नरेगा पेमेंट लिस्ट 2025: MGNREGA Payment List ऑनलाइन कैसे देखें, PDF Download State Wise

by: Lalchand » Published: 2025-07-20

MGNREGA Payment List 2025 - नमस्कार दोस्तों, भारत सरकार गांवों में बसने वाले ग्रामीण लोगों के लिए हर साल 100 दिन का रोजगार गारंटी के साथ देने के उदेश्य से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) चला रही है. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के सभी परिवारों को अपने मुखिया के नाम पर जॉब कार्ड बनवाना होता है इसके बाद उन्हें हर साल जॉब कार्ड में रजिस्टर सदस्यों को ग्राम पंचायत में नरेगा के तहत काम मिलना शुरू हो जाएगा.

MGNREGA Payment List

नरेगा का काम हर साल चालू किया जाता है इसके बारे में ग्राम पंचायत से सूचना जारी की जाती है और जो मेट होता है वह 40 से 50 लोगो के जॉब कार्ड और बैंक खाता की पासबुक लेके उनका पंजीकरण करता है और उसके बार नरेगा मिस्टोल आने पर नरेगा का काम शुरू कर दिया जाता है साथ ही आपका बता दे, नरेगा का काम आपको अपनी ग्राम पंचायत के क्षेत्र में ही मिल जाता है दूसरी जगह काम करने के लिए जाने की जरूरत नही पड़ती है.

MGNREGA Payment List 2025

जब भी आप नरेगा में काम करने की लिए पंचायत में या नरेगा मेट के पास जानकारी देते है तो ऐसे में आपको अपना जॉब कार्ड और बैंक खाता की पासबुक की मांग की जाती है इसी लिए की आपकी नरेगा मजदूरी को सीधे आपके बैंक खाते में भेजा जा सके. नरेगा का पैसा अब सरकार पूरी तरह से ऑनलाइन DBT के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजती है जिससे बिचोलियों द्वारा पैसा खाने की सम्भवना खत्म हो जाती है .

नरेगा का पैसा आपके उसी बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है जो बैंक खाता आप नरेगा जॉब कार्ड के साथ में नरेगा मेट को देते है आवेदक करते समय, इसी लिए जब भी नरेगा का पैसा देखना हो की किस खाते में आएगा, तो अपने उसी बैंक खाते का स्टेटमेंट चेक करें. इसके आलावा नरेगा मजदूरी का भुगतान हुआ है या नही इसके बारे में पूरी सरकार ने ऑनलाइन कर रखी है. आप मनरेगा की वेबसाइट पर जाकर की कुछ मामूली सी जानकारी जैसे, जिला, तहसील. ग्राम पंचायत, गाँव, डिमांड नंबर आदि का चयन करके नरेगा पेमेंट लिस्ट 2025 चेक कर सकते है.

नरेगा मेट कैसे बनें 2025 - नरेगा मेट आईडी, सैलरी, कार्य, पात्रता और फॉर्म PDF की जानकारी - Nrega Mate ID Form PDF

नरेगा मेट कैसे बनें 2025 - नरेगा मेट आईडी, सैलरी, कार्य, पात्रता और फॉर्म PDF की जानकारी - Nrega Mate ID Form PDF

नरेगा पेमेंट लिस्ट 2025

नरेगा में मजदूरी का पैसा अब ऑनलाइन MGNREGA Portal की Official Website चेक किया जा सकता है सरकार ने नरेगा मजदूरी भुगतान की प्रकिर्या को अब ऑनलाइन कर दिया गया है ताकि पैसा सही श्रमिको तक पहुंच सके. नरेगा का पैसा आपके बैंक खाते में आया है या नही, इसे चेक करने के लिए आपको किसी तरह की आईडी की जरूरत नही है. आप नरेगा पोर्टल पर जाकर के अपने राज्य, जिला, तहसील, ग्राम पंचायत, डिमांड नंबर, वित्त वर्ष का चयन करके नरेगा पेमेंट लिस्ट 2025 चेक कर सकते है, यहाँ पर आपको नरेगा वर्क नेम, हजारी का विवरण, भुगतान की स्थिति आदि जानकारी देखने को मिलेगें, चलिए शुरू करते है नरेगा पेमेंट लिस्ट 2025 कैसे चेक करें के बारे में....

नरेगा जॉब कार्ड में नाम कैसे जोड़ें 2025 - Nrega Job Card Add Member Form PDF

नरेगा जॉब कार्ड में नाम कैसे जोड़ें 2025 - Nrega Job Card Add Member Form PDF

MGNREGA Payment List 2025 - नरेगा पेमेंट लिस्ट 2025 ऑनलाइन कैसे देखें

में आपको निचे नरेगा पेमेंट लिस्ट 2025 ऑनलाइन कैसे देखें के बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस फोटो सहित दिखाकर के बताने वाला हु, लेकिन आपको में यहाँ पर मेरा राजस्थान राज्य को सिलेक्ट करूगां, आप जिस राज्य से आते है, उसी तरह से बस अपनी डिटेल्स को बदलकर के भरें और नरेगा पेमेंट लिस्ट 2025 ऑनलाइन देखें.

MGNREGA Payment List 2025
  • आपको होम पेज को स्क्रोल करके निचे आना है यहाँ पर आपको राज्य सिलेक्ट करने का बॉक्स दिया हुआ है.
  • साथ में निचे राज्यों की अलग अलग स्लाइड भी चल रही है; जैसे निचे फोटो में है.
MGNREGA Payment List 2025
  • अब नए पेज में आपके राज्य के सभी जिलों की लिस्ट खुलकर के आयेगी.
  • यहाँ पर आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है जिसके आप मूल निवासी है.
MGNREGA Payment List 2025
  • अब आपके सामने आपके जिले में जो तहसील है उनकी लिस्ट खुलकर के आयेगी. 
  • आपको अपनी तहसील के नाम पर क्लिक करना है, अब नया पेज खुलकर के आएगा.
MGNREGA Payment List 2025
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपकी तहसील में सभी ग्राम पंचायत की लिस्ट आ जाएगी. 
  • आपको पानी ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करना है. अब नया पेज खुलकर के आएगा.
MGNREGA Payment List 2025
  • नए पेज में आपको R1. Job Card/ Registration का सेक्शन में "Job card/Employment Register" के लिंक पर क्लिक करना है. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर के आएगा, जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.
MGNREGA Payment List 2025
  • अब आपके सामने आपकी ग्राम पंचायत की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खुलकर के आयेगी. 
  • यहाँ पर आपको अपना नाम खोजना है और अपने जॉब कार्ड के नंबर पर क्लिक करना है.
MGNREGA Payment List 2025
  • अब आपके सामने आपका जॉब कार्ड खुलकर के आएगा, इसमें आपको पेज को निचे स्क्रोल करना है.
  • यहाँ पर आपको "Period and Work on which Employment Offered का सेक्शन दिखाई देगा.
MGNREGA Payment List 2025
  • इसमें आपको निचे टेबल में Name of Applicant, Month & Date from which employment requested, No of Days, Work Name के बारे में जानकारी दी गई है.
  • इसमें आपको Work Name के निचे सबसे पहले वाले पर क्लिक करना है. 
MGNREGA Payment List 2025
  • नए पेज में आपके सामने नरेगा में आपके द्वारा काम करने और अन्य सभी जरुरी विवरण दिया गया है. 
  • आपको इसमें "Distinct Number of Muster Rolls used(Amount) का सेक्शन दिखाई देगा. 
  • इसमें आपको आगे Amount दिया गया है ब्लू कलर वाले अमाउंट नंबर पर क्लिक करना है, जैसा उपर चित्र में देख सकते है.
MGNREGA Payment List 2025
  • यहाँ पर आपको अपने कितने दिन काम किया, कितना पैसा बना, मजदूरी कितनी थी, कौनसे बैंक खाते में भेजी गई, भुगतान कब हुआ आदि के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.
  • साथ ही आपके जॉब कार्ड में कौनसे सदस्य ने कितने दिन काम किया है और उसका कितना पैसा बना है सब जानकारी देख सकते है.

MGNREGA Payment List 2025 State Wise PDF Download And Check

आंध्र प्रदेशउत्तर प्रदेश
मध्य प्रदेशउत्तराखंड
असमकर्नाटक
मणिपुरपश्चिम बंगाल
अरुणाचल प्रदेशमहाराष्ट्र
मेघालयकेरल
बिहारत्रिपुरा
मिजोरमझारखंड
छत्तीसगढतेलंगाना
ओडिशाजम्मू और कश्मीर
गुजराततमिलनाडु
पंजाबहिमाचल प्रदेश
गोवासिक्किम
राजस्थान हरियाणा

दोस्तों आपको मैंने उपर नरेगा पेमेंट लिस्ट 2025 (MGNREGA Payment List) ऑनलाइन कैसे देखें के बारे में पूरी जानकारी को बताया है जिससे आप अब मिनटों में नरेगा का पैसा चेक कर सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई नरेगा का पैसा ऑनलाइन कैसे चेक करें से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.