कृषि यंत्र किराया सेवा योजना राजस्थान - आवेदन फॉर्म | कृषि यंत्र लिस्ट | Rajasthan Free Rental Yojana

by: Lalchand » Published: 2025-09-10

Rajasthan Free Rental Yojana - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी राजस्थान राज्य के रहने वाले किसान किसान है और आप खेती करने के लिए कृषि यंत्र किराये पर लेना चाहते है तो ऐसे में आपके लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि सरकार ने किसानों को किराये पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने के उदेश्य से कृषि यंत्र किराया सेवा योजना राजस्थान की शुरुआत की गई है इस योजना में किसानो को खेती के लिए किराये पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जायेगें.

Rajasthan Free Rental Yojana

कृषि यंत्र किराया सेवा योजना राजस्थान के तहत सरकार द्वारा राज्य के सभी छोटे और सीमांत किसानों को ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और ड्रोन जैसे आधुनिक कृषि उपकरण किसानों को मुफ्त या किराए पर उपलब्ध कराए जाएंगे, इससे खेती की लागत घटेगी, समय की बचत होगी और पैदावार में वृद्धि होगी. इस आर्टिकल में हम आपको कृषि यंत्र किराया सेवा योजना राजस्थान आवेदन फॉर्म PDF, कृषि यंत्र लिस्ट, कृषि यंत्र किराया केंद्र सूची, लाभ, पात्रता व दस्तावेज आदि से जुडी जानकारी को दिया गया है.

कृषि यंत्र किराया सेवा योजना राजस्थान

जैसा हम सभी जानते है आज के समय में कृषि यंत्रों की कीमत बहुत ज्यादा है और खेती के लिए हमें कृषि यंत्रों की आवश्यकता सबसे ज्यादा पड़ती है लेकिन छोटे और गरीब किसान कृषि यंत्रो की ज्यादा कीमत होने से खरीद नही पा रहें है ऐसे किसानों को अब किराये पर या फ्री में कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने के उदेश्य से राजस्थान सरकार ने कृषि यंत्र किराया सेवा योजना 2025 की शुरुआत की है. 

जानकारी की लिए आपको बता दूँ, कोरोना के समय में भी इस तरह की पहल TAFE कंपनी ने CSR प्रोग्राम के तहत की थी जिसमें हजारों किसानों को मुफ्त ट्रैक्टर और उपकरण दिए गए थे. अब सरकार ने इसे और व्यापक रूप से लागू किया है. कृषि यंत्र किराया सेवा योजना राजस्थान के तहत किसानों को ट्रैक्टर, रोटावेटर, थ्रेशर, हैरो, सीड ड्रिल, स्प्रे मशीन और लेजर लैंड लेवलर जैसे उपकरण किराए पर या कुछ मामलों में मुफ्त उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2025 : रजिस्ट्रेशन | स्टेटस चेक | लिस्ट | पोर्टल - CM Kisan Samman Nidhi Yojana Rajasthan

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2025 : रजिस्ट्रेशन | स्टेटस चेक | लिस्ट | पोर्टल - CM Kisan Samman Nidhi Yojana Rajasthan

उपलब्ध उपकरण और ड्रोन योजना

कृषि यंत्र किराया सेवा योजना राजस्थान के तहत सरकार द्वारा पारंपरिक मशीनों के साथ आधुनिक तकनीक को भी जोड़ा गया है. सरकार ने घोषणा की है कि प्रदेश में 1500 ड्रोन किराए पर उपलब्ध कराए जाएंगे. किसान इन ड्रोन का उपयोग कीटनाशक और खाद छिड़कने के लिए कर सकेंगे. इससे लागत कम होगी और कार्य की गति बढ़ेगी.

सरकारी सब्सिडी और CHC विस्तार

राजस्थान सरकार ने कृषि उपकरणों के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया है. SMAM योजना के अंतर्गत 100 नए केंद्र खोले जा रहे हैं जिन पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी. हाल ही में बजट में 39 नए केंद्रों को मंजूरी भी दी गई है. इसके अलावा उपकरण खरीद पर 50 प्रतिशत सब्सिडी की सुविधा भी किसानों को दी जा रही है.

जमाबंदी कैसे निकाले राजस्थान - Jamabandi Kaise Nikale Online - @Apna Khata Rajasthan gov in

जमाबंदी कैसे निकाले राजस्थान - Jamabandi Kaise Nikale Online - @Apna Khata Rajasthan gov in

राजस्थान डिग्गी योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म PDF, दस्तावेज, पात्रता, लिस्ट - Diggi Yojana Rajasthan

राजस्थान डिग्गी योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, फॉर्म PDF, दस्तावेज, पात्रता, लिस्ट - Diggi Yojana Rajasthan

भूमिहीन श्रमिकों को भी मिलेगा लाभ 

कृषि यंत्र किराया सेवा योजना राजस्थान के साथ सरकार ने भूमिहीन कृषि श्रमिकों को भी लाभ पहुंचाने की पहल की है. प्रत्येक पंचायत में 50 पात्र मजदूरों को 5000 रुपये तक के कृषि यंत्र मुफ्त दिए जाएंगे. महिला श्रमिकों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी. इससे मजदूर वर्ग भी तकनीकी रूप से सशक्त होगा और खेती में सहायक बनेगा.

कृषि यंत्र किराया केंद्र (कस्टम हायरिंग सेंटर)

  • उन्नत कृषि यंत्रों से खेती का कार्य आसानी से एवं अच्छे तरीके से हो जाता है.
  • अनेक कृषक विशेष रूप से लघु व सीमांत कृषक जो अपनी सीमित आय के कारण उन्नत एवं महंगे कृषि उपकरण खरीदने में सक्षम नहीं है ऐसे कृषकों तक कृषि यंत्रीकरण का लाभ पहुंचाने के लिए गांव में ही कृषि यंत्र किराया केंद्र यानी कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं.
  • अपने निकट के कृषि यंत्र किराया केंद्र से किसान वाजिब किराए पर कृषि यंत्र ले सकते हैं.
  • कृषि यंत्र कराया केंद्र की स्थापना के लिए ग्रामीण उद्यमियों,तथा प्रगतिशील किसानों तथा स्वयं सहायता समूह को कृषि विभागीय आर्थिक सहायता (अनुदान) भी दे रहा है.
  • 25 लाख रुपए तक की लागत के कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के लिए बैंक से ऋण लिया जाना अनिवार्य नहीं है,किंतु 25 लाख रुपए से अधिक की लागत के कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के लिए बैंक से ऋण लिया जाना अनिवार्य है.
  • कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना के लिए परियोजना लागत का अधिकतम 40 प्रतिशत तक की आर्थिक सहायता कृषि विभाग द्वारा दी जाती है.
  • इसके लिए अपने जिले के उप निदेशक कृषि के कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है.

कृषि यंत्र किराया केंद्र सूची कैसे देखें - कृषि यंत्र लिस्ट Rajasthan

कृषि यंत्र किराया सेवा योजना राजस्थान के तहत आप सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त केन्दों से ही कृषि यंत्र किराये पर ले सकते है. सरकार ने राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन कृषि यंत्र किराया केंद्र सूची उपलब्ध करवा रखी है आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके कृषि यंत्र किराया सेवा योजना राजस्थान के तहत कृषि केन्द्रों की सूची देख सकेगें.

  • सबसे पहले आपको राजस्थान राज किसान साथी पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पोर्टल का होम पेज खुलकर के आयेगा, जो इस तरह से दिखाई देगा. 
Rajasthan_Free_Rental_Yojana_1

  • होम पेज पर आपको "किसान" के सेक्शन पर क्लिक करना है. 
  • इसमें आपको "सूचनाएं" के सेक्शन में "कृषि" के विकल्प में "कृषि यंत्र किराया केंद्र सूची" के लिंक पर क्लिक करना होगा. 
Agricultural Machinery Rental Center List

  • अब आपकी स्क्रीन पर कृषि यंत्र किराया केंद्र सूची खुलकर के आ जाएगी, इसमें आप कस्टम हायरिंग केंद्र का नाम, कस्टम हायरिंग केंद्र के मालिक का नाम, टेलीफोन नंबर, ग्राम / ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला, उपलब्ध यंत्र आदि की जानकारी देख सकते है.
  • इस तरह से आप ऑनलाइन राज किसान साथी पोर्टल पर कृषि यंत्र किराया केंद्र सूची देख सकेगें.

किराये पर कृषि यंत्र कैसे मिलेगा - How to Apply Rajasthan Free Rental Yojana

सबसे पहले आपको राज किसान साथी पोर्टल पर दी गई कृषि यंत्र किराया केंद्र सूची चेक कर लेनी है इसके बाद आपको इसमें अपनी ग्राम पंचायत में आने वाले कृषि यंत्र किराया केंद्र से संपर्क करना होगा, आपको पोर्टल पर कृषि यंत्र किराया केंद्र का नाम, मोबाईल नंबर और कृषि यंत्रों की लिस्ट भी दी गई है. आप कौनसे कृषि यंत्र किराये पर लेना चाहते है आपको कस्टम हायरिंग केंद्र के मालिक से जानकारी ले लेनी है.

Rajasthan Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana Status Check By Aadhaar Number - राजस्थान सीएम किसान सम्मान निधि स्टेटस चेक करें

Rajasthan Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana Status Check By Aadhaar Number - राजस्थान सीएम किसान सम्मान निधि स्टेटस चेक करें

Farmer ID Rajasthan 2025 Online Registration : Login, Check Status, Download, Camp Search at @rjfr.agristack.gov.in

Farmer ID Rajasthan 2025 Online Registration : Login, Check Status, Download, Camp Search at @rjfr.agristack.gov.in

Rajasthan Free Rental Yojana 2025 - Sources And References

Action NameSources And References
कृषि यंत्र किराया केंद्र सूचीhttps://rajkisan.rajasthan.gov.in/WebsiteNew/CHC.html
Official Websitehttps://rajkisan.rajasthan.gov.in

कृषि विभाग राजस्थान योजना, Agriculture Department Rajasthan subsidy, कृषि अनुदान लिस्ट राजस्थान, कृषि यंत्र अनुदान ऑनलाइन राजस्थान, राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2025, राज किसान साथी पोर्टल रजिस्ट्रेशन, Raj kisan portal login, ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल, Rajasthan Agricultural Equipment Subsidy Scheme 2025, Raj Kisan Sathi Portal Registration, कृषि यंत्र किराया सेवा योजना राजस्थान आवेदन फॉर्म, कृषि यंत्र लिस्ट, Rajasthan Free Rental Yojana,