मध्य प्रदेश पेंशन लिस्ट 2025 - MP Pension List 2025 District Wise and Village Wise @socialsecurity.mp.gov.in

by: Lalchand » Published: 2025-08-25

MP Pension List 2025 PDF Download - नमस्कार दोस्तों, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के बुजुर्गो, विधवा व निराश्रित महिलाओं और शारीरिक रूप से विकलांग नागरिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उदेश्य से पेंशन योजना चला रही है जिनके तहत 600 रूपये की पेंशन हर महीने सीधे बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है. अगर आप भी मध्य प्रदेश राज्य के रहने वाले मूल निवासी है.

MP Pension List

और आप सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी पेंशन योजना के तहत लाभार्थी है या आपने अभी नया आवेदन किया है तो ऐसे में आप अपना नाम MP Pension List 2025 Check करना चाहते है तो आपको बता दूँ, मध्य प्रदेश शासन द्वारा राज्य में सभी पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों की मध्य प्रदेश पेंशन योजना लिस्ट 2025 को ऑनलाइन सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल, मध्य प्रदेश सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट socialsecurity.mp.gov.in पर जारी कर दिया है. 

मध्य प्रदेश पेंशन लिस्ट 2025

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित 12 पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों की सभी सेवाएं एक ही पेंशन पोर्टल - https://socialsecurity.mp.gov.in/ पर उपलब्ध करवा दी गई है. जिससे अब किसी भी पेंशन योजना की तहत नये आवेदक हो या पहले से लाभार्थी हो, आप ऑनलाइन मिनटों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल, मध्य प्रदेश सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट socialsecurity.mp.gov.in पर जाकर के मध्य प्रदेश पेंशन लिस्ट 2025 में अपना नाम देख सकते है.

सरकार हर साल सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल, मध्य प्रदेश सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट socialsecurity.mp.gov.in पर पेंशन धारकों की नई सूची को जारी करती है इस सूची में जिन पेंशन धारकों का नाम होता है उन्हें हर महीने 600 रूपये की पेंशन राशी का भुगतान किया जाता है. इस आर्टिकल में आपको मध्य प्रदेश पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, पेंशन लिस्ट जिलेवार सूची मध्य प्रदेश से जुडी जानकारी को बताया गया है.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची मध्य प्रदेश - PM Awas Yojana Gramin List 2025 Madhya Pradesh

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची मध्य प्रदेश - PM Awas Yojana Gramin List 2025 Madhya Pradesh

MP Pension List 2025 - मध्य प्रदेश पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें ऑनलाइन 

मध्य प्रदेश शासन द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल, मध्य प्रदेश सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट socialsecurity.mp.gov.in पर ऑनलाइन मध्य प्रदेश पेंशन लिस्ट 2025 को जारी कर दिया गया है, आप निचे मेरे द्वारा बताये गए आसान से स्टेप को फॉलो करके पेंशन लिस्ट 2025 MP में अपना नाम चेक कर सकते है. 

  • सबसे पहले आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल, मध्य प्रदेश सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट socialsecurity.mp.gov.in पर जाना होगा. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
MP Pension List

  • होम पेज पर आपको "समीक्षा एवं क्रियान्वयन" का सेक्शन दिखाई देगा, इसमें आपको "पेंशन हितग्राहियों की संख्या" के लिंक पर क्लिक करना होगा. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर आगे का नया पेज खुलकर के आयेगा, जो इस तरह से दिखाई देने वाला है.
MP Pension List

  • नए पेज में आपको दिए गए केप्चा कोड को डालकर के Show Report के बटन पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर "जिलेवार पेंशन हितग्राहियों की संख्या (Number Of Pension Beneficiaries)" की डिटेल्स आ जाएगी.
MP Pension List

  • यहाँ आप जिस जिले की पेंशन सूची MP देखना चाहते है उस जिले के नाम पर क्लिक करें. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर आगे का नया पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
MP Pension List

  • आगे के नये पेज में आपके सामने "स्‍थानीय निकायवार पेंशन हितग्राहियों की संख्या (Number Of Pension Beneficiaries)" की डिटेल्स आ जाएगी.
  • यहाँ आप जिस स्‍थानीय निकाय की पेंशन सूची MP देखना चाहते है उस स्‍थानीय निकाय के नाम पर क्लिक करें. 
MP Pension List

  • आगे के नये पेज में आपके सामने "जीपी/ज़ोन पेंशन हितग्राहियों की संख्या (Number Of Pension Beneficiaries)" की डिटेल्स आ जाएगी.
  • यहाँ आप जिस जीपी/ज़ोन की पेंशन सूची MP देखना चाहते है उस जीपी/ज़ोन के नाम पर क्लिक करें. 
MP Pension List

  • अब आपकी स्क्रीन पर गाँव / वार्ड पेंशन हितग्राहियों की संख्या (Number Of Pension Beneficiaries) आ जाएगी. 
  • इस तरह से आप जिलेवार, ग्राम पंचायत वार और गाँव व वार्ड वार पेंशन धारकों की सख्या देख सकते है.

अपनी पेंशन पासबुक देखें - View Your MP Pension Passbook

  • सबसे पहले आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल, मध्य प्रदेश सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट socialsecurity.mp.gov.in पर जाना होगा. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
View Your MP Pension Passbook

  • होम पेज पर आपको "पारदर्शी प्रशासन" का सेक्शन दिखाई देगा, इसमें आपको "पेंशन पासबुक देखे" के लिंक पर क्लिक करना होगा. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर आगे का नया पेज खुलकर के आयेगा, जो इस तरह से दिखाई देने वाला है.
View Your MP Pension Passbook

  • नए पेज में आपको सबसे पहले मेम्बर आईडी या अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा, इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें. 
  • अब निचे दिए गए "विवरण दिखाएँ" के बटन पर क्लिक करें, अब आपकी स्क्रीन पर आपकी पेंशन पासबुक आ जाएगी.

MP Pension Status Check कैसे करें - अपनी पेंशन की स्थिति जांचें 

  • सबसे पहले आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल, मध्य प्रदेश सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट socialsecurity.mp.gov.in पर जाना होगा. 
  • होम पेज पर आपको "सेवाएं" का सेक्शन दिखाई देगा, इसमें आपको "आवेदन की स्थिति देखें" के लिंक पर क्लिक करना होगा. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर आगे का नया पेज खुलकर के आयेगा, जो इस तरह से दिखाई देने वाला है.
MP Pension Status Check

  • नए पेज में आपको सबसे पहले समग्र आईडी या एल.एस.के. रजि. नंबर दर्ज करना होगा, इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें. 
  • अब निचे दिए गए "विवरण दिखाएँ" के बटन पर क्लिक करें, अब आपकी स्क्रीन पर MP Pension Status / स्थिति आ जाएगी.

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में मध्य प्रदेश पेंशन लिस्ट 2025 - MP Pension List 2025 District Wise and Village Wise @socialsecurity.mp.gov.in से जुडी जानकारी को बताया गया है अगर आपको इस लेख में दी गई पेंशन लिस्ट मध्य प्रदेश से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.

Beneficiary Details Rhreporting nic in Check Online State Wise - PMAY-G Portal पर Rhreporting Beneficiary List 2025 देखने की प्रक्रिया

Beneficiary Details Rhreporting nic in Check Online State Wise - PMAY-G Portal पर Rhreporting Beneficiary List 2025 देखने की प्रक्रिया

नरेगा मेट कैसे बनें 2025 - नरेगा मेट आईडी, सैलरी, कार्य, पात्रता और फॉर्म PDF की जानकारी - Nrega Mate ID Form PDF

नरेगा मेट कैसे बनें 2025 - नरेगा मेट आईडी, सैलरी, कार्य, पात्रता और फॉर्म PDF की जानकारी - Nrega Mate ID Form PDF

Vridha pension list mp pdf, MP Pension list, Vridha Pension MP, Vridha Pension mp Status, MP Pension Status, Vridha Pension mp apply, Viklang Pension MP, Vridha Pension Yojana, vridha pension list mp, Vridha pension list mp pdf, MP Pension list 2025, Vridha Pension 2025 MP, Vridha Pension Yojana 2025, मध्य प्रदेश पेंशन लिस्ट, सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल, ग्राम पंचायत पेंशन लिस्ट, Sspy mp gov in Pension check status, पेंशन पोर्टल MP, Divyang pension portal mp