प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2025 फॉर्म PDF Download, Status, List, दस्तावेज व पात्रता जानें - PM Matru Vandana Yojana APP @pmmvy.nic.in login

by: Lalchand » Published: 2025-07-24

PM Matru Vandana Yojana 2025 Registration - नमस्कार दोस्तों, भारत सरकार देश की महिलाओं के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चला रही है लेकिन अभी सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए नई योजना चालू की है इस योजना का नाम प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2025 रखा गया है. इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसव के बाद में और उससे पहले 5000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी.

PM Matru Vandana Yojana

केंद्र सरकार की इस प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2025 के तहत जो महिलाएं काम कर रही है और उनकी उम्र 19 वर्ष या इससे अधिक है तो उन्हें पहले जीवित बच्चे को जन्म देने पर 5000 रुपए की नकद वित्तीय सहायता देने का प्रावधान किया गया है. PM Matru Vandana Yojana हमेशा चालू रहती है इसमें महिलाओं को गर्भवती होने पर पीएमएमवीवाई आंगनवाड़ी केंद्रों (एडब्ल्यूसी) या आंगनवाड़ी केन्द्र (एडब्ल्यूसी)/अनुमोदित स्वास्थ्य सुविधा में में जाकर के पंजीकरण करना होता है. 

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2025 क्या है ?

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2025 को मुख्य रूप से सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए चालू किया गया है PM Matru Vandana Yojana 2025 का मुख्य उदेश्य जो महिलाएं कहीं काम कर रही है उन्हें प्रसव के समय पर वेतन नुकसान की भरपाई और पोष्टिक आहार व पर्याप्त आराम करने के लिए प्रोत्साहित करना है. सरकार ने इस योजना को सम्पूर्ण देश में लागु कर रखा है यानि आप किसी भी राज्य से हो, आप इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकेगी. 

PM Matru Vandana Yojana का पीएमएमवीवाई आंगनवाड़ी केंद्रों (एडब्ल्यूसी) के माध्यम से कार्यान्वित किया जाता है. इसे राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों में सामाजिक कल्याण और सशक्तिकरण विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के समन्वय से कार्यान्वित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2025 उन महिलाओं के लिए है जो काम कर रही थीं और उन्हें गर्भावस्था के कारण मजदूरी का नुकसान उठाना पड़ा था. प्रोत्साहन का उपयोग गर्भवती महिलाओं के पोषण की दैनिक आवश्यकता को पूरा करने के लिए किया जा सकता है.

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (PMMVY) 2025 - Key Details In Hindi

योजना का नामPradhan Mantri Matru Vandana Yojana (PMMVY)
इनके द्वारा शुरू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
कब शुरू हुई1 जनवरी 2017
उदेश्यमहिलाओं को प्रसव के दौरान वित्तीय सहायता प्रदान करना
लाभार्थीगर्भवती महिलाएं
वित्तीय सहायता राशी5000 रुपए
समन्धित विभागमहिला एवं बाल विकास मंत्रालय 
आवेदन प्रकियाऑनलाइन व ऑफलाइन
आवेदन फॉर्म PDFDownload
Official Websitehttps://pmmvy.wcd.gov.in/
App DownloadDownload
Helpline Number14408

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2025 का उदेश्य

भारत सरकार द्वारा Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (PMMVY) को शुरू करने का मुख्य उदेश्य गर्भावस्था, प्रसव और स्तनपान के दौरान उचित व्यवहार, देखभाल और संस्थागत सेवा उपयोग को बढ़ावा देना है. इस योजना के तहत गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को बेहतर स्वास्थ्य और पोषण के लिए नकद प्रोत्साहन प्रदान करना और महिलाओं को (इष्टतम) पोषण और आहार संबंधी प्रथाओं का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना, जिसमें पहले छह महीनों के लिए शीघ्र और केवल स्तनपान कराना शामिल है. IGMSY राज्य सरकारों को अनुदान के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करता है.

मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन : आवेदन फॉर्म PDF, लाभ, पात्रता व दस्तावेज जानें

मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन : आवेदन फॉर्म PDF, लाभ, पात्रता व दस्तावेज जानें

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2025 के लाभ व वित्तीय सहायता राशी 

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2025 के तहत तीन किस्तों में 5000 रुपए की नकद प्रोत्साहन राशी लाभार्थी महिलाओं को मिलती है जो इस प्रकार से है. - 

पहली किस्त: आंगनवाड़ी केन्द्र (एडब्ल्यूसी)/अनुमोदित स्वास्थ्य सुविधा में गर्भावस्था के शीघ्र पंजीकरण पर 1000 रुपये की राशि, जैसा कि संबंधित प्रशासन राज्य/संघ राज्य क्षेत्र द्वारा पहचाना जा सकता है.

दूसरी किस्त: 2000 रुपए की दूसरी क़िस्त महिलाओ को गर्भावस्था के 6 महीने के बाद कम से कम एक प्रसवपूर्व जांच (एएनसी) प्राप्त करने पर मिलती है.

तीसरी किस्त: प्रसव के बाद 2000 रुपए पंजीकृत है और बच्चे को बीसीजी, ओपीवी, डीपीटी, और हेपेटाइटिस - बी, या इसके समकक्ष / विकल्प का पहला चक्र प्राप्त हुआ है.

पात्र लाभाथयों को संस्थागत प्रसव के लिए जननी सुरक्षा योजना (JSY) के तहत दिया जाने वाला प्रोत्साहन प्राप्त होगा और Janani Suraksha Yojana (JSY) के तहत प्राप्त प्रोत्साहन का लेखा-जोखा मातृत्व लाभों के लिए किया जाएगा ताकि औसतन एक महिला को 6000 रुपये प्राप्त हो सकें.

हरियाणा मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व दस्तावेज जानें - Mukhyamantri Matritva Sahayata Yojana Haryana

हरियाणा मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व दस्तावेज जानें - Mukhyamantri Matritva Sahayata Yojana Haryana

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2025 की पात्रता 

  • आवेदन महिला भारत की मूल निवासी होनी चाहिए. 
  • आवेदक महिला की आयु 19 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • गर्भवती महिलाओं को ही इस योजना के तहत पात्र माना जाएगा.
  • योजना केवल पहले जीवित जन्म के लिए लागू है.
  • आवेदक को नियोजित किया जाना चाहिए और गर्भावस्था के कारण मजदूरी के नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
  • आवेदक महिला का बैंक खाता होना चाहिए, जो उसके आधार कार्ड से लिंक हो.

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज

पीएम मातृत्व वंदना योजना 2025 के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता आपको अलग अलग तीन किस्तों में दी जाती है इसी लिए आपको अलग अलग क़िस्त पाने के लिए अलग अलग फॉर्म भरते समय निचे बताये गए दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी.

पहली क़िस्त के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • समुचित भरा हुआ फार्म 1ए
  • MCP (मातृ शिशु सुरक्षा) कार्ड
  • लाभार्थी का एवं लाभार्थी के पति का आधार कार्ड
  • बैंक खाते की पासबुक 
  • L.M.P (पिछले मासिक चक्र) की तारीख
  • (पिछले मासिक चक्र की तारीख से 150 दिनों के भीतर दस्तावेज जमा किए जाएं)

दूसरी क़िस्त के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • समुचित भरा हुआ फार्म 1बी
  • MCP (मातृ शिशु सुरक्षा) कार्ड
  • L.M.P. (पिछले मासिक चक्र) की तारीख।
  • (पिछले मासिक चक्र की तारीख से 180 दिनों के भीतर दस्तावेज जमा किए जाएं)

तीसरी क़िस्त के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • समुचित भरा हुआ फार्म 1सी
  • MCP (मातृ शिशु सुरक्षा) कार्ड
  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • शिशु जन्म के पंजीकरण का प्रमाणपत्र
  • (शिशु के जन्म के पंजीकरण के पश्चात जमा किए जाने वाले दस्तावेज)

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का फॉर्म कैसे भरें - How to Apply

योजना का आवेदन फॉर्म आप आंगनवाड़ी केन्द्र/अनुमोदित स्वास्थ्य केंद्र से निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं. इसके आलावा फॉर्म महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है.

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में आवेदन के लिए, लाभार्थी को सभी प्रकार से पूर्ण निर्धारित आवेदन फॉर्म 1 - ए, संबंधित दस्तावेजों और उसके और उसके पति द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित वचनबद्धता/सहमति के साथ आंगनवाड़ी केंद्र/अनुमोदित स्वास्थ्य सुविधा में जमा करना होगा.

आवेदक को फॉर्म में मुख्य रूप से निम्नलिखित विवरण प्रस्तुत करने की आवश्यकता है जैसे पति का आधार विवरण उनकी लिखित सहमति के साथ, उसके / पति / परिवार के सदस्य का मोबाइल नंबर और उसके बैंक / पोस्ट ऑफिस खाते का विवरण आदि जानकारी होना जरुरी है.

लाभार्थी को पंजीकरण और किस्त के दावे के लिए निर्धारित योजना फॉर्म भरना होगा और उसे आंगनवाड़ी केंद्र/अनुमोदित स्वास्थ्य सुविधा में जमा करना होगा. लाभार्थी को रिकॉर्ड और भविष्य के संदर्भ के लिए Anganwadi worker/ASHA/ANM से पावती प्राप्त करनी चाहिए.

फ्री सिलाई मशीन योजना 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म : Free Silai Machine Yojana Online Apply, Last Date, Form PDF

फ्री सिलाई मशीन योजना 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म : Free Silai Machine Yojana Online Apply, Last Date, Form PDF

पहली क़िस्त का दावा करने के लिए फॉर्म 1 - ए 

योजना में पंजीकरण और पहली किस्त के दावे के लिए, विस्तृत जानकारी से सही से भरा हुआ फॉर्म 1 - ए और एमसीपी कार्ड (मां और बाल संरक्षण कार्ड) की प्रति के साथ, लाभार्थी और उसके पति की पहचान का प्रमाण (आधार कार्ड या दोनों का अनुमत वैकल्पिक आईडी प्रूफ और लाभार्थी के बैंक / पोस्ट ऑफिस खाते का विवरण प्रस्तुत करना आवश्यक है.

दूसरी किस्त का दावा करने के लिए फॉर्म 1 - बी

दूसरी किस्त का दावा करने के लिए, लाभार्थी को सही तरीके से से भरे गए फॉर्म 1 - बी को जमा करना होगा. गर्भावस्था के 6 महीने बाद, साथ ही कम से कम एक ANC दिखाने वाले MCP Card की प्रति के साथ जमा करवाना होगा.

तीसरी किस्त का दावा करने के लिए फॉर्म 1 - सी

तीसरी किस्त का दावा करने के लिए, लाभार्थी को सही से भरे गए फॉर्म 1 - सी को जमा करना जरुरी है इसके साथ बच्चे के जन्म पंजीकरण की प्रति और एमसीपी कार्ड की प्रति के साथ, कि बच्चे को टीकाकरण का पहला चक्र या इसके समकक्ष / विकल्प प्राप्त हुआ है, आदि की कॉपी को जमा करवाना है.

Note - अगर किसी लाभार्थी ने योजना के तहत निर्धारित शर्तों का अनुपालन किया है, लेकिन निर्धारित समय के भीतर दावों को पंजीकृत / प्रस्तुत नहीं कर सका है, तो दावा (ओं) को जमा कर सकता है - एक लाभार्थी किसी भी समय आवेदन कर सकता है, लेकिन गर्भावस्था के 730 दिनों के बाद नहीं, भले ही उसने पहले किसी भी किस्त का दावा नहीं किया हो, लेकिन लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता मानदंड और शर्तों को पूरा करता है.

Note - उन मामलों में जहां MCP Card में LMP Date दर्ज नहीं की गई है अर्थात लाभार्थी योजना के तहत तीसरी किस्त के दावे के लिए आ रहा है, ऐसे मामलों में दावा बच्चे की जन्म तिथि से 460 दिनों के भीतर प्रस्तुत किया जाना चाहिए, जिस अवधि के बाद कोई दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा.

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, Last Date - PM Scholarship Scheme

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, Last Date - PM Scholarship Scheme

PMMVY Application Status - प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना स्टेटस चेक कैसे करें 

अगर आपने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2025 के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर दिया है तो अब आप ऐसे में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के आवेदन की स्थिति जाँच सकते है. PMMVY Application status Check करने के लिए निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें -

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं. - यहाँ क्लिक करें 
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
PMMVY Application status Check

  • यहाँ पर आपको Track Status का लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर के आएगा.
PMMVY Application status Check

  • नए पेज में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर या रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. 
  • अब आपको केप्चा कोड डालकर के Validate के बटन पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर PMMVY Application status खुलकर के आएगा.

PMMVY App Download कैसे करें 

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं. - यहाँ क्लिक करें 
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना APp

  • होम पेज पर "PMMVY APP" पर क्लिक करना है, अब आपके मोबाइल फोन में PMMVY APP Download हो जाएगा.
  • अब आप लॉग इन करके प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना APP का उपयोग कर सकेगें.

PMMVY nic in Login कैसे करें 

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं. - यहाँ क्लिक करें 
  • होम पेज पर "Login" का बटन दिखाई देखा, इस लिंक पर क्लिक करना है.
PMMVY nic in login

  • नये पेज में आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करना है.
  • केप्चा कोड दर्ज करें और Login के बटन पर क्लिक करना है. 
  • इस तरह से आप PMMVY पोर्टल पर Login कर सकेगें. 

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना फॉर्म PDF Download कैसे करें 

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं. - यहाँ क्लिक करें 
  • होम पेज पर " Forms" का बटन दिखाई देखा, इस लिंक पर क्लिक करना है.
  • नए पेज में आपको PMMVY Form के सामने दिए गए Download के बटन पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना फॉर्म PDF प्रारूप में खुलकर के आएगा. 
  • यहाँ से आप Download पर क्लिक करके PMMVY Form In Hindi Download कर सकेगें.

PM Matru Vandana Yojana 2025 Important Download & Links

Download NameDownload Links
PM Matru Vandana Yojana Form PDFDownload
PM Matru Vandana Yojana Registration LinkClick Hare
PM Matru Vandana Yojana StatusClick Hare
PM Matru Vandana Yojana AppDownload
PM Matru Vandana Yojana LoginClick Hare
PM Matru Vandana Yojana GuidelinesDownload

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में PMMVY Status, PMMVY nic in login, Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana 2025 Form PDF Download, Status, List, Know Documents and Eligibility - PM Matru Vandana Yojana APP @pmmvy.nic.in login से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का फॉर्म भर सकते है. इस आर्टिकल में दी गई प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना फॉर्म कैसे भरें से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.

PMMVY Status, PMMVY nic in login, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2025 फॉर्म PDF Download, Status, List, दस्तावेज व पात्रता, PM Matru Vandana Yojana APP,pmmvy.nic.in login, Pm matru vandana yojana in hindi, PMMVY nic in login, Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana, PMMVY registration online, Pm matru vandana yojana Status, Pm matru vandana yojana track status, Pm matru vandana yojana 2.0 form pdf, PM Matru Vandana Yojana scheme launch date