मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2025: पंजीकरण, Last Date, पात्रता व दस्तावेज जानें - MP Berojgari Bhatta Online Registration

by: Lalchand » Published: 2025-08-02

MP Berojgari Bhatta Online Registration 2025 - हल्लो दोस्तों, अगर आप भी शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार है और रोजगार की तलाश कर रहें है तो ऐसे में आपके लिए मध्य प्रदेश सरकार नई योजना लेकर आई है इसका नाम सरकार ने मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2025 रखा गया है. MP बेरोजगारी भत्ता योजना 2025 के माध्यम से सरकार का उदेश्य राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा व युवतियों को रोजगार मिलने तक वित्तीय सहायता प्रदान करना है. 

MP Berojgari Bhatta Yojana

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2025 के तहत राज्य के ऐसे युवा जो कम से कम 12वीं तक की पढाई को पूरा कर लिया है या फिर आगे अपनी इन्छाअनुसार जो भी कोर्स या पढाई की है लेकिन इसके बाद भी उन्हें रोजगार नही मिला है तो ऐसे में सरकार MP Berojgari Bhatta के तहत लाभार्थी बेरोजगार को अपनी मन पसंद का रोजगार मिलने तक हर महीने 1500 रूपये तक का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. 

MP Berojgari Bhatta Yojana 2025

जैसा हम सभी जानते  है की बेरोजगारी की दर दिनों दिन बढती जा रही है और बहुत सारे युवाओं को शिक्षित होने के बावजूद भी दंग का या अपनी मन पसंद का रोजगार नही मिलने के कारण से बेरोजगार घूम रहें है उन्हें अपना गुजरा भत्ता करने और अन्य अनेक प्रकार की वित्तीय समस्यों का सामना करना पड़ता है इसी को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2025 लांच की है. 

अब सरकार जो युवा रोजगार की तलाश में बेरोजगार है उन्हें अपनी मन पसंद की नौकरी मिलने तक एक निर्धारित समय सीमा तक हर महीने 1500 रूपये का बेरोजगार भत्ता दिया जाएगा. जिससे वो अच्छे से नौकरी की तलाश करने के साथ साथ अपना भरण पोषण कर सकेगें, उन्हें दुसरो में निर्भर नही रहना पड़ेगा. आपको इस आर्टिकल में हम Madhya Pradesh Berojgari Bhatta Online Apply Last Date, Eligibility, Documents, MP Berojgari Bhatta Online Registration, Amount, Official Website, Login, Helpline Number आदि से जुडी जानकारी को दिया गया है.

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस, लिस्ट, Form PDF, दस्तावेज व पात्रता जानें - Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana MP

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस, लिस्ट, Form PDF, दस्तावेज व पात्रता जानें - Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana MP

Madhya Pradesh Berojgari Bhatta Online Apply Last Date 2025 - Key Details

योजना का नाममध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2025
इनके द्वारा शुरूमध्य प्रदेश शासन द्वारा
कब शुरू हुई2004 में
उद्देश्यबेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा व युक्तियां
भत्ता राशी1500 रुपये महिना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://mprojgar.gov.in/

MP बेरोजगारी भत्ता योजना 2025 का उदेश्य

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा व युवतियों को रोजगार नही मिलने तक हर महिने वित्तीय सहायता राशी प्रदान करने के उदेश्य से मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2025 को चालू किया गया है यानि यह योजना विशेष रुपए से पढ़ें लिखें बेरोजगार युवाओं के लिए बनाई गई है. अगर आप भी MP Berojgari Bhatta के लिए Online Registration करना चाहते है तो आपके पास कम से कम 12 वीं पास शेक्षणिक योग्यता होनी चाहिए. 18 वर्ष से अधिक तथा 35 वर्ष से कम युवक तथा युवतिया इस योजना का लाभ उठा सकती है.

मध्य प्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना 2025: ऑनलाइन फॉर्म Last Date, MP Vikramaditya Scholarship Online Form

मध्य प्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना 2025: ऑनलाइन फॉर्म Last Date, MP Vikramaditya Scholarship Online Form

मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2025 - भत्ता राशी / Amount

मध्य प्रदेश सरकार की बेरोजगारी भत्ता योजना 2025 को राज्य के सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने तक हर महीने अपना खुद का भरण पोषण करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने की स्कीम है इसके माध्यम से बेरोजगार युवाओं को हर महीने 1500 रूपये का भत्ता दिया जाता है. इस योजना के तहत मिलने वाली यह वित्तीय सहायता राशी सीधे लाभार्थी युवाओं के बैंक अकाउंट में जमा की जाती है. 

MP Berojgari Bhatta Online Registration 2025 Last Date

मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2025 की लिए शासन द्वारा म.प्र. रोजगार पोर्टल पर हर साल आवेदन आमंत्रित किये जाते है, वर्तमान में एमपी रोजगार पोर्टल पर बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म चालू है आप इसकी Last Date आने तक ऑनलाइन फॉर्म भरके जमा करवा सकते है, इसके बाद जैसे ही आपके आवेदन को विभाग से स्वीकृति मिल जाएगी, भत्ता राशी आपके बैंक खाते में हर महीने आना शुरू हो जाएगी.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची मध्य प्रदेश - PM Awas Yojana Gramin List 2025 Madhya Pradesh

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची मध्य प्रदेश - PM Awas Yojana Gramin List 2025 Madhya Pradesh

MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025 : ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन की स्थिति, लाभार्थी सूची, @armer.mpdage.org लॉगिन करें

MP ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल 2025 : ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन की स्थिति, लाभार्थी सूची, @armer.mpdage.org लॉगिन करें

मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2025 के लाभ व विशेषताएं 

  • मध्य प्रदेश शसन द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने तक हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान करने के उदेश्य से मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2025 बनाई गई है. 
  • मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2025 के तहत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं और युवतियों को हर महीने 1500 रुपए की वित्तीय सहायता राशी भत्ते के रूप में दी जाएगी. 
  • राज्य के ऐसे युवा जो अपने मन पसंद का रोजगार पाने की लिए बेरोजगार है उन्हें रोजगार पाने तक वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिससे वो अपना आसानी से भरण पोषण कर सकेगें.
  • इस योजना को चालू करने से अब युवाओं को अपने माता-पिता व अभिभावकों पर निर्भर नही रहना पड़ेगा, वो स्वय अपना भरण पोषण करने के साथ साथ नौकरी की तैयारी कर सकेगें.
  • युवाओं को मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2025 का लाभ लेने के लिए आवेदन हेतु कहीं जाने की जरूरत नही है वो अपने घर बैठे रोजगार पोर्टल मध्य प्रदेश सरकार के पोर्टल से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेगें.

MP Berojgari Bhatta के लिए आवश्यक पात्रता 

  • आवेदक मध्य प्रदेश राज्य के मूल निवासी होने चाहिए. 
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष की बिच में होनी चाहिए.
  • आवेदक कम से कम 12वीं पास होना चाहिए. 
  • आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए, जो उसके आधार से लिंक हो.
  • पढ़ें लिखे बेरोजगार युवा या युवती ही इस योजना के लये पात्र होगें.

MP बेरोजगारी भत्ता योजना 2025 आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र 
  • विकलांग पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता की पासबुक 
  • आवेदक की लास्ट शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट
  • रोज़गार  कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र

MP Berojgari Bhatta Yojana 2025 Online Registration कैसे करें 

MP बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए सरकार ने अपने एमपी रोजगार पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा प्रदान की है आप निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेगें.

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा, जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.
MP Berojgari Bhatta Online Registration

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "जॉब सीकर" के सेक्शन में "पंजीयन / नवीनीकरण / अपडेट करें" के लिंक पर क्लिक करना है. 
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर के आएगा, जो इस प्रकार से दिखाई देगा.
MP Berojgari Bhatta Online Registration

  • अब आपके सामने MP Berojgari Bhatta Online Registration Form खुलकर के आएगा. 
  • आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे First Name, Middle Name, Last Name, Mobile No, Email ID, Password डाले और फिर से Confirm Password करें. 
  • अब आपको केप्चा कोड डालकर के Register के बटन पर क्लिक करना है, आपको लॉग इन आईडी पासवर्ड मिल जाएगा. 
  • पोर्टल पर आईडी पासवर्ड से Login करें और Apply Online के लिंक पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2025 पंजीकरण फॉर्म खुलेगा, इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.
  • अब डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें और फॉर्म को ऑनलाइन Submit पर क्लिक करके जमा करें.
  • इस तरह से मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.

MP Berojgari Bhatta Application Status Check Online कैसे करें - पंजीयन की स्थिति कैसे जांचें ?

अगर आपने बेरोजगारी भत्ता योजना मध्य प्रदेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन कर दिया है तो आप अब निचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके MP Berojgari Bhatta Status Check कर सकते है. 

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Know Your Registration Details” के लिंक पर क्लिक करना है.
MP Berojgari Bhatta Application Status

  • नए पेज में दिया गए फॉर्म में जरुरी विवरण जैसे - रजिस्ट्रेशन आईडी या आधार नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ, कैप्चा कोड आदि को दर्ज कर देना है.
  • अब आपको निचे दिए गए Submit के बटन पर क्लिक करना है. अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन स्थिति आ जाएगी. 
  • इस तरह से आप MP Berojgari Bhatta Application Status Check कर सकते है. 

MP Berojgari Bhatta Yojana Contact Us

  • Directorate of Employment
  • 6th Floor, Vindhyachal Bhavan ,
  • Bhopal, Madhya Pradesh - 462004,
  • +91-755-2767927
  • jdemp2009[at]gmail[dot]com

MP Berojgari Bhatta Yojana 2025 Important Download And Links

Action NameAction Links
MP Berojgari Bhatta Yojana Registration LinkClick Hare
MP Berojgari Bhatta Yojana Official WebsiteClick Hare
MP Berojgari Bhatta Portal LoginClick Hare
MP Berojgari Bhatta Status CheckClick Hare

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में हमने मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2025 ऑनलाइन पंजीकरण, Last Date, पात्रता, दस्तावेज, MP Berojgari Bhatta Online Registration से जुडी जानकारी को दिया गया है. जिससे आप आसानी से मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है. अगर आपको इस लेख में दी गई मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना पंजीयन कैसे करें से जुडी जानकारी पसंद आई है तो ओस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना 2025 : अप्लाई ऑनलाइन, लाभ, दस्तावेज व पात्रता जानें - PM Vidyalaxmi Yojana Portal Online Registration

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना 2025 : अप्लाई ऑनलाइन, लाभ, दस्तावेज व पात्रता जानें - PM Vidyalaxmi Yojana Portal Online Registration

NPS Vatsalya Scheme 2025 : How to Apply Online, Account Open Online In Hindi - Calculator, Benefits, Eligibility, Documents And PDF Details

NPS Vatsalya Scheme 2025 : How to Apply Online, Account Open Online In Hindi - Calculator, Benefits, Eligibility, Documents And PDF Details

MP Berojgari Bhatta Yojana 2025, MP Berojgari Bhatta Online Registration, Berojgari Bhatta Yojana, Www mprojgar.gov.in Berojgari Bhatta Registration Online, Berojgari Bhatta Yojana official website, Berojgari Bhatta mp nic in Login, Berojgari Bhatta Rajasthan official Website, Berojgari Bhatta, मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना 2025 पंजीकरण, Last Date, पात्रता व दस्तावेज, MP Berojgari Bhatta Online Registration,