राज किसान साथी पोर्टल 2025 : रजिस्ट्रेशन, लॉगिन, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें - Raj Kisan Sathi Portal @rajkisan.rajasthan.gov.in

by: Lalchand » Published: 2025-06-28

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं को चालू किया गया है इन सभी योजनाओं के लाभ व एक मंच के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध करवाने के उदेश्य से 2019 में राज किसान साथी पोर्टल लांच किया गया था. Raj Kisan Sathi Portal 2025 के माध्यम से किसान सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं के लिए इस पोर्टल का उपयोग करके आवेदन कर सकते है. 

Raj Kisan Sathi Portal

साथ ही किसानों को Raj Kisan Sathi Portal 2025 पर सरकार की योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है जिससे किसान योजना के बारे में पात्रता, दस्तावेज और आवेदन की प्रकिर्या के बारे में जानकर के आसानी से पंजीकरण कर सकते है. हम इस आर्टिकल में आपको राज किसान साथी पोर्टल 2025 रजिस्ट्रेशन, लॉगिन, योजनाओं की लिस्ट, विभाग सूचि, स्टेटस चेक, हेल्पलाइन नंबर और कृषि विभाग की सभी योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी देगें.

Raj Kisan Saathi Portal 2025

राज किसान साथी पोर्टल राजस्थान की शुरुआत किसानों को एक मंच के माध्यम से ही कृषि विभाग और किसानों से समन्धित सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी और आवेदन की प्रकिर्या को ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है. Raj Kisan Saathi Portal 2025 आने के बाद किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में सरलता आई है क्योंकि किसान स्वय इस पोर्टल से योजना की जानकारी प्राप्त करके आवेदन कर सकता है. इससे किसानों का समय और पैसा दोनों की बचत होगी.

राज किसान साथी पोर्टल 2025 के बारे में जानकारी

पोर्टल का नामराज किसान साथी पोर्टल
इनके द्वारा शुरूराजस्थान सरकार द्वारा
कब शुरू हुआ 2019-20 के बजट में घोषणा के बाद
पोर्टल से फायदा राज्य के सभी किसानों को मिलेगा 
इसका उदेश्यकिसानों की सभी योजनाओं की जानकारी और आवेदन के लिए एक ही मंच तैयार करना
इनके द्वारा हुआ विकसितसूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग एवं राजकाॅम्प इन्फो सिस्टम लिमिटेड द्वारा
लॉग इन के लिए जरुरी जन आधार कार्ड नंबर (मोबाइल नंबर से लिंक)
अधिकारिक वेबसाइटhttps://rajkisan.rajasthan.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर0141-2927047 / 0141-2922613

राज किसान साथी पोर्टल का उदेश्य

सरकार और किसानों के बिच में सरल मेल जोड़ और सरकारी योजनाओं की जानकारी को एक जगह पर उपलब्ध करवाने के उदेश्य से राज किसान साथी पोर्टल की शुरुआत की गई है. राज्य में लगभग 80% से अधिक किसान इस पोर्टल का उपयोग कर रहें है क्योंकि Rajasthan Kisan Sathi Portal पर किसान और कृषि अधिकारी आसानी से अपना पंजीकरण कर सकते है. 

पोर्टल पर किसानों के लिए बागवानी विभाग, कृषि विभाग, कृषि विपणन, राज्य स्टेट सीड चैनल, किसान साथी विभाग आदि की जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध है. साथ ही किसानों के लिए किसान साथी मोबाइल एप्लीकेशन (Raj Kisan Sathi App) लांच किया गया है किसान अपने मोबाईल फ़ोन में राज किसान साथी एप्प डाउनलोड कर सकते है जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं और कृषि विभाग से जुडी नई जानकारी से अपडेट रख सकते है.

Raj Kisan Sathi Portal पर उपलब्ध योजनाएं और सेवाएं 

राजस्थान Raj Kisan Sathi Portal 2025 पर सरकार द्वारा शुरू की गई किसानों के लिए सभी योजनायें उपलब्ध है हमने पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं और योजनाओं की सूचि को निचे दिया गया है.

कृषि विभाग से संबंधित सेवाएं:

  • खेत तलाई योजना  
  • जल हौज योजना 
  • कृषि यंत्र योजना 
  • सिंचाई पाइपलाइन योजना 
  • छात्राओं के लिए प्रोत्साहन योजना 
  • डिग्गी आवेदन की स्थिति जानें

बागवानी विभाग की सेवाएं:

  • फव्वारा सयंत्र योजना 
  • ड्रिप संयंत्र योजना 
  • मिनी स्प्रिंकलर संयंत्र 
  • माइक्रो स्प्रिंकलर संयंत्र 
  • रेनगन ग्रीन हाऊस 
  • शेडनेट हाऊस

राज्य स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन, राजस्थान सरकार बीज निगम:

  • बीज उत्पादक पंजीकरण

कृषि विभाग की सूचना: 

  • कृषि विभाग की सूचना 
  • फव्वारा सेट 
  • बीज मिनीकिट 
  • जिप्सम 
  • फसल 
  • वनस्पतियां 
  • सूक्ष्म तत्व का प्रदर्शन 
  • समन्वित कृषि 
  • फल प्रदर्शन 
  • जाने की तारें 
  • विषाणु परीक्षण 
  • कृषि वाणी 
  • कृषि यंत्र निर्माता केंद्र सूची

बागवानी विभाग की अन्य सेवाएं: 

  • प्लास्टिक टनल 
  • प्लास्टिक मल्चिंग 
  • कम लागत पुरालेख संरचना 
  • नए फल बगीचों की स्थापना 
  • एंटी ब्रैड नेट 
  • राजहंस ब्राण्ड 
  • वर्मी कंपोस्ट इकाई 
  • सौर ऊर्जा पंप परियोजना

राजस्थान कृषि विपणन सेवाएं: 

  • न्यूनतम समर्थन मूल्य 
  • कृषि व्यवसाय, उद्यम प्रोत्साहन नीति 
  • मंडी की सूची 
  • गोदाम की सूचि 
  • एपीडा में पंजीकृत शेयरधारकों की सूची 
  • परिवहन अनुदान/भाड़ा 
  • सौर ऊर्जा /विद्युत अनुदान 
  • पूंजीगत निवेश अनुदान
  • मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना
  • महात्मा ज्योतिबा फूले मण्डी श्रमिक कल्याण योजना
  • किसान कलेवा योजना

अन्य सेवाएँ:

  • राज किसान 
  • राज किसान ई-बुक 
  • बीज विधायन केंद्र 
  • पुरस्कृत कृषक 
  • फोटो गैलेरी 
  • वीडियो गैलरी 
  • समाचार सामान्य प्रश्न 
  • खेती री बांता

पशुपालन विभाग की सेवाएं 

  • बकरी (सिरोही ) आनुवंशिक विकास 
  • खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण 
  • पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना 
  • मुर्गीपालन 
  • कौशल विकास, प्रौद्योगिकी हस्तान्तरण और विस्तार योजना 
  • बांझ निवारण एवं पशु चिकित्सा शिविर 
  • किसान क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी.)

राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसानों को Raj Kisan Sathi Portal Online Registration करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज की आवश्यकता होती है इसके बाद ही वह योजना में आवेदन कर सकता है दस्तावेज सूचि इस प्रकार से है 

  • जन आधार कार्ड
  • आवेदक किसान का आधार कार्ड
  • बैंक खाता की पासबुक 
  • मोबाइल नंबर (जन आधार व आधार से लिंक)
  • राशन कार्ड 
  • जमीन की जमाबंदी (खसरा सख्या व खाता सख्या)
  • पासवर्ड साइज की फोटो 
  • आय प्रमाण पत्र 

राज किसान साथी पोर्टल पंजीकरण हेतु पात्रता

  • आवेदक किसान राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए.
  • किसान की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. 
  • किसान महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है. 
  • आवेदन करने क लिए किसान के पास जन आधार कार्ड बना हुआ होना चाहिए.
  • आवेदनकर्ता के नाम पर SSO ID बनी होनी चाहिए
  • किसान के खेतों की जमीन का भू-लेख राजस्थान, जमाबंदी नकल और अपना खाता सभी की जानकारी होनी चाहिए.
  • किसान के पास बैंक खाता होना जरुरी है.

राज किसान साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें - Online Registration In Hindi Process

किसान स्वय अपने मोबाइल फ़ोन की सहायता से राज किसान साथी पोर्टल पर जाकर के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसान को rajkisan.rajasthan.gov.in से किसान लॉग इन आईडी पासवर्ड मिल जाता है जिससे किसान लॉग इन करके योजना की पात्रता जाँच कर के ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. राज किसान साथी पोर्टल 2025 ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए निचे दी गई प्रकिर्या को फॉलो करें.

  • सबसे पहले राज किसान साथी पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट rajkisan.rajasthan.gov.inपर जाएँ.
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
Raj Kisan Sathi Portal
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "किसान/नागरिक लॉग इन" के लिंक पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.
Raj Kisan Sathi Portal
  • इस पेज में आपको उपर दिए गए बॉक्स में अपना जन आधार कार्ड की संख्या दर्ज करना है. 
  • अब आपके सामने जन आधार कार्ड में आपके परिवार के सदस्यों के नाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे, इसमें से आवेदनकर्ता के नाम पर क्लिक करें. 
  • अब जन आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा. 
  • मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करें. और लॉग इन पर क्लिक करें.
  • अब आपका राज किसान साथी पोर्टल पर पंजीकरण हो जाएगा.
  • अब आप यहाँ से किसी भी योजना की पात्रता जाँच करके उसमे लिए आवेदन कर सकते है.

Raj Kisan Sathi Portal Login कैसे करें 

  • सबसे पहले राज किसान साथी पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर "किसान/नागरिक लॉग इन" के लिंक पर क्लिक करें. 
  • नए पेज में आपको उपर दिए गए बॉक्स में अपना जन आधार कार्ड की संख्या दर्ज करना है. 
  •  अब आपके सामने जन आधार कार्ड में आपके परिवार के सदस्यों के नाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे, इसमें से आवेदनकर्ता के नाम पर क्लिक करें. 
  •  अब जन आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा. 
  •  मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करें और लॉग इन पर क्लिक करें.

राज किसान साथी पोर्टल पर योजनाओं के लिए आवेदन कैसे करें 

  • सबसे पहले आपको राज किसान साथी पोर्टल पर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
  • वेबसाइट के होम पर पर "किसान" के सेक्सन में जाकर के योजना (जिसके लिए आवेदन करना हो) के नाम पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, जिसमे योजना के बारे में पूरी जानकारी को दिया गया है.
Raj Kisan Sathi Portal
  • यहाँ पर योजना की बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहें "आवेदन करने के लिए यहाॅ क्लिक करें" पर क्लिक करें.
  • नए पेज की स्क्रीन पर अपने जन आधार से लॉग इन करें.
  • नए पेज में आपके सामने योजना का ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा, उसमे मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरें.
  • इसके बाद मांगे गए डाक्यूमेंट्स को pdf में साइज के अनुसार अपलोड करने है.
  • अब आपको फॉर्म एक बार पुन जाँच करने के बाद सबमिट कर देना है.
  • इसके बाद आपको फॉर्म जमा करने की रसीद का प्रिंट आउट या स्क्रीन शॉट लेकर के रखना है. 
  • ताकि भविष्य में आप अपने आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकें.

राज किसान साथी पोर्टल पर विभागीय लॉग इन करने की प्रकिर्या - Departmental Login

  • सबसे पहले राज किसान साथी पोर्टल पर जाएँ.
  • होम पेज में "विभागीय लॉग इन" के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपको SSO Portal पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
  • यहाँ पर अपना यूजर आईडी पासवर्ड डालकर के कैप्चा कोड दर्ज करें. 
  • इस प्रकार से आप राज किसान साथी पोर्टल पर डिपार्टमेंट लॉग इन कर सकते है.

राजस्थान किसान साथी पोर्टल स्टेटस चेक कैसे करें 

  • सबसे पहले राजस्थान किसान साथी पोर्टल की वेबसाइट पर जाएँ.
  • वेबसाइट के होम पेज पर "किसान/नागरिक लॉग इन" पर क्लिक करें.
  • आगे के न्यू पेज में "योजना की स्थिति जांचें" पर क्लिक करें.
Raj Kisan Sathi Portal
  • नए पेज में आपको स्टेटस का प्रकार चुने और डिपार्टमेंट का चयन करें.
  • आगे योजना का नाम चुनकर के एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें.
  • अब आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति आ जाएगी, यहाँ से आप स्थिति की जाँच कर सकते है.

rajkisan.rajasthan.gov.in के बारे में पूछे जाने प्रशनों के उत्तर 

राजस्थान किसान साथी पोर्टल क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा लॉन्च किया गया Raj Kisan Sathi Portal खेती बाड़ी से संबंधित जानकारी प्राप्त करने का एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है. इस राज्य किसान साथी पोर्टल की सहायता से किसान सरकारी पात्रता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इसकी आवेदन प्रक्रिया में भी भाग ले सकते हैं,

राज किसान साथी पोर्टल पर कौन कौनसी योजनाएं उपलब्ध है?

राजस्थान किसान पोर्टल पर राजस्थान सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई लगभग सभी प्रकार की योजनाओं और सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई है. साथ ही साथ महत्वपूर्ण जानकारीयों को नियमित रूप से अपडेट भी किया जाता है.

दोस्तों आपको हमने इस आर्टिकल में राजस्थान साथी पोर्टल से जुडी जानकारी को बताया है जिससे आपको इस लेख के माध्यम से किसान पोर्टल से जुडी पूरी जानकारी अच्छी से समझ में आ जाएगी. लेकिन अगर आपको इस पोर्टल के बारे में और जानकारी चाहिए या आपके मन में कोई सवाल है तो आप ऐसे में हमने निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.