मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन : आवेदन फॉर्म PDF, लाभ, पात्रता व दस्तावेज जानें

by: Lalchand » Published: 2025-07-23

UP Matritva Shishu Evam Balika Yojana 2025 - नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं के लिए नई योजना को शुरू किया गया है इसके तहत राज्य में निर्माण श्रमिक महिलाओं और निर्माण श्रमिकों की पत्नियों को गर्भावस्था और प्रसव के दौरान वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. इस योजना का नाम सरकार द्वारा मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना 2025 रखा गया है.

Matritva Shishu Evam Balika Yojana

मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना 2025 का मुख्य उदेश्य महिलाओं के लिए सुरक्षित और स्वस्थ गर्भावस्था और प्रसव सुनिश्चित करना है. भवन एवं अन्य निर्माण बोर्ड में पंजीकृत पात्र लाभार्थियों के नवजात शिशुओं को जन्म से लेकर 2 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक तथा पंजीकृत महिला श्रमिकों एवं पंजीकृत पुरुष श्रमिकों की पत्नियों को प्रसव के बाद तक पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाया जाता है.

मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना 2025 क्या है ?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के मजदुरों के लिए श्रमिक कार्ड योजना चलाई जा रही है जिसमे राज्य के सभी असंगठित क्षेत्र की श्रेणी में आने वाले श्रमिकों को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में अपना पंजीकरण करना होता है इसके बाद बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को सभी श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है. 

इन्हीं योजनाओं में मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना 2025 शामिल है जो श्रमिक महिलाओं और श्रमिक पुरुषों की पत्नियों के लिए बनाई गई है. इस योजना की तहत मातृत्व हितलाभ में पंजीकृत पुरूष कामगारों की महिलाओं को प्रसव के दौरान 6,000 एकमुश्त राशी दी जाती है इसके आलावा महिला कर्मकार को संस्थागत प्रसव की स्थिति में 3 महीने के न्यूनतम वेतन के समतुल्य धनराशि और 1000 रुपए चिकित्सा बोनस के रूप में दी जाती है.

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना 2025 आवेदन पत्र PDF, लाभ, दस्तावेज व पात्रता जानें - Swadeshi Gau Samvardhan Yojana Apply Online

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना 2025 आवेदन पत्र PDF, लाभ, दस्तावेज व पात्रता जानें - Swadeshi Gau Samvardhan Yojana Apply Online

UP Matritva Shishu Evam Balika Yojana 2025 - Key Details

योजना का नाममातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना 2025
इनके द्वारा शुरूउत्तर प्रदेश श्रम विभाग द्वारा
उदेश्यमहिलाओं के लिए सुरक्षित और स्वस्थ गर्भावस्था और प्रसव सुनिश्चित करना
लाभार्थीश्रम विभाग में पंजीकृत महिला श्रमिक व पुरुष श्रमिक की पत्नी
वित्तीय सहायता राशी6000 रुपए
समन्धित विभागउत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड
आवेदन प्रकियाऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों
आवेदन पत्र PDFDownload PDF
Official Websitehttps://www.upbocw.in/StaticPages/schemes.aspx

उत्तर प्रदेश मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना 2025 का उदेश्य

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना 2025 को शुरू करने का मुख्य उदेश्य महिलाओं के लिए सुरक्षित और स्वस्थ गर्भावस्था और प्रसव सुनिश्चित करना है. साथ ही, योजना का उद्देश्य बालिकाओं के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच उत्पन्न करना तथा वयस्क विवाह जैसी कानूनी व्यवस्था को प्रोत्साहित कर सकारात्मक परिणाम देना है. बालिका मदद योजना का लाभ पहली कन्या सन्तान एवं दूसरी सन्तान भी बालिका होने पर वित्तीय सहायता राशी दी जाएगी, साथ ही निःसन्तान दमपत्ति में कानूनी रूप से गोद ली गयी बालिका को भी इस योजना का लाभ मिलेगा.

UP Labour Card List 2025 - श्रमिक कार्ड सूचि उत्तर प्रदेश - श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें UP

UP Labour Card List 2025 - श्रमिक कार्ड सूचि उत्तर प्रदेश - श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें UP

मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना 2025 के लाभ

मातृत्व हितलाभ (मातृत्व लाभ)

  • पंजीकृत पुरुष श्रमिक 6000 एकमुश्त वित्तीय सहायता दी जाएगी.
  • योजना के तहत संस्थागत प्रसव के लिए महिला श्रमिक3 महीने के न्यूनतम वेतन के बराबर वेतन ओर 1000 रुपए का अलग से चिकित्सा बोनस दिया जाएगा.
  • गर्भपात के लिए महिला श्रमिकों को 6 सप्ताह के बराबर न्यूनतम वेतन दिया जाएगा.
  • नसबंदी के लिए महिला श्रमिकों को 2 सप्ताह के न्यूनतम वेतन के बराबर आर्थिक सहायता दी जाएगी.

शिशु हितलाभ (बाल लाभ)

  • योजना के तहत पुत्र होने की स्थिति में 20,000 एकमुश्त राशी मिलेगी.
  • योजना के तहत बेटी होने की स्थिति में 25000 एकमुश्त राशी मिलेगी.
  • पहली या दूसरी बेटी, या कानूनी रूप से गोद ली गई बेटी के लिए 25,000 रुपए सावधि जमा (यदि 18 वर्ष की आयु में अविवाहित हो तो परिपक्व होती है).
  • विकलांग पुत्री के लिए 50000 रुपए सावधि जमा (यदि अविवाहित हो तो 18 वर्ष की आयु में परिपक्व होगी).

मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना 2025 के लिए पात्रता मापदंड 

उत्तर प्रदेश सरकार की मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना 2025 का लाभ लेने की लिए आवेदन करते समय आपको श्रम विभाग द्वारा निर्धारित पात्रता मापदंड को पूरा करना होता है जो इस प्रकार से है - 

UP Labour Card Renewal Online 2025 - यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करें ऑनलाइन @www.upbocw.in

UP Labour Card Renewal Online 2025 - यूपी श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करें ऑनलाइन @www.upbocw.in

मातृत्व हितलाभ (मातृत्व लाभ):

  • आवेदक महिला उत्तर प्रदेश राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए.
  • लाभार्थी महिला को पंजीकृत निर्माण श्रमिक होना चाहिए.
  • आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • योजना का लाभ केवल श्रमिक के प्रथम दो प्रसवों पर ही प्रदान किया जाएगा.
  • आवेदक महिला का बैंक खाता होना चाहिए, जो उसके आधार कार्ड  लिंक होना चाहिए.

शिशु हितलाभ (बाल लाभ).

  • परिवार में जन्मी पहली बालिका (एक बालिका तक) को इस योजना का लाभ मिलेगा.
  • दूसरी बालिका तभी स्वीकृत की जाएगी जब पहली और दूसरी दोनों संतानें लड़कियां हों.
  • निःसंतान परिवारों में कानूनी रूप से गोद ली गई बालिका (केवल पहली बालिका) पर लागू होता है.
  • बालिका का जन्म पंजीकृत होना चाहिए.
  • यदि लाभार्थी किसी अन्य समान सरकारी योजना का पात्र है तो उसे लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा.
  • फिक्स्ड डिपॉजिट प्राप्त करने के लिए लड़की को 18 वर्ष की आयु तक अविवाहित रहना होगा.
  • अगर पहले और दूसरे प्रसव में एक से अधिक बालिकाएं हों तो सभी लड़कियां पात्र होंगी.

मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज

आवश्यक दस्तावेजः

  • पहचान का प्रमाणः पंजीकृत निर्माण श्रमिक के पहचान पत्र की सत्यापित कॉपी
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्रः बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र (लड़का या लड़की) की सत्यापित कॉपी

व्यवसाय/चिकित्सा अध्ययनः

  • प्रसव प्रमाण पत्रः संस्थागत प्रसव के लिए चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया निर्धारित प्रमाण पत्र.
  • गर्भपात/नसबंदी प्रमाण पत्रः गर्भपात या नसबंदी के लिए चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र.

बालिका सहायता दस्तावेज

  • आंगनवाड़ी पंजीकरण प्रमाण पत्रः आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से बच्चे के पंजीकरण की पुष्टि करने वाला प्रमाण पत्र.
  • उत्तरजीविता प्रमाण पत्रः दूसरे वर्ष के लाभ का दावा करने के लिए बच्चे के जीवित रहने का प्रमाण आवश्यक है.
  • दत्तक ग्रहण अभिलेखः यदि बच्चा गोद लिया गया है तो प्रमाणित अभिलेख (बालिका लाभ के लिए लागू).

मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें - How to Apply Online

अगर आप भी मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो श्रम विभाग में अपना पंजीकरण करना जरुरी है यानि अगर आपका श्रमिक कार्ड बना हुआ है तो ऐसे में आप बोर्ड में पंजीकृत है अब आप निचे बताये गए प्रोसेस को फोल्लो करके मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना 2025 Online Apply कर सकते है.

UP Vidhwa Pension List 2025 - विधवा पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश - यूपी विधवा पेंशन योजना सूची में अपना नाम कैसे देखें

UP Vidhwa Pension List 2025 - विधवा पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश - यूपी विधवा पेंशन योजना सूची में अपना नाम कैसे देखें

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
UP Matritva Shishu Evam Balika Yojana 2025

  • वेबसाइट की होम पेज को स्क्रोल करके निचे आना है और यहाँ पर "योजना आवेदन" के सेक्शन में "आवेदन करें" के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर एक आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
UP Matritva Shishu Evam Balika Yojana 2025

  • नए पेज में आपको सबसे पहले अपना पंजीकृत मंडल और योजना चुने और अपना पंजीकृत आधार कार्ड संख्या दर्ज करें.
  • अब आपको यहाँ पर अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना है और "आवेदन पत्र खोलें" के बटन पर क्लिक करें. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना 2025 ऑनलाइन फॉर्म खुलकर के आएगा. 
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करें और जरुरी दस्तावेज को अपलोड करें. 
  • अब फॉर्म को ऑनलाइन जमा करने एक लिए Submit के बटन पर क्लिक करें और आवेदन नंबर नोट करके रखें. 
  • इस तरह से आप मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.

मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना Status Check कैसे करें 

अगर आपने मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के लिए आवेदन कर दिया है तो आप अब अपने पंजीयन नंबर से अपने आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते है, स्थिति की जाँच करने के लिए निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें.

उत्तर प्रदेश ऋण मोचन योजना 2025 लाभार्थी सूची, स्टेटस- UP Kisan Karj Mafi Yojana List 2025 PDF Download

उत्तर प्रदेश ऋण मोचन योजना 2025 लाभार्थी सूची, स्टेटस- UP Kisan Karj Mafi Yojana List 2025 PDF Download

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर के आएगा, जो इस तरह से दिखाई देगा.
Matritva Shishu Evam Balika Madad Yojana

Matritva Shishu Evam Balika Madad Yojana

  • आगे के नये पेज में योजना आवेदन संख्या या पंजीयन संख्या दर्ज करनी है. 
  • इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करना है, अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
  • यहाँ पर OTP दर्ज करके "स्थिति जांचें" के बटन पर क्लिक करना है. अब आपकी स्क्रीन पर मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना Status आ जाएगा. 
  • इस तरह से आप मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना Status Online Check कर सकते है.

मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना List Check कैसे करें 

अगर आपने मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के लिए आवेदन कर दिया है तो आप अब योजना में लाभार्थियों की सूचि में अपना नाम भी चेक कर सकते है, Matritva Shishu Evam Balika Madad Yojana List 2025 में अपना नाम चेक करने के लिए निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें.

UP Nrega Job Card List 2025 - नरेगा जॉब कार्ड सूची उत्तर प्रदेश - यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

UP Nrega Job Card List 2025 - नरेगा जॉब कार्ड सूची उत्तर प्रदेश - यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

Matritva Shishu Evam Balika Madad Yojana

  • नए पेज में आपको अपने जनपद का नाम और योजना का नाम सिलेक्ट कर लेना है. 
  • अब आपको कैप्चा कोड डालकर के Submit पर क्लिक करना है. 
Matritva Shishu Evam Balika Madad Yojana

  • अब आपकी स्क्रीन पर मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना List आ जाएगा. 
  • यहाँ पर आप अपना नाम मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना लाभार्थी सूची में चेक कर सकते है.
  • इसके आलावा आप यहाँ से मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना लिस्ट PDF Download कर सकते है.

मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना Form PDF Download कैसे करें 

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर आपको "Download Forms" के लिंक पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने सभी श्रम विभाग की योजनाओं के नाम और Form PDF के लिंक दिखाई देगें. 
  • आपको यहाँ पर मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के सामने दिए गए Download पर क्लिक करना है. 
  • अब आपके सामने मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना फॉर्म PDF प्रारूप में खुलकर के आएगा. 
  • अब आप यहाँ से Download पर क्लिक करके मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना फॉर्म PDF Download कर सकते है.

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन, आवेदन फॉर्म PDF, लाभ, पात्रता व दस्तावेज से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना 2025 से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ मेर जरुर शेयर करें.

मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना PDF Download, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना Online, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना form, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना Status, Matra shishu yojana online registration, शिशु हितलाभ योजना श्रम विभाग, मातृ एवं शिशु कल्याण योजना, UPBOCW