उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना 2025 आवेदन पत्र PDF, लाभ, दस्तावेज व पात्रता जानें - Swadeshi Gau Samvardhan Yojana Apply Online
UP Mukhyamantri Svadeshi Gau Samvardhan Yojana 2025 - नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी गाय पालन करना चाहते है और अच्छी नस्ल की गाय खरीदना चाहते है तो आपके लिए उत्तर प्रदेश सरकार नई योजना लेकर आई है इसका नाम उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना 2025 रखा गया है. इस योजना के तहत यूपी सरकार राज्य के पशुपालकों को राज्य के बाहर से देशी उन्नत नस्ल की गायों की खरीद पर 80000 हज़ा रुपए तक का अनुदान देगी.

क्योंकि सरकार ने इस योजना को नंद बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में दुग्ध उत्पादकता और प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता को बढ़ाना देने के उदेश्य से शुरू किया गया है. सरकार द्वारा त्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना 2025 को प्रदेश के सभी जिलो में लागू किया गया है. इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना हेतु आवेदन पत्र PDF, लाभ, दस्तावेज, पात्रता व अनुदान आदि के बारे में बताया गया है.
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना 2025 क्या है ?
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के बाहर से देशी उन्नत नस्ल की गायों की खरीद को प्रोत्साहित करके व राज्य में दुग्ध उत्पादकता और प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता को बढ़ावा देना है. Swadeshi Gau Samvardhan Yojana का उद्देश्य देशी उन्नत नस्ल की गायों की संख्या में वृद्धि, उनकी नस्ल में सुधार और पशुपालन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करना है.
Mukhyamantri Svadeshi Gau Samvardhan Yojana 2025 - Key Details
योजना का नाम | मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना 2025 |
---|---|
इनके द्वारा शुरुआत | उत्तर प्रदेश सरकार द्वरा |
उदेश्य | राज्य के बाहर से देशी उन्नत नस्ल की गायों की खरीद को प्रोत्साहित करना |
लाभार्थी | राज्य के पशुपालक |
अनुदान राशी | 40% तक का अनुदान अधिकतम 80000 रुपए |
समन्धित विभाग | दुग्धशाला विकास विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार |
आवेदन प्रकिया | ऑफलाइन |
आवेदन पत्र PDF | Download |
Official Website | https://updairydevelopment.gov.in/Index.aspx |
दिशानिर्देश PDF | Download |
Mukhyamanatri Swadeshi Gau Samvardhan Yojana 2025 का उदेश्य
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों की संख्या को बढ़ाने के साथ साथ स्वदेशी गायों के नस्ल सुधार हेतु पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के उदेश्य से उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना 2025 को चालू किया गया है. इस योजना के तहत प्रदेश में दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि कर प्रदेश को दुग्ध उत्पादन में अग्रणी राज्य बनाये रखना है. योजना के माध्यम से प्रदेश में प्रति व्यक्ति दुग्ध उपलब्धता में वृद्धि कर राष्ट्रीय औसत दुग्ध उपलब्धता के स्तर पर लाना और प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र के नवयुवकों एवं महिलाओं को पशुपालन के व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित करते हुए रोजगार उपलब्ध कराना है.
मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना 2025 के तहत अनुदान
पशु पालकों को एक गाय की कुल लागत का 40% तक अनुदान (अधिकतम 80,000) दिया जाएगा, इसमें जिसमें गायों की खरीद, परिवहन, बीमा, चारा काटने की मशीन और शेड निर्माण शामिल किया गया है. एक गाय की लागत यानि प्रति लाभार्थी 2 देशी उन्नत नस्ल की गायों से है तथा इकाई लागत लगभग 2 लाख रुपये मानी गई है. योजना के तहत मिलने वाली यह अनुदान राशी सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी.
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना 2025 की पात्रता व मापदंड
- आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
- पशुपालक के पास पहले से ही देशी उन्नत नस्ल की 2 से अधिक गायें जैसे गिर, साहीवाल, हरियाणा, थारपारकर तथा संकर नस्ल की 1 गाय नहीं होनी चाहिए.
- आवेदक को राज्य के बाहर से देशी उन्नत नस्ल की गाय खरीदनी होगी.
- आवेदक को प्रथम या द्वितीय ब्यांत वाली देशी उन्नत नस्ल की गायें खरीदनी चाहिए.
- आवेदक को खरीदी गई सभी गायों का 03 वर्ष के लिए पशु बीमा कराना होगा.
- आवेदक को पशुपालक को क्रय स्थान/राज्य से इकाई की स्थापना के स्थान तक गार्यों को लाने के लिए पारगमन बीमा लेना चाहिए.
- आवेदक के पास पशुओं को रखने के लिए पर्याप्त स्थान/शेड उपलब्ध होना चाहिए.
- आवेदक को रोगमुक्त एवं स्वस्थ गायें खरीदनी चाहिए.
- आवेदक के पास खुद का बैंक खाता होना चाहिए, जो उसके आधार से लिंक हो.
Note - अगर आपके द्वारा गाय पर अनुदान प्राप्त करने के बाद 3 वर्ष की अवधि की दौरान अगर गाय को बेचा जाता है या किसी अन्य तरीके से किसी दुसरे के पास रखा जाता है तो ऐसे में जिला कार्यकारी समिति द्वारा आपसे अनुदान की वसूली की जाएगी.
मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना 2025 के आवश्यक दस्तावेज
आवेदन करते समय जरुरी दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- आधार कार्ड
- नोटरीकृत शपथ पत्र (आवेदक पहले से ही 02 से अधिक देशी उन्नत नस्ल की गायों या संकर नस्ल की एफ-1 गायों का पालन नहीं कर रहा है तथा उनके पास पशुपालन के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध है).
अनुदान वितरण अधिकार हेतु आवश्यक दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- गाय खरीद रसीद
- पारगमन बीमा की रसीद
- बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी
- चयन पत्र की फोटोकॉपी
- परिवहन खर्च की रसीद
- 3 वर्षों से लागू पशु बीमा की कॉपी
- चारा काटने की मशीन की खरीद की रसीद कॉपी
- खर्च की प्रति (गायों के रखरखाव के लिए शेड का निर्माण)
- दुग्ध उत्पादक या पशुपालन लाभार्थी आधार कार्ड
- प्रमाण पत्र और पहचान संख्या (माइक्रोचिप्स/कान टैगिंग प्रणाली/मवेशियों की पहचान के लिए कोई मान्यता प्राप्त पहचान प्रणाली)
- पशु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र (संबंधित विकास खंड के पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी, जिस पर गाय की प्रजाति का स्पष्ट उल्लेख हो.
- नोटरीकृत शपथ पत्र (योजना के अंतर्गत स्थापित इकाई से संबंधित परिसंपत्तियां (गाय सहित) कम से कम अगले 03 वर्षों तक बनाए रखी जाएंगी)
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना 2025 के लिए आवेदन कैसे करें / How to Apply
अगर आप भी उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना 2025 के लिए Online Apply करना चाहते है तो आपको बता दूँ, इस योजना के लिए आवेदन प्रकिया ऑफलाइन रखी गई है आप निचेर बताये गाय स्टेप्स को फॉलो करके मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी मुख्य विकास अधिकारी या मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में जाना है.
- यहाँ से आपको उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर लेना है.
- आवेदन फॉर्म लेने की बाद इसमें पूछी गई सभी जानकारी को सही सही से भरना होगा.
- अब आपको आवेदन पत्र के साथ में सभी जरुरी दस्तावेज की कॉपी को अटेच कर लेना है.
- अब आपको भरे हुए आवेदन फॉर्म को दस्तावेजों के साथ मुख्य विकास अधिकारी या मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को जमा करें.
- आपने जिस मुख्य विकास अधिकारी या मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को आवेदन जमा किया गया है, उनसे रसीद या पावती प्राप्त करें.
- यह सुनिश्चित करें कि रसीद में आवश्यक विवरण जैसे आवेदन जमा करने की तिथि और समय, और एक विशिष्ट पहचान संख्या (यदि लागू हो) शामिल होनी चाहिए.
- इस तरह से आप उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना हेतु आवेदन पत्र PDF Download कैसे करें
मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना 2025 आवेदन पत्र PDF अभी राज्य के दुग्धशाला विकास विभाग, उत्तर प्रदेश की अधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन निशुल्क उपलब्ध है आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके Swadeshi Gau Samvardhan Yojana Form PDF Download कर सकते है.
- सबसे पहले आपको दुग्धशाला विकास विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.- यहाँ क्लिक करें
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.

- होम पेज में आपको "मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना अधिकतम 80000 का अनुदान" का बॉक्स दिखाई देगा.
- अब आपको वेबसाइट के होम पेज में दिए गए "अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें " के लिंक पर क्लिक करना है.

- अब नए पेज में आपको Svadeshi Gau Samvardhan Yojana के सामने Download Application Form के सेक्शन में Download पर क्लिक करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना 2025 आवेदन फॉर्म PDF प्रारूप में खुलकर के आएगा.

- यहाँ से आप Download पर क्लिक करके उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना हेतु आवेदन पत्र PDF Download कर सकते है.
- अब फॉर्म का प्रिंट आउट निकालें और भरें, लास्ट में आवेदन पत्र को दस्तावेजों के साथ मुख्य विकास अधिकारी या मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को जमा करें.
चयन प्रक्रिया के बादः
- चयन पत्र प्राप्त होने के पश्चात लाभार्थी को 2 महीने के अन्दर देशी उन्नत नस्ल की गिर, साहीवाल, हरियाणा या थारपारकर नस्ल की गायें खरीदनी होंगी.
- गायों की पहचान के लिए, माइक्रोचिप्स / कान टैगिंग प्रणाली के माध्यम से कान टैगिंग अनिवार्य है.
- पशु खरीदने के लिए सभी कानूनी औपचारिकताएं और अभिलेखों का रखरखाव लाभार्थी द्वारा स्वयं किया जाएगा.
- पहले चरण में चयनित लाभार्थी द्वारा बाहरी राज्यों से देशी उन्नत नस्ल की गायों का क्रय करने के पश्चात अधिकतम 1 महीने के अन्दर अनुदान प्राप्त करने हेतु निर्धारित प्रारूप (अनुलग्नक-2) पर पुनः आवेदन किया जाएगा.
Mukhamantri Swadeshi Gau Samvardhan Yojana 2025 Important Download and Links
Action Name | Download & Links |
---|---|
Swadeshi Gau Samvardhan Yojana Form PDF | Download |
Swadeshi Gau Samvardhan Yojana Guidelines | Download |
Swadeshi Gau Samvardhan Yojana Official Website | Click Hare |
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में हमने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना 2025 आवेदन पत्र PDF, लाभ, दस्तावेज व पात्रता, Swadeshi Gau Samvardhan Yojana Apply Online से जुडी जानकारी को बताया है जिससे आप आसानी से इस योजना में आवेदन करके अनुदान प्राप्त कर सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना 2025 आवेदन पत्र PDF से जुडी जानकारी पसद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.