नव्या योजना 2025: 10वीं पास बेटियों को मिलेगा कौशल विकास का परीक्षण, जाने लाभ और पात्रता की पूरी जानकारी - Navya Yojana

by: Lalchand » Published: 2025-06-29

Navya Yojana 2025 - नमस्कार दोस्तों, भारत सरकार ने देश की बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए समय समय पर योजना ला रही है इसी बिच केंद्र सरकार देश में 10वीं पास बेटीयों को कौशल विकास का परीक्षण देने के लिए नई योजना लांच की है इसका नाम नव्या योजना 2025 रखा गया है. 24 जून 2025 को यूपी के सोनभद्र से MSDE राज्य मंत्री जयंत चौधरी और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर के द्वारा नव्या योजना की शुरुआत की गई है.

Navya Yojana

सरकार द्वारा इस योजना को चालू करने के पीछे का लक्ष्य 10वीं पास बेटियों के कौशल विकास को उन प्रोफेशन्स के लिए भी बढ़ाना है, जिन्हें अभी तक गैर पारंपरिक माना जाता था. इस योजना के तहत बेटियां ड्रोन बनाना सीखेंगी. ग्राफिक्स डिजाइनर भी बनेंगी और ऐसे ही नए स्किल्स सीखेंगी. इस आर्टिकल में हम Navya Yojana क्या है, उदेश्य, लाभ व विशेषताएं, परीक्षण केंद सूचि, पात्रता, दस्तावेज, ऑफिसियल वेबसाइट, आवेदन की प्रकिर्या और हेल्पलाइन नंबर से जुडी जानकारी को दिया गया है.

Navya Yojana 2025

नव्या योजना देश की बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुरू की गई एक केंद्र सरकार की योजना है, जिसका लाभ देश की 10वीं पास बेटियों को कौशल विकास परीक्षण के माध्यम से दिया जाएगा. Navya Yojana के तहत शामिल बेटियों को पारंपरिक के साथ साथ गैर-पारंपरिक कामों की भी ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसमे ऐसे मॉडर्न काम सिखाए जाएंगे, जिनकी आज के समय में ज्यादा जरूरत है. मसलन लड़कियां ग्राफिक्स डिजाइनिंग सीखकर डिजाइनर बन सकती हैं. इसके अलावा ड्रोन असेंबलिंग, CCTV लगाना, स्मार्टफोन टेक्निशियन और प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट जैसे काम भी ट्रेनिंग दी जाएगी.

नव्या योजना 2025 के बारे में पूरी जानकारी

योजना का नामनव्या योजना 2025
इनके द्वारा शुभारम्भ MSDE राज्य मंत्री जयंत चौधरी और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर द्वारा
कब शुरू हुई 4 जून 2025 को
योजना का उदेश्य10वीं पास बेटियों को कौशल विकास का परीक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना
योजना के लिए लाभार्थी10वीं पास छात्राएं
आवेदन प्रकिर्याऑनलाइन व ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटजल्द ही शुरू की जाएगी

नव्या योजना 2025 का उद्देश्य 

भारत सरकार द्वारा बेटियों को कौशल विकास का परीक्षण देने के उदेश्य से नव्या योजना की शुरुआत की है उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से शुरू हुई इस योजना का लक्ष्य 10वीं पास किशोरियों को गैर पारंपरिक क्षेत्रों में कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा. ताकि वे भविष्य में अपना खुद का व्यवसाय या रोजगार प्राप्त कर सके. Navya Yojana 2025 के लिए कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। अभी इसे 9 राज्यों के 27 जिलों में ही शुरू किया गया है

राज किसान साथी पोर्टल 2025 : रजिस्ट्रेशन, लॉगिन, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें - Raj Kisan Sathi Portal @rajkisan.rajasthan.gov.in

राज किसान साथी पोर्टल 2025 : रजिस्ट्रेशन, लॉगिन, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें - Raj Kisan Sathi Portal @rajkisan.rajasthan.gov.in



वर्तमान में देश के 9 राज्यों के 27 जिलों में लागू

वर्तमान में यह योजना देश के 9 राज्यों के 27 जिलों में लागू की गई है, जिनमें पूर्वोत्तर के राज्य और आकांक्षी जिले शामिल हैं. आकांक्षी जिलों का मतलब उन क्षेत्रों से है, जहां सामाजिक और आर्थिक विकास की दर अपेक्षाकृत कम है, और जिनके समग्र विकास पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है. भारत में ऐसे लगभग 112 जिलों को आकांक्षी जिलों की श्रेणी में रखा गया है. यदि यह योजना इन जिलों में सफल रहती है, तो भविष्य में इसे पूरे देश में लागू किया जा सकता है, जिससे देशभर की लड़कियों को इसका लाभ मिल सकेगा.

योजना के तहत 7 घंटे का खास ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार

नव्या योजना 2025 में 7 घंटे का एक स्पेशल ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार किया गया है. इसमें ​बच्चियों को सिर्फ टेक्निकल ट्रेनिंग ही नहीं, बल्कि कम्युनिकेशन स्किल्स, कमाई-खर्च को समझना, वर्कप्लेस पर व्यवहार के बारे में बताया जाएगा. इसके साथ ही POSH एंड POCSO जैसे कानूनी अधिकारों की भी जानकारी मिलेगी.

नव्या योजना की पात्रता 

  • आवेदक भारत की मूल निवासी होनी चाहिए.
  • 10वीं पास छात्राएं ही इस योजना का लाभ ले सकती है.
  • योजना के तहत 16 से 18 साल के बीच की आयु सीमा वाली बेटियाँ पात्र होगी.

नव्या योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

नव्या योजना के तहत दसवीं पास बेटियों को कौशल विकास परीक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा, आवेदन करते समय काम में आने सभी जरुरी दस्तावेज की सूचि को निचे दिया गया है.

  • आधार कार्ड 
  • 10वीं पास की मार्कशीट 
  • पासपोर्ट साइज की फोटो 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • बैंक खाता की पासबुक 
  • मोबाइल नंबर 

नव्या योजना 2025 के लिए आवेदन कैसे करें - How to Apply

अगर आप भी नव्या योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहती है तो अभी आपको कुछ समय का इंतजार करना होगा, क्योंकि सरकार ने अभी नव्या योजना की आवेदन प्रकिर्या के बारे में जानकारी नही दी गई है. लेकिन जल्द ही सरकार द्वारा माना जा रहा है की महिला एवं बाल विकास मंत्रालय या कौशल विकास मंत्रालय की वेबसाइट के जरिए या किसी नए पोर्टल से आवेदन मांगे जाएंगे. जैसे ही सरकार द्वारा नव्या योजना की आवेदन प्रकिर्या शुरू की जाएगी, हम आपको सबसे पहले इस आर्टिकल को अपडेट करके जानकारी देगें.

टांका निर्माण योजना राजस्थान - एप्लीकेशन फॉर्म PDF, पात्रता, दस्तावेज और लिस्ट की पूरी जानकारी - Tanka Nirman Yojana 2025

टांका निर्माण योजना राजस्थान - एप्लीकेशन फॉर्म PDF, पात्रता, दस्तावेज और लिस्ट की पूरी जानकारी - Tanka Nirman Yojana 2025



Navya Yojana Official Website

भारत सरकार द्वारा नव्या योजना के लिए आवेदन प्रकिर्या ऑनलाइन शुरू करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट जल्द ही लांच की जाएगी. ताकि आवेदन की प्रकिर्या को सरल व योजना से जुडी सभी जानकारी एक मंच पर ही उपलब्ध करवाई जा सके. जैसे ही सरकार द्वारा नव्या योजना की अधिकारिक वेबसाइट जारी होगी, उसका लिंक इस लेख में अपडेट कर दिया जाएगा.

नव्या योजना के बारे में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब 

नव्या योजना क्या है?

देश की 10वीं पास बेटियों को कौशल विकास का परीक्षण देकर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के उदेश्य से नव्या योजना को शुरू किया गया है. जिसमे 16 से 18 वर्ष के बिच की आयु सीमा वाली बेटियों को लाभ मिलेगा.

नव्या योजना कब शुरू हुई?

24 जून 2025 को यूपी के सोनभद्र से MSDE राज्य मंत्री जयंत चौधरी और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर के द्वारा नव्या योजना की शुरुआत की गई है.

नव्या योजना का लाभ किसे मिलेगा?

इस योजना का लाभ 10वीं पास छात्रओं को दिया जाएगा, साथ ही छात्रा की आयु 16 से 18 वर्ष के बिच में होनी चाहिए.

दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में बेटियों के लिए शुरू की गई हाल ही की नव्या योजना के बारे में पूरी जानकारी को सरल भाषा में बताया है जिससे आप समझ गए होगें की नव्या योजना क्या है और इसका फायदा किसे मिलने वाला है. अगर आपके मन में नव्या योजना को लेकर को सवाल आ रहा है तो ऐसे में आप हमने नीची कमेंट बॉक्स में कोमेंट करके पूछ सकते है.