राशन डीलर कैसे बने 2025 - राशन डीलर हेतु आवेदन पत्र PDF Download | सैलरी | योग्यता व आवश्यक दस्तावेज जानें

by: Lalchand » Published: 2025-09-11

Ration Dealer Bharti 2025 Application Form PDF - नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी राशन डीलर बनना चाहते है तो ऐसे में आपको मैं इस आर्टिकल में राशन डीलर कैसे बने 2025 में और राशन डीलर हेतु आवेदन पत्र भरने के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ, राशन डीलर को मुख्य रूप से जिले के रसद अधिकारी द्वारा चयन किया जाता है और वो ही अपने जिले में राशन डीलर के रिक्त पदों की देखरेख करके भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करता है.

Ration Dealer Kaise bane

बहुत सारे लोगो के मन में सवाल आता है की राशन डीलर कैसे बनता है और सैलरी कितनी मिलती है तो में आपको अभी बता दूँ, की राशन डीलर को सैलरी नही मिलती है उन्हें कमीशन मिलता है कमीशन सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है जो राशन डीलर को राशन वितरण करने के अनुसार मिलता है राशन डीलर से जुडी हर एक बार को जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

राशन डीलर कौन होता है ?

केंद्र सरकार देश के सभी राज्यों में राशन कार्ड योजना चला रही है जिसमे हर एक गरीब परिवार को प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन कम मूल्य में हर महीने महीने मिलता है आप जिस दुकान से हर महीने राशन सामग्री प्राप्त करते है और जो राशन का वितरण करता है उसी को राशन डीलर कहा जाता है. हर एक ग्राम पंचायत में एक या दो राशन डीलर होते है जो ग्राम पंचायत में सभी राशन कार्ड धारको को हर महीने चावल, दाल. गेहूँ, चीनी और केरोसिन आदि राशन सामग्री का वितरण करते है. ग्राम पंचायत में कितने रराशन डीलर होगें, यह उस ग्राम पंचायत में राशन कार्ड धारकों के परिवार और यूनिट के आधार पर होता है.

E Shram Card Download PDF - ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें मोबाइल नंबर व आधार नंबर से

E Shram Card Download PDF - ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें मोबाइल नंबर व आधार नंबर से

राशन डीलर की भर्ती कब और कौन करता है ?

जिले में रिक्त दुकानों / नवसृजित दुकानों का निर्धारण जिला कलक्टर की सहमती से जिला रसद अधिकारी द्वारा किया जाता है. रिक्त दुकानों की सूचना जिला रसद कार्यालय से बनाई जाती है. नवसृजित दुकानों का निर्धारण ऑनलाइन आवन्टन की रिपोर्ट के आधार पर किया जाता है. ऐसे दुकाने जिनका गेहूं आवंटन 200 Q से अधिक हो, को चिन्हित करके, अतिरिक्त नयी दुकान का सृजन किया जाता है. जिन्हें नए प्राधिकार पत्र जारी किये जाते है. रिक्त दुकानों/ नवसृजित दुकानों के निर्धारण के बाद विज्ञप्ति निकाली जाती है जिसका विज्ञापन अखबार में जारी किया जाता है और वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है. 

आवेदन की तिथि निर्धारित की जाती है. आवेदन की निर्धारित तिथि तक रिक्त दुकानों / नवसृजित दुकानों के आवेदन लिए जाते है। जिसका शुल्क 100 रूपये निर्धारित है जो कि पोस्टल ऑर्डर के माध्यम से लिया जाता है. निर्धारित अवधि में प्राप्त आवेदनों की संवीक्षा सम्बंधित उपखंड के प्रवर्तन निरीक्षक के द्वारा की जाती है और आवेदन उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति के समक्ष जिला रसद अधिकारी के माध्यम से अस्वीकार अथवा स्वीकार करने की अभिशंषा के साथ अग्रेषित किया जाता है. 

Dairy Loan Subsidy Yojana 2025 - डेरी लोन सब्सिडी योजना में मिलेगा 60% सब्सिडी का लाभ

Dairy Loan Subsidy Yojana 2025 - डेरी लोन सब्सिडी योजना में मिलेगा 60% सब्सिडी का लाभ

जिला रसद अधिकारी के स्तर पर आवेदकों के चयन के लिए उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति द्वारा आवेदक का साक्षात्कार किये जाने के लिए साक्षात्कार आयोजन की तिथि का निर्धारण का आदेश जारी किया जाता है. तिथि निर्धारित करके आवंटन सलाहकार समिति सदस्यों और आवेदकों को नोटिस जारी किया जाता है. आवेदकों को जारी किये जाने वाले नोटिसों का प्रारूप अनेक्स्चर -5 और आवंटन सलाहकार समिति सदस्यों को भेजे जाने वाले पत्रों का प्रारूप अनेक्स्चर -6 है. SMS भी भेजे जाते है

निर्धारित तिथि को साक्षात्कार आयोजित किये जाते है. साक्षात्कार के समय आवंटन सलाहकार समिति के सदस्यों को आवेदक का फार्म, संवीक्षा रिपोर्ट और दस्तावेज अवलोकन के लिए रखा जाता है. साक्षात्कार के बाद बहुमत से आवेदक का चयन किया जाता है और बहुमत से चुने गए आवेदकों की सूची जिला रसद अधिकारी के द्वारा जिला कलक्टर को प्रस्तुत की जाती है. 

नए राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ || New Ration Card Form PDF Download Rajasthan

नए राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ || New Ration Card Form PDF Download Rajasthan

जिला कलक्टर द्वारा अनुमोदन के बाद चयनित आवेदकों की सूची का आदेश शर्तों के अधीन जारी किया जाता है. चयनित आवेदकों की सूची का आदेश प्रारूप अनेक्स्चर - 7 है. चयनित आवेदकों को चयन आदेश की शर्तों की पूर्ती 15 दिवस में करनी होती है परन्तु यदि आवेदक कम्प्यूटर में प्रशिक्षण प्राप्त नहीं हो तो इस आदेश के जारी होने की 08 माह की अवधि में कम्प्यूटर में Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL) या अन्य समकक्ष सरकारी संस्थान का तीन माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्रशिक्षण प्राप्त करने पर ही प्राधिकार पत्र जारी किया जाता है. 

प्राधिकार पत्र का प्रारूप अनेक्स्चर – 8 है. चयन आदेश की शर्तों की पूर्ती करने के बाद 15 दिवस में प्राधिकार पत्र जारी किया जाता है. प्राधिकार पत्र दुकानदार की 60 वर्ष की आयु तक ही वैध रहेगा. प्राधिकार पत्र के साथ उचित मूल्य दुकानदार को फोटोयुक्त परिचय पत्र जारी किया जाता है. परिचय पत्र का प्रारूप अनेक्स्चर - 9 है.

Note - आप अनेक्स्चर की PDF प्रारूप निचे दी गई टेबल से डाउनलोड कर सकेगे, आपको राशन डीलर हेतु आवेदन के बाद अलग अलग प्रिकिया से गुजरना होता है जिनके लिए अलग अलग अनेक्स्चर PDF निचे दी गई है. -https://yojanaaaptak.com/upload/upload-pdf/FlowChart.pdf

राशन डीलर हेतु आवेद.न पत्र PDF Download

खाद्य एव नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर राशन डीलर हेतु आवेदन पत्र PDF प्रारूप में ऑनलाइन Download करने के लिए उपलब्ध है इसी लिए आप यहाँ से राशन डीलर हेतु आवेदन पत्र PDF Download कर सकते है. आप विभाग द्वारा भर्ती की अधिसूचना जारी होने के बाद यह फॉर्म भरके जमा करवा सकते है. विभाग द्वारा अलग अलग जिलों में अलग अलग समय पर राशन डीलर भर्ती 2025 निकाली जाती है. इसी लिए अगर आपका सपना है की आप राशन डीलर बनें तो ऐसे में अपने राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर नज़र रखें.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट कैसे देखें 2025 @pmkisan.gov.in Beneficiary List 2025

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट कैसे देखें 2025 @pmkisan.gov.in Beneficiary List 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन 2025 - PM Awas Yojana Gramin Apply Online @pmayg.nic.in Apply

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन 2025 - PM Awas Yojana Gramin Apply Online @pmayg.nic.in Apply

राशन डीलर के लिए योग्यता 

  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदक राज्य का मूल निवासी नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक की कम से कम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए.
  • आवेदनकर्ता के विरुद्ध न्यायालय में कोई अपराध पंजीकृत ना हो.
  • आवेदक के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत कोई भी मामला पंजीकृत नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक ग्राम प्रधान के परिवार का सदस्य नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक को पहले से ही राशन दुकान आबंटित नहीं होनी चाहिए.

Note - जब भी विभाग द्वारा राशन डीलर भर्ती 2025 Notification जारी किया जाता है उसमे भर्ती में भाग लेने के लिए पात्रता मापदंड दिए जाते है अगर आप उन पात्रता मापदंड को पूरा करते है तो ration dealer Bharti 2025 Online Form भर सकते है.

Ration Dealer के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आरक्षण वर्ग का प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्र
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो, इस आशय का प्रमाण पत्र
  • आवेदक के परिवार का किसी भी सदस्य के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 में अभियोग पंजीकृत ना होने सम्बंधित शपथ पत्र
  • आवेदक के परिवार में किसी अन्य सदस्य के नाम कोई राशन दुकान आबंटित न हो, इस आशय का प्रमाण पत्र
  • आवेदक के ग्राम प्रधान का पारिवारिक सदस्य न होने सम्बंधित शपथ पत्र
  • आवेदक के बैंक खाते में न्यूनतम 40 हजार रूपये होने सम्बंधित शपथ पत्र
  • पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र
  • जिला अधिकारी द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र
  • राशन की दुकान के लिए जगह की आवश्यकता (Ration Shop Required Location and Place)
  • जिस जगह पर दुकान खोल रहे हैं उसके पूरे पेपर होने चाहिए, चाहे वह जगह आपकी हो या रेंट एग्रीमेंट पर साइन करके आपने उसे रेंट में लिया हो.
  • वह स्थान ऐसा होना चाहिये जिसके सामने कम से कम 15 फीट चौड़ी सड़क हो. ताकि जब राशन आए तो लोडिंग के समय या उतारने के समय परेशानी ना हो
  • दुकान की ऊंचाई एवं चौड़ाई 3 मीटर से 5 मीटर तक होनी चाहिए.
  • कैसे चुने जाते है डीलर विस्तृत रूप से जाने
  • डीलर बनने हेतु पूर्ण रूप से तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को अनुमंडल पदाधिकारी/खंड विकास अधिकारी के पास जमा किया जाता है
  • राशन डीलर बनने के लिए प्राप्त आवेदनों की जाँच जिलास्तरीय चयन समिति के द्वारा किया जायेगा
  • अगर आप चयन समिति द्वारा जाँच में पात्र पाए जाते हैं तो आपको राशन डीलर बनने हेतु लाइसेंस जारी किया जायेगा

Note - आप राशन डीलर के लिए भर्ती की अधिकारिक सुचना जारी होने के बाद उसमे दिए गए पात्रता मापदंड और दस्तावेज के आधार पर फॉर्म भर सकते है. भर्ती की जानकारी आप अख़बार मे या ऑफिसियल वेबसाइट पर देखे.

New Voter Id Card Form PDF - पहचान पत्र बनने के लिए आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड

New Voter Id Card Form PDF - पहचान पत्र बनने के लिए आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड

राशन डीलर की कितनी सैलरी होती है ?

में आपको जानकारी के लिए बता दूँ, राशन डीलर की सैलरी / वेतन नही मिलता है उन्हें राशन वितरण पर कमीशन मिलता है यानि राशन डीलर हर महीने कितने राशन वितरण करता है उसी हिसाब से उन्हें कमीशन मिलता है जैसे एक किवंटल पर 200 रूपये मिलते है तो कम से कम एक ग्राम पंचायत में 100 किवंटल राशन का वितरण करता है तो उन्हें 2 रूपये किलो कमीशन के हिसाब से 20000 हजार रूपये मिलेगें. राशन डीलर का कमीशन राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है. आप अपने राज्य के राशन डीलर को कितना कमीशन मिलता है इसकी जानकारी खाद्य विभाग के पोर्टल पर जाकर के चेक कर सकते है. 

राशन डीलर हेतु आवेदन पत्र PDF Download

ration dealer form pdf

Ration Dealer Form PDF Download

DocumentsPDF & Links
Ration Dealer Form PDF Downloadhttps://food.rajasthan.gov.in/Docs/BRAP/Point1/FlowChart.pdf
Food Department Official Websitehttps://food.rajasthan.gov.in/
Ration Dealer Bharti 2025 Notificationhttps://food.rajasthan.gov.in/notification

Ration Dealer Form PDF Download, राशन डीलर कैसे बने ऑनलाइन आवेदन 2025, उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन राजस्थान, उचित मूल्य की दुकान के नियम, राशन की दुकानों के संचालन में क्या समस्या है, उचित मूल्य की दुकान की शिकायत, राशन डीलर कैसे बने ऑनलाइन आवेदन, राशन डीलर कैसे बने ऑनलाइन आवेदन 2025, राशन की दुकान की लिस्ट Rajasthan, सरकारी गल्ले की दुकान का शासनादेश UP, Ration Dealer Form PDF, Ration Dealer Form Download, Ration Dealer Bharti 2025 Notification