राशन कार्ड संशोधन फॉर्म PDF Download | Ration Card Correction Form PDF Rajasthan
Ration Card Correction Form PDF Rajasthan - नमस्कार दोस्तों, अगर आपके भी राशन कार्ड में किसी तरह का संसोधन करना चाहते है जैसे राशन कार्ड में मुखिया परिवर्तन करने के लिए, या उस राशन कार्ड से किसी सदस्य का नाम हटाने के लिए, नया नाम जोड़ने आदि के लिए आपको राशन कार्ड संशोधन फॉर्म PDF Download करना होगा, क्योंकि यह फॉर्म राशन कार्ड में कोई भी बदलाव करने के लिए जरुरी होता है.

राशन कार्ड संशोधन फॉर्म PDF Download करने के लिए खाद्य एन नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ऑनलाइन निशुल्क उपलब्ध है इसके आलावा आप ई मित्र पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर के राशन कार्ड संशोधन फॉर्म PDF Download कार सकते है. मे आपको इस लेख में Ration Card Correction Form PDF Rajasthan Download करने का लिंक, स्टेटस, ऑनलाइन आवेदन, आवश्यक दस्तावेज आदि से जुडी जानकारी को बताने वाला हूँ.
Ration Card Correction Form PDF Rajasthan
देश के सभी राज्यों में नागरिकों के लिए राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है और इसमें में नाम, पता, सदस्य, डीलर आदि का संशोधन करने के लिए Ration Card Correction Form Pdf की आवश्यकता होती है इस फॉर्म को भरकर आप आसानी से अपने राशन कार्ड में संशोधन करवा सकते हैं. राजस्थान में राशन कार्ड में दर्ज किसी सदस्य का नाम संशोधन करने के लिए इस फॉर्म की आवश्यकता पड़ती है. नाम संशोधन करने के अलावा राशन कार्ड में राशन की दुकान का नाम संशोधन करने के लिए, राशन कार्ड में मुखिया परिवर्तन करने के लिए, या उस राशन कार्ड से किसी सदस्य का नाम हटाने के लिए भी इसी फॉर्म का उपयोग होता है.
Ration Card Correction Form PDF Download In Hindi Rajasthan
राशन कार्ड संशोधन फॉर्म PDF Download Rajasthan
जैसा हम सभी को पता है राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है और राशन कार्ड से अनेक सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है जैसे खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ, जन आधार कार्ड योजना, पालनहार योजना, और अन्य कई ऐसी महत्वपूर्ण योजना है जिनका लाभ राशन कार्ड के द्वारा दिया जाता है इसलिए राशन कार्ड में बहुत बार हमें किसी सदस्य का नाम संशोधन करना या किसी सदस्य का नाम हटाना, कार्ड के मुखिया में परिवर्तन, राशन की दुकान का नाम संशोधन करने के लिए हमें राशन कार्ड संशोधन फॉर्म PDF की जरूरत पड़ती है. इस फार्म के माध्यम से आप राशन कार्ड में किसी भी प्रकार का संशोधन करवा सकते हैं.
Ration Card Correction Form PDF In Hindi Rajasthan
Form Name | Ration Card Correction Form |
---|---|
Form PDF In Hindi | Download PDF |
Form PDF In English | Download PDF |
Form Type | PDF Format |
Form Size | 1.49 KB |
Availability | Online |
Application Mode | Online and Offline |
Official Website | https://food.rajasthan.gov.in/ |
राशन कार्ड में संशोधन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज ( Required Documents )
राशन कार्ड में किसी भी प्रकार का संशोधन करने के लिए आपको निचे दिए गए कागजातों की जरूरत पड़ेगी.
- आवेदक का राशन कार्ड
- राशन कार्ड में मुखिया का पासपोर्ट फोटो
- जिस सदस्य का संशोधन करना है उसके दस्तावेज आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड में संशोधन हेतु आवेदन पत्र PDF
- राशन कार्ड शपथ पत्र
राशन कार्ड में संशोधन करने के लिए आवेदन कैसे करें ( Online Apply Process )
- सबसे पहले आपको उपर दिए गए लिंक से राशन कार्ड में संशोधन हेतु आवेदन पत्र Pdf download करके प्रिंट आउट निकाल लेना है.
- इसके बाद आवेदन फॉर्म को ऊपर बताए गए दस्तावेज अनुसार भर देना है.

- आवेदन फॉर्म को भरने के बाद सभी दस्तावेजों को उस फॉर्म के साथ लगा देना है.
- इसके बाद अपने नजदीकी ईमित्र सेंटर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते हैं.
- ई मित्र किओस्क द्वारा आपके आवेदन को ऑनलाइन कर दिया जाएगा और आवेदन की रसीद आपको दे दी जाएगी.
- उस रसीद की सहायता से आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं.
- जब आपका आवेदन अप्रूव हो जाता है तब आप अपने राशन कार्ड की प्रिंट निकलवा सकते हैं.
राशन कार्ड संशोधन स्टेटस चेक ऑनलाइन - Ration Card Correction Status Rajasthan
- सबसे पहले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://food.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए "राशन कार्ड स्टेटस चेक" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके सबमिट करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर Ration Card Correction Status आ जायेगा, यहाँ से आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं.
- अगर आपका आवेदन रेडी टू प्रिंट बताता है तो आप ई मित्र पर जाकर अपना राशन कार्ड प्रिंट करवा सकते हैं.
Ration Card Correction Form PDF Rajasthan - Important Link
Documents Name | PDF and Link |
---|---|
Rajasthan Ration Card Correction Form PDF | Download PDF |
Ration Card Correction Status | https://food.rajasthan.gov.in/ |
Food and Civil Supplies Department Rajasthan | https://food.rajasthan.gov.in/ |
Ration Card correction Form rajasthan pdf Download, राशन कार्ड में नाम जोड़ने का फॉर्म PDF, राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड राजस्थान, राशन कार्ड करेक्शन फॉर्म, Ration Card Form 4, Ration card form 4 pdf download, New ration card Form, Ration Card form Rajasthan, Ration card correction form rajasthan pdf download in hindi, Ration Card correction Form pdf Download, Ration card form rajasthan pdf download, Ration Card Form 4 pdf Download rajasthan, राशन कार्ड शपथ पत्र Pdf Rajasthan, राशन कार्ड करेक्शन फॉर्म pdf Download,