंबर 2023 में संसद द्वारा पारित यह नई दूरसंचार नीति 26 जून 2024 से देशभर में प्रभावी हो गई है. इस नीति के तहत यदि कोई व्यक्ति फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर या किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर सिम कार्ड जारी करवाता है, तो उसे अधिकतम 3 साल की सजा, या 50 लाख रुपए तक का जुर्माना, या फिर दोनों सजा एक साथ भी दी जा सकती है.
TAFCOP Portal से मिलने वाले लाभ
- कोई भी व्यक्ति अपने नाम पर चल रहें फर्जी सिम कार्ड को तत्काल प्रभाव से बंद कर सकता है.
- अब फर्जी चल रहें सिम कार्डो पर नज़र रखी जा सकेगी.
- आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल होने पर लगाम लगेगी.
- फर्जी सिम कार्ड की बिक्री पर रोक लगेगी.
- कोई भी व्यक्ति ज्यादा सिम कार्ड का गलत तरीके से यूज नही कर सकेगा.
- लोगो के साथ दिनों दिन होने वाली घोखाधड़ी पर रोक लगेगी.
TAFCOP Portal Login के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक)
TAFCOP Portal पर Active Sim Status कैसे चेक करें?/ Checking Active SIM Status Online
- सबसे पहले आपको संचार साथी पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको "Citizen Centric Service" के सेक्शन में "Know mobile connections in your name" के लिंक पर क्लिक करना है.

- नए पेज में अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को दर्ज करना है इसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर OTP प्राप्त होगा.
- यहाँ पर OTP को दर्ज करना है और इसके बाद निचे दिए गए Login बटन पर क्लिक करना है.

- इस पेज में आपके सामने आपके आधार कार्ड से जारी सिम कार्ड का स्टेटस आ जाएगा.

- यहाँ पर आपके आधार कार्ड पर जारी सिम कार्ड की सख्या के साथ सिम कार्ड को बंद करने और चालू रखने की सुविधा दी गई है.
- अगर लिस्ट में दिख रहे किसी भी नंबर से आपका कोई संबंध नहीं है, तो उस नंबर को सेलेक्ट करें और "Not my Number" विकल्प चुनकर Report बटन पर क्लिक करें. इससे वह नंबर बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
- हर नंबर के आगे तीन विकल्प होंगे – Not my Number, Not Required, Required. अपनी आवश्यकता के अनुसार इन विकल्पों में से एक को चुनें.
- रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आपको एक Reference Number मिलेगा. इस नंबर की मदद से आप TAFCOP Report Status सेक्शन में जाकर अपनी शिकायत की स्थिति जान सकते हैं.
- अंत में, आपको प्राप्त Reference Number को सुरक्षित रखना चाहिए, ताकि भविष्य में आप अपनी रिपोर्ट और सिम की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकें.
TAFCOP Portal पर Login कैसे करें?
- सबसे पहले आपको संचार साथी पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको "Citizen Centric Service" के सेक्शन में "Know mobile connections in your name" के लिंक पर क्लिक करना है.

- नए पेज में अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को दर्ज करना है इसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर OTP प्राप्त होगा.
- यहाँ पर OTP को दर्ज करना है और इसके बाद निचे दिए गए Login बटन पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार से आप TAFCOP Portal पर Login कर सकते है.
TAFCOP App / Sanchar Saathi Mobile App Download कैसे करें ?
- सबसे पहले संचार साथी पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको पेज स्क्रोल करने पर Mobile App का सेक्सन दिखाई देगा. इसमें Google Play या App Store पर अपने मोबाईल के हिसाब से क्लिक करें.

- अब आपको गूगल प्ले स्टोर पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा, यहाँ से आप Install पर क्लिक करना है.
- अब आपकी मोबाइल फ़ोन में TAFCOP App / Sanchar Saathi Mobile App Download हो जाएगा.
- इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर से Login करके सेवाओं का लाभ उठा सकते है.
अगर आपके पास 9 से ज़्यादा SIM कनेक्शन हैं तो क्या करें?
- सबसे पहले, संचार साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको "Citizen Centric Service" के सेक्शन में "Know mobile connections in your name" के लिंक पर क्लिक करना है.
- नए पेज में आपना मोबाइल नंबर दर्ज करें. फिर "रिक्वेस्ट OTP" बटन पर क्लिक करें, जिससे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा.
- प्राप्त ओटीपी को दिए गए स्थान पर दर्ज करें और "वैलिडेट" विकल्प पर क्लिक करें.
- अब स्क्रीन पर आपके नाम से जुड़े सभी सक्रिय मोबाइल नंबरों की सूची दिखाई देगी.
- अगर सूची में कोई ऐसा नंबर दिखता है जो आपने इस्तेमाल में नहीं लिया है या जो अनावश्यक है, तो उस नंबर के आगे दिए गए “ज़रूरी कार्रवाई करें” विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आप उस अनचाहे नंबर को बंद करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
इस प्रक्रिया से आप अपने नाम पर रजिस्टर्ड सभी मोबाइल नंबरों की जानकारी पा सकते हैं और अनावश्यक कनेक्शन को हटवा सकते हैं.
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड लिंक है या नहीं, कैसे पता करें / Check Mob No linked with Aaadhar Card
- सबसे पहले, संचार साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट का होमपेज खुलने के बाद, अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद कैप्चा कोड भरें और Send OTP बटन पर क्लिक करें.
- अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है, तो आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा.
- उस OTP को दर्ज करके अपने नंबर की पुष्टि करें.
- अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो स्क्रीन पर यह संदेश दिखाई देगा – "आपका मोबाइल नंबर हमारे रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है."
अपने मोबाइल नंबर को आधार नंबर से कैसे जोड़ें? / How to Link Aadhar with Mobile Number
अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करवाने के लिए पूरी प्रिकिर्या को आपको निचे आसान से स्टेप्स में दी गई है जिसका पालन करके आप आधार से फ़ोन नंबर जोड़ सकते है.
- सबसे पहले, आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से आधार अपडेट/सुधार फॉर्म डाउनलोड करें या अपने नजदीकी आधार केंद्र से यह फॉर्म प्राप्त करें.
- फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही सही से भरें और उसके साथ अपने आधार कार्ड की एक प्रति तथा एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे – पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि) अटेच कर लेना है.
- इसके बाद, आधार केंद्र पर जाकर फॉर्म जमा करें. वहां आपके बायोमेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट/आंखों की स्कैनिंग) और अन्य विवरणों की जांच की जाएगी.
- प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक रसीद दी जाएगी, और कुछ ही दिनों में आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक कर दिया जाएगा.
- इसके आलावाआप अपने मोबाइल नेटवर्क प्रदाता (सिम कार्ड वाली दुकान) के किसी अधिकृत स्टोर पर भी जा सकते हैं. वहां अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर बताएं, और बायोमेट्रिक सत्यापन कराएं.
- सत्यापन सफल होने के बाद, आपके नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे दर्ज करने के बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जाएगा.
नए मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए सत्यापन के दिशा-निर्देश
- इस पत्र में WP(C) संख्या 285/2010 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय तथा DOT (TAFCOP) में गठित संयुक्त विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर नए मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए आवश्यक Verification प्रक्रिया से संबंधित Final Instructions शामिल किए गए हैं. उपभोक्ता इन निर्देशों को ट्राई TAFCOP के माध्यम से भी देख सकते हैं.
- सिम विक्रय केंद्र पर नया सिम खरीदते समय ग्राहक को CAF Form के साथ एक हालिया फोटो, पहचान प्रमाण (POI) और पता प्रमाण (POA) जमा करना अनिवार्य होगा. ग्राहक का नाम, दस्तावेजों की जारी तिथि, मोबाइल नंबर, POI, POA और पीओएस स्टैम्प स्पष्ट रूप से Form में लिखा हुआ होना चाहिए.
- सिम विक्रय केंद्र का प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करेगा कि ग्राहक का फोटो, पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण से मेल खाता हो. सिम एक्टिवेशन से पहले, नेटवर्क प्रदाता का अधिकृत कर्मचारी ग्राहक के सभी दस्तावेजों की समीक्षा करेगा और उन्हें डिजिटल डेटाबेस में सुरक्षित रूप से संग्रहीत करेगा.
- साथ ही, बिक्री स्थल पर मौजूद प्रतिनिधि को सिम की बिक्री और सक्रियण की तिथि दर्ज करनी होगी, साथ ही ग्राहक के हस्ताक्षर का सत्यापन भी करना होगा. सिम एक्टिवेशन के बाद ग्राहक को टेलीवेरिफिकेशन के लिए कस्टमर केयर पर कॉल कर पहचान और पते की पुष्टि करनी होगी.
- यदि कोई सक्रिय सिम कार्ड बेचा जाता है, तो वह तुरंत बंद कर दिया जाएगा और विक्रेता पर 50,000 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा. प्रीपेड से पोस्टपेड अथवा पोस्टपेड से प्रीपेड में परिवर्तन करते समय भी इन्हीं दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य है.
- चूंकि POS Staff दस्तावेजों के आधार पर सभी जानकारी की वैधता की पुष्टि करता है, इसलिए यह आवश्यक है कि CAF form में कोई गलती न हो. नेटवर्क प्रदाता गलत जानकारी के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
TAFCOP पोर्टल: क्या Bihar, Gujarat और Maharashtra में काम करता है ?
जैसा दोस्तों हम सभी जानते है की आज के डिजिटल युग में मोबाइल सिम कार्ड की सुरक्षा हमारे लिए बहुत ही जरुरी हो गई है. क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हमारे नाम पर बिना हमारी जानकारी के कई सिम कार्ड जारी कर दिए जाते हैं, जिनका उपयोग गलत गतिविधियों के लिए हो सकता है. इससे न सिर्फ धोखाधड़ी की आशंका बढ़ जाती है, बल्कि व्यक्ति की गोपनीयता भी खतरे में पड़ जाती है. इन्हीं समस्याओं से निपटने के लिए सरकार ने TAFCOP (Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection) पोर्टल की शुरुआत की है.
TAFCOP पोर्टल के जरिए कोई भी उपभोक्ता यह जांच सकता है कि उसके नाम पर कुल कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं. यदि कोई अनधिकृत या फर्जी सिम कार्ड पाया जाता है, तो उसे तुरंत ब्लॉक करवाने की प्रक्रिया भी यहीं से शुरू की जा सकती है. यह सेवा भारत के कई राज्यों में उपलब्ध है, जिनमें बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र प्रमुख रूप से शामिल हैं. इन राज्यों के निवासी इस पोर्टल का उपयोग आसानी से कर सकते हैं और अपने नाम पर जारी सिम कार्ड की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में TAFCOP Portal से जुडी सभी जानकारी को सरल और अच्छे से समझाने की कोशिश की है लेकिन फिर अगर आपको TAFCOP पोर्टल से जुडी कोई अन्य जानकारी या आपके मन में सवाल आ रहा है तो ऐसे में आप हमने निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
TAFCOP Portal Aadhar card, TAFCOP मोबाइल नंबर चेक, TAFCOP Portal Aadhar card mobile number, TAFCOP Portal Login, TAFCOP dgtelecom gov in को, TAFCOP Consumer, tafcop.dgtelecom.gov in sim card, TAFCOP Consumer Portal OTP,