Namo Shetkari Mahasanman Nidhi Yojana : Online Application | Beneficiary Status Check at nsmny.mahait.org, नमो शेतकरी योजना महाराष्ट्र

by: Lalchand » Published: 2025-09-12

Namo Shetkari Mahasanman Nidhi Yojana Beneficiary Status Check - नमस्कार किसान भाइयों, अगर आप भी महाराष्ट्र राज्य के रहने वाले एक किसान है और आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6000 रूपये मिल रहें है तो अब आपको सालाना 12000 हजार रूपये मिलने वाले है, आपने सही सुना है की अब आपको 12000 रूपये मिलेगें, में आपको बता दूँ, महाराष्ट्र सरकार ने नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना की शुरुआत की है.

Namo Shetkari Mahasanman Nidhi Yojana

जो एक तरह से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तरह ही है, इसमें भी आपको एक साल में तीन अलग अलग 2000-2000 रूपये की क़िस्त में 6000 रूपये मिलेगें. अगर आप पीएम किसान योजना में लाभार्थी है तो आपको Namo Shetkari Mahasanman Nidhi Yojana 2025 में आवेदन करने की जरूरत नही है आपके बैंक खाते में सीधे 6000 रूपये अलग से महाराष्ट्र सरकार द्वारा भेज दिए जायेगें. 

Namo Shetkari Mahasanman Nidhi Yojana 2025

महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से अलग 6000 हजार रूपये देने के लिए महाराष्ट्र नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना को चालू किया है. इस योजना के तहत अब महाराष्ट्र राज्य के सभी किसानो को सालाना 12000 रूपये मिलेगें. जिसमे से 6000 हजार रूपये पीएम किसान योजना के और 6000 रूपये नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले है. 

महाराष्ट्र सरकार ने किसानों को यह पता करने के लिए की, उनके बैंक खाते में नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रूपये मिल रहें है या नही, ऑनलाइन पोर्टल लांच किया है, अब सभी किसान भाई https://nsmny.mahait.org/ पोर्टल पर जाकर के Beneficiary Status Check करके पता कर सकते है की उनके बैंक खाते में योजना के अलग से 2000 हजार रूपये की क़िस्त के हिसाब से 6000 आ रहें है या नही.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट कैसे देखें 2025 @pmkisan.gov.in Beneficiary List 2025

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट कैसे देखें 2025 @pmkisan.gov.in Beneficiary List 2025

Namo Shetkari Yojana: 91.65 लाख किसानों के खाते में जमा किए 1892.61 करोड़ रुपये, नमो किसान योजना की 7वीं किस्त जारी

महाराष्ट्र की युति सरकार ने 91 लाख 65 हजार 156 किसानों के खाते में नमो किसान योजना की 7वीं किस्त के रूप में 1892.61 करोड़ रुपये जमा कराई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों से यह राशि वितरित की. अगर आप भी इस योजना में लाभार्थी किसान है तो निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके योजना के पैसा ऑनलाइन चेक कर सकेगें.

नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना के बारे में समझिये पहले 

  • नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना के अंतर्गत हर साल किसानों को 2000-2000 रूपये की 3 किस्तों में 6000 रुपये की राशि दी जाएगी.
  • महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना के संबंध में सरकारी संकल्प संख्या किसानी-2023/सीआर 42/11ए दिनांक 15/06/2023 जारी किया है.
  • जो किसान पीएम किसान योजना के पात्र हैं, वे नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना के लाभ के लिए भी पात्र होंगे.
  • सभी किसान अब https://nsmny.mahait.org/ पोर्टल पर जाकर के लाभार्थी स्टेटस चेक कर सकेगें.

Namo Shetkari Mahasanman Nidhi Yojana Benefits

  • महाराष्ट्र राज्य के किसानो को अब 6000 रूपये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में और 6000 हजार रूपये नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना के तहत मिलेगें.
  • जो किसान साथी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र होगें, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा.
  • नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना के तहत पहली किस्त पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त की सूची के अनुसार दी जाती है.
  • पात्र किसान परिवारों को PM KISAN YOJANA और NSMNY से प्रत्येक किस्त पर 2000 रुपये मिलेंगे.
  • किसानों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा.

Namo Shetkari Mahasanman Nidhi Yojana Eligibility Criteria

महाराष्ट्र राज्य में कृषि योग्य भूमि वाले किसान परिवार (पति, पत्नी और नाबालिग बच्चों सहित) जिनके पास दिनांक 01.02.2019 को भूमि है, वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना दोनों योजनाओं के लिए पात्र हैं.

Note - सरकार द्वारा योजना के तहत समय समय पर पात्रता में बदलाव किया जा सकता है इसी लिए अगर आप योजना के तहत पात्रता की अधिक जानकारी पाने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://nsmny.mahait.org/FarmerLogin/Login पर जाकर के जरुर देखें.

Namo Shetkari Maha Samman Nidhi Yojana Required Documents

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • जमीनी दस्तावेज
  • खेत का विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Namo Shetkari Mahasanman Nidhi Yojana Online Apply - ऑनलाइन अर्ज करण्याची प्रक्रिया

अगर आप पहले से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र नही है और आप अब Namo Shetkari Mahasanman Nidhi Yojana का लाभ लेने के लिए Online Apply करना चाहते है तो आपको पीएम किसान पोर्टल पर जाकर के अपना फॉर्म भरना होगा, चलिए शुरू करते है ऑनलाइन फॉर्म भरना. - 

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आयेगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
Namo Shetkari Mahasanman Nidhi Yojana

  • होम पेज पर आपको "NEW FARMER REGISTRATION" का लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करें. 
Namo Shetkari Mahasanman Nidhi Yojana

  • अब नए पेज में आपको सबसे पहले अपना आधार नंबर और आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना है. 
  • अब आपको राज्य में - Maharashtra - का चयन करके केप्चा कोड भरना है. 
  • अब आपको GET OTP पर क्लिक करना है, मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें. 
Namo Shetkari Mahasanman Nidhi Yojana

  • अब आपकी स्क्रीन पर नया किसान पंजीकरण फॉर्म खुलकर के आयेगा, इसमें पूछी गई सभी जानकारी को भरना होगा. 
  • इसके बाद दस्तावेज को अपलोड करके फॉर्म को Submit कर देना है.
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा, इससे आप अपने आवेदन का स्टेटस / स्थिति चेक कर सकेगें.

Namo Shetkari Yojana Beneficiary Status Check कैसे करें 

  • सबसे पहले नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://nsmny.mahait.org/FarmerLogin/Login पर जाना होगा. 
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आयेगा.
Namo Shetkari Yojana Beneficiary Status Check

  • होम पेज पर आपको "Beneficiary Status" का लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करें. 
Namo Shetkari Yojana Beneficiary Status Check

  • आगे के न्यू पेज में आपको Registration number, Aadhar registered mobile number और Aadhar Number में से किसी एक का चयन कर लेना है. 
  • इसके बाद चयन की गई आईडी का नंबर और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा.
  • अब आपको Get Aadhaar OTP पर क्लिक करना है, आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करनी है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर Namo Shetkari Yojana Beneficiary Status खुलकर के आ जायेगा.

Namo Shetkari Yojana Official Website पर Login कैसे करें 

  • सबसे पहले नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://nsmny.mahait.org/FarmerLogin/Login पर जाना होगा. 
  • होम पेज पर आपको "Login" का लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करें. 
Namo Shetkari Yojana Official Website

  • अब आपको यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके कैप्चा कोड को भरना होगा. 
  • इसके बाद निचे दिए गए Login के बटन पर क्लिक करें.

Namo Shetkari Mahasanman Nidhi Yojana Maharashtra - Important Links

DocumentsPDF & Links
NEW FARMER REGISTRATIONhttps://pmkisan.gov.in/RegistrationFormupdated.aspx
Beneficiary Statushttps://nsmny.mahait.org/Beneficiary_Status/Beneficiary
Guidelines PDFhttps://fw.pmkisan.gov.in/Documents/RevisedPM-KISANOperationalGuidelines(English).pdf
Official Websitehttps://nsmny.mahait.org/FarmerLogin/Login

Namo shetkari mahasanman nidhi yojana status check, Namo shetkari mahasanman nidhi yojana online registration, Namo Shetkari Yojana Beneficiary List, Namo Shetkari Yojana official Website, Namo Shetkari Yojana Beneficiary Status, Namo shetkari mahasanman nidhi yojana benefits, Namo Shetkari Yojana Beneficiary List PDF download, नमो शेतकरी योजना महाराष्ट्र, नमो शेतकरी योजना 2025, नमो शेतकरी योजना लिस्ट, नमो शेतकरी योजना स्टेटस, नमो शेतकरी योजनेचा पहिला हप्ता कधी येणार, नमो शेतकरी योजना दुसरा हप्ता, नमो शेतकरी योजना Online apply, नमो किसान योजना महाराष्ट्र Registration, nsmny.mahait.org beneficiary