Rajasthan Krishi Yantra Yojana 2025 : राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना ऑनलाइन आवेदन, आवेदन पत्र PDF, दस्तावेज व पात्रता जानें
Rajasthan Krishi Yantra Yojana 2025 - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी राजस्थान के रहने वाले किसान है और खेती करने के लिए सरकार से कृषि यन्त्रों पर सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए राजस्थान सरकार ने राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2025 की शुरुआत की है. राजस्थान कृषि यंत्र योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्र पर 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी / अनुदान दिया जा रहा है.

किसानों को इस योजना के तहत आधी कीमत पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवा रही है अगर आप ट्रैक्टर से चलाने वाले कृषि यंत्रो पर सब्सिडी के लिए आवेदन करते है तो ट्रैक्टर आपके नाम पर रजिस्टर होना जरुरी है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना ऑनलाइन आवेदन, कृषि यंत्रों पर अनुदान सब्सिडी स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र 2025 PDF, दस्तावेज, पात्रता, कृषि यंत्रों की लिस्ट, सब्सिडी राशी, स्टेटस चेक, लास्ट डेट और हेल्पलाइन नंबर से जुडी जानकारी को दिया गया है.
राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2025
जैसा हम सभी जानते है की आज के समय में किसानों को खेती करने के लिए कृषि यंत्रो की निर्भरता बढ़ रही है लेकिन कृषि यंत्रो की कीमत अधिक होने के कारण से सभी किसान खरीद नही पाते है इसी को ध्यान मे रखते हुए राजस्थान सरकार ने कृषि यंत्र सब्सिडी योजना की शुरुआत की है अब किसानों को सरकार की कृषि यंत्र सब्सिडी योजना राजस्थान के तहत आधी कीमत पर कृषि यंत्रों का वितरण किया जाएगा.
सरकार ने राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिर्या शुरू कर दिया है अब वो सभी किसान जिन्हें कृषि सब्सिडी पर करशी यंत्र खरीदना है वो राज किसान साथी पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के कृषि यंत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. Rajasthan Krishi Yantra Yojana 2025 के तहत कृषि विभाग की किसी भी योजना में एक प्रकार के कृषि यंत्र पर तीन वर्ष की कालावधि में केवल एक बार ही अनुदान दिया जाएगा.
Rajasthan Krishi Yantra Subsidy Yojana 2025 - Key Details
Hयोजना का नाम | राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2025 |
---|---|
इनके द्वारा शुरुआत | राजस्थान सरकार द्वारा |
उदेश्य | किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाना |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
अनुदान राशी | 40 से 50 प्रतिशत |
आवेदन प्रकिर्या | Online |
अधिकारिक वेबसाइट | https://rajkisan.rajasthan.gov.in |
Rajasthan Krishi Yantra Yojana 2025 का उदेश्य
उन्नत कृषि यंत्रों के उपयोग से समय व श्रम की बचत करने के उदेश्य से राजस्स्थान सरकार द्वारा कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2025 को चालू किया गया है. इस योजना में शामिल कृषि यंत्रो पर किसानों को 40 से 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है यानि इक तरह से किसानों को अब कृषि यन्त्र आधी कीमत पर मिलेगें. किसानों को कृषि यंत्र की लागत का सिर्फ आधार पैसा खुद से देना है.
बाकि का आधा पैसा सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में किसान के बैंक खाते में आ जाएगा. लेकिन आपको बता दे, इस योजना के तहत राज्य के किसी भी जिले में पंजीकृत निर्माता/विक्रेता, जिनकी सूची राजकिसान साथी पोर्टल पर दिखाई दे रही हो, से कृषि यंत्र खरीदने पर ही अनुदान मिलेगा. योजना के तहत किसान के पास स्वयं के नाम से कृषि भूमि हो और अविभाजित परिवार की स्थिति में राजस्व रिकॉर्ड में आवेदक का नाम होना आवश्यक है.
राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में शामिल कृषि यंत्रों की सूची और सब्सिडी
यंत्रीकरण (ट्रेक्टर /पावर ऑपरेटेड यंत्र) | हार्सपावर रेन्ज | SC/ST/लघु/सीमांत व महिला किसान | अन्य श्रेणी के किसान |
---|---|---|---|
सीड ड्रिल/सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल | 20 बी.एच.पी. से कम की क्षमता से 35 बी.एच.पी. से अधिक की क्षमता तक | मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 15,000-28,000 रु. जो भी कम हो | मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम 12,000-22,400 रु. जो भी कम हो |
डिस्क प्लाऊ/ डिस्क हैरो | 20 बी.एच.पी. से कम की क्षमता से 35 बी.एच.पी. से अधिक की क्षमता तक | मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 20,000-50,000 रु. जो भी कम हो | मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम 16,000-40,000 रु. जो भी कम हो |
रोटोवेटर | 20 बी.एच.पी. से अधिक की क्षमता से 35 बी.एच.पी. से अधिक की क्षमता तक | मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 42,000-50,400 रु. जो भी कम हो | मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम 34,000-40,300 रु. जो भी कम हो |
मल्टी क्रॉप थ्रेसर | 20 बी.एच.पी. से कम की क्षमता से 35 बी.एच.पी. से अधिक की क्षमता तक | मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 30,000-1,00,000 रु. जो भी कम हो | मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम 25,000-80,000 रु. जो भी कम हो |
रिज फरो प्लांटर/ मल्टी क्रॉप प्लांटर/ टेªक्टर ऑपरेटेड रिपर 20 बी.एच.पी. से | 20 बी.एच.पी. से कम की क्षमता से 35 बी.एच.पी. से अधिक की क्षमता तक | मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 30,000-75,000 रु. जो भी कम हो | मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम 24,000-60,000 रु. जो भी कम हो |
चिजल प्लाऊ | 20 बी.एच.पी. से कम की क्षमता से 35 बी.एच.पी. की क्षमता तक | मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 10,000-20,000 रु. जो भी कम हो | मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम 8,000-16,000 रु. जो भी कम हो |
राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2025 पात्रता एवं चयन प्रक्रिया
- सिर्फ राजस्थान की मूल निवासी किसान ही पात्र होगें.
- आवेदक के पास खुद के नाम से कृषि भूमि / जमीन होनी चाहिए.
- अविभाजित परिवार की स्थिति में राजस्व रिकॉर्ड में आवेदक का नाम होना आवश्यक है.
- ट्रेक्टर से चलने वाले सभी कृषि यंत्र पर अनुदान प्राप्त करने के लिये ट्रेक्टर का रजिस्ट्रेशन आवेदक के नाम से होना चाहिए.
- एक किसान को विभाग की किसी भी योजना में एक प्रकार के कृषि यंत्र पर तीन वर्ष की कालावधि में केवल एक बार ही अनुदान दिया जाएगा.
- एक किसान को एक वित्तीय वर्ष में केवल एक ही कृषि यंत्र पर किसी भी योजना में अनुदान दिया जा सकेगा.
- राजकिसान पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का रैण्डमाईजेषन उपरान्त ऑनलाईन वरीयता क्रम के आधार पर निस्तारण किया जायेगा.
- आवेदक किसान का बैंक खाता होना जरुरी है, साथ में बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए.
राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक किसान का आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- जमाबंदी की नकल (6 महीने से अधिक पुरानी नही हो)
- लघु सीमान्त किसान का प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
- ट्रैक्टर का पंजीयन प्रमाण पत्र (RC) की कॉपी (ट्रैक्टर चलित यंत्रों के लिए अनिवार्य)
- बैंक खाता की पासबुक
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- मोबाइल नंबर
- कृषि यंत्रों पर अनुदान सब्सिडी स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र 2025
कृषि यंत्रों की खरीद के लिए शर्ते
- राज्य के किसी भी जिले में पंजीकृत निर्माता/विक्रेता, जिनकी सूची राजकिसान साथी पोर्टल पर दिखा रही हो, से कृषि यंत्र की खरीद करने पर ही अनुदान दिया जाएगा.
- कृषि यंत्रों की खरीद कृषि कार्यालय की प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के बाद ही करें.
- स्वीकृति की जानकारी मोबाइल संदेश / अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक के जरिये मिल सकेगी.
राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें / How to Apply Online
अगर आप भी राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन करना होगा, आपको निचे राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आसान से स्टेप्स दिए गए है.
- सबसे पहले राजस्थान सरकार राज किसान साथी पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आपको "किसान" का सेक्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.

- इसमें आपको सेवाएं के कृषि विभाग में "कृषि यंत्र" के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- यहाँ पर आपको राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के बारे में पूरी जानकारी जैसे पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रकिर्या और अन्य जानकारी दी गई है.
- यहाँ से जानकारी पढने के बाद "आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें" के लिंक पर क्लिक करना है.

- नए पेज में आपको लॉग इन करना है, आप अपने जन आधार नंबर या SSO ID से Login कर सकते है.
- जन आधार से Login करने के लिए अपना जन आधार नंबर दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें.
- आपके जन आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें.
- इसके बाद जन आधार में उस सदस्य का नाम चुने, जिसके नाम पर आवेदन कर रहें है.
- अब आपकी स्क्रीन पर राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का ऑनलाइन फॉर्म खुलकर के आएगा.
- फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें.
- इसके बाद फॉर्म की जाँच करके राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के फॉर्म को ऑनलाइन जमा कर देना है.
- अब आपको आवेदन सख्या मिल जाएगी, इसका स्क्रीनशॉट लेकर के रखना है ताकि भविष्य में आवेदन की स्थिति की जाँच कर सके.
- इस तरह से आप राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिर्या सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.
आप इस तरह से राजस्थान कृषि अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, अगर आप ऑनलाइन आवेदन नही कर पा रहें है तो आप अपने नजदीकी ई मित्र या कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर के ऑफलाइन फॉर्म भरके जमा करा सकते है.
राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का स्टेटस कैसे चेक करें / How to Check Status
- सबसे पहले आपको राज किसान साथी पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
- होम पेज पर आपको "किसान" का सेक्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करना है.
- अब आपको इसमें "सेवाएं" के विकल्प में "कृषि विभाग" में "आवेदन की स्थिति जानें" के लिंक पर क्लिक करना है.

- यहाँ पर नए पेज में आपको स्टेटस का प्रकार, विभाग का चयन, योजना का नाम और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद आपको Submit पर क्लिक करें, इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी.
- इस तरह से आप Rajasthan Krishi Yantra Yojana Status Check कर सकते है.
राजस्थान कृषि यंत्रों पर अनुदान सब्सिडी स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र PDF Download कैसे करें
- सबसे पहले ई मित्र पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Application forms / Guidelines के लिंक पर क्लिक करना है.
- यहाँ पर दिए गए "कृषि यंत्रों पर अनुदान सब्सिडी स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र PDF" के निचे Download पर क्लिक करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर कृषि यंत्रों पर अनुदान सब्सिडी स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र 2025 PDF प्रारूप में खुलेगा.
- यहाँ से आप Download पर क्लिक करके कृषि यंत्रों पर अनुदान सब्सिडी स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र Download कर सकते है.
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में हमने राजस्थान सरकार की राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना ऑनलाइन आवेदन, आवेदन पत्र PDF, दस्तावेज व पात्रता आदि के बारे में पूरी जानकारी बताई है जिससे आप आसानी से राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना आवेदन पत्र भर सकते है. अगर इस आर्टिकल मे दी गई राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना आवेदन पत्र PDF से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.