Rajasthan Vidhwa Pension List 2025 - विधवा पेंशन लिस्ट 2025 राजस्थान - ग्राम पंचायत विधवा पेंशन सूची 2025

by: Lalchand » Published: 2025-08-26

Rajasthan Vidhwa Pension List 2025 - नमस्कार दोस्तों, अगर आप राजस्थान की रहने वाली महिला है और आपके पति की किसी दुर्घटना या अन्य किसी करणवश मृत्यु हो गई है तो ऐसे में आप राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही विधवा पेंशन योजना / मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना के तहत आवेदन करके हर महीने 1500 रूपये की वित्तीय सहायता राशी पेंशन के रूप में प्राप्त कर सकती है.

Rajasthan Vidhwa Pension List

विधवा पेंशन योजना राजस्थान के तहत जिन महिलाओं ने ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया है या जिन्हें पहले से पेंशन का लाभ मिल रहा है वो सभी महिलाएं सरकार द्वारा जारी की गई नई विधवा पेंशन लिस्ट 2025 राजस्थान में अपना नाम ऑनलाइन देख सकती है अगर आपका नाम Rajasthan Vidhwa Pension List 2025 में है तो आपको आगे हर महीने 1500 रूपये की पेंशन मिलती रहेगी.

Rajasthan Vidhwa Pension List 2025

राजस्थान सरकार द्वारा हर साल सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://ssp.rajasthan.gov.in/ पर ऑनलाइन Rajasthan Vidhwa Pension List 2025 जारी की जाती है, इस पेंशन सूची में उन महिलाओं को रखा जाता है जिन्हें सरकार द्वारा हर महीने 1500 रूपये की पेंशन राशी मिलेगी, आपको विधवा पेंशन लिस्ट राजस्थान में अपना नाम देखने के लिए कुछ मामूली सी जानकारी भरनी होती है. 

आपको सामाजिक सुरक्षा पोर्टल पर जाकर के अपने जिले, तहसील, क्षेत्र, ग्राम पंचायत व गाँव का चयन करना होता है इसके बाद आपके सामने राजस्थान विधवा पेंशन योजना 2025 के तहत सभी लाभार्थी महिलाओं की सूची आ जाती है. इस लेख में आपको में Rajasthan Vidhwa Pension List 2025, विधवा पेंशन लिस्ट 2025 राजस्थान में अपना नाम कैसे देखें से जुडी जानकारी को बताने वाला हूँ.

शुभशक्ति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, Form PDF, स्टेटस, लिस्ट, दस्तावेज व पात्रता जाने - Shubh Shakti Yojana Rajasthan

शुभशक्ति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, Form PDF, स्टेटस, लिस्ट, दस्तावेज व पात्रता जाने - Shubh Shakti Yojana Rajasthan

Rajasthan Vidhwa Pension List 2025 - राजस्थान विधवा पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 

राजस्थान साकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://ssp.rajasthan.gov.in/ पर ऑनलाइन ग्राम पंचायत विधवा पेंशन सूची राजस्थान को जारी कर दिया गया है, आप मेरे द्वारा निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके विधवा पेंशन लिस्ट 2025 राजस्थान में अपना नाम देख सकेगें.

  • सबसे पहले राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://ssp.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आयेगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
Rajasthan Vidhwa Pension List

  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए "Reports" के लिंक पर क्लिक करना होगा. 
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर के आयेगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
Rajasthan Vidhwa Pension List

  • नए पेज में आपको पेंशन योजना से जुड़े अलग अलग सेवाओं के लिंक दिए गए है. 
  • लिस्ट देखने के लिए आपको "Beneficiary Reports" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
Rajasthan Vidhwa Pension List

  • अब आपकी स्क्रीन पर राजस्थान विधवा पेंशन जिलावार सूची 2025 खुलकर के आएगी.
  • आपको यहाँ पर अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है, अब आपके सामने नया पेज खुलेगा.
Rajasthan Vidhwa Pension List

  • नए पेज में यहाँ पर आपको तहसील और क्षेत्र वार राजस्थान विधवा पेंशन लिस्ट दी गई है. 
  • आपको यहाँ पर क्षेत्र के हिसाब से अपनी तहसील के नाम पर क्लिक करना है.
Rajasthan Vidhwa Pension List

  • अब आपकी स्क्रीन पर ग्राम पंचायत विधवा पेंशन लिस्ट 2025 राजस्थान खुलकर के आ जाएगी. 
  • यहाँ पर आप अपनी ग्राम पंचायत के नाम खोजें और उस पर क्लिक करें.
Rajasthan Vidhwa Pension List

  • अब आपकी ग्राम पंचायत में जो गाँव है उनके नाम की सूची और उनमे लाभार्थियों की जानकारी दी गई है. 
  • अब आपको गाँव वार विधवा पेंशन सूची देखने की लिए अपने गाँव के नाम पर क्लिक करना होगा.
Rajasthan Vidhwa Pension List

  • अब आपकी स्क्रीन पर आपके गाँव की राजस्थान विधवा पेंशन लिस्ट 2025 आ जाएगी, यहाँ पर आप अपना नाम देख सकते है. 
  • अगर आपका नाम इस विधवा पेंशन लिस्ट राजस्थान में शामिल है तो आपको हर महीने 1500 रूपये की पेंशन मिलती रहेगी. 

District Wise Rajasthan Vidhwa Pension List 2025 - विधवा पेंशन जिलेवार सूची 2025

District NameDistrict Name
AJMERALWAR
BALOTARABANSWARA
BARANBARMER
BEAWARBHARATPUR
BHILWARABIKANER
BUNDICHITTORGARH
CHURUDAUSA
DEEGDHOLPUR
DIDWANA-KUCHAMANDUNGARPUR
GANGANAGARHANUMANGARH
JAIPURJAISALMER
JALOREJHALAWAR
JHUNJHUNUJODHPUR
KAROULIKHAIRTHAL-TIJARA
KOTAKOTPUTLI-BEHROR
NAGAURPALI
PHALODIPRATAPGARH
RAJSAMANDSALUMBAR
SAWAI MADHOPURSIKAR
SIROHIUDAIPUR

Note - आपको जो उपर राजस्थान के जिलों की सूची दी गई है आप इन जिलो में विधवा पेंशन योजना के तहत लाभार्थी सभी महिलाओं की पेंशन लिस्ट ऑनलाइन सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल राजस्थान की अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है.

नए राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ || New Ration Card Form PDF Download Rajasthan

नए राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ || New Ration Card Form PDF Download Rajasthan

KCC Loan लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म - New KCC Loan Form PDF Download

KCC Loan लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म - New KCC Loan Form PDF Download

Rajasthan vidhwa pension list pdf, Check pension status online, Rajasthan Pension PPO Status, Pension raj nic in Login, RajSSP Beneficiary Status, Pension portal Rajasthan, vidhwa Pension Yojana Rajasthan, पेंशन पोर्टल राजस्थान, विधवा पेंशन योजना राजस्थान, राजस्थान विधवा पेंशन सूची 2025, पेंशन पोर्टल राजस्थान, Rajasthan Vidhwa Pension List 2025, विधवा पेंशन लिस्ट 2025 राजस्थान, ग्राम पंचायत विधवा पेंशन सूची 2025