राजस्थान पालनहार योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन : Form PDF, स्टेटस, दस्तावेज व पात्रता - Palanhar Yojana

by: Lalchand » Published: 2025-06-29

Palanhar Yojana Rajasthan - नमस्कार दोस्तों, जैसा हम सभी लोग जानते है की जो बच्चे अनाथ हो जाते है उन्हें अपना खुद का पालन पोषण करने में काफी समस्यों का सामना करना पड़ता है इसी लिए देश के लगभग सभी राज्यों में सरकारे अनाथ बच्चों के पालन पोषण हेतु योजना चला रही है ठीक एक एसी ही योजना राजस्थान में अनाथ बच्चों के लिए चलाई जा रही है जिसका नाम है पालनहार योजना.

Palanhar Yojana

पालनहार योजना राजस्थान के तहत बच्चों के पालन पोषण हेतु राज्य सरकार हर महीने आर्थिक सहायता के रूप में पैसा दे रही है जिससे बच्चों की अच्छे से परवरिश की जा सके. राजस्थान में ऐसे सभी अनाथ बच्चे जिनके माता-पिता की मृत्यु हो गई है वो सभी बच्चे Palanhar Yojana के तहत जुड़कर के हर महिने 1500 से 2500 रुपए की आर्थिक सहायता राशी प्राप्त कर सकते है.

Palanhar Yojana Rajasthan

राजस्थान सरकार की Palanhar Yojana राज्य में अनाथ बच्चों के लिए चलाई जा रही एक सरकारी योजना है, जिसमे अनाथ बच्चो के पालन पोषण और पढाई के लिए सरकार हर महीने पैसा दे रही है. पालनहार योजना राजस्थान के अनाथ बच्‍चों को उसके नजदीकी रिश्‍तेदार के पास पालन पोषण के लिए रखा जाता है, पालन-पौषण के लिए सरकार प्रतिमाह 1500 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक की राशि बच्‍चों की आर्थिक सहायता के लिए प्रदान करती हैं. इसके साथ ही साल भर में एक बार बच्‍चें को स्‍ट्रेशनरी, स्‍वेटर, जूता, मोज, कपड़ा आदि चीजो के लिए 2000 रुपये की राशि अलग से दिया जाता हैं.

राजस्थान पालनहार योजना 2025 के बारे में जानकारी

योजना का नामराजस्थान पालनहार योजना 2025
इनके द्वारा शुरूराजस्थान सरकार द्वारा 
योजना का उदेश्यअनाथ बच्चों के पालन पोषण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के अनाथ बच्चें
वित्तीय सहायता1500 से 2500 रुपए तक प्रतिमाह - 2000 एक्स्ट्रा हर साल
आवेदन की प्रकिर्याऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों
अधिकारिक वेबसाइटhttps://sje.rajasthan.gov.in/
पालनहार योजना फॉर्म PDFDownload Hare

पालनहार योजना राजस्थान का उदेश्य

Palanhar Yojana को शुरू करने के पीछे का उदेश्य राज्य में ऐसे सभी बच्चे जिनके माता पिता की मृत्यु हो गई है और वो अनाथ है तो उन्हें पालन पोषण के लियी हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान करना है. सरकार ने पालनहार योजना में अधिक से अधिक अनाथ बच्चों को जोड़ने के लिए आवेदन की प्रकिर्या ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रखी गई है. इस योजना को राजस्‍थान सरकार के संचालन सामाजिक न्याय एवं आधिकारिकता विभाग के द्वारा औपरेट किया जाता हैं. जिससे समय समय पर लाभार्थी के पैसा मिल जाता हैं. जो भी बालक या बालिका Palanhar Yojana का लाभ ले रहे हैं, उसे प्रत्‍येक माह आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती हैं.

नव्या योजना 2025: 10वीं पास बेटियों को मिलेगा कौशल विकास का परीक्षण, जाने लाभ और पात्रता की पूरी जानकारी - Navya Yojana

नव्या योजना 2025: 10वीं पास बेटियों को मिलेगा कौशल विकास का परीक्षण, जाने लाभ और पात्रता की पूरी जानकारी - Navya Yojana



राजस्थान पालनहार योजना 2025 के लिए पात्रता / मापदंड

  • आवेदक बच्चे सिर्फ राजस्थान के मूल निवासी होने चाहिए.
  • इस योजना का लाभ सिर्फ अनाथ बच्चो को मिलेगा.
  • जो विधवा महिल दूसरी शादी कर लिया हो, उसके बच्‍चों इस योजना के लिए पात्र हैं.
  • ऐसे बालक/बालिका जिनकी माता-पिता को एड्स की बिमारी हो उसे इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
  • 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए हर महीने 500 रुपए देने का प्रावधान है लेकिन इसमें 0 से 3 वर्ष तक के बच्चों के लिए आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकरण या शाला पूर्व शिक्षा हेतु विद्यालय में जाने का प्रमाण पत्र आवश्यक नहीं है. 
  • जबकि 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकरण अथवा शाला पूर्व शिक्षा हेतु विद्यालय में जाने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.
  • 6 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए हर महीने 1000 रुपए देने का प्रावधान है इसके लिए यह प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा कि बालक/बालिका किसी विद्यालय या व्यवसायिक शिक्षा संस्थान में पढाई कर रही होनी चाहिए.
  • हर साल 2000 रुपए की अतिरिक्त एकमुश्त सहायता राशि प्रदान की जाएगी (यह राशि विधवा पालनहार एवं नाता पालनहार को देय नहीं है)
  • पालनहार की वार्षिक आय 1.20 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • योजना के तहत पालनहार एवं संबंधित बच्चा कम से कम पिछले 3 वर्षों से राजस्थान राज्य में निवासरत होना अनिवार्य है.
  • योजना के तहत बच्चे के अभिभावक का बैंक खाता होना जरुरी है.
  • जो बालक/बालिका के माता-पिता विक्‍लांग है, उसे इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
  • जो बालक/बालिका के माता-पिता को न्‍यायिक तोर पर मृत्‍यु दंड या आजीवन कारावास मिल गया हो, उसे भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा.

राजस्थान पालनहार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 

आपको पालनहार योजना राजस्थान में आवेदन करने के लिए निचे दिए गए दस्तावेज की आवश्यकता होगी. 

  • पालनकर्ता (पालनहार) का आधार कार्ड 
  • पालन कर्ता (पालनहार) का आय प्रमाण पत्र 
  • पालन कर्ता (पालनहार) का मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बोटर आईडी कार्ड तीनों में से कोई एक 
  • बालक/बालिका का आधार कार्ड 
  • बालक/बालिका के पढ़ाई कर रहे आंगनवाड़ी या विद्यालय में पढ़ाई कर रहें नामंकण का प्रमाण पत्र 
  • जो बालक/बालिका अनाथ है उसका पालन पौषन प्रमाण पत्र 
  • जो बालक/बालिका के माता-पिता की मृत्‍यु हो गई है, उसके माता-पिता के मृत्‍यु प्रमाण पत्र 
  • जिस बालक/बालिका के माता-पिता को न्‍यायिक आजीवन दण्‍ड मिला हो उसका दण्‍डादेश की प्रति देने होगी. 
  • जो महिला विधवा पेंशनर है, उसका पेंशन (पीपीओं) 
  • जो महिला विधवा थी, और उसने दूसरी शादी कर ली तो दूसरी शादी का प्रमाण पत्र 
  • जो माता-पिता एच.आई.वी से पीडित है, उसे आरटी सेन्‍टर के द्वारा जारी किया गया ए.आर.टी डायरी/ ग्रीन कार्ड 
  • जिसके माता-पिता किसी बहुत बड़ें बीमारी से पीडित है, उसको सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र 
  • जो भी बालक/बालिका के माता-पिता विक्‍लांग है, उसे विक्‍लांगता प्रमाण पत्र जमा करना होगा

पालनहार योजना राजस्थान के लाभ 

  • राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई पालनहार योजना (Palanhar Yojana) राज्य के अनाथ और बेसहारा बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण सामाजिक कल्याण योजना है.
  • इस योजना का उद्देश्य अनाथ बच्चों के जीवन स्तर को सुधारना और उन्हें बेहतर पोषण, शिक्षा एवं संरक्षण प्रदान करना है.
  • पालनहार योजना 2025 को राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित की जाती है.
  • योजना के तहत, जिन बच्चों की आयु 0 से 6 वर्ष के बीच है, उन्हें प्रति माह 1500 रुपए की सहायता राशि दी जाती है, जबकि 7 से 18 वर्ष की आयु वाले बच्चों को 2500 रुपए हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
  • अन्य श्रेणियों के बच्चों के लिए, यदि आयु 6 वर्ष तक है, तो 500 रुपए प्रतिमाह और 6 वर्ष से अधिक होने पर 1000 रुपए प्रतिमाह की राशि दी जाती है.
  • पालनहार योजना के तहत बच्चों को स्टेशनरी, कपड़े और जूते आदि के लिए प्रतिवर्ष 2000 रुपए की एक्स्ट्रा सहायता भी दी जाती है.
  • पालनहार योजना का लाभ आसानी से प्राप्त किया जा सकता है और लाभार्थियों को हर माह सहायता राशि समय पर प्रदान की जाती है.

राजस्थान पालनहार योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

अगर आप भी पालनहार योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो ऐसे में आपको बता दूँ, पालनहार योजना की अधिकारिक वेबसाइट नही है. इसी लिए इस योजना के आवेदन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते है. हमने आपको निचे पालनहार योजना 2025 के लिए Online Form भरने की पूरी प्रकिर्या को निचे बताया है.

SSO Portal Rajasthan 2025 – SSO ID Login, Registration - एसएसओ पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें

SSO Portal Rajasthan 2025 – SSO ID Login, Registration - एसएसओ पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें



  • सबसे पहले राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलेगा, जिस पर आपको Apply Online/E-Services का सेक्शन दिखाई देगा.

Palanhar Yojana

  • इसमें आपको SJMS Portal के लिंक पर क्लिक करना है, अब आपके सामने नया पेज खुलेगा.
  • यहाँ पर अगर आप पहली बार आवेदन करने आए है तो ऐसे में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा.

Palanhar Yojana

  • लेकिन अगर आप पहले से रजिस्‍ट है, तो आप को Login करने के लिए SSO ID और Password की मदद से बहुत ही आसानी से लॉगिन कर सकेगें. 
  • लॉगिन होने के बाद आप को एक नया डेस बोर्ड दिखाई देगा. जिसमें आप को पालनहार योजना का नाम और लोगो दिखाई देगा, इस पर आप को क्लिंक करना हैं.
  • अब आपके सामने पालनहार योजना का ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा, इसमें आपसे मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है.
  • इसके बाद जरुरी दस्तावेज की pdf को अपलोड करके फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट कर देना है.
  • अब आपको आवेदन सख्या दर्ज करके रखनी है या इसका स्क्रीन शॉट ले लेना है ताकि भविष्य में आप अपने आवेदन की स्थिति जाँच सकें.
  • इस प्रकार से आप पालनहार योजना राजस्थान के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

पालनहार योजना का फॉर्म कैसे भरें Offline 

राजस्थान सरकार की पालनहार योजना के लिए आवेदन प्रकिर्या ऑफलाइन भी रखी गई है जिससे आपको अगर ऑनलाइन आवेदन करने में समस्या आ रही है तो ऐसे में आप पालनहार योजना Form PDF Download करके ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. हमने आपको निचे पालनहार योजना का फॉर्म भरने की पूरी जानकारी को निचे बताया है.

  • सबसे पहले पालनहार योजना का फॉर्म PDF Download कर लेना है. - Form PDF Download
  • फॉर्म का प्रिंट आउट निकालें और उसमे मांगी गई सभी जरुरी जानकारी को दर्ज करें.
  • फॉर्म भरने के बाद इसके साथ सभी जरुरी दस्तावेज की कॉपी को अटेच कर लेना है.
  • इसके बाद फॉर्म की अच्छे से एक बार जाँच कर लेवें, ताकि किसी प्रकार की गलती के कारण फॉर्म रिजेक्ट न हो.
  • इसके बाद भरे हुए फॉर्म को अपने नजदीकी जिला अधिकारी के पास या फिर जो भी संबंधित विकास अधिकारी के पास या फिर ई मित्रा केंन्‍द्र पर जा के जमा कर देना हैं.
  • इस प्रकार से आप पालनहार योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरके आवेदन कर सकते है.

पालनहार योजना स्टेटस कैसे चेक करें 

अगर अपने पालनहार योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर दिया है और अब आप अपने आवेदन की स्थिति जांचना चाहते है तो ऐसे में आप सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के चेक कर सकते है, हमने आपको Palanhar Yojana Status Check करने की प्रकिर्या को निचे बताया है.

राजस्थान संपर्क पोर्टल 2025: शिकायत, योजना आवेदन, स्टेटस की पूरी जानकारी - Rajasthan Sampark Portal @sampark.rajasthan.gov.in

राजस्थान संपर्क पोर्टल 2025: शिकायत, योजना आवेदन, स्टेटस की पूरी जानकारी - Rajasthan Sampark Portal @sampark.rajasthan.gov.in



  • सबसे पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • वेबसाइट के होम पेज पर "Apply Online/E-Services" के सेक्शन में SJMS Application Status के लिंक पर क्लिक करना है.

Palanhar Yojana 2025

  • अब नए पेज में आपको Scheme Name, Year, Application Number और Enter Captcha दर्ज करना है.
  • इसके बाद आपको निचे दिए गए Get Status के बटन पर क्लिक करना है, अब आपकी स्क्रीन पर पालनहार योजना के आवेदन की स्थिति आ जाएगी. 
  • इस प्रकार से आप पालनहार योजना स्टेटस की जाँच आसानी से कर सकते है.

पालनहार योजना Form PDF Download कैसे करें 

अगर आप भी पालनहार योजना राजस्थान के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो ऐसे में आपको पालनहार योजना हेतु आवेदन पत्र PDF Download करना होगा, आप इस फॉर्म को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के निशुल्क डाउनलोड कर सकते है. हमें आपको निचे Palanhar Yojana Form PDF In Hindi Download करने का प्रोसेस बताया है.

  • सबसे पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • वेबसाइट के होम पेज पर "Documents PDF" के लिंक पर क्लिक करना है.
  • अब आपको यहाँ पर Palanhar Yojana Form PDF का लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर पालनहार योजना का फॉर्म pdf में खुलेगा.
  • यहाँ से आप पालनहार योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है और प्रिंट आउट निकाल सकेगें.

>>>>>>>>>> पालनहार योजना हेतु आवेदन पत्र PDF Download Link - PDF Download यहाँ से करें 

राज किसान साथी पोर्टल 2025 : रजिस्ट्रेशन, लॉगिन, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें - Raj Kisan Sathi Portal @rajkisan.rajasthan.gov.in

राज किसान साथी पोर्टल 2025 : रजिस्ट्रेशन, लॉगिन, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें - Raj Kisan Sathi Portal @rajkisan.rajasthan.gov.in



दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही पालनहार योजना से जुडी पूरी जानकारी अच्छे से सरल तरीके से समझाने की कोशिश की है जिससे आपको Palanahar Yojana से जुडी पुर्री जानकारी मिल गई होगी. लेकिन अगर आपको पालनहार योजना से समन्धित कोई प्रशन आपके मन में आ रहा है तो ऐसे में आप बेझिझक हमें निचे कमेंट बॉक्स में कोम्मेंट करके पूछ सकते है.

टांका निर्माण योजना राजस्थान - एप्लीकेशन फॉर्म PDF, पात्रता, दस्तावेज और लिस्ट की पूरी जानकारी - Tanka Nirman Yojana 2025

टांका निर्माण योजना राजस्थान - एप्लीकेशन फॉर्म PDF, पात्रता, दस्तावेज और लिस्ट की पूरी जानकारी - Tanka Nirman Yojana 2025