Padmakshi Puraskar Yojana 2025 : Apply Online | Form PDF | Winners List District Wise - पद्माक्षी पुरस्कार योजना 2025
Padmakshi Puraskar Yojana Winners List 2025 - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी कक्षा 8वीं, 10वीं या 12वीं की पढाई करने वाली छात्रा हाई तो आपके लिए राजस्थान सरकार द्वारा नई स्कीम लांच की गई है इस योजना का नाम पद्माक्षी पुरस्कार योजना 2025 रखा गया है. इस योजना के तहत राज्य और जिला स्तर पर बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को नकद पुरस्कार दिया जाएगा.

राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश की सभी होनहार छात्राओं को नकद पुरस्कार के रूप में सम्मानित करेगी, जिन्होंने राज्य या जिला स्तर पर बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंको के साथ क्लास में उतीर्ण की है. Padmakshi Puraskar Yojana 2025 के तहत छात्राओं को 25 हजार, 50 हजार और 75 हजार रुपये की राशि दी जाएगी, जो उनकी कक्षा और उपलब्धि के स्तर पर आधारित होगी.
Padmakshi Puraskar Yojana 2025
राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में बालिकाओं का सिक्षा स्तर बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उदेश्य से 2 अगस्त 2025 को Padmakshi Puraskar Yojana 2025 लांच की गई है. इस योजना के तहत अगर आप अपने जिले में कक्षा 8वीं, 10वीं या 12वीं में टॉपर बनती है तो आपको सरकार पद्माक्षी पुरस्कार योजना 2025 के अंतर्गत कक्षा 8वीं की छात्राओं को 25000 हजार रुपये, कक्षा 10वीं की छात्राओं को 50000 हजार रुपये और कक्षा 12वीं की छात्राओं को 75000 हजार रुपये की राशि बतौर पुरस्कार प्रदान की जाएगी.
Padmakshi Puraskar Yojana Form PDF 2025 - Key Details
योजना का नाम | Padmakshi Puraskar Yojana 2025 |
---|---|
इनके द्वारा शुरू | राजस्थान सरकार द्वारा |
कब शुरू की गई | 2 अगस्त 2025 |
उदेश्य | छात्राओं को शिक्षा के लिए प्र्रोत्साहित करना |
लाभार्थी | कक्षा 8वीं, 10वीं या 12वीं में जिला स्तर पर टॉपर छात्राएं |
नोडल विभाग | शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार |
पुरुस्कार राशी | 8वीं - 25 हजार, 10वीं - 50000 व 12वीं - 75000 रुपये |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
आवेदन पत्र PDF | Download |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://education.rajasthan.gov.in/ |
पद्माक्षी पुरस्कार योजना 2025 का उदेश्य
राजस्थान सरकार द्वारा पद्माक्षी पुरस्कार योजना 2025 की शुरुआत राज्य की होनहार बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के उदेश्य से शुरू की गई है जिसमे ऐसी छात्राएं जिन्होंने अपने जिले स्तर में कक्षा 8वीं, 10वीं या 12वीं में जिला स्तर पर टॉपर बनी है उन्हें पुरुस्कार देकर के समानित किया जाएगा. यह योजना राजस्थान में पहले से अलग से नाम से लागु की थी, जिसका अभी 2 अगस्त 2025 को नाम बदलकर के अलग पद्माक्षी पुरस्कार योजना 2025 नाम दिया गया है.
इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना का नाम दोबारा बदलकर के पद्माक्षी पुरस्कार योजना रखा
दोस्तों आपकी जानकारी की लिए बता दूँ, इस योजना की शुरुआत 2008 में कांग्रेस सरकार में की गई थी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार में छात्राओं को सत्र 2017-18 से पद्माक्षी पुरस्कार दिया गया था. कांग्रेस सरकार ने साल 2019 में इसका नाम बदलकर इंदिरा प्रियदर्शिनी अवॉर्ड कर दिया गया था. इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर 19 नवंबर को जिला मुख्यालय पर समारोह आयोजित कर यह पुरस्कार दिया जाने लगा था. अब भाजपा सरकार ने इस योजना को दोबारा पद्माक्षी योजना कर दिया है और वहीं अब ये कार्यक्रम 19 नवंबर की जगह बसंत पंचमी पर होगा.
पुरस्कार राशी भी घटी और नही मिलेगी स्कूटी
राजस्थान सरकार जारी नए आदेश के मुताबिक अगले सत्र में ये अवॉर्ड दिया जाएगा, साथ ही इस बार से पैसे कम होंगे. 8वीं कक्षा की छात्राओं को पहले 40000 हजार रुपए दिए जाते थे, लेकिन अब 25000 हजार मिलेंगे. वहीं 10वीं की छात्राओं को 75000 हजार की जगह 50000 हजार और 12वीं की छात्राओं को 100000 लाख की जगह 75000 हजार ही मिलेंगे. इसके अलावा 12वीं क्लास की लड़कियों को पिछले साल तक 1 लाख रुपए के साथ स्कूटी भी दी जाती थी, इस बार स्कूटी नहीं मिलेगी.
Padmakshi Puraskar Yojana Rajasthan के लाभ
- राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 8वीं,10वीं और 12वीं में जिला स्तर पर टॉप करने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर के समानित किया जाएगा.
- राजस्थान सरकार की यह योजना राज्य के हर क्षेत्र की उत्कृष्ट छात्राओं को कवर करती है.
- पद्माक्षी पुरस्कार योजना के अंतर्गत कक्षा आठ की छात्राओं को 25 हजार रुपये, कक्षा दसवीं की छात्राओं को 50 हजार रुपये और कक्षा बारहवीं की छात्राओं को 75 हजार रुपये की राशि बतौर पुरस्कार प्रदान की जाएगी.
- इस योजना की समस्त राशि का व्यय बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा.
- व्यावसायिक शिक्षा वर्ग की बोर्ड परीक्षाओं में राज्य स्तर पर प्रथम आने वाली छात्राओं को भी इस योजना में शामिल किया गया है.
- संस्कृत शिक्षा विभाग की प्रवेशिका और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाओं में राज्य स्तर पर टॉप करने वाली छात्राएं भी इस योजना की पात्र होंगी.
Padmakshi Puraskar Yojana 2025 Eligibility Criteria
- आवेदक राजस्थान की मूल निवासी छात्रा होनी चाहिए.
- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा आठ, दस और बारहवीं की परीक्षाओं में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पद्माक्षी पुरस्कार दिया जाएगा.
- संस्कृत शिक्षा विभाग की प्रवेशिका और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाओं में राज्य स्तर पर टॉप करने वाली छात्राएं भी इस योजना की पात्र होंगी.
- व्यावसायिक शिक्षा वर्ग की बोर्ड परीक्षाओं में राज्य स्तर पर प्रथम आने वाली छात्राओं को भी इस योजना में शामिल किया गया है.
- स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की उन विज्ञान वर्ग की बारहवीं की छात्राओं को भी जगह दी गई है, जिन्होंने 9 सीजीपीए से अधिक अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है.
Padmakshi Puraskar Yojana 2025 Required Documents
- आधार कार्ड
- कक्षा आठ, दस और बारहवीं में जिला स्तर टॉपर लिस्ट में नाम
- संस्कृत शिक्षा विभाग की प्रवेशिका और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाओं में राज्य स्तर पर टॉप करने वाली छात्राएं
- व्यावसायिक शिक्षा वर्ग की बोर्ड परीक्षाओं में राज्य स्तर पर प्रथम आने वाली छात्राए
- 9 सीजीपीए से अधिक अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान
- बैंक खाता की पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पद्माक्षी पुरस्कार योजना आवेदन फॉर्म
पद्माक्षी पुरस्कार योजना 2025 के लिए आवेदन कैसे करें - How to Apply Online
अगर आप भी राजस्थान सरकार की पद्माक्षी पुरस्कार योजना 2025 के तहत पुरुस्कार राशी प्राप्त करने के लिए Padmakshi Puraskar Yojana 2025 Apply Online करना चाहती है तो आपको बता दूँ, इसके लिए हर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि वे अपने जिले की आठवीं, दसवीं और बारहवीं क्लास के इन आठ वर्गों के टॉपर गर्ल्स की लिस्ट तैयार करेंगे. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की उप निदेशक सुनीता चावला ने बताया कि पद्माक्षी योजना की राशि में इस बार परिवर्तन किया गया है. आपको सिर्फ स्कुल में मांगे जाने पर कुछ डिटेल्स देनी होगी. इसके बाद जिलास्तर पर कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं को समानित करके पुरुस्कार राशी का वितरण किया जाएगा.
Padmakshi Puraskar Yojana 2025 Important Download & Links
Action Name | Action Links |
---|---|
Padmakshi Puraskar Yojana Form PDF | https://education.rajasthan.gov.in/ |
Padmakshi Puraskar Yojana Official Website | https://education.rajasthan.gov.in/home |
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में हमने Padmakshi Puraskar Yojana 2025 Apply Online, Form PDF, Winners List District Wise, पद्माक्षी पुरस्कार योजना 2025 फॉर्म pdf से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से पद्माक्षी योजना के तहत आवेदन करके पुरुस्कार राशी प्राप्त कर सकती है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई पद्माक्षी योजना फॉर्म pdf से जुडी जानकारी पसद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करे.