सूअर पालन लोन सब्सिडी योजना 2025 - Suar Palan loan Yojana 50% Subsidy

by: Lalchand » Published: 2025-09-04

भारत सरकार देश के गरीब नागरिको को सूअर पालन करने के लिए बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करा रही है साथ में लोन पर 50% तक सब्सिडी अनुदान भी दे रही है एसे में सूअर पालन लोन योजना के तहत कोई आवेदन करता है तो इस योजना लाभ ले सकता है देश में मास उत्पादन के अंतर्गत आने वाला यह व्यवसाय करके अपना रोजगार भी शुरू कर सकता है और बहुत ही कम लगत में इस रोजगार को आसानी से शुरू भी किया जा सकता है |

Suar Palan loan Yojana 50% Subsidy

अगर आप भी सूअर पालन लोन लेकर यह व्यवसाय करना चाहते है तो यहा हमने इस व्यवसाय में क्या लाभ मिलता है किस तरह से सूअर पालन लोन योजना का लाभ मिलता है पात्रता दस्तावेज और ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है वह सभी जानकारी जानेगे |

suar palan loan Yojana का उद्देश्य

बढ़ती मास की मांग को पूरा करने व रोजगार उधमिता को बढ़ाने के उद्देश्य से भारत में इस suar Palan Yojana शुरू की गई है जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार भी स्थापित हो मास की पूर्ति भी हो सके इसका मुख्य उद्देश्य है जिससे सरकार लोगो सब्सिडी व सस्ते ब्याज पर लोन प्रदान कर रही है |

Dairy Loan Subsidy Yojana 2025 - डेरी लोन सब्सिडी योजना में मिलेगा 60% सब्सिडी का लाभ

Dairy Loan Subsidy Yojana 2025 - डेरी लोन सब्सिडी योजना में मिलेगा 60% सब्सिडी का लाभ

सूअर पालन योजना की मुख्य विशेषता

सूअर पालन लोन योजना की मुख्य विशेषता है की इसमें सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी 50% तक है और 7% ब्याज दर पर 3 लाख रूपए तक का आसान लोन इस योजना के तहत मिल जाता है इसके लिए सूअर पालन शुरू करने वाला आवेदक व्यक्तियों/स्वयं सहायता समूहों / किसान उत्पादक संगठनों /किसान सहकारी संगठनों द्वारा बैंक द्वारा भी लोन प्राप्त किया जा सकता है और इसमें कई बैंक योजना के तहत जुड़े है |

Suar Palan Loan Yojana के लाभ

  • कुल 50% पूंजीगत सब्सिडी (30 लाख रुपये तक सीमित) दो किस्तों में। सब्सिडी दो समान किस्तों में प्रदान की जाती है। 
  • भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) द्वारा अनुसूचित बैंक या राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) जैसे वित्तीय संस्थानों को पहली किस्त अग्रिम रूप से जारी की जाती है,
  •  जो बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा लाभार्थी को ऋण की पहली किस्त जारी करने और राज्य कार्यान्वयन एजेंसी (एसआईए) द्वारा इसकी पुष्टि के बाद उद्यमी/पात्र संस्थाओं के खाते में जमा की जाती है। 
  • परियोजना पूरी होने और राज्य कार्यान्वयन एजेंसी (एसआईए) द्वारा प्रमाणन प्राप्त होने के बाद लाभार्थी सिडबी द्वारा दूसरी किस्त जारी करने के पात्र होंगे।
  •  स्व-वित्तपोषित परियोजना के मामले में, परियोजना का मूल्यांकन उस बैंक द्वारा किया जाना आवश्यक है 
  • जहाँ उद्यमी/पात्र संस्था का खाता है। 50% सब्सिडी की पहली किस्त सिडबी द्वारा उस ऋणदाता बैंक को प्रदान की जाती है 
  • जहाँ लाभार्थी का खाता है। सब्सिडी तभी जारी की जाती है 
  • जब लाभार्थी ने परियोजना की लागत का 25% बुनियादी ढाँचे पर खर्च कर दिया हो और राज्य कार्यान्वयन एजेंसी (SIA) द्वारा उसका सत्यापन कर लिया गया हो। शेष 50% सब्सिडी सिडबी द्वारा परियोजना पूरी होने और राज्य कार्यान्वयन एजेंसी (SIA) द्वारा सत्यापन के बाद प्रदान की जाएगी। 
  • स्व-वित्तपोषण मोड में उद्यमिता परियोजना का लाभ उठाने के इच्छुक उद्यमियों/पात्र संस्थाओं को सब्सिडी के अतिरिक्त परियोजना की शेष लागत के लिए अनुसूचित बैंक से तीन वर्षों की वैध बैंक गारंटी प्रदान करनी होगी।
  •  यह बैंक गारंटी भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग (DAHD) के नाम पर प्रदान की जाती है। 
  • मूल बैंक गारंटी राज्य बीमा निगम (SIA) की सुरक्षित अभिरक्षा में रखी जानी है। 
  • साथ ही, बैंक गारंटी की एक प्रति और घोषणा पत्र आवेदन जमा करते समय ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना होगा या आवेदन के साथ संलग्न करना होगा। 
  • कार्यशील पूंजी, निजी वाहन, भूमि की खरीद, भूमि के किराये और पट्टे की लागत के लिए कोई सब्सिडी प्रदान नहीं की जाती है।

सूअर पालन योजना की पात्रता

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिय
  • व्यक्ति द्वारा सूअर पालन के लिए लोन बैंक द्वारा यूनिट के अनुसार देए होगा |
  • छोटी यूनिट के लिए सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी 
  • सूअर खरीद के लिए सभी प्रमानिकर्ण होने चाहिय 

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जहा सूअर पालन किया जायगा उस जगह की रजिस्ट्री या पट्टा
  • बैंक पास बुक 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • मोबाइल नंबर

Suar Palan Online Apply - सूअर पालन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

सूअर पालन लोन योजना का आवेदन करने के लिए यहा दिए गए सभी स्टेप को फोलो करे और इसके अनुसार आवेदन कर आप इस योजना के लिय लाभ प्राप्त करे |

  • सबसे पहले आप जिस बैंक या संसथान से के माध्यम से आवेदन करना चाहते है उसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाए 
  • फिर योजना सेक्शन में जाए और सूअर पालन लोन देखे जैसे नाबार्ड से लोन के लिए अप्लाई करने के लिए - www.nabard.org/
  • यहा लोन Apply मिलेगा उस पर क्लिक करके रजिस्टर करे और फिर लॉग इन करने के बाद सूअर प्लान सब्सिडी अप्लाई पर क्लिक करे 
  • आवेदन फॉर्म भरे और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे और सबमिट करे 
  • इस तरह से आपका ऑनलाइन फॉर्म सबमिट हो जायगा