Pm Kisan Helpline Number 2025: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है और पैसा नही मिलने पर शिकायत कैसे करें

by: Lalchand » Published: 2025-07-01

Pm Kisan Helpline Number 2025 - सारा किसान भाइयों न राम राम, अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र है और आपको किसान योजना के तहत हर साल 6000 रुपए मिल रहें है तो आपको पीएम किसान योजना के नए अपडेट जानना बहुत जरुरी है क्योंकि किसान योजना का लाभ निरंतर लेते रहने के लिए इसकी E-KYC करवाना जरुरी होता है जो खुद किसान अपने आधार से लिंक मोबाईल नंबर से कर सकता है. 

Pm Kisan Helpline Number

साथ ही भारत सरकार ने किसानों की मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर किय हुआ है जिससे किसान पीएम किसान योजना से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी या समस्या का समाधान मिनटों में प्राप्त कर सकते है. अगर आप भी एक किसान है और आपको पीएम किसान योजना का पैसा मिलना बंद हो गया है तो ऐसे में आप फिर से चालू करने के लिए Pm Kisan Samman Nidhi Yojana Helpline Number पर कॉल करके मदद प्राप्त कर सकते है. 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?

केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानों को हर साल खाद्द और बिज खरीदने के लिए 6000 रुपए की आर्थिक सहायता राशी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाती है. लेकिन बहुत सारे किसानों के पैसे बंद हो रहें है जिसका एक कारण समय पर योजना के तहत e-KYC नही करवाना भी शामिल है. इसी लिए पैसा बंद होने पर किसान अलग अलग सर्च से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर खोज रहें है.

हम आपको जानकारी के लिए बता दे, सरकार द्वारा योजना की शुरुआत से ही किसानों की मदद की लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. पीएम किसान योजना का हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606 यह है. इसके आलावा इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर राज्यवार हेल्पलाइन नंबर की सूचि दी गई है जिससे आप अपने राज्य के अधिकारी से बात कर सकते है.

नव्या योजना 2025: 10वीं पास बेटियों को मिलेगा कौशल विकास का परीक्षण, जाने लाभ और पात्रता की पूरी जानकारी - Navya Yojana

नव्या योजना 2025: 10वीं पास बेटियों को मिलेगा कौशल विकास का परीक्षण, जाने लाभ और पात्रता की पूरी जानकारी - Navya Yojana



Pm Kisan Helpline Number: किसान योजना का टोल फ्री नंबर क्या है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर किसी किसान को कोई समस्या आ रही है तो इसके समाधान के लिए सरकार ने पीएम किसान योजना टोल फ्री नंबर जारी कर रखा है जिससे किसान कभी भी कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है. किसानों को खासतौर पर क़िस्त का पैसा न मिलना, बैंक खाता बदलना, नाम में या अन्य कोई गलती होना आदि समस्यों का सामना करना पड़ता है. 

इसके लिए किसान सरकार द्वरा जारी पम किसान योजना टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606 पर फ़ोन करके जानकारी ले सकते है इसके आलावा अगर किसान को इन टोल फ्री नंबर से समस्या का समाधान नही हो रहा है तो ऐसे में आप अपने नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में भी संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते है.

पीएम किसान योजना पोर्टल पर हेल्पडेस्क में Query Form कैसे रजिस्टर करें?

अगर आप PM Kisan Helpdesk पर कोई Query Form रजिस्टर करना चाहते हैं तो निचे दी गई आसान सी प्रकिर्या का पालन करके कर सकेगें.

  • सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट के होमपेज पर ऊपर कोने में दिखाई दे रहें Contact Us पर क्लिक करें.

pm kisan helpline number

  • अब नए पेज पर मौजूद HelpDesk के विकल्प पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपके सामने QUERY FORM खुलेगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर Register Query और Know the Query Status जैसी सेवाओं को एक्सेस कर सकते हैं. 
  • यहाँ आप रजिस्ट्रेशन के विकल्प का चयन करें, और अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP की मदद से अपनी Query को रजिस्टर करें.

Pm Kisan Yojana CONTACT US - किसान योजना की वेबसाइट पर दिया हुआ एड्रेस / पता

  • Shri Bhagirath Choudhary, MOS (Agri & Farmers Welfare), Krishi Bhawan, New Delhi-110001.
  • Shri Devesh Chaturvedi, Secretary, Department of Agriculture and Farmers Welfare, Krishi Bhawan, New Delhi-110001.
  • Shri Pramod Kumar Meherda, Additional Secretary (Farmers Welfare/Digital Agriculture/CEO (PM-KISAN)/IC/G-20/PP, Department of Agriculture and Farmers Welfare, Krishi Bhawan, New Delhi-110001.
  • Shri Arindam Modak, Adviser (Farmers Welfare Division), Department of Agriculture and Farmers Welfare, Krishi Bhawan, New Delhi-110001.

Contact Details of State Nodal Officers

NameLink
Searchable Contact DetailsClick Hare
 Help-Desk PageClick Hare
QUERY FORMClick Hare

Pm Kisan Yojana Helpline Number के बारे मी पूछे जाने वाले सवालों के जवाब 

किसान योजना की क़िस्त का पैसा नही आ रहा है, क्या करें?

अगर आपको पीएम किसान योजना की क़िस्त का पैसा नही आ रहा है तो सबसे पहले अपनी e-KYC की प्रकिर्या को पूरा करें और पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी पूछे.

TAFCOP Portal Login 2025 | टैफकॉप पोर्टल - आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है चेक करें, ब्लॉक करें @tafcop.dgtelecom.gov.in Aadhar Card

TAFCOP Portal Login 2025 | टैफकॉप पोर्टल - आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है चेक करें, ब्लॉक करें @tafcop.dgtelecom.gov.in Aadhar Card



प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

पीएम किसान योजना का हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606 यह है. इसके आलावा इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर राज्यवार हेल्पलाइन नंबर की सूचि दी गई है जिससे आप अपने राज्य के अधिकारी से बात कर सकते है.

पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर से समस्या समाप्त नही हुई तो क्या करें?

अगर किसान को पीएम किसान टोल फ्री नंबर से समस्या का समाधान नही हो रहा है तो ऐसे में आप अपने नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में भी संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते है.

दोस्तों आपको हमने इस आर्टिकल के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर से जुडी जानकारी प्रदान की है जिससे भविष्य में या वर्तमान में किसान योजना से जुडी कोई समस्या आती है तो आप किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर पर फ़ोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है. अगर आपको पीएम किसान योजना से जुडी दी गई यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने सभी किसान भाइयों के साथ में जरुर शेयर करें.

श्रमिक कार्ड लिस्ट राजस्थान - Rajasthan Shramik Card List 2025 - PDF Download District Wise

श्रमिक कार्ड लिस्ट राजस्थान - Rajasthan Shramik Card List 2025 - PDF Download District Wise