Pension List Rajasthan 2025 - राजस्थान पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ऑनलाइन

by: Lalchand » Published: 2025-08-18

Pension List Rajasthan 2025 - नमस्कार दोस्तों, राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के बुजुर्गो, महिलाओं, दिव्यांगो और किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की पेंशन योजना चलाई जा रही है इनके लिए सरकार ने अलग से राजस्थान पेंशन पोर्टल https://ssp.rajasthan.gov.in/LoginContent/MidLogin.aspx लांच किया गया है. अगर आप भी राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी पेंशन योजना के तहत लाभार्थी है.

Pension List Rajasthan

या आपने राजस्थान पेंशन योजना के लिए आवेदन किया है तो आपको बता दूँ, राजस्थान सरकार ने पेंशन पोर्टल पर सभी लाभार्थियों की Pension List Rajasthan 2025 को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है ऐसे सभी लाभार्थी जो अपना नाम Pension List Rajasthan 2025 में देखना चाहते है वो सामाजिक सुरक्षा पेंशन राजस्थान पोर्टल पर जाकर के अपने जिले, तहसील, क्षेत्र, ग्राम पंचायत, गाँव का चयन करके राजस्थान पेंशन लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है. 

Pension List Rajasthan 2025

राजस्थान सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://ssp.rajasthan.gov.in/LoginContent/MidLogin.aspx पर हर साल विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन और बुढ़ापा पेंशन योजना की लाभार्थी सूची 2025 को जारी किया जाता है. जिन लाभार्थियों का नाम राजस्थान पेंशन लिस्ट 2025 में शामिल होता है उन्हें योजना की तहत 500 से 1500 ररूपये तक की पेंशन हर महीने दी जाती है. 

पेंशन योजना राजस्थान की लाभार्थी सूची और लाभार्थी का विवरण राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल पर ऑनलाइन चेक करने की सुविधा प्रदान की गई है. अब आप सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल राजस्थान की अधिकारिक वेबसाइट पर Reports मी जाकर के अपने जिले, तहसील, क्षेत्र, ग्राम पंचायत ओर गाँव के नाम का चयन करके राजस्थान पेंशन लिस्ट में अपना नाम देखा जा सकता है.

KCC Loan Mafi List Rajasthan 2025 - राजस्थान किसान कर्ज माफी लिस्ट 2025 में अपना नाम कैसे देखें

KCC Loan Mafi List Rajasthan 2025 - राजस्थान किसान कर्ज माफी लिस्ट 2025 में अपना नाम कैसे देखें

Rajasthan Pension List 2025 - राजस्थान पेंशन लिस्ट 2025 में अपना नाम कैसे देखें ऑनलाइन

राजस्थान सरकार की विधवा, विकलांग ओर बुढ़ापा पेंशन योजना की लाभार्थी सूची 2025 ऑनलाइन सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://ssp.rajasthan.gov.in/LoginContent/MidLogin.aspx पर उपलब्ध है. आप मेरे द्वारा निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके राजस्थान पेंशन लिस्ट में अपना नाम देख सकेगें.

  • सबसे पहले आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://ssp.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आयेगा, जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.
Pension List Rajasthan 2025

  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए "Reports" के लिंक पर क्लिक करना होगा. 
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर के आयेगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
Pension List Rajasthan 2025

  • नए पेज में आपको पेंशन योजना से जुड़े अलग अलग सेवाओं के लिंक दिए गए है. 
  • लिस्ट देखने के लिए आपको "Beneficiary Reports" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
Pension List Rajasthan 2025

  • अब आपकी स्क्रीन पर जिलावार राजस्थान पेंशन लिस्ट 2025 खुलकर के आएगी.
  • आपको यहाँ पर अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है, अब आपके सामने नया पेज खुलेगा.
Pension List Rajasthan 2025

  • यहाँ पर आपको तहसील और क्षेत्र वार राजस्थान पेंशन लिस्ट दी गई है. 
  • आपको यहाँ पर क्षेत्र के हिसाब से अपनी तहसील के नाम पर क्लिक करना है.
Pension List Rajasthan 2025

  • अब आपकी स्क्रीन पर ग्राम पंचायत पेंशन लिस्ट 2025 राजस्थान खुलकर के आ जाएगी. 
  • यहाँ पर आप अपनी ग्राम पंचायत के नाम खोजें और उस पर क्लिक करें.
Pension List Rajasthan 2025

  • अब आपकी ग्राम पंचायत में जो गाँव है उनके नाम की सूची और उनमे लाभार्थियों की जानकारी दी गई है. 
  • अब आपको गाँव वार पेंशन सूची देखने की लिए अपने गाँव के नाम पर क्लिक करना होगा.
Pension List Rajasthan 2025

  • अब आपकी स्क्रीन पर आपके गाँव की राजस्थान पेंशन लिस्ट 2025 आ जाएगी, यहाँ पर आप अपना नाम देख सकते है. 
  • अगर आपका नाम इस राजस्थान पेंशन लिस्ट में शामिल है तो आपको हर महीने पेंशन मिलती रहेगी. 
  • आप यहाँ से Download पर क्लिक करके Pension List Rajasthan 2025 PDF Download कर सकते है.

Note - यहाँ पर आपको राजस्थान सरकार की सभी पेंशन योजनाओं की लिस्ट दी गई है इसी लिए आप अपने नाम के आगे पेंशनभोगी का नाम, पिता/पति का नाम, योजना, आयु, श्रेणी, लिंग, बीपीएल प्रकार आदि की जानकारी यहाँ देख सकेगें.

Rajasthan Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana Status Check By Aadhaar Number - राजस्थान सीएम किसान सम्मान निधि स्टेटस चेक करें

Rajasthan Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana Status Check By Aadhaar Number - राजस्थान सीएम किसान सम्मान निधि स्टेटस चेक करें

Farmer ID Rajasthan 2025 Online Registration : Login, Check Status, Download, Camp Search at @rjfr.agristack.gov.in

Farmer ID Rajasthan 2025 Online Registration : Login, Check Status, Download, Camp Search at @rjfr.agristack.gov.in

District Wise Rajasthan Pension List 2025 - राजस्थान पेंशन योजना 2025 जिलावार सूची

District NameDistrict Name
AJMERALWAR
BALOTARABANSWARA
BARANBARMER
BEAWARBHARATPUR
BHILWARABIKANER
BUNDICHITTORGARH
CHURUDAUSA
DEEGDHOLPUR
DIDWANA-KUCHAMANDUNGARPUR
GANGANAGARHANUMANGARH
JAIPURJAISALMER
JALOREJHALAWAR
JHUNJHUNUJODHPUR
KAROULIKHAIRTHAL-TIJARA
KOTAKOTPUTLI-BEHROR
NAGAURPALI
PHALODIPRATAPGARH
RAJSAMANDSALUMBAR
SAWAI MADHOPURSIKAR
SIROHIUDAIPUR

Note - दोस्तों आपको जो उपर राजस्थान के जिलों की सूची दी गई है आप इन जिलो में पेंशन योजनाओं के तहत लाभार्थी सभी नागरिकों की पेंशन लिस्ट ऑनलाइन सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल राजस्थान की अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है.

श्रमिक कार्ड लिस्ट राजस्थान - Rajasthan Shramik Card List 2025 - PDF Download District Wise

श्रमिक कार्ड लिस्ट राजस्थान - Rajasthan Shramik Card List 2025 - PDF Download District Wise

SSO Portal Rajasthan 2025 – SSO ID Login, Registration - एसएसओ पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें

SSO Portal Rajasthan 2025 – SSO ID Login, Registration - एसएसओ पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Rajasthan Pension Status Check कैसे करें - राजस्थान पेंशन स्टेटस / स्थिति कैसे चेक करें 

  • सबसे पहले राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए "Reports" के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • नए पेज में आपको Pensioner Online Status का लिंक दिखाई देगा. 
  • आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा, अब आपके समाने नया पेज खुलेगा.
Rajasthan Pension Status Check

  • नए पेज में आपको अपना आवेदन नंबर / Application Number दर्ज करना होगा. 
  • इसके बाद केप्चा कोड भरें और Show Status की बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर राजस्थान पेंशन योजना के आवेदन का status आ जाएगा. 

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में Pension List Rajasthan 2025, राजस्थान पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ऑनलाइन से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से पेंशन योजना लिस्ट राजस्थान में अपना नाम देख सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई राजस्थान पेंशन लिस्ट 2025 से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.

Rajasthan Free Laptop Yojana List 2025 PDF - फ्री लैपटॉप योजना जिलेवार सूची 2025 राजस्थान यहाँ देखें

Rajasthan Free Laptop Yojana List 2025 PDF - फ्री लैपटॉप योजना जिलेवार सूची 2025 राजस्थान यहाँ देखें

राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन : Last Date, आवेदन की स्थिति, पात्रता व दस्तावेज जानें - Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan

राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन : Last Date, आवेदन की स्थिति, पात्रता व दस्तावेज जानें - Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana Rajasthan

Pension List Rajasthan 2025, राजस्थान पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ऑनलाइन, Pension raj nic in Login, Pension portal Rajasthan, RajSSP Beneficiary Status, Pension raj nic in PPO, Social Security pension Rajasthan, Rajasthan Pension, How to apply for Widow Pension in Rajasthan, IFMS 3.0 Pension Rajasthan, Check Pension Status Online Rajasthan, पेंशन लिस्ट राजस्थान, पेंशन लिस्ट 2025 राजस्थान,