Rajasthan Free Laptop Yojana List 2025 PDF - फ्री लैपटॉप योजना जिलेवार सूची 2025 राजस्थान यहाँ देखें

by: Lalchand » Published: 2025-07-23

Rajasthan Free Laptop Yojana List 2025 PDF Download - नमस्कार दोस्तों, राजस्थान सरकार द्वारा हर साल 10 वीं और 12वीं कक्षा में अच्छे अंको से पास होने वाले छात्रों को फ्री में लैपटॉप बाँट रही है और इसके लिए सरकार अलग अलग जिलों में लाभार्थी छात्र होते है, जिन्हें वित्त वर्ष फ्री लैपटॉप का वितरण किया जाएगा, उनकी फ्री लैपटॉप योजना जिलेवार सूची 2025 राजस्थान जारी की जाती है.

Rajasthan Free Laptop Yojana List 2025

राजस्थान सरकार द्वारा इस साल जिन छात्र-छात्राओं को फ्री में लैपटॉप बांटे जायेगें, इन सभी छात्रों की फ्री लैपटॉप योजना जिलेवार सूची 2025 Rajasthan को जन सूचना पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है. जिन छात्र-छात्राओं का नाम Rajasthan Free Laptop Yojana List 2025 में शामिल किया गया है, उन छात्रों को स्कुल में ही अध्यापकों द्वारा लैपटॉप का वितरण किया जाएगा. 

Rajasthan Free Laptop Yojana List 2025

राजस्थान सरकार द्वारा कक्षा दसवीं और बाहरवीं में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों के साथ जिन जिन छात्रओं ने पास की है उन्हें सरकार सरकार द्वारा फ्री में लैपटॉप का वितरण किया जाएगा. राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना 2025 का लाभ लेने के लिए छात्रों को किसी भी तरह से आवेदन करने की जरूरत नही पड़ती है अगर आपके 75% से अधिक अंक कक्षा में है तो आपको निशुल्क लैपटॉप का वितरण किया जाएगा. 

सरकार पिछले चार से पांच साल राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना 2025 को लगातार चला रही है और इसके लिए अभी तक कोई भी अलग से ऑफिसियल वेबसाइट या वेब पोर्टल लांच नही किया गया है आप सिर्फ जन सुचना पोर्टल पर अपने जिले, तहसील, ग्राम पंचायत, वर्ष व कक्षा का चयन करके फ्री लैपटॉप योजना जिलेवार सूची 2025 राजस्थान में अपना नाम देख सकेगें.

कृषि विषय की छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज, पात्रता, Last Date, आवेदन फॉर्म PDF Download

कृषि विषय की छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज, पात्रता, Last Date, आवेदन फॉर्म PDF Download

Rajasthan Free Laptop Yojana List 2025 - फ्री लैपटॉप योजना जिलेवार सूची 2025 राजस्थान में अपना नाम कैसे देखें

फ्री लैपटॉप योजना जिलेवार सूची 2025 राजस्थान सरकार के जन सूचना पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट चेक करने के लिए ऑनलाइन उपलब्ध है आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फोल्लो करके Rajasthan Free Laptop Yojana List 2025 में अपना नाम देख सकते है. 

  • सबसे पहले आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
Rajasthan Free Laptop Yojana List 2025
Rajasthan Free Laptop Yojana List 2025
  • नए पेज में आपको "योजनायें" को सिलेक्ट कर लेना है इसमें आपको राजस्थान सरकार की योजनाओं की लिस्ट खुलकर के आयेगी. 
  • इसमें आपको "149.) लैपटॉप लाभार्थी सूची" का सेक्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
Rajasthan Free Laptop Yojana List 2025
  • नए पेज में आपको Rajasthan Free Laptop Yojana List 2025 PDF प्रारूप का लिंक दिया गया है. 
  • आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा. अब आपके सामने फ्री लैपटॉप योजना जिलेवार सूची 2025 PDF खुलकर के आएगी.
Rajasthan Free Laptop Yojana List 2025 PDF
  • यहाँ पर आप राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना जिलेवार सूची 2025 में अपना नाम देख सकेगें.
  • अगर आपका नाम इस फ्री लैपटॉप योजना जिलेवार सूची 2025 में दिखा रहा है तो आपको निशुल्क लैपटॉप मिलेगा.
  • साथ ही आप यहाँ से Download पर क्लिक करके Rajasthan Free Laptop Yojana List 2025 PDF Download कर सकते है.

Note - राजस्थान सरकार द्वारा यहाँ पर हर साल नई फ्री लैपटॉप योजना जिलेवार सूची 2025 अपडेट की जाती है साथ ही वित्त वर्ष कौनसी कक्षा में कितने छात्र-छात्राओं को लैपटॉप मिलेगा, उनकी पहले सूचना जारी होती है, अगर आपको लैपटॉप लिस्ट नही मिल रही और सिर्फ सूचना दिखाई जा रही है तो कुछ दिन बाद में प्रयास करें.

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, Last Date - PM Scholarship Scheme

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, Last Date - PM Scholarship Scheme

राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना जिलेवार सूची 2025

क्रमांक संख्याजिलों का नामडाइट नाम या पीडीएफ सूची
1अजमेरयहाँ क्लिक करे
2अलवरयहाँ क्लिक करे
3बांसवाड़ायहाँ क्लिक करे
4बरनयहाँ क्लिक करे
5बारमेरयहाँ क्लिक करे
6भरतपुरयहाँ क्लिक करे
7बीकानेरयहाँ क्लिक करे
8भीलवाड़ायहाँ क्लिक करे
9बूंदीयहाँ क्लिक करे
10चित्तौरगढ़यहाँ क्लिक करे
11चूरूयहाँ क्लिक करे
12दौसायहाँ क्लिक करे
13धौलपुरयहाँ क्लिक करे
14डूंगरपुरयहाँ क्लिक करे
15हनुमानगढ़यहाँ क्लिक करे
16जयपुरयहाँ क्लिक करे
17जैसलमेरयहाँ क्लिक करे
18जालोरयहाँ क्लिक करे
19झालावाड़यहाँ क्लिक करे
20झुंझुनूयहाँ क्लिक करे
21जोधपुरयहाँ क्लिक करे
22करोलीयहाँ क्लिक करे
23कोटायहाँ क्लिक करे
24नागौरयहाँ क्लिक करे
25पालीयहाँ क्लिक करे
26प्रतापगढ़यहाँ क्लिक करे
27राजसमंदयहाँ क्लिक करे
28राजसमंदयहाँ क्लिक करे
29सीकरयहाँ क्लिक करे
30सिरोहीयहाँ क्लिक करे
31श्री  गंगनागायहाँ क्लिक करे
32टोंकयहाँ क्लिक करे
33उदयपुरयहाँ क्लिक करे

Rajasthan Free Laptop Yojana List 2025 PDF Download

राजस्थान सरकार ने फ्री लैपटॉप योजना की लाभार्थी सूची 2025 को ऑनलाइन जन सूचना पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है अब सभी छात्र-छात्राएं अपना नाम देखने के लिए जन सूचना पोर्टल पर मामूली सी जानकारी भरके Rajasthan Free Laptop Yojana List 2025 PDF Download कर सकती है. जिन छात्रों का नाम इस फ्री लैपटॉप योजना जिलेवार सूची 2025 राजस्थान में जोड़ा गया है उन्हें स्कुल में सूचना देकर के फ्री लैपटॉप का वितरण किया जाएगा.

Farmer ID Rajasthan 2025 Online Registration : Login, Check Status, Download, Camp Search at @rjfr.agristack.gov.in

Farmer ID Rajasthan 2025 Online Registration : Login, Check Status, Download, Camp Search at @rjfr.agristack.gov.in

SSO Portal Rajasthan 2025 – SSO ID Login, Registration - एसएसओ पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें

SSO Portal Rajasthan 2025 – SSO ID Login, Registration - एसएसओ पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें

हमने इस आर्टिकल में आपको Rajasthan Free Laptop Yojana List 2025 PDF, फ्री लैपटॉप योजना जिलेवार सूची 2025 राजस्थान से जुडी जानकारी को बताया है जिससे अब आप मिनटों में राजस्थान सरकार की फ्री लैपटॉप योजना की लाभार्थी सूची जिलेवार में अपना नाम चेक कर सकते है अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई फ्री लैपटॉप योजना लिस्ट 2025 Rajasthan से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप 2025 : Central Sector Scholarship Apply Online Last Date, Eligibility Criteria, Documents, Status Check @scholarships.gov.in

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप 2025 : Central Sector Scholarship Apply Online Last Date, Eligibility Criteria, Documents, Status Check @scholarships.gov.in

फ्री लैपटॉप योजना जिलेवार सूची जयपुर, राजस्थान, फ्री लैपटॉप योजना जिलेवार सूची जोधपुर, राजस्थान, राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना Last Date, छात्रों के लिए नि:शुल्क लैपटॉप योजना, लैपटॉप योजना 2025 राजस्थान, Shala Darpan, फ्री लैपटॉप योजना जिलेवार सूची 2025, राजस्थान लैपटॉप वितरण योजना लिस्ट 2018 19 चयनित छात्र नाम सूची, Free Laptop Yojana District Wise List Rajasthan,