श्रमिक कार्ड फॉर्म राजस्थान PDF Download - Shramik Card Form PDF Download Rajasthan
Shramik Card Form PDF Download Rajasthan - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी राजस्थान राज्य के मूल निवासी है और आप अपना श्रमिक कार्ड बनाना चाहते है तो ऐसे में आपको ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए श्रमिक कार्ड फॉर्म राजस्थान PDF Download करना होगा. श्रमिक कार्ड आवेदन फॉर्म PDF Rajasthan ऑनलाइन लेबर डिपार्टमेंट की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

इसके आलावा ई मित्र पोर्टल पर श्रमिक कार्ड फॉर्म राजस्थान PDF Download करने के लिए दिया गया है. यह फॉर्म आपको श्रमिक कार्ड योजना के तहत पहली बार आवेदन करने के लिए भरना होता है इसके बाद आपके द्वारा श्रम विभाग या ई मित्र पर इस फॉर्म को जमा करवाना होता है इसके बाद आपके आवेदन को स्वीकृति मिल जाने के बाद, आपका श्रमिक कार्ड जारी कर दिया जाता है.
Shramik Card Form PDF Download Rajasthan
राजस्थान सरकार राज्य के श्रमिकों के लिए श्रम विभाग के माध्यम से लेबर कार्ड योजना चला रही है जिसमे राज्य के मजदूरों को श्रमिक कार्ड योजना के तहत आवेदन करना होता है इसके बाद बोर्ड में पंजीकरण करने वाले श्रमिकों को श्रमिक कार्ड / लेबर कार्ड / मजदुर कार्ड दिया जाता है जो श्रमिक के पहचान पत्र के रूप में काम करता है. मजदुर इस श्रमिक कार्ड से श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है.
श्रमिक कार्ड फॉर्म राजस्थान PDF Download करने के लिए सरकार ने लेबर डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट https://labour.rajasthan.gov.in/ पर ऑनलाइन फ्री में उपलब्ध करवाया गया है जिससे आप इस वेबसाइट पर जाकर की Rajasthan Labour Card Form PDF Download कर सकते है इसके अलावा मेने आपको निचे श्रमिक कार्ड फॉर्म राजस्थान PDF Download करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवा दिया है.
Rajasthan Labour Card Application Form PDF Download In Hindi - Key Details
Scheme Name | Labour Card Yojana Rajasthan |
---|---|
Form Name | Shramik Card Form PDF |
Form PDF in Hindi | Download PDF |
Form PDF in English | Download PDF |
Form Size | 82.9 KB |
Form Type | PDF Formant |
Board Name | Rajasthan Labour Department Management System (LDMS) |
Download Process | Online |
Official Website | https://labour.rajasthan.gov.in/ |
राजस्थान श्रमिक कार्ड फॉर्म PDF Download कैसे करें
- सबसे पहले राजस्थान श्रमिक विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://labour.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट पर होम पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Download का सेक्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- अब इसमें दिए गए Download Form के लिंक पर क्लिक करें.
- नए पेज में आपको " Application Form For Labour Card Registration " के लिंक पर क्लिक करना है.

- अब आपकी स्क्रीन पर राजस्थान श्रमिक कार्ड आवेदन फॉर्म PDF प्रारूप में खुलकर के आएगा.
- यहाँ से आप Download पर क्लिक करके श्रमिक कार्ड फॉर्म राजस्थान PDF Download कर सकते है.
Note - आप उपर बताये गए आसान से स्टेप को फॉलो करके श्रमिक कार्ड फॉर्म राजस्थान PDF Download कर सकते है इसके अलावा निचे दिए गए लिंक से भी सिंगल क्लिक करके श्रमिक कार्ड फॉर्म राजस्थान PDF Download कर सकते है.
Rajasthan Labour Card Form PDF Download In Hindi
Shramik Card Form PDF Download Rajasthan ।
राजस्थान श्रमिक कार्ड आवेदन फॉर्म कैसे भरें - LDMS Online Registration Form
- सबसे पहले आपको उपर दिए गए लिंक से राजस्थान श्रमिक कार्ड आवेदन फॉर्म PDF Download करके प्रिंट आउट निकाल लेना है.
- इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, आवेदक के पति/पिता का नाम, जिला, क्षेत्र, ब्लोक, ग्राम पंचायत, स्थाई पता, वर्तमान पता, जन्म की तारीख, जाती, बैंक खाता का विवरण, आय का विवरण, संपर्क विवरण और घोषणा पत्र आदि सही सही से भरना होगा.
- इसके बाद सभी जरुरी दस्तावेज की कॉपी को फॉर्म के साथ में अटेच करके नजदीकी श्रम विभाग के कार्यालय में जाकर के जमा कर देना है.
- इसके बाद आपको आवेदन जमा की रसीद मिलेगी, अधिकारी द्वारा आपके आवेदन की जाँच के बाद स्वीकृति मिलने पर आपका श्रमिक कार्ड जारी कर दिया जायेगा.
- इस तरह से आप राजस्थान में अपना नया श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते है.
राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए पात्रता मापदंड / eligibility criteria
- राजस्थान राज्य के मूल निवासी नागरिक पात्र होगें.
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 साल के बिच में होनी चाहिए.
- श्रमिक के पास एक साल में कम से कम 90 दिन कार्य करने का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
- आवेदक मजदुर के पास अपना एक बैंक खाता होना चाहिए.
राजस्थान श्रमिक कार्ड फॉर्म भरने के लिए जरुरी दस्तावेज
- श्रमिक का आधार कार्ड
- परिवार का राशन कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता की पासबुक
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- श्रमिक कार्ड हेतु आवेदन पत्र
- 90 दिन कार्य करने का घोषणा पत्र
Shramik Card Form PDF Download Rajasthan - Important Links
Action Name | Action Links |
---|---|
श्रमिक कार्ड फॉर्म राजस्थान PDF Download | Download Hare |
श्रमिक विभाग, राजस्थान सरकार | https://labour.rajasthan.gov.in/ |
राजस्थान श्रमिक कार्ड फॉर्म PDF, Labour form pdf download, Labour Card Form pdf Download, श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति फॉर्म pdf, Labour Card Renewal Form PDF Rajasthan, Shramik Card Scholarship Form pdf Rajasthan, श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति फॉर्म pdf Rajasthan, Labour Card Download Rajasthan, Shramik Card Form PDF Rajasthan, एलडीएमएस श्रम विभाग राजस्थान सरकार वेबसाइट, Labour Card Form pdf Download Rajasthan, labour.rajasthan.gov.in Form, Labour Registration Form pdf Rajasthan