MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025 : ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन की स्थिति, लाभार्थी सूची, @armer.mpdage.org लॉगिन करें

by: Lalchand » Published: 2025-07-10

MP E-Krishi Yantra Anudan Portal 2025 - मध्य प्रदेश सरकार द्वार राज्य के किसानों के लिए कृषि उपकारों और सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी देने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को शुरू किया गया है. इन सभी योजनाओं की पूरी जानकारी और आवेदन को एक ही मंच पर उपलब्ध करवाने के उदेश्य से MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025 लांच किया गया है.

MP E-Krishi Yantra Anudan Portal

सरकार के MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025 पर किसानों के लिए चलाई जा रही सब्सिडी योजनाओं के लिए पंजीकरण करने और पंजीकरण की स्थिति व लाभार्थी सूचि जांचने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. इस आर्टिकल में हम आपको MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025 क्या है, उदेश्य, लाभ व विशेषताएं, पात्रता, दस्तावेज, लाभार्थी सूची, हेल्पलाइन नंबर, armer.mpdage.org लॉगिन और योजनाओं की लिस्ट के बारे में पूरी जानाकरी को बताया गया है. 

MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को खेती करने के लिए अनेक प्रकार के कृषि यंत्र और सिंचाई उपकरणों पर सब्सिडी / अनुदान देने के उदेश्य से MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025 की शुरुआत की गई है. यह पोर्टल मुख्य रूप से किसानों के लिए बनाया गया है, ताकि मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही किसानों के लिए सब्सिडी योजनाओं की पूरी जानकारी और पंजीकरण की सुविधा एक जगह पर उपलब्ध करवाई जा सके.

अगर आप भी किसान है और आप कृषि यंत्रों पर सब्सिडी हेतु आवेदन करना चाहते है तो आपके लिए MP e-Krishi Yantra Anudan Portal 2025 के बारे में जानना बहुत जरुरी है, क्योंकि सरकार अलग अलग समय पर कृषि यंत्रो के लिए आवेदन आमंत्रित करती है जिसकी नवीनतम अपडेट आप इस पोर्टल पर प्राप्त कर सकते है.

PMFBY District Wise List PDF 2025 - फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें

PMFBY District Wise List PDF 2025 - फसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची 2025 में अपना नाम कैसे देखें



MP e-Krishi Yantra Anudan Portal 2025 - Key Details

पोर्टलMP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025
इनके द्वारा लांचमध्य प्रदेश शासन द्वारा
कब लांच हुआ2018 में
उदेश्यकिसानों के लिए शुरू की गई विभिन्न सब्सिडी योजनाओं को एक मंच पर उपलब्ध करवाना
लाभार्थीराज्य किसान
पोर्टल पर पंजीकृत डीलर25309
पोर्टल पर पंजीकृत निर्माता / यंत्र दरें672
पोर्टल की स्थितिएक्टिव है 
आवेदन की प्रकिर्याऑनलाइन पंजीकरण
अधिकारिक वेबसाइटhttps://farmer.mpdage.org/Home/Index#

MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025 पर उपलब्ध सुविधाएं 

ई कृषि यंत्र पोर्टल MP पर किसानों को सब्सिडी योजनाओं के लिए आवेदन और अन्य सुविधाएँ मिलती है, जैसे :

कृषि यंत्रो एवं उपकरणों की खरीद पर अनुदान हेतु किसानों की पात्रता

  • ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर सब्सिडी के लिए सिर्फ किसान आवेदन कर सकते है.
  • आवेदक किसान के पास कृषि योग्य जमीन होनी चाहिए.
  • आवेदक किसान के पास बैंक खाता होना आवश्यक है.
  • किसी भी कृषि यंत्र पर सब्सिडी के लिए डीडी / खरीद की रसीद होना जरुरी है.

MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर ट्रेक्टर सब्सिडी के लिए पात्रता 

  • किसी भी श्रेणी के किसान ट्रेक्टर खरीद पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते है. 
  • केवल वे ही किसान पात्र होगे जिन्होने पिछले 7 वर्षो में ट्रेक्टर या पावरटिलर खरीद पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है. 
  • ट्रेक्टर एवं पावरटिलर में से किसी एक पर ही अनुदान का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा.

स्वचलित कृषि उपकरण (रीपर कम बाईन्डर, स्वचलित रीपर, राईस ट्रांस प्लान्टर)

ट्रेक्टर से चलने वाले सभी प्रकार के कृषि यंत्र 

  • किसी भी श्रेणी के किसान यह यंत्र खरीद सकते है किन्तु स्वयं के नाम पर पूर्व से ट्रेक्टर होना आवश्यक है. 
  • केवल वे ही किसान पात्र होगे जिन्होने पिछले 5 वर्षो में इन यंत्रो की खरीद पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है

स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम, रेनगन, डीजल/विधुत पंप

  • समस्त वर्ग के किसान जिनके पास स्वयं की भूमि हो वही पात्र होगे. 
  • जिस किसान द्वारा 7 वर्षो में सिंचाई उपकरण का लाभ लिया हैं वह इसके लिए पात्र नहीं होगा. 
  • विधुत पंप हेतु किसान के पास विधुत कनेक्शन होता अनिवार्य हैं

पंजीयन करने की निर्धारित समयावधि में खरीद की गई सामग्री पर ही अनुदान मिलेगा

  • इस आवेदन के 7 दिवस के अन्दर किसान द्वारा निम्न अभिलेख ऑनलाइन अपलोड करने होंगे जिसके आधार पर खरीद कर स्वीकृति आदेश जारी होगा तथा किसान सामग्री को खरीद कर सकेंगे. 
  • आधार कार्ड की कॉपी 
  • बैंक पासबुक की कॉपी 
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के किसान हेतु) 
  • बी-1 की कॉपी
  • बिजली कनेक्शन का प्रमाण (सिंचाई उपकरणों की स्थिति में) 

किसान द्वारा ऑनलाइन प्रस्तुत अभिलेखों के आधार पर जिला अधिकारी द्वारा ऑनलाइन क्रय स्वीकृति आदेश जारी किया जायेगा.

MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025 पर आवेदन के लिए जरुरी दिशानिर्देश / नियम 

  • खरीद स्वीकृति आदेश जारी होने के 20 दिवस में सामग्री का खरीद रसीद डीलर के माध्यम से निर्माता के पास जमा किया जाना आवश्यक होगा. 
  • आवेदन निरस्त होने के बाद आप को अगले 6 माह तक आवेदन जमा करने की पात्रता नहीं होगी. 
  • किसान को सामग्री पर अनुदान का लाभ उसी स्थिति में प्राप्त होगा जब वह सामग्री हेतु अनुदान की पात्रता शर्तो की पूर्ती करते हों. पात्रता की विस्तृत शर्ते पोर्टल पर दी गई है.
  • चयनित डीलर के माध्यम से किसान को अपने रिकार्ड के साथ-साथ खरीद रसीद की कॉपी एवं सामग्री के विवरण भी पोर्टल में दर्ज करने होगें. 
  • एक बार डीलर का चयन किये जाने पर डीलर का बदलाव दोबारा नही होगा. 
  • योजना के अंतर्गत अपात्र किसानों को यंत्र खरीदने पर अनुदान का लाभ प्राप्त नहीं होगा. 
  • किसान को स्वयं की पात्रता सुनिश्चित करने के बाद ही किसान कृषि यंत्र खरीद करें. 
  • अगर कोई किसान अपात्र होने के बाद भी यदि आप कृषि यंत्रो की खरीद करते है तो आपको अनुदान नही दिया जायेगा तथा विभाग इसके लिए जिम्मेदार नही होगा.
  • डीलर को किसान द्वारा यंत्र की राशि का भुगतान बैंक ड्राफ्ट, चेक, ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ही किया जाना होगा. नगद राशि स्वीकार नहीं की जायेगी. 
  • डीलर के माध्यम से रिकॉर्ड एवं खरीद की रसीद आदि पोर्टल पर अपलोड करने के 7 दिवस में विभागीय अधिकारी द्वारा सामग्री तथा रिकॉर्ड का भौतिक सत्यापन किया जायेगा. 
  • भौतिक सत्यापन में सभी रिकॉर्ड उपयुक्त पाये जाने, खरीद के अनुसार यंत्र उपयुक्त पाये जाने तथा योजना की शर्तो की पूर्ती उपयुक्त पाये जाने पर ही किसान को अनुदान प्राप्त करने की पात्रता रहेगी.
    MP Free Cycle Yojana 2025: मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज व लिस्ट की पूरी जानकारी

    MP Free Cycle Yojana 2025: मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज व लिस्ट की पूरी जानकारी



MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025 पर किसान पंजीकरण करने की प्रकिर्या 

अगर आप किसी कृषि यंत्र या उपकरण के लिए आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले आपको MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025 पर किसान पंजीकरण होगा, आप निचे बताये गए तरीके से पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकते है.

  • सबसे पहले MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025 की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा.
MP e-Krishi Yantra Anudan Portal

  • आपको होम पेज पर लोगिन का सेक्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें. 
  • अब आपको इसमें "कृषक लोगिन" के लिंक पर क्लिक करना है.
MP e-Krishi Yantra Anudan Portal

  • नए पेज में आपको "कृषक का नवीन पंजीकरण" को सिलेक्ट कर लेना है.
  • अब आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना है और निचे दिए गए शर्ते के सामने टिक करना है.
  • निचे डिवाइस का चयन करें और कैप्चर फिंगर करें, इसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर OTP आएगा.
  • OTP को यहाँ पर दर्ज करना है, अब आपके सामने किसान पंजीकरण फॉर्म खुलेगा. 
  • आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरके सबमिट कर देना है. 

MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल Login कैसे करें 

  • सबसे पहले MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025 की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  •  वेबसाइट का होम पेज पर "लोगिन" के सेक्शन में "कृषक लोगिन" के लिंक पर क्लिक करना है.
MP e-Krishi Yantra Anudan Portal 2025

  • यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके आई अग्री पर टिक करना है.
  • इसके बाद निचे दिए गए "आधार सत्यापित करें" के बटन पर क्लिक करना है.
  • आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डालकर के Login पर क्लिक करें.

MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025 पर कृषि यंत्र के लिए आवेदन करने की प्रकिर्या 

अगर आप भी कृषि यंत्र पर सब्सिडी लेने के लिए MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025 पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके एमपी कृषि यंत्र अनुदान योनना के लिए आवेदन कर सकते है. 

  • सबसे पहले MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025 की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट का होम पेज पर "कृषि यंत्र" के सेक्शन में "संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी" के लिंक पर क्लिक करना है.
MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025 पर कृषि यंत्र के लिए आवेदन करने की प्रकिर्या

  • नए पेज में आपको "अनुदान हेतु आवेदन करें (2025-2026)" के लिंक पर क्लिक करना है. 
MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025 पर कृषि यंत्र के लिए आवेदन करने की प्रकिर्या

  • यहाँ पर आपको आवेदन से पहले किसान के रूप में login करना होगा. 
  • अगर आप पहले से पोर्टल पर पंजीकृत है तो उपर "पंजीकृत कृषक" का चयन कर लेना है.
MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025 पर कृषि यंत्र के लिए आवेदन करने की प्रकिर्या

  • यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके आई अग्री पर टिक करना है. 
  • इसके बाद निचे दिए गए "आधार सत्यापित करें" के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर कृषि यंत्र पर अनुदान के लिए ऑनलाइन फॉर्म खुलकर के आएगा. 
  • आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है जैसे किसान का नाम, योजना, कृषि यंत्र का प्रकार, यंत्र का नाम, डीडी नंबर, जिला, तहसील आदि दर्ज करें.
  • इसके बाद आपको निचे जरुरी दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म को Submit कर देना है. 
  • सफल पंजीकरण के बाद आवेदन नंबर का स्क्रीन शॉट लेकर के रखना है, ताकि भविष्य में आवेदन की स्थिति चेक कर सके.

MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025 पर सिंचाई उपकरण के लिए आवेदन करने की प्रकिर्या

अगर आप भी सिंचाई उपकरण पर सब्सिडी लेने के लिए MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025 पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके एमपी सिंचाई उपकरण अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. 

  • सबसे पहले MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025 की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट का होम पेज पर "सिंचाई उपकरण" के सेक्शन में "संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग" के लिंक पर क्लिक करना है.
MP e-Krishi Yantra Grant Portal

  • नए पेज में आपको "अनुदान हेतु आवेदन करें (2025-2026)" के लिंक पर क्लिक करना है. 
MP e-Krishi Yantra Grant Portal

  • यहाँ पर आपको आवेदन से पहले किसान के रूप में login करना होगा. 
  • अगर आप पहले से पोर्टल पर पंजीकृत है तो उपर "पंजीकृत कृषक" का चयन कर लेना है.
MP e-Krishi Yantra Grant Portal

  • यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके आई अग्री पर टिक करना है. 
  • इसके बाद निचे दिए गए "आधार सत्यापित करें" के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर सिंचाई उपकरण पर अनुदान के लिए ऑनलाइन फॉर्म खुलकर के आएगा. 
  • आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है जैसे किसान का नाम, योजना, सिंचाई उपकरण का प्रकार, सिंचाई उपकरण का नाम, डीडी नंबर, जिला, तहसील आदि दर्ज करें.
  • इसके बाद आपको निचे जरुरी दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म को Submit कर देना है. 
  • सफल पंजीकरण के बाद आवेदन नंबर का स्क्रीन शॉट लेकर के रखना है, ताकि भविष्य में आवेदन की स्थिति चेक कर सके.

MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर आवेदन की स्थिति चेक कैसे करें / E-Krishi Anudan Status Check

अगर अपने MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025 पर कृषि यंत्र अनुदान के लिए आवेदन कर दिया है तो आप अपने आवेदन सख्या से निचे बताये प्रोसेस को फॉलो करके आवेदन की स्थिति जाँच सकते है. 

E-Krishi Anudan Status Check

E-Krishi Anudan Status Check

  • नए पेज में आपको सबसे पहले आधार नंबर या आवेदन नंबर दर्ज करना है.
  • इसके बाद सामने दिए गए खोजें के बटन पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति आ जाएगी, यहाँ पर जरुरी जानकारी चेक कर सकते है.

MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर पंजीकृत आवेदनों की सूची देखने की प्रकिर्या

  • सबसे पहले ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल की वेबसाइट पर जाना होगा.
  • यहाँ पर दिए गए "पंजीकृत आवेदनों की सूची" के लिंक पर क्लिक करना है. 
MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर पंजीकृत आवेदनों की सूची देखने की प्रकिर्या

  • नए पेज में आपको सबसे पहले वित्तीय वर्ष, विभाग, जिला, विकासखंड, यन्त्र/सामग्री, योजना, निर्माता, वर्तमान स्थिति और कृषक वर्ग का चयन कर लेना है.
  • इसके बाद सामने दिए गए "खोजें" के बटन पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर पोर्टल पर पंजीकृत आवेदनों की सूची आ जाएगी, यहाँ पर जरुरी जानकारी चेक कर सकते है.

MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025 पर अनुदान प्राप्त करने की शर्तें देखने की प्रकिर्या

MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025 पर अनुदान प्राप्त करने की शर्तें देखने की प्रकिर्या

  • यहाँ पर आपको सभी योजनाओं और कृषि यंत्र की पात्रता के बारे में पूरी जानकारी दी गई है. 
  • साथ में आवेदन करने के लिए दिशानिर्देश और अनुदान मिलने की पूरी जानकारी देख सकते है.

MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर यंत्र/सामग्री के लक्ष्य देखने की प्रकिर्या

  • सबसे पहले ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल की वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • होम पेज पर दिए गए "यंत्र/सामग्री के लक्ष्य" के लिंक पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर के आएगा. 
  • नए पेज में आपको सबसे पहले वित्तीय वर्ष, विभाग, जिला, यन्त्र, योजना का चयन कर लेना है. 
  • इसके बाद सामने दिए गए "खोजें" के बटन पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर पोर्टल पर यंत्र/सामग्री के लक्ष्य की जानकारी आ जाएगी.

सब्सिडी कैलकुलेट करने की प्रकिर्या

  • सबसे पहले ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल की वेबसाइट पर जाना होगा.
  • यहाँ पर दिए गए "सब्सिडी कैलकुलेटर" के लिंक पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर के आएगा.
सब्सिडी कैलकुलेट करने की प्रकिर्या

  • नए पेज में आपको सबसे पहले लिंग, कृषक वर्ग, जोत श्रेणी, कृषि यंत्र और राशी दर्ज करनी है.
  • इसके बाद सामने दिए गए "सब्सिडी कैलकुलेशन देखे" के बटन पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर सब्सिडी कैलकुलेशन की जानकारी आ जाएगी

कृषि यंत्र और दरें चेक करने की प्रकिर्या

  • सबसे पहले ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • यहाँ पर दिए गए "यंत्र तथा दरें" के लिंक पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर के आएगा.
कृषि यंत्र और दरें चेक करने की प्रकिर्या

  • नए पेज में आपको सबसे पहले यन्त्र/सामग्री, यन्त्र श्रेणी, निर्माता और MRP रेंज (INR) सिलेक्ट करनी है.
  • इसके बाद सामने दिए गए "Show" के बटन पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर यंत्र तथा दरें के बारे में पूरी जानकारी आ जाएगी.

लॉटरी परिणाम चेक करने की प्रकिर्या - Lottery Result Check

  • सबसे पहले ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए "लॉटरी परिणाम" के लिंक पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर के आएगा.
लॉटरी परिणाम चेक करने की प्रकिर्या

  • नए पेज में आपको सबसे पहले वित्तीय वर्ष, विभाग, जिला, यंत्र, कृषक वर्ग, जोत श्रेणी, जेंडर और लाटरी दिनांक को सिलेक्ट करनी है.
  • इसके बाद निचे दिए गए "Submit" के बटन पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर लॉटरी परिणाम की जानकारी आ जाएगी.

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025 : ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन की स्थिति, लाभार्थी सूची, @armer.mpdage.org लॉगिन करें से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आपको e-Krishi Yantra Anudan Portal के बारे में पूरी जानकारी अछे से समझ में आ गई होगी. अगर आपको e-Krishi Yantra Anudan Portal से समन्धित कोई अन्य सवाल पूछना है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Mp Kisan Anudan Yojana, E-Krishi yantra mp, Krishi yantra anudan, DBT mp list, mpfsts.mp.gov.in login, Mp kisan portal, dbt.mpdage.org mp, MP Kisan portal Registration, ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल, ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल mp, ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025, कृषि यंत्र अनुदान लिस्ट