राजस्थान ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर अभियान 2025 : आवेदन कैसे करें और अभियान में शामिल योजनाएं
राजस्थान ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर अभियान 2025 PDF - राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक ग्रामीण व शहरी परिवारों को सरकारी योजनाओं का फायदा देने के लिए ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर अभियान 2025 शुरू किया गया है, इस अभियान के माध्यम से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगो को अनेक प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. राजस्थान सरकार द्वारा 17 सितम्बर 2025 से ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों की शुरुआत की गई है.

आमजन को योजनाओं का सीधा लाभ दिलाना और सरकारी सेवाएं सरल बनाने के उदेश्य से राजस्थान ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर अभियान 2025 की शुरुआत की गई है. अगर आप भी किसी सरकारी योजना या सेवा का लाभ लेना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी शिविर में जाकर के आवेदन करना होगा. इस लेख में हम आपको राजस्थान ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर अभियान 2025, आवेदन कैसे करें, अभियान में शामिल योजनाएं आदि से जुडी जानकारी को बताने वाला हूँ.
राजस्थान ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर अभियान 2025 क्या है ?
राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगो को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्रदान करने के उदेश्य से राजस्थान ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर अभियान की शुरुआत की गई है. सरकार ने राज्य के हर एक गाँव और शहर में 17 सितम्बर से शिविर लगाने का काम चालू कर दिया गया है, साथ ही शहरी और ग्रामीण शिवरों में मिलने वाली योजनाओं व दिशानिर्देश PDF जारी कर दिए गए है.
राजस्थान ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर अभियान 2025 के तहत 17 सितंबर से हर ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें ग्रामीणों को प्रशासन से जुड़े अपने काम कराने की सुविधा एक ही स्थान पर मिल सकेगी. इन शिविरों के माध्यम से प्रशासन को ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत लोगों के बीच लाकर रजिस्ट्री, पट्टे, गिरदावरी, कुर्रेजात, विभाजन, नामांतरण, मूलनिवास एवं जाति प्रमाण पत्र समेत 48 से अधिकप्रकार के कार्य करवाए जाएंगे. साथ ही, सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्रलोगों को जोड़कर उन्हें लाभ प्रदान किए जाएंगे. यह आयोजन हर वर्ग और हर व्यक्ति को छूने वाला है, जिसमें किसान, मजदूर, महिला, युवा समेत हर वर्ग के कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया जाएगा.
शिविरों में गांव और शहर दोनों के लिए अलग-अलग सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएँगी।
ग्रामीण सेवा शिविर में –
- राशन कार्ड नामांकन, जाति प्रमाण पत्र, किसान गिरदावरी
- पशु चिकित्सा जांच, टीकाकरण
- स्वच्छ भारत मिशन, सड़क सुधार, स्वास्थ्य सेवाएँ
- NFSA, PMJDY, बीमा योजना, पेंशन योजनाएँ
- किसान, मजदूर और श्रमिकों से जुड़े कार्य होंगे।
शहरी सेवा शिविर में –
- सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, पार्क विकास
- जन्म-मृत्यु पंजीकरण, विवाह पंजीकरण
- लीज डीड, लाइसेंस नवीनीकरण, अतिक्रमण हटाना
- आवारा पशु पकड़ना, आयुष्मान कार्ड वितरण
- पेंशन, बीमा और अन्य योजनाओं के आवेदन लिए जाएंगे।
राजस्थान शहरी सेवा शिविर 2025
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा के मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी नगरीय निकाय के नागरिकों की समस्याओं के मौके पर निस्तारण के लिए 17 सितम्बर, 2025 से 17 अक्टूबर, 2025 तक "शहरी सेवा शिविर-2025" का आयोजन किया जा रहा है. शहरी सेवा शिविर-2025 अभियान में मुख्य रूप से शहर की सफाई, रोशनी, सड़क / नाली मरम्मत / पेचवर्क कार्य, सीवर लाईन लीकेज, आवारा पशु पकड़ने आदि कार्य किये जाकर शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाया जावेगा. इसके अतिरिक्त नागरिकों के भूमि संबंधी विविध प्रकरण यथा भवन निर्माण स्वीकृति, पट्टे जारी करना, भूखण्डों के पुनर्गठन / उपविभाजन आदि कार्यों का निस्तारण किया जावेगा. शिविर में राज्य सरकार की जनहित योजनाओं के आवेदन प्राप्त कर कार्यवाही की जावेगी.
राजस्थान शहरी सेवा शिविर अभियान 2025 दिशानिर्देश PDF
राजस्थान शहरी सेवा शिविर अभियान 2025 ।
राजस्थान ग्रामीण सेवा शिविर 2025
राज्य सरकार आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने हेतु सदैव प्रयत्नशील है. इसी उद्देश्य से राज्य में दिनांक 17 सितम्बर 2025 से सेवा पर्व पखवाड़ा प्रारम्भ किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किये जाने है. इस पखवाड़े के दौरान राज्य के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें राजस्व विभाग के साथ अन्य 15 विभागों की सह-भागीदारी से आमजन से जुड़े कार्यों का मौके पर निष्पादन किया जाकर राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ एवं आमजन की अनेक समस्याओं का निराकरण होगा.
शिविरों में राजस्व विभाग संबंधी कार्य जैसे लम्बित फार्मर रजिस्ट्री को पूर्ण करवाया जाना, किसान गिरदावरी ऐप डाउनलोड करवाना एवं किसान गिरदावरी के लिए प्रेरित करना, उपखण्ड एवं सहायक कलेक्टर न्यायालयों के लम्बित नोटिसों की तामिल करवाना, लम्बित कुर्रेजात रिपोर्ट तैयार करना, अपना खाता पोर्टल पर आपसी सहमति से विभाजन के लंबित प्रकरणों का निस्तारण कर राजस्व रेकार्ड में इन्द्राज, भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 136 के तहत शुद्धिकरण के प्रकरणों का निस्तारण एवं आदि प्रकरणों का भी निस्तारण किया जावेगा.
राजस्थान ग्रामीण सेवा शिविर अभियान 2025 दिशानिर्देश PDF
राजस्थान ग्रामीण सेवा शिविर अभियान 2025 ।
राजस्थान ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर अभियान 2025 : आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले अपने नजदीकी शिविर स्थल की जानकारी प्राप्त करें.
- इसके बाद निर्धारित तिथि पर शिविर स्थल पर जाएं.
- अपने आवश्यक दस्तावेज़ जैसे – आधार कार्ड, राशन कार्ड, जनआधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो आदि साथ ले जाएं.
- संबंधित योजना/सेवा के लिए आवेदन फॉर्म भरें.
- शिविर में मौजूद विभागीय अधिकारी आपके आवेदन को सत्यापित करेंगे.
- सत्यापन के बाद उसी समय या कुछ समय बाद योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा.
Rajasthan Rural and Urban Service Camp Campaign 2025 - Important Links
Documents Name | PDF Links |
---|---|
राजस्थान शहरी सेवा शिविर अभियान 2025 PDF | https://lsg.urban.rajasthan.gov.in/content/dam/raj/udh/lsgs/lsg-jaipur/Order/Order2025/orderseptember2025/DLB%20Book%20Final%2017-09-2025%20revise%20curve.pdf |
राजस्थान ग्रामीण सेवा शिविर अभियान 2025 PDF | https://landrevenue.rajasthan.gov.in/content/dam/landrevenue/boardofrevenue/pdffiles/newpdf/Book%20final%20draft.pdf |
राजस्थान ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर अभियान 2025 Official Website | https://lsg.urban.rajasthan.gov.in/content/raj/udh/lsg-jaipur/en/cug-zone-/shahar-chalo-abhiyan.html |
राजस्थान ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर अभियान 2025,आवेदन कैसे करें, अभियान में शामिल योजनाएं, राजस्थान ग्रामीण सेवा शिविर अभियान 2025 PDF, राजस्थान शहरी सेवा शिविर अभियान 2025 PDF, Rajasthan Rural Urban Service Camp Campaign 2025 PDF, Rajasthan Rural Urban Service Camp,