निर्माण श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना 2025 : ऑनलाइन आवेदन | आवेदन फॉर्म PDF | दस्तावेज व पात्रता जानें - Nirman Shramik Toolkit Yojana Rajasthan

by: Lalchand » Published: 2025-08-03

Nirman Shramik Toolkit Yojana Rajasthan - नमस्कार दोस्तों, राजस्थान के श्रम विभाग द्वारा मजदूरों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उदेश्य से नई योजना की शुरुआत की गई है इसका नाम निर्माण श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना 2025 रखा गया है. यह राजस्थान के श्रम विभाग द्वारा बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के लिए बनाई गई है जिसमे मजदूरो को काम करने के लिए औजार टूलकिट खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.

Nirman Shramik Toolkit Yojana Rajasthan

अगर आप का राजस्थान में श्रमिक कार्ड बना हुआ है तो आप अपने श्रमिक कार्ड की मदद से श्रम विभाग की टूलकिट योजना के लिए आवेदन करके 2000 रूपये की वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकेगें. श्रमिक कार्ड की Nirman Shramik Toolkit Yojana Rajasthan का नाम उठाने के लिए विभाग ने अलग से पात्रता मापदंड निर्धारित किये है जिन्हें पूरा करने वाले मजदुर निर्माण श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना 2025 के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते है. 

निर्माण श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना 2025 क्या है ?

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के गरीब और असंगठित क्षेत्र की श्रेणी में आने वाले मजदूरों के लिए श्रमिक कार्ड / लेबर कार्ड / मजदुर कार्ड योजना की शुरुआत की गई है इस योजना की तहत मजदुर को श्रम विभाग में अपना पंजीकरण करवाना होता है इसके बाद जो श्रमिक बोर्ड में पंजीकृत होते है उन्हें श्रम विभाग की अनेक प्रकार की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है. 

इन्ही में से एक निर्माण श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना 2025 है जो मजदूरो को काम करने के लिए औजार टूलकिट खरीद करने के लिए वित्तीय सहायता राशी प्रदान की जाती है. Nirman Shramik Toolkit Yojana Rajasthan के लिए में आवेदन पत्र भरकर स्थानीय श्रम कार्यालय अथवा मण्डल सचिव द्वारा अधिकृत अन्य अधिकारी अथवा अन्य विभाग के अधिकारी के कार्यालय में निर्धारित समयावधि में जमा करना होगा.

KCC Loan Mafi List Rajasthan 2025 - राजस्थान किसान कर्ज माफी लिस्ट 2025 में अपना नाम कैसे देखें

KCC Loan Mafi List Rajasthan 2025 - राजस्थान किसान कर्ज माफी लिस्ट 2025 में अपना नाम कैसे देखें

Rajasthan Nirman Shramik Toolkit Yojana 2025 - Key Details in Hindi

योजना का नामनिर्माण श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना 2025
इनके द्वारा लांचश्रम विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा
कब शुरू हुई01 जनवरी, 2016
उदेश्यनिर्माण श्रमिकों को औजार टूलकिट के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थीबोर्ड में पंजीकृत श्रमिक
वित्तीय सहायता राशी2000 रूपये
नोडल विभागश्रम विभाग, राजस्थान सरकार
आवेदन प्रकियाऑनलाइन व ऑफलाइन
आवेदन पत्र PDFDownload Hare
Official Websitehttps://labour.rajasthan.gov.in/Schemes.aspx/%EF%BF%BD

निर्माण श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना Rajasthan का उदेश्य

श्रमिक विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के निर्माण श्रमिकों को कार्य के दौरान काम आने वाले औजार व टूलकिट खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के उदेश्य से 01 जनवरी, 2016 को निर्माण श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना को सम्पूर्ण राजस्थान में लागु किया गया है. योजना के तहत जो श्रमिक लेबर डिपार्टमेंट राजस्थान में पंजीकृत है यानि जिनका श्रमिक कार्ड बना हुआ है वो स्वय ऑनलाइन SSO Portal पर जाकर के निर्माण श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

शुभशक्ति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, Form PDF, स्टेटस, लिस्ट, दस्तावेज व पात्रता जाने - Shubh Shakti Yojana Rajasthan

शुभशक्ति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, Form PDF, स्टेटस, लिस्ट, दस्तावेज व पात्रता जाने - Shubh Shakti Yojana Rajasthan

राजस्थान श्रमिक कार्ड से मजदूरो को टूलकिट के लिए कितने पैसे मिलते है ?

राजस्थान श्रमिक विभाग द्वारा बोर्ड में पंजीकृत मजदूरो को कार्य के दौरान काम में आने वाले टूलकिट और औजार खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु निर्माण श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना 2025 चालू की है इसके तहत श्रमिक आवेदन करके औजार टूलकिट के लिए 2000 रूपये की वित्तीय सहायता राशी प्रदान कर सकता है.

Farmer ID Rajasthan 2025 Online Registration : Login, Check Status, Download, Camp Search at @rjfr.agristack.gov.in

Farmer ID Rajasthan 2025 Online Registration : Login, Check Status, Download, Camp Search at @rjfr.agristack.gov.in

निर्माण श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना 2025 की पात्रता 

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए. 
  • श्रमिक कार्ड धारक मजदुर ही आवेदन करने के लिए पात्र होगा.
  • आवेदक कम से कम बोर्ड में 3 साल से पंजीकृत होना जरुरी है व निरंतर अंशदान का भुगतान होना चाहिए.
  • योजना के तहत मजदुर को सिर्फ अपने कार्य या व्यवसाय से संबंधित उपकरण/टूलकिट खरीदने पर ही वित्तीय सहायता दी जाएगी.
  • औजारों/ टूलकिटों की खरीद निर्माण श्रमिक द्वारा स्वयं की जाएगी तथा इसका बिल आवेदन के साथ जमा करवाना होगा.
  • आवेदक के पास खुद का बैंक खाता होना चाहिए, जो उसके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
  • आवेदन करते समय टूलकिट खरीदने का बिल 6 महीने से ज्यादा पुराना नही होना चाहिए.

निर्माण श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना 2025 आवश्यक दस्तावेज 

  • आवेदक का श्रमिक कार्ड 
  • बैंक खाते की पासबुक
  • जन आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड 
  • श्रमिक का आधार कार्ड 
  • औजारों/टूलकिट की खरीद करने की रसीद
  • पासपोर्ट साइज की फोटो 
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • निर्माण श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना हेतु आवेदन पत्र 

निर्माण श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें / How to Apply Online

अगर आप भी राजस्थान निर्माण श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो मेने आपको निचे आसान से स्टेप्स बताये है जिससे आप आसानी से निर्माण श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना हेतु आवेदन पत्र भरके ऑनलाइन जमा कर सकते है. -

श्रमिक कार्ड लिस्ट राजस्थान - Rajasthan Shramik Card List 2025 - PDF Download District Wise

श्रमिक कार्ड लिस्ट राजस्थान - Rajasthan Shramik Card List 2025 - PDF Download District Wise

सबसे पहले पोर्टल पर श्रमिक का पंजीकरण करें / Online Registration

निर्माण श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन SSO Portal के द्वारा किया जाता है इसी लिए अगर आप पहली बार SSO Portal का उपयोग करते है तो निचे दिए गए रजिस्ट्रेशन को पूरा करें.

  • सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार के SSO Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. 
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा, यहाँ परआपको लॉग इन के साइड में दिए गए Registration को सिलेक्ट करें.
Nirman Shramik Toolkit Yojana Rajasthan

  • आप यहाँ पर अपनी ईमेल आईडी और जन आधार से रजिस्ट्रेशन करके SSO ID बना सकते है.
  • आपको यहाँ पर जन आधार से आईडी बनानें की लिए जन आधार नंबर चाहिए.
Nirman Shramik Toolkit Yojana Rajasthan

  • जन आधार से बनाने के लिए जन आधार वाले लिंक पर क्लिक करें और अब अपना जन आधार संख्या दर्ज करें, 'Next' बटन पर क्लिक करें.
  • अब अपना नाम, परिवार के मुखिया और अन्य सभी सदस्यों का नाम चुनें और 'Send OTP' बटन पर क्लिक करें. 
  • OTP दर्ज करें और पंजीकरण पूरा करने के लिए "OTP सत्यापित करें" बटन पर क्लिक करें.
Nirman Shramik Toolkit Yojana Rajasthan

  • Google से बनाने के लिए Gmail ID दर्ज करें, 'NEXT' बटन पर क्लिक करें, पासवर्ड दर्ज करें. 
  • स्क्रीन पर एक नया लिंक दिखाई देगा, अब नए SSO लिंक पर क्लिक करें. 
  • SSO आईडी स्क्रीन पर दिखाई देगी, अब पासवर्ड बनाएँ. मोबाइल नंबर दर्ज करें, पंजीकरण पर क्लिक करें.

निर्माण श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना ऑनलाइन फॉर्म भरें - Online Application

  • सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार के SSO Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • अब आपके सामने पोर्टल का होम पेज खुलकर के आएगा, जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.
Nirman Shramik Toolkit Yojana Rajasthan

  • यहाँ होम पेज में दिए गए लॉग इन पेज में अपना User Name ID और Password दर्ज करे. 
  • अब निचे खाली बॉक्स में केप्चा कोड डालें और Login के बटन पर क्लिक करना है.
Nirman Shramik Toolkit Yojana Rajasthan

  • अब आपके सामने पोर्टल का डैशबोर्ड खुलकर के आएगा.
  • यहाँ पर दिए गए "LDMS" विकल्प पर क्लिक करें
  • LDMS में, साइड मेनू से "कल्याणकारी योजनाएँ" चुनें और BOCW कल्याण बोर्ड चुनें.
  • अब स्क्रीन पर "योजना के लिए आवेदन करें" पर क्लिक करें.
  • इस नए पेज पर, आपको राजस्थान श्रमिक कार्ड की सभी योजनाओं के नामों की सूची मिलेगी, जिनमें से "निर्माण श्रमिक औजार/ टूलकिट सहायता योजना" के नाम पर क्लिक करें.
Nirman Shramik Toolkit Yojana Rajasthan

  • अब आपके सामने निर्माण श्रमिक औजार/ टूलकिट सहायता योजना ऑनलाइन फॉर्म खुलकर के आएगा, जिसमे मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करें. 
  • अब आपको सभी जरुरी दस्तावेज को अपलोड करना है और Submit के बटन पर क्लिक करके फॉर्म को ऑनलाइन जमा करें.
  • इस तरह से आप निर्माण श्रमिक औजार/ टूलकिट सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिर्या सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.

निर्माण श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना Statsus Check कैसे करें 

  • सबसे पहले SSO Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • लॉग इन पेज में अपना User Name ID और Password दर्ज करे. 
  • केप्चा कोड डालें और Login के बटन पर क्लिक करना है.
  • यहाँ पर दिए गए "LDMS" विकल्प पर क्लिक करें
  • LDMS में, साइड मेनू से "Application Status" पर क्लिक करें.
Nirman Shramik Toolkit Sahayata Yojana Status

  • नए पेज में योजना का चयन करें और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें और Check Status के बटन पर क्लिक करें.
  • इस अब आपकी स्क्रीन पर निर्माण श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना के आवेदन की स्थिति आ जाएगी.

निर्माण श्रमिक औजार/ टूलकिट सहायता योजना Form PDF Download कैसे करें ?

निर्माण श्रमिक औजार/ टूलकिट सहायता योजना हेतु आवेदन फॉर्म PDF को राजस्थान के श्रम विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके Nirman Shramik Tool/Toolkit Sahayata Yojana Form PDF कर सकेगें.

Nirman Shramik ToolToolkit Sahayata Yojana Form PDF

  • यहाँ से आप Download पर क्लिक करके निर्माण श्रमिक औजार/ टूलकिट सहायता योजना आवेदन फॉर्म PDF Download कर सकते है.
  • इसके बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकालें और फॉर्म को सही से भरके दस्तावेज के साथ श्रमिक विभाग के कार्यालय या ई मित्र पर जमा करें.

Nirman Shramik Tool/Toolkit Sahayata Yojana 2025 - Important Download & Links

Action NameAction Links
निर्माण श्रमिक औजार/ टूलकिट सहायता योजना Form PDFhttps://labour.rajasthan.gov.in/Schemes.aspx/%EF%BF%BD
निर्माण श्रमिक औजार/ टूलकिट सहायता योजना Online Apply Linkhttps://sso.rajasthan.gov.in/signin
निर्माण श्रमिक औजार/ टूलकिट सहायता योजना Registration Linkhttps://sso.rajasthan.gov.in/register
निर्माण श्रमिक औजार/ टूलकिट सहायता योजना Stratus Checkhttps://sso.rajasthan.gov.in/signin
निर्माण श्रमिक औजार/ टूलकिट सहायता योजना Official Websitehttps://labour.rajasthan.gov.in/

dदोस्तों आपको हमने इस आर्टिकल में निर्माण श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, आवेदन फॉर्म PDF, दस्तावेज व पात्रता, Nirman Shramik Toolkit Yojana Rajasthan Online Apply Form, Last Date आदि से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से निर्माण श्रमिक औजार/ टूलकिट सहायता योजना की लिए आवेदन कर सकेगें. अगर इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.