प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना 2025: PM Poshan Shakti विशेषता व कार्यान्वयन प्रक्रिया @ pmposhan-mis.education.gov.in
Pradhan Mantri Poshan Shakti Nirman (PM POSHAN) Scheme 2025 - नमस्कार दोस्तों, भारत सरकार देश के हम जैसे गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं को शुरू कर रही है जिसमे से आपके लिए मैं प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (PM Poshan) से समन्धित जानकारी लेकर के आया हूँ. जिसे देश में उपस्थित सरकारी स्कूलों के करोड़ों बच्चों को 5 वर्ष तक के लिए मुफ्त का भोजन प्रदान करने के केंद्र सरकार ने शुरू किया है.

केंद्र सरकार द्वारा Pradhan Mantri Poshan Shakti Nirman (PM POSHAN) Scheme के माध्यम से उन सभी बच्चो को लाभ प्रदान किया जाएगा, जो सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. केंद्र सरकार का उदेश्य देश के 1120000 करोड़ से ज्यादा छात्रों को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना का लाभ प्रदान करना है, यानि इस योजना के तहत बच्चों को दोपहर का भोजन दिया जाएगा ताकि देश के बच्चों को पौष्टिक भोजन मिल सके और वे स्वस्थ रहें.
Pradhan Mantri Poshan Shakti Nirman Yojana (PM POSHAN)
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के सरकारी स्कूलों में पढाई करने वाले करोड़ो बच्चों को दोपहर का भोजन उपलब्ध करवाने के उदेश्य से 29 सितंबर को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना 2025 की शुरुआत की गई है. भारत सरकार द्वारा शुरू की गई Pradhan Mantri Poshan Shakti Nirman Yojana 2025 के तहत सिर्फ सरकारी स्कूलों के बच्चों को लाभ प्रदान किया जाएगा.
जैसा हम सभी जानते है ही की, हमारे देश में कई गरीब छात्र ऐसे हैं जिन्हें भोजन की कमी के कारण पोषण नहीं मिलता है और ऐसे में वे बीमार पड़ जाते हैं और स्कूल नहीं जा पाते हैं. इन सभी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना को चालू किया गया है. आज के इस लेख में आपको मैं Pradhan Mantri Poshan Shakti Nirman (PM POSHAN) Portal, लाभ, उदेश्य, कब शुरू हुई, विशेषताएं, दस्तावेज व पात्रता, हेल्पलाइन नंबर आदि से जुडी जानकारी को बताने वाला हूँ.
Pradhan Mantri Poshan Shakti Nirman (PM POSHAN) Yojana - Key Details
योजना का नाम | प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना |
---|---|
इनके द्वारा शुरू | केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने |
कब शुरू हुई | 29 सितंबर |
उद्देश्य | इस योजना के माध्यम से देश के बच्चे आत्मनिर्भर बनेंगे |
लाभार्थी | सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्र |
लाभ | सरकारी स्कूलों में पढाई करने वाले करोड़ो बच्चों को दोपहर का निशुल्क भोजन मिलेगा |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
Official Website | https://pmposhan-mis.education.gov.in/ |
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना 2025 का उद्देश्य
भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना 2025 को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य गरीब व कमजोर वर्ग के बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है ताकि वे शिक्षा के साथ-साथ स्वस्थ भी रह सकें. पोषण की कमी के कारण बच्चों में कुपोषण, बीमारियां और पढ़ाई से दूरी की समस्या रहती है. PM Poshan Shakti Yojana से न केवल बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर होगा, बल्कि उनमें पढ़ाई की निरंतरता भी बनी रहेगी.
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के फायदे / Benefits
- सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को मुफ्त में पौष्टिक भोजन मिलेगा.
- बच्चों में कुपोषण और एनीमिया जैसी बीमारियों से बचाव होगा.
- गरीब परिवारों पर बच्चों के भोजन का आर्थिक बोझ कम होगा.
- स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति और पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी.
- बच्चों के समग्र शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना 2025 के लिए पात्रता
- केवल भारत के निवासी बच्चे इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
- सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे ही पात्र होंगे.
- निजी स्कूलों या कॉन्वेंट स्कूलों के छात्रों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना 2025 आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना 2025 आवेदन प्रक्रिया / Application Process
स्कूलों को इस योजना के लिए PM Poshan Portal की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmposhan-mis.education.gov.in/ पर पंजीकरण करना होगा. इसके आलावा ऑफलाइन तरीके से राज्य शिक्षा विभाग के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है या जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन पत्र व आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे.
PM Poshan Portal Login कैसे करें
- सबसे पहले आपको PM Poshan Portal की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmposhan-mis.education.gov.in/ पर जाना होगा.
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- होम पेज पर दिए गए Login Id के बॉक्स में अपनी लॉग इन आईडी दर्ज करें और Next पर क्लिक करें.
- इस तरह से आप पीएम पोषण पोर्टल पर लॉग इन करने की प्रकिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.
PM Poshan Portal Login / Registration - Important Link
Aticon Name | PDF & Links |
---|---|
PM Poshan Portal Login | https://pmposhan-mis.education.gov.in/mdm_production/login.aspx |
PM Poshan Portal Registration | https://pmposhan-mis.education.gov.in/MDM_Production/instructions/instructions2.html |
PM Poshan Scheme Details | https://pmposhan-mis.education.gov.in/MDM_Production/ |
PM Poshan Portal, PM POSHAN MDM, PM POSHAN Rajasthan, MDM daily report Login, MDM login, trgmdm.nic.in login, mdm login, PM POSHAN app, Pm poshan ap gov in, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना 2025, PM Poshan Shakti, pmposhan-mis.education.gov.in, पीएम पोषण पोर्टल, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना 2025, प्रधानमंत्री पोषण portal,