नामांतरण हेतु आवेदन पत्र फॉर्म PDF Download | Namantran Form PDF Download Rajasthan

by: Lalchand » Published: 2025-10-05

नामांतरण आवेदन पत्र फॉर्म पीडीएफ | Namantran Form PDF Download Rajasthan - नमस्कार दोस्तों, राजस्थान सरकार द्वारा भूमि से संबंधित सभी अभिलेख एवं भंडारण को डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराया गया है, जिससे अगर कोई व्यक्ति अपनी जमीन किसी दूसरे के नाम चाहता है या कोई मृत व्यक्ति अपनी जमीन का उत्तराधिकार प्राप्त करना चाहता है, तो उसे नाम परिवर्तन (नामांतरण) के लिए आवेदन करना होता है. इसके लिए नामकरण आवेदन पत्र फॉर्म पीडीएफ (विरासत फॉर्म) की आवश्यकता पड़ती है.

Namantran Form PDF

नामांतरण आवेदन पत्र फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन ई मित्र पोर्टल की वेबसाइट पर निशुल्क उपलब्ध है. इसके आलावा आप अपना खाता पोर्टल से ऑनलाइन नामांतरण के लिए अप्लाई कर सकते है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि नामांतरण फॉर्म PDF डाउनलोड करें, आवेदन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, ऑनलाइन और ऑनलाइन आवेदन, Namantran Form PDF Download Rajasthan से जुडी जानकारी को दिया गया है.

नामांतरण हेतु आवेदन पत्र फॉर्म PDF Download

नामांतरण का मतलब जमीन का स्वामित्व एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के नाम पर दर्ज करना होता है. अगर जमीन के मालिक की मृत्यु हो गई है, या भूमि किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी गई है, तो नए मालिक को अपना नाम जमा बैंक रिकॉर्ड में प्रवेश के लिए नाम संशोधन आवेदन करना होता है. इसके लिए नामांतरण आवेदन पत्र फॉर्म पीडीएफ भरना जरूरी है. यह फॉर्म राजस्व विभाग राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

किसी भी किसान या अन्य जमीन को अपने नाम करने के लिए नामांतरण हेतु आवेदन करना होता है इसके लिए किसानों को Namantran Form Pdf Download करना होता है. मेने आपको इस लेख में निचे नामांतरण हेतु आवेदन पत्र फॉर्म PDF Download करने का लिंक निचे उपलब्ध करवा दिया है आप सिर्फ सिंगल क्लिक करके नामांतरण हेतु आवेदन पत्र फॉर्म PDF डाउनलोड कर सकते है.

हैसियत प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र PDF | Haisiyat Praman Patra Form Pdf Download

हैसियत प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र PDF | Haisiyat Praman Patra Form Pdf Download

ग्राम पंचायत अनापत्ति प्रमाण पत्र PDF Download - Gram Panchayat NOC PDF Download In Hindi

ग्राम पंचायत अनापत्ति प्रमाण पत्र PDF Download - Gram Panchayat NOC PDF Download In Hindi

Namantar Form PDF Download In Hindi Rajasthan - Key Details

फॉर्म का नामनामांतरण फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड
विभाग का नामराजस्व विभाग, राजस्थान
Form PDF In HindiDownload PDF
Form Size579 KB
लाभार्थीराज्य के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटhttps://apnakhata.rajasthan.gov.in

नामांतरण आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • भूमि प्रमाण पत्र (खसरा/खतौनी)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर / ईमेल आईडी
  • नामांतरण फॉर्म पीडीएफ (भरा हुआ)
  • शपथ पत्र (शपथ पत्र)

Namantran Form PDF Download Rajasthan

Namantar Form PDF Download

  • सबसे पहले उपर दिए गए लिंक से नामन्त्रण फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालें.
  • इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अटेच करें.
  • इसके बाद आपको भरे हुए आवेदन प्रपत्र को पटवारी या किरायेदार कार्यालय में जमा करें.
  • पटवारी द्वारा सत्यापन के बाद आपका नाम रिकार्ड में दर्ज किया जाएगा.
  • इस तरह से आप जमीन नामन्त्रण फॉर्म भरके आवेदन कर सकेगें.

नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन  कैसे करें - How to Apply for Name Transfer nline

  • सबसे पहले अपना खाता पोर्टल राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट https://apnakhata.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर "नामांतरण के लिए आवेदन करें” वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपकी स्क्रीन पर नामांतरण के लिये ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलकर के आयेगा.
Namantran Form Pdf Download
  • आवेदन फॉर्म सभी जानकारी को सही से भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  • इसके बाद आपको सबमिट कार देना है और सबमिट करने के बाद आवेदन की स्थिति ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं.
  • दस्तावेज़ और संस्करण के बाद आपका नाम भूमि रिकॉर्ड में अद्यतन किया जाएगा.

Namantran Form PDF Download Rajasthan

Documents NameLink
Namantran Form PDF DownloadDownload Hare
Namantran Online Apply Linkhttps://apnakhata.rajasthan.gov.in/publicApplication.aspx
Apna Khata Portal Linkhttps://apnakhata.rajasthan.gov.in

Namantran form pdf download in hindi, Virasat Form PDF Rajasthan, नामांतरण हेतु आवेदन पत्र PDF, फौती नामांतरण आवेदन PDF download, नामांतरण हेतु आवेदन पत्र MP PDF, Virasat ka namantaran form pdf download, Mutation form pdf Rajasthan, Uttaradhikari Form pdf, Namantran Form PDF Download Rajasthan, Namantran Form PDF Download, नामांतरण हेतु आवेदन पत्र फॉर्म, नामांतरण हेतु आवेदन पत्र फॉर्म डाउनलोड, नामांतरण हेतु आवेदन पत्र फॉर्म पीडीऍफ़