प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना 2025 : अप्लाई ऑनलाइन, लाभ, दस्तावेज व पात्रता जानें - PM Vidyalaxmi Yojana Portal Online Registration
PM Vidyalaxmi Yojana Portal Online Registration 2025 - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी पढाई कर रहे है और आपकी पढाई के बिच में पैसे की तंगी बड़ी समस्या बन रही है तो अब ऐसा नही होगा, क्योंकि केंद्र सरकार ने आपके लिए नई योजना लांच की है जिसका नाम PM Vidyalaxmi Yojana 2025 रखा गया है. इस योजना को देश के होनहार और मेघावी छात्र-छात्राओं को आगे की पढाई जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता बहुत ही कम ब्याज दर पर प्रदान की जाएगी.

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना 2025 देश के छात्र-छात्राओं को अपनी पढाई को पूरा करने के लिए आ रही वित्तीय समस्या का समाधान है क्योंकि यह योजना 8,00,000 रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों के छात्रों के लिए 3% ब्याज अनुदान के साथ एक सरल, पारदर्शी, छात्र-अनुकूल और पूरी तरह से डिजिटल आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से संपार्श्विक-मुक्त, गारंटर-मुक्त शिक्षा ऋण प्रदान करती है.
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना 2025 क्या है ?
PM Vidyalaxmi Yojana 2025 भारत सरकार द्वारा देश के मेघावी छात्रों को आगे की पढाई जारी रखने के लिए कम ब्याज में एजुकेशन लोन प्रदान करने के उदेश्य से बनाई गई शिक्षा ऋण योजना है. इस योजना के तहत सरकार देश के ऐसे परिवारों के छात्र-छात्राएं, जिनके परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपए या इससे कम है उन्हें 3 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से एजुकेशन लोन दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना 2025 के तहत पात्र होने के लिए, आवेदक को भारत में 860 नामित गुणवत्ता उच्च शैक्षणिक संस्थानों (QHEI) में से एक में अपनी योग्यता के आधार पर प्रवेश मिलना चाहिए. यह योजना उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नोडल बैंक के रूप में केनरा बैंक के समन्वय से कार्यान्वित की जाती है. PM Vidyalaxmi Yojana Online Registration की लिए सरकार ने Portal लांच किया है.
इससे सभी इन्छुक छात्र छात्राएं बिना किसी बैंक या दफ्तर के चक्कर काटे घर बैठे प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना 2025 के तहत शिक्षा लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana 2025 Apply Online, Vidyalakshmi Portal Registration, Login, Documents, Eligibility, Loan Tenure, Loan Limit, Objective, Benefits and Features, Interest Rate and Helpline Number से जुडी जानकारी को बताया गया है.
PM Vidyalaxmi Yojana Portal Online Registration - Key Details In Hindi
योजना का नाम | PM Vidyalaxmi Yojana 2025 |
---|---|
इनके द्वारा शुरू | भारत सरकार द्वारा |
कब शुरू हुई | 6 नवंबर, 2024 |
उदेश्य | छात्रों को पढाई के लिए कम ब्याज दर पर शिक्षा ऋण उपलब्ध करवाना |
लाभार्थी | देश के सभी छात्र-छात्राएं |
मंत्रालय | शिक्षा मंत्रालय |
ब्याज सब्सिडी | 3% ब्याज अनुदान |
आय सीमा | 8 लाख या इससे कम सालाना आय |
आवेदन प्रक्रिया | Online Application |
Official Website | https://pmvidyalaxmi.co.in/ |
Toll Free Number | 1800 1031 |
support@pmvidyalaxmi.co.in |
PM-Vidyalaxmi Portal for applying Education Loan
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिर्या को शुरू करने के लिए सरकार ने PM-Vidyalaxmi Portal लांच किया है यह पीएम-विद्यालक्ष्मी छात्रों के लिए एक एकीकृत पोर्टल है जहाँ वे अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, सहकारी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और निजी बैंकों द्वारा प्रदान किए जाने वाले शिक्षा ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं और शैक्षिक ऋण एवं ब्याज अनुदान के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं.
PM Vidyalaxmi Yojana 2025 की विशेषताएं
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 6 नवंबर 2024 को मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु "प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना" (PM-Vidyalaxmi Scheme 2025) को मंजूरी दी गई थी, ताकि वित्तीय बाधाएं भारत के किसी भी युवा को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्राप्त करने से न रोक सकें. इस योजना की विशेषताएं इस प्रकार है:
- एक मिशन मोड तंत्र देश के शीर्ष 860 गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षण संस्थानों (QHEI) में प्रवेश पाने वाले मेधावी छात्रों को शिक्षा ऋण प्रदान करने की सुविधा प्रदान करेगा और उसे आगे बढ़ाएगा, जिससे हर साल 22 लाख से अधिक छात्रों को लाभ होगा.
- एक विशेष ऋण उत्पाद, बिना किसी जमानत और गारंटर के शिक्षा ऋण प्रदान करेगा; जिसे एक सरल, पारदर्शी, छात्र-अनुकूल और पूरी तरह से डिजिटल आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से सुलभ बनाया जाएगा.
- 7.5 लाख रुपए तक के लोन अमाउंट पर भारत सरकार द्वारा 75% क्रेडिट गारंटी प्रदान की जाएगी, ताकि बैंकों को कवरेज का विस्तार करने में सहायता मिल सके.
- इसके अलावा 10 लाख रूपये तक के छात्रों के लिए, 8 लाख रुपये तक की वार्षिक पारिवारिक आय वाले छात्रों के लिए, इस योजना में 10 लाख रुपये तक के ऋण पर 3% ब्याज सहायता भी प्रदान की जाएगी.
- यह 4.5 लाख रुपये तक की वार्षिक पारिवारिक आय वाले छात्रों को पहले से दी जा रही पूर्ण ब्याज सहायता के अतिरिक्त है.
- यह योजना सभी अनुसूचित बैंकों/क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) सहकारी बैंकों पर लागू है.
PM Vidyalaxmi Yojana 2025 Benefits
- प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के तहत छात्र-छात्राओं को आगे की पढाई के लिए वितीय सहायता प्रदान करेगी.
- योजना के तहत लोन की राशी पाठ्यक्रम शुल्क और अन्य संबद्ध खर्चों (मेस, छात्रावास शुल्क, वापसी योग्य और गैर-वापसी योग्य शुल्क, लैपटॉप, रहने का खर्च) पर निर्भर करती है, जिसकी कोई ऊपरी सीमा नहीं है.
- Technical/Professional Courses के लिए PM-USP CSIS के अंतर्गत 4,50,000 रुपये तक की वार्षिक पारिवारिक आय वाले छात्रों को पूर्ण ब्याज अनुदान पहले से ही दिया जाएगा.
- योजना के तहत अधिस्थगन अवधि (पाठ्यक्रम अवधि प्लस एक वर्ष) के दौरान 8,00,000 रुपए तक की वार्षिक पारिवारिक आय वाले छात्रों के लिए 10,00,000 रूपये तक के ऋण पर 3% ब्याज अनुदान दिया जाएगा.
- पारिवारिक आय पर बिना ध्यान दिए 7,50,000 तक की लोन राशि के लिए भारत सरकार द्वारा 75% क्रेडिट गारंटी प्रदान करेगी.
- PM Vidyalaxmi Yojana 2025 ब्याज दर की सीमा व्यक्तिगत बैंक की बाह्य बेंचमार्क ऋण दर (ईबीएलआर) + 0.5% पर निर्धारित है.
- PM Vidyalaxmi Yojana 2025 के तहत लोन चुकाने की अवधि 15 वर्ष तक( अधिस्थगन अवधि को छोड़कर) दी जाएगी.
- अध्ययन अवधि और स्थगन अवधि के दौरान ब्याज का भुगतान करने पर 1% तक अतिरिक्त ब्याज रियायत प्रदान की जाएगी.
- योजना के तहत ब्याज अनुदान राशि लाभार्थी के PM-VIDYALAXMI DIGITAL RUPEE APP (CBDC WALLET) में जमा की जाएगी और लाभार्थी द्वारा ऐप पर मोचन करने पर, राशि लाभार्थी के ऋण खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी.
PM Vidyalaxmi Yojana 2025 Eligibility Criteria
PM Vidyalaxmi Yojana Portal पर Online Registration करने के लिए Students और Quality Higher Education Institutions (QHEIs) के अलग अलग पात्रता मापदंड तैयार किये गए है जो इस प्रकार से है:-
For Students
- आवेदक भारत देश का मूल निवासी होना चाहिए.
- आवेदक को भारत में 860 नामित गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा संस्थानों (QHEI) में से किसी एक में योग्यता-आधारित प्रवेश प्राप्त करना होगा.
- आवेदक ब्याज अनुदान और ऋण गारंटी लाभ केवल एक बार (या तो स्नातक या स्नातकोत्तर या एकीकृत पाठ्यक्रम के लिए) ही प्राप्त कर सकता है.
- दूसरे वर्ष से ब्याज अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदक को संतोषजनक शैक्षणिक प्रदर्शन बनाए रखना होगा.
- आवेदक को प्रबंधन कोटा या इसी प्रकार के कोटे के माध्यम से प्रवेश नहीं मिला होना चाहिए.
- योजना के तहत 3% ब्याज अनुदान के लिए सब्सिडी प्राप्त करने हेतु आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 8,00,000 तक होनी चाहिए.
- आवेदक को पाठ्यक्रम बीच में ही नहीं छोड़ना चाहिए या अनुशासनात्मक या शैक्षणिक आधार पर संस्थान से निष्कासित नहीं किया जाना चाहिए.
- आवेदक को किसी अन्य केन्द्रीय/राज्य सरकार की छात्रवृत्ति या ब्याज अनुदान योजना या शुल्क प्रतिपूर्ति प्राप्त नहीं होनी चाहिए.
- आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए, जो उसके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
For Quality Higher Education Institutions (QHEIs)
- शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रकाशित एनआईआरएफ की नवीनतम सूची में राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकारों के शासन के अंतर्गत शीर्ष 200 उच्च शिक्षा संस्थानों को स्थान दिया गया है.
- शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रकाशित एनआईआरएफ की नवीनतम सूची में समग्र/श्रेणी-विशिष्ट और/या डोमेन-विशिष्ट रैंकिंग में शीर्ष 100 उच्च शिक्षा संस्थानों को स्थान दिया गया है.
- भारत सरकार के अधीन शेष सभी उच्च शिक्षा संस्थान पात्र होगें.
Note - विदेशी शिक्षण संस्थानों के भारतीय परिसर, भारतीय शिक्षण संस्थानों के विदेशी परिसर और विदेशी शिक्षण संस्थान इसके दायरे में नहीं आएंगे.
PM Vidyalaxmi Yojana Portal पर Loan कर लिए Online Apply कैसे करें
सभी इन्छुक आवेदक जो प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना 2025 के तहत एजुकेशन लोन लेने के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें सबसे पहले प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होता है इसके बाद वो आवेदन के लिए अप्लाई कर सकते है. रजिस्ट्रेशन और लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई की प्रकिर्या निचे बताई गई है.
PM Vidyalaxmi Yojana Portal Online Registration
- सबसे पहले आपको पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- वेबसाइट के होम पेज पर आपको साइड में "Login" के सेक्शन में "Student Login" पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने नया पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा आपकी स्क्रीन पर.

- नए पेज में आपको "Create Account" पर क्लिक करें, अब आपको "Student Registration" के नए पेज पर भेजा जाएगा.
- अब आपके सामने यहाँ पर Student Registration Online Form खुलकर के आएगा.

- यहाँ पर छात्र को पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आधार के माध्यम से पंजीकरण करना होगा, जिसमें शिक्षा ऋण, ब्याज सहायता और क्रेडिट गारंटी कवरेज शामिल हैं और यदि पात्र हैं, तो ब्याज सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- पंजीकरण फॉर्म में, निम्नलिखित अनिवार्य विवरण प्रदान करें - आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी. ओटीपी के माध्यम से मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सत्यापित करें. एक पासवर्ड बनाएँ, इसमें कम से कम 8 अक्षर होने चाहिए.
- पासवर्ड की पुष्टि करें, कैप्चा कोड भरें, "Terms and Privacy" से सहमत हों, और पंजीकरण के लिए "Submit" पर क्लिक करें. पंजीकरण के बाद आपको SMS या Email ID पर रजिस्टर होने का संदेश प्राप्त होगा.
- इस प्रकार से आप PM Vidyalaxmi Yojana Portal Online Registration करने की प्रकिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.
PM Vidyalaxmi Yojana Online Application Process - Step by Step
- सबसे पहले आपको पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको साइड में "Login" के सेक्शन में "Student Login" पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने नया पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा आपकी स्क्रीन पर.

- नए पेज में आपको अपनी लॉगिन जानकारी, यानी उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड दर्ज करें. (आपका पंजीकृत ईमेल आपकी उपयोगकर्ता आईडी होगी)
- इसके बाद कैप्चा कोड भरें, "Terms and Privacy" से सहमत हों, और "Login" पर क्लिक करें. अपने मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी पर प्राप्त OTP दर्ज करें.
- अब "Student Homepage" में, "Apply for Education Loan" पर क्लिक करें, आपको योजना के ऑनलाइन आवेदन पत्र पर ले जाया जाएगा.

- आवेदन पत्र में, सभी अनिवार्य फ़ील्ड भरें और सभी अनिवार्य दस्तावेज़ निर्धारित प्रारूप और आकार में अपलोड करें.
- ड्रॉपडाउन से अपना पसंदीदा बैंक और शाखा चुनें। दी गई सभी जानकारी और अपलोड किए गए दस्तावेज़ों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें व आवश्यक सुधार करें.
- नियम व शर्तों और गोपनीयता नीति (यदि कोई हो) को स्वीकार करें और उनसे सहमत हों. अपना आवेदन जमा करने के लिए "Final Submit" पर क्लिक करें.

- अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने का संदेश खुलकर के आएगा.
- आपको इसका स्क्रीनशॉट लेकर के रखना है, ताकि भविष्य में आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकें.
- इस तरह से आप प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और शिक्षा लोन प्राप्त कर सकेगें.
PM Vidyalaxmi Yojana Application Status Check Online कैसे करें
- सबसे पहले आपको पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको साइड में "Login" के सेक्शन में "Student Login" पर क्लिक करें.
- अपनी आदि पासवर्ड और केप्चा कोड डालकर के Login करें, अब यहाँ "Student Homepage" पर मेनू से "Track Loan Application" अनुभाग पर क्लिक करें.
- नए पेज में आपको ड्रॉपडाउन सूची से अपना ऋण आवेदन क्रमांक चुनें.

- आपके आवेदन की वर्तमान स्थिति (जैसे, "Under Review", "Approved", "Distributed") प्रदर्शित होगी.
- अपने आवेदन की एक प्रति डाउनलोड करने के लिए "Download Application PDF" पर क्लिक करें.
Apply for Interest Subvention
- बैंक द्वारा आपका शिक्षा ऋण स्वीकृत और वितरित हो जाने के बाद, "PM-vidyalaxmi" वेबसाइट पर लॉग इन करें.
- "छात्र होमपेज" में, मेनू से "ब्याज अनुदान के लिए आवेदन करें" चुनें.
- "ब्याज अनुदान का दावा करें" पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण भरें.

- आय प्रमाण पत्र (किसी सार्वजनिक प्राधिकरण द्वारा जारी) या अनुलग्नक 6 (आपके संस्थान द्वारा प्रदान किया गया) अपलोड करें.
- अब फ़ॉर्म को जमा करें, इसके बाद आपको एसएमएस/ईमेल/व्हाट्सएप के माध्यम से पुष्टिकरण SMS प्राप्त होगा.
How to Complain on PM-Vidyalakshmi Yojana Portal
- सबसे पहले आपको पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर मेनू से "शिकायत दर्ज करें" अनुभाग पर जाएँ, "नई शिकायत दर्ज करें" पर क्लिक करें.
- अपना ऋण आवेदन क्रमांक दर्ज करें. शिकायत का प्रकार और उपप्रकार चुनें। संबंधित बैंक का चयन करें.

- समस्या का विस्तार से वर्णन करें और सहायक दस्तावेज़ (PDF/JPEG/PNG, अधिकतम 200KB) अपलोड करें. शिकायत दर्ज करें.
- ट्रैकिंग के लिए एक शिकायत आईडी जनरेट की जाएगी. "View Reply" में स्थिति की जाँच करें और यदि समस्या का समाधान न हो तो शिकायत दोबारा दर्ज करें.
PM Vidyalaxmi Yojana Helpline Number
- शिकायतों के लिए, आप केनरा बैंक को इन नंबरों पर लिख सकते हैं:
- टोल-फ्री नंबर: 1800 1031 और टेली: 080-22533876
- ईमेल: hoel@canarabank.com, hogps@canarabank.com, support@pmvidyalaxmi.co.in.
PM Vidyalaxmi Yojana 2025 - Important Download and Links
Action Name | Action Links |
---|---|
Guidelines | Click Hare |
Other Information | Click Hare |
User Manual For Application | Click Hare |
List Of 860 Quality Higher Education Institutions | Click Hare |
Official Website | Click Hare |
PM Vidyalaxmi Yojana Portal Student Login | Click Hare |
PM Vidyalaxmi Yojana Portal New Registration | Click Hare |
Vidya Lakshmi Portal College list, Pradhan mantri vidyalaxmi scheme apply online, Pradhan mantri vidyalaxmi scheme eligibility, PM Vidyalaxmi scheme portal, How to apply PM Vidyalaxmi scheme, Pradhan Mantri Vidyalaxmi scheme loan, PM Vidyalaxmi scheme interest Rate, Pradhan mantri vidyalaxmi scheme amount, Pm vidyalakshmi yojana portal, PM Vidyalakshmi Yojana 2025, पीएम विद्यालक्ष्मी योजना पात्रता, Pm vidya lakshmi yojana 2025, प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना, पीएम विद्या लक्ष्मी योजना अप्लाई ऑनलाइन, Pm vidya lakshmi yojana kab shuru hui, प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना किसके लिए है