NREGA Job Card Download 2025 - नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें

by: Lalchand » Published: 2025-10-01

NREGA Job Card Download By Name - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले है और आप नरेगा योजना के तहत हर साल 100 दिन का रोजगार प्राप्त करना चाहते है तो ऐसे में आपके परिवार के मुखिया के नाम पर जॉब कार्ड बना हुआ होना चाहिए, जिन सदस्यों का जॉब कार्ड में नाम जुडा रहता है उन्हें अपनी ग्राम पंचायत के 5 किलोमीटर के दायरे में हर साल 100 दिन का रोजगार दिया जाता है.

NREGA Job Card Download

अगर आपने जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई या ऑफलाइन आवेदन कर दिया है और अब आप अपना नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो ऐसे में आप अपने नाम से ही नरेगा जॉब कार्ड का प्रिंट आउट निकाल सकते है लेकिन इसके लिए आपका नाम नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट में जुड़ा हुआ होना चाहिए. इस लेख में हम आपको NREGA Job Card Download By Name, नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें से जुडी जानकारी को दिया गया है.

NREGA Job Card Download

नरेगा जॉब कार्ड के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को साल में कम से कम 100 दिन का रोजगार गारंटी के साथ दिया जाता है, इस जॉब कार्ड में परिवार के सभी पात्र सदस्यों का नाम जुड़ा रहता है. जॉब कार्ड को ऑनलाइन उमंग एप्प से डाउनलोड किया जा सकता है जिससे आपको ग्राम पंचायत में बार बार जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. जॉब कार्ड के जरिए मजदूरी करने वाले ग्रामीण को रोजगार दिया जाता है और काम पूरा होने के बाद उसकी मजदूरी सीधे बैंक खाते में भेज दी जाती है. 

अगर आपके पास भी जॉब कार्ड नंबर है तो ऐसे में आप मिनटों में उमंग एप्प से अपना NREGA Job Card Download PDF कर सकते है. इसके लिए आपको कोई पैसा नही देना है आप फ्री में PDF प्रारूप में अपना जॉब कार्ड डाउनलोड करके रख सकते है. इसके आलावा आप अपने जॉब कार्ड लिस्ट, पेमेंट लिस्ट, हाजरी, मिस्टोल व वर्क स्थल आदि की जानकारी नरेगा पोर्टल पर देख सकते है.

नरेगा मेट कैसे बनें 2025 - नरेगा मेट आईडी, सैलरी, कार्य, पात्रता और फॉर्म PDF की जानकारी - Nrega Mate ID Form PDF

नरेगा मेट कैसे बनें 2025 - नरेगा मेट आईडी, सैलरी, कार्य, पात्रता और फॉर्म PDF की जानकारी - Nrega Mate ID Form PDF

NREGA Job Card Download 2025 - नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें 

अगर आपके मोबाइल फ़ोन में उमंग एप्प डाउनलोड है तो ऐसे में आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके नरेगा जॉब कार्ड Download कर अकते है उमंग एप्प को आप गूगल प्लये स्टोर से फ्री में डाउनलोड करके अपना अकाउंट बना सकते है. 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में उमंग मोबाइल एप्प खोलें या सीधे इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://web.umang.gov.in/ जाएँ. 
  • वेबसाइट के होम पेज पर अब आप अपने मोबाइल नंबर और OTP की मदद से रजिस्ट्रेशन या लॉग इन करें.
NREGA Job Card Download
  • पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद आप सर्च बार में MGNREGA सेवा को सर्च करें, और इस पर क्लिक करें.
  • अब मनरेगा सेवा पेज पर आपको 4 विकल्प दिखेंगे, इनमें से Download Job Card के लिंक पर क्लिक करें.
NREGA Job Card Download
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर आप 2 तरीके से अपना जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
  • इसमें पहला तरीका Reference Number और दूसरा तरीका NREGA Job Card Number का है.
NREGA Job Card Download
  • दोनों में से अपनी कोई एक आईडी का चयन करें और उसका नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद Download पर क्लिक करें, अब आपके मोबाइल में नरेगा जॉब कार्ड PDF में Download हो जाएगा.
  • इस तरह से आप अपने नरेगा जॉब कार्ड नंबर से ऑनलाइन मिनटों में अपना जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकेगें.

NREGA Job Card Download By Name - जॉब कार्ड कैसे निकालें नाम से 

अगर आपने भी अपना जॉब कार्ड अप्लाई कर दिया है और अपने नाम से जॉब कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो ऐसे में आपको सबसे पहले नरेगा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://nrega.dord.gov.in/  पर जाना होगा. इसके बाद आपको यहाँ पर अपने राज्य, तहसील, ग्राम पंचायत और गाँव का चयन करके नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2025 में अपना नाम देखना है अगर आपका नाम Nrega job Crad List 2025 में शामिल है तो आपको अपने जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करना है और Print OUT पर क्लिक करके अपने जॉब कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लेना है.

नरेगा पेमेंट लिस्ट 2025: MGNREGA Payment List ऑनलाइन कैसे देखें, PDF Download State Wise

नरेगा पेमेंट लिस्ट 2025: MGNREGA Payment List ऑनलाइन कैसे देखें, PDF Download State Wise

नरेगा जॉब कार्ड में नाम कैसे जोड़ें 2025 - Nrega Job Card Add Member Form PDF

नरेगा जॉब कार्ड में नाम कैसे जोड़ें 2025 - Nrega Job Card Add Member Form PDF

Nrega Job Card Number Search By Name - जॉब कार्ड नंबर कैसे निकालें नाम से 

सरकार द्वारा मनरेगा पोर्टल पर राज्यवार नरेगा जॉब कार्ड धारक परिवारों की लिस्ट जारी की जाती है जिसमे आप अपने नाम और जॉब कार्ड नंबर दोनों को देख सकते है आपको सिर्फ नरेगा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://nrega.dord.gov.in/  पर जाकर के अपने राज्य, तहसील, ग्राम पंचायत और गाँव का चयन करके नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2025 में अपना नाम देखना है अगर आपका नाम Nrega job Crad List 2025 में शामिल है तो आपके नाम के आगे आपको जॉब कार्ड नंबर दिया हुआ है, यहाँ से अपना job Card Number नोट कर लेवें.

NREGA Job Card Download - Important Link

DocumentsLink
NREGA Job Card Downloadhttps://nrega.dord.gov.in/MGNREGA_new/Nrega_home.aspx
Umang Portal Websitehttps://web.umang.gov.in/landing/
Umang APPhttps://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.umang.negd.g2c
Manrega Official Websitehttps://nrega.dord.gov.in

NREGA Job Card Download By Name, नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें, NREGA Job Card Download 2025, नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड, NREGA Job Card Download PDF, NREGA Job Card Download By Name, NREGA Job Card Download By Aadhaar Number, NREGA Job Card PDF, NREGA Job Card Download Kaise kare, NREGA Job Card Download By Job Card Number, नरेगा जॉब कार्ड कैसे निकालें, नरेगा जॉब कार्ड नंबर, नरेगा जॉब कार्ड नंबर कैसे निकालें,