NFSA Give Up Form PDF Rajasthan - खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवाने हेतु आवेदन पत्र PDF Download In Hindi
NFSA Give Up Form PDF Rajasthan - नमस्कार दोस्तों, राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी ऐसे राशन कार्ड धारक परिवार जो राशन कार्ड से हर महीने कम पैसो में राशन सामग्री प्राप्त कर रहें है उनके लिए नया आदेश जारी किया है. जिसके तहत अगर आप खाद्य सुरक्षा योजना की पात्रता शर्तो को पूरा न करने के बावजूद राशन कार्ड से राशन प्राप्त कर रहें है तो आपको सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा से पहले पहले अपने आप खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवा ले.

ऐसे राशन कार्ड धारक परिवार जो खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में न होने के बाद भी राशन लेना बंद नही करते है तो उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेकर के राशन की वसूली की जाएगी. अगर आप भी ऐसा कर रहें है तो आप सिर्फ एक "खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवाने हेतु आवेदन पत्र" भरके खाद्य सुरक्षा योजना से बाहर निकल सकते है और सरकारी एक्शन से बच सकते है.
खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवाने हेतु आवेदन पत्र PDF
राजस्थान सरकार के खाद्द एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवाने हेतु आवेदन पत्र PDF Download करने के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया गया है. इस फॉर्म का उपयोग वो सभी राशन कार्ड धारक कर सकते है, जो खाद्य सुरक्षा योजना की पात्रता को पूरा नही करने के बाद भी खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जुड़कर के लाभ प्राप्त कर रहें है.
आप खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवाने हेतु आवेदन पत्र भरके अपने आप को खाद्य सुरक्षा योजना से बाहर कर सकते है. आपको बता दूँ, राजस्थान सरकार राज्य के फर्जी खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभ ले रहें राशन कार्ड धारक परिवारों को राशन बंद करने के लिए NFSA Give Up अभियान चला रही है जिसके तहत ऐसे परिवारों क कुछ समय तक छुट दी जा रही है जिसमे वो अपने आप इस योजना से बाहर हो सकते है.
NFSA Give Up Form PDF Download Rajasthan - Key Details
Form Name | NFSA Give Up Form PDF |
---|---|
State Name | Rajasthan |
NFSA Give Up Form In Hindi | Download PDF |
Form Type | PDF Format |
Form Size | 50.8 KB |
Department Name | Food and Civil Supplies Department |
Download Process | Online |
Official Website | https://food.rajasthan.gov.in/Index_Hindi.aspx |
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवाने हेतु आवेदन पत्र PDF Download कैसे करें
राजस्थान खाद्य एव नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवाने हेतु आवेदन पत्र PDF Download करने के लिए ऑनलाइन निशुल्क उपलब्ध करवा दिया है आप निचे मेरे द्वारा बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवाने हेतु आवेदन पत्र PDF Download In Hindi कर सकते है.
- सबसे पहले राजस्थान खाद्य एव नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आयेगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- वेबसाइट के होम पेज पर आपको "महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें" के सेक्शन में "गिव-अप अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) से स्वतः हटने के लिए आवेदन करें" के लिंक पर क्लिक करें.

- अब आपके सामने राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवाने हेतु आवेदन पत्र PDF प्रारूप में खुल्कार के आयेगा.
- यहाँ से आप Download पर क्लिक करके खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवाने हेतु आवेदन पत्र PDF Download कर सकते है.
Note - आप उपर बताये गए तरीके से खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवाने हेतु आवेदन पत्र PDF Download In Hindi कर सकते है इसके आलावा NFSA Give Up Form PDF का सीधा लिंक निचे दिए हुआ है.
NFSA Give Up Form PDF Download Rajasthan
NFSA Give Up Form PDF Rajasthan ।
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवाने हेतु आवेदन पत्र कैसे भरें / How to Fill NFSA Give Up Form
सबसे पहले आपको उपर दिए गए लिंक से खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) से नाम हटवाने हेतु आवेदन पत्र PDF Download करके प्रिंट आउट निकाल लेना है इसके बाद आपको आवेदन पत्र में सबसे पहले जिला रसद अधिकारी या उपखंड अधिकारी का नाम, राशन कार्ड धारक मुखिया का नाम, राशन कार्ड का नंबर, जन आधार नंबर और मोबाईल नंबर भरना है. इसके बाद जरुरी दस्तावेज के साथ में आपको अपने राशन डीलर, जिला रसद अधिकारी या उपखंड अधिकारी के कार्यालय में जाकर के फॉर्म को जमा करवा देना है.
खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवाने हेतु आवेदन पत्र भरने के लिए दस्तावेज
- जन आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- भरा हुआ आवेदन फॉर्म
राशन कार्ड रद्द करने का कारण / खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र नही होने की स्थिति
- यदि आप आयकरदाता हैं.
- यदि आपकी एक लाख से अधिक वार्षिक आय हैं.
- यदि आप निजी चार पहिया वाहन धारक हैं.
तो आज ही अपने राशन डीलर से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर Give UP अभियान में अपना नाम कटवाने के लिए आवेदन प्रस्तुत करें एवं भविष्य में होने वाली दण्डात्मक कार्यवाही से बचे.
NFSA Give Up Form PDF Download Rajasthan - Important Links
Action Name | Action Links |
---|---|
NFSA Give Up Form PDF Rajasthan | https://food.rajasthan.gov.in/uploadedfiles/799bc04a-bbc3-45c9-8087-7396e4493516.pdf |
Official Website | https://food.rajasthan.gov.in/Index_Hindi.aspx |
राशन कार्ड रद्द करने का कारण, राशन कार्ड समर्पण प्रमाण पत्र pdf download, राशन कार्ड निरस्तीकरण प्रमाण पत्र pdf, राशन कार्ड निरस्त कैसे करें Application, राशन कार्ड कैंसिल कैसे करें, Ration Card cancel Application in Hindi, Ration card nirast form pdf, Online ration card cancel kaise kare, NFSA Give Up Form PDF Rajasthan, खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवाने हेतु आवेदन पत्र PDF Download In Hindi, खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवाने हेतु आवेदन पत्र PDF rajasthan, Application form for removal of name from food security scheme