मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान 2025 - Meri Policy Mera Hath Abhiyan 2025 Benefits and Details PDF

by: Lalchand » Published: 2025-10-02

Meri Policy Mera Hath Abhiyan 2025 - नमस्कार किसान भाइयों, अगर आप भी खेती बाड़ी करते है तो आपने प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के तहत अपनी फसल का बिमा कभी न कभी तो जरुर करवाया होगा, क्योंकि यह आपकी फसलों को सुरक्षा प्रदान करता है जिसमे कभी भी बाढ़ या किसी अन्य प्राक्रतिक आपदा में आपकी फसल खराब हो जाती है तो ऐसे में आपको फसल नुकसान की भरपाई के लिए मुहावजा / क्लेम जारी किया जाता है.

Meri Policy Mera Hath Abhiyan

देशभर में खरीफ-2025 के लिए 8 करोड़ 71 लाख बीमा पॉलिसियां कराई गई हैं, जिनमें से 2 करोड़ 16 लाख पॉलिसियां सिर्फ राजस्थान की हैं. किसानों को बीमा के प्रति जागरूक करने और उनकी सुविधा के लिए राज्य में 1 से 31 अक्टूबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं. इन शिविरों में न केवल बीमा पॉलिसियों का वितरण किया जाएगा बल्कि किसानों को नवीन कृषि तकनीकों और विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी.

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान 2025

भारत सरकार द्वारा मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान 2025 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत पॉलिसी धारक किसानों को उनकी बीमा पॉलिसी की कॉपी (Policy Document) सीधे हाथों में सौंपने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. यह अभियान किसानों में बीमा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें पारदर्शिता के साथ बीमा की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया है. 

राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल ने 1 अक्टूबर को पंत कृषि भवन में खरीफ-2025 की मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान का राज्य स्तरीय शुभारम्भ किया है. अगर बुआई के बाद किसी कारण से फसल नहीं उग पाती है तो किसानों को बीमित राशि का 25 प्रतिशत मुआवजा दिया जाता है. इसके अलावा कटाई से पहले और बाद में ओलावृष्टि, चक्रवाती वर्षा, बेमौसम बरसात जैसी प्राकृतिक आपदाओं से हुई क्षति की भी भरपाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत की जाती है.

1 से 31 अक्टूबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर लगाए जायेगें शिविर / कैंप

राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को बीमा के प्रति जागरूक करने और उनकी सुविधा के लिए प्रदेशभर में 1 से 31 अक्टूबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं. इन शिविरों में न केवल बीमा पॉलिसियों का वितरण किया जाएगा बल्कि किसानों को नई कृषि तकनीकों और विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी. खरीफ- 2025 के लिए कराई गई 8 करोड़ 71 लाख बीमा पॉलिसियां में से 2 करोड़ 16 लाख पॉलिसियां राजस्थान की हैं, अब Meri Policy Mera Hath Abhiyan 2025 के तहत सभी किसानों को बीमा पॉलिसियां हाथो में दी जाएगी.

मामूली सा प्रीमियम देकर पा सकेगें फसलों की सुरक्षा गारंटी

प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के तहत खरीफ फसलों पर 2 प्रतिशत, रबी पर 1.5 प्रतिशत और वाणिज्यिक एवं बागवानी फसलों पर 5 प्रतिशत प्रीमियम किसानों को देना होता है. योजना के तहत पॉलिसी धारक किसान की बुआई के बाद किसी कारण से फसल नहीं उग पाती है तो किसानों को बीमित राशि का 25 प्रतिशत मुआवजा दिया जाता है. इसके अलावा कटाई से पहले और बाद में ओलावृष्टि, चक्रवाती वर्षा, बेमौसम बरसात जैसी प्राकृतिक आपदाओं से हुई क्षति की भी भरपाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत की जाती है.

बारिश से खराब फसल का 72 घंटे में क्लेम मिलेगा

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान राजस्थान के तहत प्रदेशभर में 32.10 लाख किसानों को पॉलिसियां वितरित की जाएंगी, साथ ही आपको बता दूँ, बारिश से खराब फसल का 72 घंटे में क्लेम मिलेगा. किसानों को बीमा के प्रति जागरूक करने के लिए पूरे प्रदेश में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर लगाकर 1 से 31 अ€क्टूबर तक घर-घर पॉलिसियों का वितरण किया जाएगा. 

फसल बिमा की पॉलिसी कैसे प्राप्त करें 

जो किसान मेरे हाथ अभियान राजस्थान के तहत लगाये जा रहें शिविरों में पॉलिसी लेने से वंचित रह जाते हैं, वे सभी किसान फसल बीमा पॉलिसी संबंधित कृषि पर्यवेक्षक एवं बीमा कंपनी के स्थानीय कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. खेत में सुखाने के लिए रखी फसल अगर बारिश से खराब होती है तो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत नुकसान की भरपाई हो सकेगी. हालांकि, प्रभावित बीमित फसल के किसान को 72 घंटे के भीतर खराबे की सूचना कृषि विभाग को देनी होगी.

Meri Policy Mera Hath Abhiyan 2025 Details PDF In Hindi - Link

Action NameLinks
Meri Policy Mera Hath Abhiyan 2025 Details PDFhttps://secure.mygov.in/hi/task/%
PMFBY Official Websitehttps://pmfby.gov.in/

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान 2025, Meri Policy Mera Hath Abhiyan 2025 Benefits and Details PDF, मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान Rajasthan, मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान Haryana, मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान क्या है, मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान इन हिंदी, मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान शिविर लिस्ट, Meri Policy Mera Hath Abhiyan 2025 PDF, Meri Policy Mera Hath Abhiyan In Hindi, Meri Policy Mera Hath Abhiyan Camp, Meri Policy Mera Hath Abhiyan UP, Bihar, Maharashtra, Madhya Pradesh, Gujarat, Punjab, Uttarakhand,