पेंशन भौतिक सत्यापन Form PDF Download - Pension Satyapan Form PDF Download Rajasthan

by: Lalchand » Published: 2025-09-09

Pension Satyapan Form PDF Download Rajasthan - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी पेंशन योजना के तहत लाभार्थी है तो ऐसे में आपको हर साल पेंशन का पैसा मिलता रहे, इसके लिए हर वर्ष मार्च महीने में पेंशन भौतिक सत्यापन करवाना होता है अगर आप पेंशन भौतिक सत्यापन नही करते है तो आपकी पेंशन राशी का भुगतान रोक दिया जाता है.

Pension Satyapan Form PDF Download

पेंशन भौतिक सत्यापन के लिए आपको ई मित्र पर जा सकती है ई मित्र पर आप ऑनलाइन पेंशन भौतिक सत्यापन सिर्फ अपने आधार कार्ड की मदद से कर सकती है लेकिन अगर आप सरकारी कार्यालय के माध्यम से पेंशन का सत्यापन करना चाहती है तो ऐसे में आपको पेंशन भौतिक सत्यापन Form PDF Download करना होगा, मेने इस आर्टिकल में आपको पेंशन भौतिक सत्यापन कैसे करें, पेंशन भौतिक सत्यापन Form PDF Download और आवश्यक दस्तावेज से जुडी जानकारी को बताया है. 

पेंशन भौतिक सत्यापन Form PDF Download

जैसा हम सभी जानते है सरकार राज्य की विधवा महिलाओं, बुजुर्ग पुरुष और महिलाओं, निराश्रित महिलाएं, एकल नारी, किसान पेंशन योजना का संचालन कर रही है इन सभी योजनाओं में से आप किसी भी योजना के तहत लाभार्थी हो, आपको हर साल पेंशन का भोतीक सत्यापन करवाना होगा. इसके लिए सरकार ने अलग से पेंशन भौतिक सत्यापन Form PDF Download करने के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करवा रखा है. इसके अलावा आपके लिए मेने Pension Satyapan Form PDF Download Rajasthan का सीधा लिंक निचे लेख में दिया है.

फ्री स्मार्टफोन योजना 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - Free Smartphone Yojana Rajasthan Online Registration | List PDF

फ्री स्मार्टफोन योजना 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - Free Smartphone Yojana Rajasthan Online Registration | List PDF

पेंशन भौतिक सत्यापन Form PDF Rajasthan

Pension Satyapan Form PDF Download

Pension Satyapan Form PDF Download Rajasthan

राजस्थान सरकार के विभागीय आदेश के अनुसार पेंशन भौतिक सत्यापन प्रपत्र उन पेंशनर के लिए लागू होगा जिनके पास आधार कार्ड अथवा EID Slip नहीं है इसके अलावा अगर किसी पेंशनर आधार में पंजीकरण नहीं करवाना चाहता है तो ग्राम सरपंच/क्षेत्रीय विधायक/नगर निकाय के अध्यक्ष / सभापति / महापौर द्वारा उनके लेटर हैड पर उक्त प्रपत्र में प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाना होगा. ई-मित्र कियोस्क द्वारा ऐसे प्रमाण पत्र को पेंशन पोर्टल पर अपलोड करने के उपरान्त संबंधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी के सत्यापन के उपरान्त ऐसे पेंशनर का सत्यापन मान्य होगा.

Pension List Rajasthan 2025 - राजस्थान पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ऑनलाइन

Pension List Rajasthan 2025 - राजस्थान पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ऑनलाइन

पेंशन भौतिक सत्यापन फॉर्म के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • PPO Number
  • मोबाइल नंबर

भौतिक सत्यापन कैसे करें Rajasthan

पेंशन धारकों को हर साल भौतिक सत्यापन करना होता है आप अपने नजदीकी ई मित्र पर अपना आधार कार्ड ले जाएँ और ई मित्र किस्योक को पेंशन सत्यापन करने की लिए बोले, इसके बाद ई मित्र किस्योक द्वारा पेंशन का सत्यापन कर दिया जायेगा और आपको भौतिक सत्यापन होने का प्रिंट आउट निकाल कर दे देगा. इसके अलावा अगर आप आधार में पंजीकरण नहीं करवाना चाहता है तो ग्राम सरपंच/क्षेत्रीय विधायक/नगर निकाय के अध्यक्ष / सभापति / महापौर द्वारा उनके लेटर हैड पर उक्त प्रपत्र में प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाना होगा.

Patta Form PDF Rajasthan Download 2025 - पट्टा फॉर्म PDF राजस्थान Download In Hindi

Patta Form PDF Rajasthan Download 2025 - पट्टा फॉर्म PDF राजस्थान Download In Hindi

Pension Satyapan Form PDF Download Rajasthan - Links

DocumentsLinks
Pension Satyapan Form PDF DownloadDownload Hare
Social Security Pension Portalhttps://ssp.rajasthan.gov.in/LoginContent/MidLogin.aspx

पेंशन भौतिक सत्यापन Form pdf, पेंशन भौतिक सत्यापन form pdf rajasthan, भौतिक सत्यापन प्रपत्र, भौतिक सत्यापन प्रमाण पत्र Pension, भौतिक सत्यापन कैसे करें, भौतिक सत्यापन form pdf, पेंशन फॉर्म डाउनलोड pdf, Pension Physical Verification Form pdf, Pension Physical Verification form pdf Rajasthan, Physical Verification Form,