Patta Form PDF Rajasthan Download 2025 - पट्टा फॉर्म PDF राजस्थान Download In Hindi
Patta Form PDF Rajasthan Download 2025 - नमस्कार दोस्तों, अगर आप राजस्थान राज्य के मूल निवासी नागरिक है और अपनी जमीन का पट्टा बनाना चाहते है तो ऐसे में राजस्थान सरकार राज्य के लोगो को जमीनों का पट्टा देने के लिए अभियान चला रहा है जिसका अभी वर्तमान में दूसरा चरण चालू है इसके तहत आप राजस्थान सरकार के इस कार्यक्रम के तहत अपनी जमीन का पट्टा बना सकते है.

आपको जमीन का पट्टा बनाने के लिए पट्टा हेतु आवेदन फॉर्म की आवश्यकता है पट्टा फॉर्म PDF Download करने के लिए राजस्थान की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है आप https://www.lsg.urban.rajasthan.gov.in/ पर जाकर के Patta Form PDF Rajasthan Download कर सकते है, इसके आलावा मेने इस आर्टिकल में आपके लिए पट्टा फॉर्म PDF राजस्थान Download In Hindi का सीधा लिंक उपलब्ध करवा दिया है.
Patta Form PDF Rajasthan Download 2025
स्टेट ग्रान्ट एक्ट का पट्टा राज्य सरकार के Rajasthan Government Grant Act, 1961 के तहत् दिये जाते है, तथा यह पट्टे नगर पालिका सीमा में स्थित नजूल (आबादी) भूमि पर 40 वर्ष अथवा अधिक पूराने कच्चे अथवा पक्के मकानों हेतु अधिकतम 300 वर्गमीटर भूमि का पट्टा दिये जाने का प्रावधान हैं. वर्तमान में इसके आलावा नगरपालिका क्षेत्र में अवस्थित राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की धारा में विनिर्दिष्ट भूमि के अधिकारों के अभ्यर्पण की अनुज्ञा के लिए और पूर्ण स्वामित्व पट्टा की मंजूरी के लिए आवेदन चल रहें है.
Patta Form PDF Rajasthan Download 2025
Patta Form PDF Rajasthan Download ।
ग्राम पंचायत पट्टा फॉर्म डाउनलोड PDF Rajasthan
भूमि पट्टा या मकान पट्टा फॉर्म भारत सरकार द्वारा आबादी क्षेत्र में शुरू कर दिए गए हैं अपना स्थानीय ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म भरकर हम अपना ओरिजिनल पट्टा प्राप्त कर सकते हैं जिसमें हमारा स्वयं का होगा हमें सरकार द्वारा आबादी क्षेत्र में रहने वाले लोंगो को भूमि पट्टा प्रदान किया जायेगा तथा उनका में सरकार द्वारा एक वैध पट्टा प्रदान किया जाएगा.
69–क पट्टे के तहत साक्ष्य दस्तावेज
- स्वयं के / परिवार के रहवास के दिनांक 31.12.2018 के पूर्व के बिजली / पानी के बिल
- दिनांक 31.12.2018 से पूर्व की वोटरलिस्ट में आवेदक का नाम एवं मौहल्ला / कॉलोनी
- दिनांक 31.12.2018 का पूर्व का निकाय के रिकॉर्ड में दर्ज कोई प्रविष्टि जैसे गृह कर / यूडी टैक्स आदि की रसीद
- आवेदित भूखण्ड के आस-पडौस / मौहल्ला/कॉलोनी के दो व्यस्क व्यक्तियों के शपथ-पत्र मय उनकी फोटो जिसमें 31.12.2018 से पूर्व आवेदक के रहवास का उल्लेख हों
Patta Form PDF Rajasthan Download 2025 - Important Links
Action Name | Links |
---|---|
Patta Form PDF Rajasthan Download 2025 | https://www.lsg.urban.rajasthan.gov.in/content/dam/raj/udh/ulbs/bharatpur%20division/kanma/Formats/69-A%20New%20Format.pdf |
Official Website | https://www.lsg.urban.rajasthan.gov.in/ |
Patta Form PDF Rajasthan Download, ग्राम पंचायत पट्टा फॉर्म डाउनलोड Rajasthan pdf, ग्राम पंचायत पट्टा फॉर्म डाउनलोड पीडीऍफ़, ग्राम पंचायत पट्टा फॉर्म डाउनलोड पीडीऍफ़ Rajasthan, आबादी भूमि का पट्टा लेने हेतु आवेदन पत्र pdf rajasthan, ग्राम पंचायत पट्टा फॉर्म डाउनलोड Rajasthan, आबादी प्रमाण पत्र pdf, अनापत्ति प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत pdf राजस्थान, Patta Form PDF Rajasthan Download 2025, पट्टा फॉर्म PDF राजस्थान Download In Hindi