श्रमिक कार्ड लिस्ट राजस्थान - Rajasthan Shramik Card List 2025 - PDF Download District Wise
Rajasthan Shramik Card List 2025 - राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में असंगठित क्षेत्र की श्रेणी में वाने वाले मजदूरों के लिए पहचान आईडी जारी की जाती है जिसे श्रमिक कार्ड / लेबर कार्ड / मजदूरी कार्ड आदि नाम से जाना जाता है. यह आईडी मजदूरो को राजस्थान श्रमिक विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करने के बाद मिलती है अगर आपने भी राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना 2025 के तहत आवेदन किया है.

और अब आप अपना श्रमिक कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए, की आपका नाम श्रमिक कार्ड लिस्ट राजस्थान में है या नही, क्योंकि सरकार द्वारा हर साल जन सुचना पोर्टल और श्रम विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर Rajasthan Shramik Card List 2025 जारी की जाती है जिन श्रमिको का नाम इस सूचि में शामिल होता है उन्हें श्रम विभाग की अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता है.
Rajasthan Shramik Card List 2025
श्रमिक कार्ड राजस्थान सरकार द्वारा मजदूरो के लिए चलाई जा रही श्रमिक कार्ड योजना 2025 के तहत मिलता है, जिन श्रमिकों का लेबर कार्ड बना हुआ होता है उन्हें सरकार के श्रम विभाग की 15 से ज्यादा योजनाओं का लाभ प्राप्त है. अगर आपने अभी तक राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए अप्लाई नही किया है तो ऐसे में आप स्वय SSO Portal पर जाकर के LDMS के सेक्शन में जाकर श्रमिक कार्ड बना सकते है.
श्रमिक कार्ड सूचि 2025 राजस्थान में अपना नाम देखने लिए सिर्फ आपको अपने जिले का नाम, तहसील का नाम, ग्राम पंचायत व गाँव का नाम याद होना चाहिए. सिर्फ इतनी सी जानकारी को भरने के बाद जन सुचना पोर्टल पर आपके सामने Rajasthan Shramik Card List 2025 आ जाएगी. इसके बाद अगर आपका नाम श्रमिक कार्ड लिस्ट राजस्थान में शामिल है तो इसके बाद आप एसएसओ पोर्टल से आवेदन सख्या के माध्यम से श्रमिक कार्ड डाउनलोड या सीधे प्रिंट आउट निकाल सकते है.
श्रमिक कार्ड लिस्ट 2025 राजस्थान के बारे में जानकारी
योजना का नाम | श्रमिक कार्ड योजना राजस्थान |
---|---|
राज्य का नाम | राजस्थान सरकार |
समन्धित विभाग | Labour Department Rajasthan |
उदेश्य | श्रमिकों का पंजीकरण करके उन्हें श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ प्रदान करना |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य में असंगठित श्रेणी में आने वाले मजदुर |
लिस्ट कहाँ देखें | राजस्थान सरकार के जन सूचना पोर्टल पर लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है |
लिस्ट देखने के लिए जानकारी | जिला, तहसील, ग्राम पंचायत, गाँव और वर्ष का नाम |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://labour.rajasthan.gov.in/ |
श्रमिक कार्ड योजना लिस्ट राजस्थान
राजस्थान सरकार द्वारा लेबर डिपार्टमेंट में पंजीकृत श्रमिको की हर साल नई सूचि जारी की जाती है जिसे हम श्रमिक लिस्ट के नाम से जानते है, इस सूचि में जिन मजदूरो का नाम शामिल होता है उन सभी मजदूरो को श्रमिक कार्ड की कल्याणकारी योजनायें जैसे - आवास योजना, शुभशक्ति योजना, प्रसूति सहायता योजना, पेंशन योजना, टूलकिट योजना, बिमा योजना, मजदुर की बच्चो की पढाई के लिए स्कोलरशिप योजना, दुर्घटना सहायता योजना और साइकिल योजना आदी का लाभ मिलता है.
श्रमिक कार्ड राजस्थान के तहत शामिल योजनाओं की सूचि
राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना के तहत श्रम विभाग की योजनाओं को शामिल किया गया है हमने आपको श्रमिक कार्ड से जिन योजनाओं का लाभ मिलता है उन सभी योजनाओं की लिस्ट निचे दी है.
- शुभशक्ति योजना
- निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
- निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
- निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना निर्माण
- श्रमिक औजार/टूलकिट सहायता योजना
- प्रसूति सहायता योजना
- सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना
- निर्माण श्रमिकों के पुत्र पुत्री का आईआईटी आईआईएम में प्रवेश मिलने पर ट्यूशन फीस की पुर्नभरण योजना
- निर्माण श्रमिको के लिए व्यवसायिक ऋण पर ब्याज के पुर्नभरण योजना
- निर्माण श्रमिक एवं उनके आश्रित बच्चो द्वारा भारतीय / राजस्थान प्रशासनिक सेवा हेतु आयोजित प्रारम्भिक प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रोत्साहन योजन
- निर्माण श्रमिक अन्र्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगियो हेतु प्रोत्साहन योजना
- निर्माण श्रमिकों को विदेश में रोजगार हेतु वीजा पर होने वाले व्यय का पुनर्भरण योजना
- हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना
Shramik Card List 2025 : राजस्थान श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 2025
राजस्थान श्रमिक कार्ड सूचि 2025 को सरकार द्वारा जन सुचना पोर्टल ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया गया है आप निचे दी गई प्रकिर्या को फॉलो करने के बाद श्रमिक कार्ड लिस्ट राजस्थान में अपना नाम देख सकते है.
- सबसे पहले राजस्थान जन सूचना पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- अब आपकी स्क्रीन पर पोर्टल का होम पेज खुलेगा, इसमें आपको "योजनाओं के लाभार्थी" के लिंक पर क्लिक करना है.

- नए पेज में आपको विभागों की सूचि में "श्रम एव रोजगार विभाग" के लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, जो इस प्रकार से दिखाई देगा.

- इस पेज में आपको योजनाओं की सूचि के निचे तीन विकल्प दिए गए है.
- इसमें से आपको "श्रमिक कार्ड धारकों की जानकारी" के लिंक पर क्लिक करना है.

- नए पेज में आपको श्रमिक कार्ड सूचि देखने के लिए "अपने क्षेत्र के श्रमिक कार्ड धारकों की सुचना देखें" पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.

- नए पेज में आपको मांगी गई जानकरी को भरना होगा, सबसे पहले अपने क्षेत्र का चयन करें की आप ग्रामीण है या शहरी निवासी.
- इसके बाद आपको अपने जिले का नाम, तहसील का नाम, ग्राम पंचायत का नाम व वर्ष का चयन करना होगा.

- इसके बाद आपको Beneficiaries Registration का चयन करके "खोजें" पर क्लिक करें.
- इसके बाद निचे पेज को स्क्रोल करें यहाँ पर आपकी ग्राम पंचायत में आने वालों गांवों की सूचि दिखाई देगी.

- अब आपको यहाँ पर अपने गाँव की तीन प्रकार की सूचि दी गई है साथ में सख्या भी शामिल है.
- पहली सूचि - जो आवेदन श्रम विभाग ने स्वीकृत कर दिए है उनके नाम स्वीकृत सूचि में शामिल होगें.
- दूसरी सूचि - इस सूचि में उन मजदूरो का नाम शामिल है जिनका आवेदन श्रम विभाग ने रिजेक्ट कर दिया है, यहाँ आप रिजेक्ट फॉर्म की लिस्ट देख पायेगें.
- तीसरी सूचि - इसमें वो आवेदन शामिल है जिन्हें अभी श्रम विभाग ने देखा नही है यानि यह अभी पेंडिंग है, इसी लिए यह पेंडिंग लिस्ट में शामिल होगा.
- अब आपको अपना जिस सूचि में देखना है उसके निचे दी गई सख्या पर क्लिक करना है, इसके बाद पेज को स्क्रोल करना है.

- अब यहाँ पर आपके सामने राजस्थान श्रमिक कार्ड की सूचि आ जाएगी, इसमें आप अपना नाम देख सकते है.
- अगर आपका नाम स्वीकृत श्रमिको की सूचि में शामिल है तो आपका मजदुर कार्ड बना हुआ है.
स्वयं के श्रमिक कार्ड का विवरण देखें - Shramik Card Details Check
- अगर आप अपने श्रमिक कार्ड का विवरण देखने चाहते है तो उपर दी गई प्रकिर्या को वापिस करना है.
- लेकिन आपको "योजनाओं की जानकारी" वाले सेक्शन में "स्वयं के श्रमिक कार्ड का विवरण देखें" वाले लिंक पर क्लिक करना है.

- इसके बाद नए पेज में आपको अपनी एक कोई आईडी का चयन करना है जो आपके पास मौजूद हो.
- आधार कार्ड
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- जन आधार कार्ड
- इसमें से एक आईडी पर क्लिक करके उसका नंबर सामने खाली बॉक्स में दर्ज करना होगा.

- इसके बाद आपको सामने दिए गए " खोजें " के बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर आपके श्रमिक कार्ड का विवरण आ जाएगा, यहाँ से आप अपने श्रमिक कार्ड की पूरी जानकारी देख सकते है.
- साथ ही आप यहाँ से जानकारी सहित श्रमिक कार्ड का प्रिंट आउट निकाल सकते है.
Shramik Card List 2025 Rajasthan के बारे में पूछे जाने वाले सवाल के जवाब
राजस्थान श्रमिक कार्ड क्या है?
राजस्थान के असंगठित क्षेत्र की श्रेणी में आने वाले सभी मजदूरों को श्रम विभाग में पंजीकरण करना होता है उसके बाद उन्हें एक पहचान आईडी मिलती है जिसे श्रमिक कार्ड के नाम से जाना जाता है.
राजस्थान श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
राजस्थान सरकार के जन सूचना पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर श्रम एव रोजगार विभाग के सेक्शन में "श्रमिक कार्ड सूचि" पर क्लिक करें. इसके बाद अपने जिले, तहसील, ग्राम पंचायत, गाँव का नाम और वर्ष का चयन करके श्रमिक कार्ड लिस्ट 2025 राजस्थान में अपना नाम देख सकते है.
श्रमिक कार्ड लिस्ट राजस्थान में नाम नही है तो क्या करें?
अगर आपका नाम राजस्थान श्रमिक कार्ड सूचि में शामिल नही है तो ऐसे में आप यहाँ पर ही श्रमिक की पेंडिंग और रिजेक्ट सूचि में अपना नाम चेक कर सकते है. अगर रिजेक्ट सूचि में है तो दोबारा से सही आवेदन करें और पेंडिंग सूचि में है तो कुछ दिनों का इंतजार करें.
दोस्तों आपको हमने इस लेख में श्रमिक कार्ड योजना राजस्थान के बारे में पूरी जानकारी को बताया है जिससे आप मिनटों में अपना नाम Shramik card List 2025 Rajasthan में चेक कर कर सकते है अगर आपको इस लेख में दी गई लेबर कार्ड लिस्ट राजस्थान से जुडी जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.