Mukhyamantri Atyant Pichhda Varg Medhavriti Yojana 2025 Apply Online | Last Date - बिहार मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना की पात्रता व दस्तावेज जानें

by: Lalchand » Published: 2025-08-06

Mukhyamantri Atyant Pichhda Varg Medhavriti Yojana 2025 - नमस्कार दोस्तों, बिहार सरकार द्वारा राज्य में दसवीं की पढाई कर रहें छात्रों को प्रोत्साहित करने के उदेश्य से नई स्कीम शुरू की है जिसका नाम बिहार मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना 2025 रखा गया है इस योजना के तहत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) से प्रथम श्रेणी में 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को 10000 हजार रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशी दी जाएगी.

Mukhyamantri Atyant Pichhda Varg Medhavriti Yojana

बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना चलाई जा रही है जिसमें अत्यंत पिछड़े वर्ग के छात्रों में शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करना है. बिहार सरकार द्वारा हर साल 10वीं कक्षा में पहले स्थान लाने वाले छात्रों की सूचि तैयार की जाती है जिन छात्रों का नाम विभाग द्वारा चयनित किया जाता है उन्हें हर प्रोत्साहन राशी दी जाती है.

बिहार मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना क्या है ?

पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा राज्य में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, बिहार, पटना से दसवीं परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अत्यंत पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं को 10000 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशी प्रदान करने के उदेशय से Mukhyamantri Atyant Pichhda Varg Medhavriti Yojana 2025 की शुरुआत की गई है. 

बिहार सरकार द्वारा 2024-25 सत्र में कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशी का वितरण करने के लिए 27 करोड़ 68 लाख रूपये का बजट स्वीकृत किया गया है. यह राशि बिहार के स्थायी निवासी विद्यार्थियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, बिहार, पटना से दसवीं परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णता के आधार पर उक्त कोटि के निर्धारित अहर्त्ता को पूर्ण करने वाले योग्य छात्र/छात्राओं को उपलब्ध कराया जायेगा.

Bihar Mukhyamantri Atyant Pichhda Varg Medhavriti Yojana 2025 - Key Details

योजना का नामबिहार मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना
इनके द्वारा शुरुआतबिहार सरकार द्वारा
कब शुरू की गई2008-09
उदेश्यछात्रों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना
लाभार्थी10वीं क्लास में प्रथम श्रेणी से पास होने वाले छात्र-छात्राएं
प्रोत्साहन राशी10000 रूपये
समन्धित विभागपिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार
आवेदन प्रकियाऑफलाइन
आवेदन फॉर्म PDFDownload Hare
Official Websitehttps://state.bihar.gov.in/bcebcwelfare/

बिहार मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 2025 का उदेश्य

बिहार सरकार द्वारा राज्य के सभी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उदेश्य से 2008-09 में मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना चालू की गई थी. यह योजना राज्य के दसवीं बोर्ड की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए है. योजना का नोडल विभाग पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार है. जब आप बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, बिहार, पटना से दसवीं परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करते है तो आपको सरकार द्वारा 10000 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशी प्रदान की जाती है.

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, Last Date - PM Scholarship Scheme

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, Last Date - PM Scholarship Scheme

Mukhyamantri Atyant Pichhda Varg Medhavriti Yojana 2025 Benefits

  • बिहार मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना राज्य के दसवीं बोर्ड की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए है.
  • योजना की तहत जो छात्र-छात्राएं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, बिहार, पटना से दसवीं परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करते है तो आपको सरकार द्वारा 10000 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशी प्रदान की जाती है.
  • मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशी एकमुश्त सीधे लाभार्थी छात्र के बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है.

बिहार मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना की पात्रता 

  • आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
  • इस योजना के लिए केवल दसवीं क्लास के छात्र-छात्राएं पात्र होगी.
  • आवेदक अत्यंत पिछड़ा वर्ग (बीसी-I) श्रेणी से संबंधित होना चाहिए.
  • आवेदक को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से 10वीं कक्षा (मैट्रिक) की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • आवेदक का बैंक अकाउंट होना चाहिए, जो उसके आधार से लिंक हो.

बिहार मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • छात्र का आधार कार्ड 
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 10वीं पास करने की मार्कशीट
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • चालू मोबाइल नंबर 

Note - छात्रों को बिहार मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना के लिए आवेदन करते समय उपर बताये गए सभी जरुरी दस्तावेज को स्कुल में जमा करवाना होता है.

बिहार मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व दस्तावेज - Mukhyamantri Pratigya Yojana Bihar

बिहार मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व दस्तावेज - Mukhyamantri Pratigya Yojana Bihar

Mukhyamantri Atyant Pichhda Varg Medhavriti Yojana 2025 Apply Online कैसे करें 

अगर आप भी Mukhyamantri Atyant Pichhda Varg Medhavriti Yojana 2025 Apply Online करना करना चाहते है तो आपको बता दूँ, इस योजना के लिए आवेदन की प्रकिया को ऑफलाइन रखा गया है आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके बिहार मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना के लिए आवेदन कर सकते है.

  • पात्र छात्रों को आवेदन करने के लिए अपने स्कुल में जाना है और वहां प्रधानाचार्य से मिलना है.
  • स्कुल में जाते समय जाति प्रमाण पत्र, अंकतालिका, आधार कार्ड आदि जैसे आवश्यक दस्तावेजों को साथ लेकर के जाएं.
  • बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पात्र छात्रों की सूची शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराती है.
  • पात्र छात्रों के दस्तावेजों और पहचान का सत्यापन संबंधित प्राधिकारियों द्वारा किया जाता है.
  • शिक्षा विभाग का प्राधिकृत अधिकारी संवितरण का सत्यापन और अनुमोदन करता है.

Mukhyamantri Atyant Pichhda Varg Medhavriti Yojana 2025 Sources And References

Action NameAction Links
Mukhyamantri Atyant Pichhda Varg Medhavriti Yojana Official WebsiteClick Hare
Mukhyamantri Atyant Pichhda Varg Medhavriti Yojana GuidelinesClick Hare
Mukhyamantri Atyant Pichhda Varg Medhavriti Yojana 2024-25 NoticeClick Hare

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में Mukhyamantri Atyant Pichhda Varg Medhavriti Yojana 2025 Apply Online, Last Date, बिहार मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना की पात्रता व दस्तावेज आदि से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से बिहार मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना के लिए आवेदन कर सकते है. अगर इस आर्टिकल में दी गई बिहार मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना Form PDF से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप 2025 : Central Sector Scholarship Apply Online Last Date, Eligibility Criteria, Documents, Status Check @scholarships.gov.in

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप 2025 : Central Sector Scholarship Apply Online Last Date, Eligibility Criteria, Documents, Status Check @scholarships.gov.in

नव्या योजना 2025: 10वीं पास बेटियों को मिलेगा कौशल विकास का परीक्षण, जाने लाभ और पात्रता की पूरी जानकारी - Navya Yojana

नव्या योजना 2025: 10वीं पास बेटियों को मिलेगा कौशल विकास का परीक्षण, जाने लाभ और पात्रता की पूरी जानकारी - Navya Yojana

मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, Mukhyamantri medhavriti Yojana 2025, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार, Bihar Post Matric Scholarship Status, बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025, Bihar post Matric Scholarship 23 24, Bihar Post Matric Scholarship SC ST, बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष