Mata Shabri Mahila Sashaktikaran Yojana 2025 : Online Apply, Last Date, माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना हिमाचल प्रदेश
Mata Shabri Mahila Sashaktikaran Yojana 2025 - हिमाचल सरकार द्वारा राज्य के गरीब परिवारों की महिलाओं की लिए नई स्कीम लांच की गई है जिसका नाम सरकार ने माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना रखा है इस योजना को खासकर के राज्य की अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से संबंधित महिलाओं के लिए बनाई गई है जिसमें ऐसे परिवार जिनकी सालाना परिवारिक आय 35000 रूपये या इससे कम है.

उन महिलाओं को माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना के तहत एलपीजी गैस कनेक्शन और चूल्हा खरीदने में सहायता के रूप में अधिकतम 1300 रूपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है. योजना के तहत गैंस कनेक्शन और चूल्हा खरीदने पर सब्सिडी कुल लागत का 50 प्रतिशत कवर करती है, जिससे पारंपरिक लकड़ी पर निर्भरता कम हो और आधुनिक खाना पकाने की सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें.
हिमाचल प्रदेश माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना 2025 क्या है ?
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से संबधित महिलाओं को एलपीजी गैस कनेक्शन और चूल्हा खरीदने के लिए 50 प्रतिशत की सब्सिडी व अधिकतम 1300 रूपये की सहायता देने के उदेश्य से माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना को चालू किया गया है इस योजना के तहत सहायता प्राप्त करने के लिए महिलाओं को एक आवेदन फॉर्म भरके बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाना होता है.
योजना के तहत ऐसे परिवार जिनकी सालाना आय 35000 रूपये या इससे कम है उन परिवार की महिलाएं इस योजना का लाभ उठा पाएगी. योजना का संचालन सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है. हम इस आर्टिकल में आपको हिमाचल प्रदेश माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज, पात्रता, आवेदन फॉर्म PDF, Last Date, Official Website आदि की बारे में बताया गया है.
Himachal Pradesh Mata Shabri Mahila Sashaktikaran Yojana 2025 - Key Details
योजना का नाम | माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना |
---|---|
इनके द्वारा शुरुआत | हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा |
उदेश्य | एलपीजी गैस कनेक्शन और चूल्हा खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी | अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से संबधित महिलाएं |
सब्सिडी राशी | 50 प्रतिशत व अधिकतम 1300 रूपये सब्सिडी |
नोडल विभाग | सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार |
आय सीमा | 35000 रुपए वार्षिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
आवेदन फॉर्म PDF | Download PDF |
Official Website | https://himachalforms.nic.in/Subsidy.html |
माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना हिमाचल प्रदेश का उदेश्य
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं को एलपीजी गैस कनेक्शन और चूल्हा खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के उदेश्य से माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना लांच की गई थी. इस योजना के तहत ऐसे परिवार जो नया गेंस कनेक्शन लेते है तो आपको गेंस कनेक्शन और चूल्हा खरीदने के लिए सरकार 1300 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. Mata Shabri Mahila Sashaktikaran Yojana 2025 के लिए आवेदन चालू कर दिए गए है अब आप ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरके 1300 रूपये की सब्सिडी प्राप्त कर सकते है.
HP Mata Shabri Mahila Sashaktikaran Yojana Benefits
- माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना के तहत राज्य की अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से संबधित महिलाओं को लाभ प्रदान किया जायेया.
- योजना के तहत एलपीजी गैस कनेक्शन और चूल्हा खरीदने के लिए सरकार द्वारा 1300 रूपये की सब्सिडी दी जाएगी.
- माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना के तहत अधिकतम 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा.
- योजना के मिलने वाली वित्तीय सहायता राशी सीधे लाभार्थी महिला के बैंक खाते में भेजा जाएगा.
माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना की पात्रता
- आवेदक महिला हिमाचल प्रदेश राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए.
- योजना के लिए सिर्फ महिलाएं पात्र होगी.
- आवेदक महिला अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति परिवार से संबंधित होना चाहिए.
- आवेदक महिला के परिवार की वार्षिक आय 35000 रुपये या इससे कम होनी चाहिए.
- आवेदक गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) श्रेणी से संबंधित होना चाहिए.
- आवेदक महिला का बैंक खाता होना चाहिए, जो उसके आधार से लिंक होना चाहिए.
माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- महिला का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- बीपीएल प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र (सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी)
- बैंक पासबुक की कॉपी
- मोबाइल नंबर
- माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना हेतु आवेदन पत्र
हिमाचल प्रदेश माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना के लिए आवेदन कैसे करें / How to Apply
अगर आप भी माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना हिमाचल प्रदेश की लिए आवेदन करना चाहती है तो आपको बता दूँ, सरकार ने फ़िलहाल इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रकिया को चालू किया है आप निचे मेरे द्वारा बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना हेतु आवेदन कर सकेगें.
- आवेदक महिला को सबसे पहले अपने नजदीकी बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में जाना होगा.
- यहाँ से आपको माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा.
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही से भर देना है.

- अब आपको आवेदन के साथ में सभी जरुरी दस्तावेज की कॉपी को अटेच कर लेना है.
- इसके बाद आपको हस्ताक्षरित आवेदन पत्र को दस्तावेजों के साथ बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) को जमा करें.
- जिस बाल विकास परियोजना अधिकारी को आवेदन जमा किया गया है, उससे रसीद या पावती प्राप्त करें.
- रसीद में आवश्यक विवरण जैसे आवेदन जमा करने की तिथि और समय, और एक विशिष्ट पहचान संख्या (यदि लागू हो) शामिल होनी चाहिए.
- इसके बाद अगर आप योजना की पात्रता मापदंड को पूरा करती है तो सब्सिडी का पैसा आपके बैंक खाते में आ जाएगा.
- इस तरह से आप माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना के लिए आवेदन करने की प्रकिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.
Note - अगर आप Mata Shabri Mahila Sashaktikaran Yojana Form PDF Download करना चाहते है तो आप निचे बताई गए स्टेप्स को फॉलो करके निशुल्क आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकेगें.
Mata Shabri Mahila Sashaktikaran Yojana Form PDF Download कैसे करें
माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना हिमाचल प्रदेश का आवेदन पत्र ऑनलाइन https://himachalforms.nic.in/index.html पर निशुल्क उपलब्ध है आप निचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना आवेदन फॉर्म PDF Download कर सकते है.
- सबसे पहले हिमाचल प्रदेश फॉर्म रिपोजिटरी की अधिकारिक वेबसाइट https://himachalforms.nic.in/index.html पर जाना होगा.
- अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर Subsidy के लिंक पर क्लिक करना है.

- नए पेज में आपको Women and Child Development Department सेक्शन में Mata Shabri Mahila Sashktikaran Yojana के लिंक पर क्लिक करना है.
- यहाँ पर आपको Download के बॉक्स में PDF पर क्लिक करना है. अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन पत्र PDF प्रारूप में खुलकर के आएगा.
- यहाँ से आप Download पर क्लिक करके Mata Shabri Mahila Sashaktikaran Yojana Application Form PDF Download कर सकते है.
Mata Shabri Mahila Sashaktikaran Yojana 2025 - Download & Links
Action Name | Action Links |
---|---|
Mata Shabri Mahila Sashaktikaran Yojana Form PDF | Click Hare |
Mata Shabri Mahila Sashaktikaran Yojana Guidelines | Click Hare |
Mata Shabri Mahila Sashaktikaran Yojana Official Website | Click Hare |
Mata Shabri Mahila Sashaktikaran Yojana Details | Click Hare |
आपको इस आर्टिकल में Mata Shabri Mahila Sashaktikaran Yojana 2025 Online Apply, Last Date, माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना हिमाचल प्रदेश से जुडी जानकारी को बताया गया है जिससे आप आसानी से माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना के लिए आवेदन कर सकते है. अगर इस आर्टिकल में दी गई माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना आवेदन फॉर्म से जुडी जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ में जरुर शेयर करें.