उत्तराखंड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन : Form PDF, दस्तावेज व पात्रता जानें - Mukhyamantri Mahalaxmi Kit Yojana

by: Lalchand » Published: 2025-08-01

Mukhyamantri Mahalaxmi Kit Yojana Form PDF 2025 - नमस्कार दोस्तों, उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं और उनकी बेटियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए नई योजना की शुरुआत की है जिसका नाम उत्तराखंड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना 2025 रखा गया है इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा राज्य की सभी गर्भवती महिलाओं और शिशु को भोजन और वस्त्र प्रदान किया जाएगा, और दोनों दर्शकों को अलग-अलग किट प्रदान कराई जाएगी.

Mukhyamantri Mahalaxmi Yojana Uttarakhand

इस योजना के तहत दी जाने वाल ये किट न केवल अच्छे भोजन से भरी होती हैं बल्कि इनमें माँ और बच्चे दोनों की उचित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक वस्तुएँ भी होती हैं. यह योजना नई माताओं और उनकी बेटियों को मदद प्रदान करती है, Mukhyamantri Mahalaxmi Yojana Uttarakhand के तहत सरकार महिलाओं को पोष्टिक आहार प्रदान करके, प्रसवोत्तर अवधि के दौरान माताओं और उनकी नवजात बेटियों, दोनों के स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार करना है. 

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना 2025 क्या है ?

उत्तराखंड सरकार द्वार राज्य में नई गर्भवती महिलाओं को उनकी बेटियों को सामाजिक सुरक्षा कवर प्रदान करने के उदेश्य से उत्तराखंड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना 2025 को लागु किया गया है. Mukhyamantri Mahalaxmi Kit Yojana Uttarakhand के तहत सरकर द्वारा गर्भवती महिलाओं को प्रसव के बाद उन्हें और उनकी बेटियों को एक विशेष प्रकार की किट प्रदान की जाती है जिसमे पोष्टिक भोजन के आलावा बहुत सारी जरुरी वस्तु शामिल होती है. 

क्योंकि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना का उद्देश्य न केवल माताओं और बेटियों के स्वास्थ्य का समर्थन करना है, बल्कि पोषण संबंधी अंतर को पाटना और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना भी है. आज इस आर्टिकल में हम आपको उत्तराखंड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना फॉर्म PDF, Mukhyamantri Mahalaxmi Yojana Uttarakhand Form PDF, दस्तावेज, पात्रता, लाभ व उदेशय के बारे में बताया गया है.

Mukhyamantri Mahalaxmi Kit Yojana Uttarakhand - Key Details

योजना का नामउत्तराखंड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना 2025
इनके द्वारा शुरूसीएम पुष्कर सिंह धामी
कब शुरू हुई17 जुलाई 2021
उदेश्यप्रसव के बाद माताओं और बेटियों के स्वास्थ्य का समर्थन करना
लाभार्थीराज्य की महिलाएं
नोडल विभागमहिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग
लाभमहालक्ष्मी किट का वितरण होगा 
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
फॉर्म PDFDownload
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.wecduk.in/

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना में शामिल सामग्री

गर्भवती महिला के लिए - बादाम, गिरी, सुखी, कुमाऊनी, अखरोट, छुहारा, जुराब दो जोड़े, तौलिया, ब्लैंकेट गरम, शॉल गर्म, बेडशीट, सेनेटरी नैपकिन, सरसों का तेल, नेल कटर, साबुन और कपड़े धोने का साबुन.

कन्या शिशु के लिए सामग्री- शिशु के कपड़े, सूती लंगोट के कपड़े, बेबी तौलिया कॉटन, बेबी साबुन तेल, बेबी पाउडर, रबर शीट, बेबी ब्लैंकेट, टीकाकरण कार्ड, स्तनपान पोषाहार कार्ड

उत्तराखंड जल सखी योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, मानदेय की पूरी जानकारी - Jal Sakhi Yojana Uttarakhand

उत्तराखंड जल सखी योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, मानदेय की पूरी जानकारी - Jal Sakhi Yojana Uttarakhand

उत्तराखंड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना 2025 के लाभ व फायदे

  • मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना 2025 का लाभ राज्य में कम आय वाले परिवारों की सभी गर्भवती महिला और उनकी बेटियों को मिलेगा.
  • योजना के तहत माताओं के लिए सूखे मेवे, मोज़े, तौलिया, शॉल, कंबल, चादरें, सैनिटरी पैड, सरसों का तेल, साबुन, नेल कटर आदि। बालिकाओं के लिए: सूती/गर्म टोपी, मोज़े, लंगोटी, तौलिया, शिशु साबुन, रबर शीट, गर्म कंबल, टीकाकरण कार्ड आदि से भरी किट प्रदान की जाएगी.
  • योजना के तहत कन्या शिशु के लिए शिशु के कपड़े, सूती लंगोट के कपड़े, बेबी तौलिया कॉटन, बेबी साबुन तेल, बेबी पाउडर, रबर शीट, बेबी ब्लैंकेट, टीकाकरण कार्ड, स्तनपान पोषाहार कार्ड आदि सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी.
  • प्रसव के बाद मातृ व कन्या शिशु के पोषण और अतिरिक्त देखभाल के उद्देश्य से संचालित मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत पहली दो बालिकाओं या जुड़वा बालिकाओं के जन्म पर माता और नवजात कन्या शिशु को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट उपलब्ध कराई जाएगी.

उत्तराखंड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना 2025 की पात्रता 

माँ के लिए:

  • आवेदक महिला उत्तराखंड राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए. 
  • आवेदक लाभार्थी प्रसवोत्तर महिला होनी चाहिए.
  • आवेदक महिला आयकरदाता नहीं होनी चाहिए.
  • लाभार्थी किसी भी आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीकृत होनी चाहिए

बेटी के लिए:

  • लाभार्थी अपनी माँ की पहली या दूसरी बेटी होनी चाहिए.
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2025 फॉर्म PDF Download, Status, List, दस्तावेज व पात्रता जानें - PM Matru Vandana Yojana APP @pmmvy.nic.in login

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2025 फॉर्म PDF Download, Status, List, दस्तावेज व पात्रता जानें - PM Matru Vandana Yojana APP @pmmvy.nic.in login

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना उत्तराखंड के लिए आवश्यक दस्तावेज 

माँ के लिए:

  • आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकरण
  • सरकारी अथवा प्राइवेट माता-शिशु रक्षा कार्ड की प्रति (MCP कार्ड)
  • संस्थागत प्रसव प्रमाण पत्र (यदि किसी आकस्मिक कारण वश रास्ते में या घर में प्रसव हुआ है तो तद्विषयक आंगनबाड़ी - कार्यकर्त्री/आशा वर्कर या चिकित्सक द्वारा जारी प्रमाण पत्र)
  • परिवार रजिस्टर की प्रति
  • प्रथम द्वितीय / जुड़वा कन्या के जन्म हेतु स्वप्रमाणित घोषणा
  • नियमित सरकारी /अर्धसरकारी सेवक तथा आयकरदाता ना होने का प्रमाण पत्र

बेटी के लिए:

  • जन्म प्रमाण 
  • प्रथम द्वितीय / जुड़वा कन्या के जन्म हेतु स्वप्रमाणित घोषणा

उत्तराखंड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना 2025 के लिए आवेदन कैसे करें / How to Apply Form

अगर आप भी उत्तराखंड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना 2025 का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहती है तो आपको बता दे, इस योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन किया जाता है आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके उत्तराखंड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना हेतु आवेदन पत्र भर सकेगें.

  • सबसे पहले आवेदक महिला को अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र पर जाना होगा.
  • योजना के निर्देशानुसार सभी आवश्यक दस्तावेज (यदि आवश्यक हो तो प्रमाणित) उपलब्ध करवाने होगें.
  • प्रक्रिया पूरी होने के बाद आंगनवाड़ी केंद्र से लाभ प्राप्त किया जा सकता है.

उत्तराखंड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना Form PDF Download कैसे करें 

  • सबसे पहले महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • इसके बाद होम पेज पर दिया गए Forms Download के लिंक पर क्लिक करना होगा. 
  • अब आपको यहाँ पर मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना हेतु आवेदन पत्र के सामने दिए गए Download पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना Form PDF प्रारूप में खुलकर के आएगा. 
  • यहाँ से आप Download पर क्लिक करके मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना फॉर्म PDF Download कर सकते है.
  • इसके अलावा आप सीधे यहाँ से आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल सकते है.

Mukhyamantri Mahalaxmi Kit Yojana Uttarakhand - Important Download & Links

Action NameDownload & Links
उत्तराखंड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना Form PDFDownload
उत्तराखंड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना दिशानिर्देश PDFDownload
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग Websitehttps://www.wecduk.in/

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में उत्तराखंड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, Form PDF, दस्तावेज व पात्रता, Mukhyamantri Mahalaxmi Kit Yojana Form PDF Download से जुडी जानकारी को दिया गया है जिससे आप आसानी से मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कर सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना फॉर्म PDF से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें @pmayg.nic.in PM Awas List 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें @pmayg.nic.in PM Awas List 2025

Mukhyamantri mahalaxmi yojana form PDF, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना form, Mukhyamantri mahalaxmi kit yojana, Mukhyamantri mahalaxmi kit yojana rajasthan, Mukhyamantri mahalaxmi yojana uttarakhand form PDF, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना फॉर्म Online Apply, Mukhyamantri mahalaxmi kit yojana haryana, Mukhyamantri mahalaxmi kit yojana uttarakhand